मंगलवार, 18 अगस्त 2015

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया सघन निरिक्षण धामण और सेवण घास के उत्पादन की संभावनाएं तलाशी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया सघन निरिक्षण 

धामण और सेवण घास के उत्पादन की संभावनाएं तलाशी 

बाड़मेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरड़ा ने मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र ,रामसर और गडरा पंचायत समितियों का निरिक्षण कर योजनाओ की समीक्षा की ,उनके साथ लेखाधिकारी मंगलाराम विश्नोई ,विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी थे 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दांता में कृषि विज्ञान केंद्र का का निरिक्षण किया तथा कृषि वैज्ञानिको ने उन्नत कृषि और रेगिस्तानी घास धामण और सेवन के उत्पादन की सम्भावनाओ पर चर्चा की। उन्होंने फसलो के उत्पादन के लिए उन्नत बीजो की उपलब्धता और किशानो को दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी लिए ,उन्होंने रामसर और गडरा में समीक्षा बैठक ली ,विकास अधिकारी भगवान सिंह और विक्रम जांगिड़ ,शेर सिंह सोढा तामलोर उपस्थित थे ,बिरदा ने जिला परिषद के इंदिरा आवास ,सीमा क्षेत्र विकास योजना ,नरेगा सहित अन्य योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की ,बिरदा ने अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिए की सरकारी योजनाओ की क्रियान्विति में किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नही की जायेगी ,उन्होंने गडरा स्थित शहीद स्मारक का भी अवलोकन किया बाद में उन्होंने पाकिस्तान से सटी जिले की सरहद का निरिक्षण किया तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो के साथ विकास को लेकर चर्चा की 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें