मरुधरा के महात्मा ईसरदास बारहट का जन्मोत्सव मनायाबाड़मेरबाड़मेर मरुधरा के महान संत और डींगल भाषा के महान कवि महात्मा ईसरदास का 557 वा जन्मोत्सव उनकी जन्मस्थली भादरेस में रविवार को परम पूज्य आई सगत् श्री लक्ष्मी बाई सा, खानपुरा, नागौर के सानिध्य में मनाया गया। महात्मा ईसरदास के हजारो भक्त राजस्थान और गुजरात से समारोह में पंहुचे। समारोह में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजवेस्ट के प्रबंधक कमलकांत, अध्यक्षता चारण समाज के अध्यक्ष मुरारदान और विषिष्ट अतिथि विधायक मेवाराम जैन, रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, ।ब्श्रड तनसिंह देथा, एमडी बीसीसीबी भंवरदान चारण, आयुक्त वाणिज्य कर विभाग अखेदान देथा, पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, उद्यमी जोगेन्द्रसिंह चैहान, साहित्यकार शांतिलाल खत्री के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। रविवार की रोज सुबह शक्ति स्वरूपा लक्ष्मी बाईसा ने महात्मा ईसरदास की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। शुरूआत में अनवर भाई मीर ने ग्रन्थ पर विस्तृत प्रकाष डालते हुए इसे समय सापेक्ष बताया कि हरिरस का मंथन करना भी वर्तमान समय की मांग है। महादानसिंह भादरेष द्वारा लिखित पुस्तक ईसरदास बारहठ की प्रमाणिक जीवन का विमोचन किया गया। तेजदान देथा ने भी ओजस्वी भाषा में ईसरदास जी के जीवन पर प्रकाष डाला। डाॅ. अखेदान देथा ने महात्मा ईसरदास के व्यक्तित्व को एक दार्षनिक के रूप में प्रस्तुत करते हुए महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये। एसीजेएम तनसिंह देथा ने समारोह में प्रेरणास्प्रद अंदाज में बालिका षिक्षा एवं युवा वर्ग को संस्कारवान होने हेतु संकल्पित किया। रावत त्रिभुवनसिंह ने उपस्थित जन समुदाय को समय के साथ चलकर जीवन सफल बनाने की सीख दी। रावत ने स्थानीय राजवेस्ट कपंनी को काॅर्पोरेषन क्षैत्र में भादरेष में शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करने हेतु आह्वान किया। राजवेस्ट पाॅवर के प्रबंधक कमलकान्त ने कंपनी की तरफ से हरसंभव विकास एवं मदद का भरोसा दिलाया। पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा ने समस्त चारण समाज को नषा मुक्ति का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया। विधायक मेवाराम जैन ने राजवेस्ट कंपनी को खरी सुनाते हुए भादरेष गांव में अपेक्षित विकास कार्य नहीं होने की बात से अवगत करवाया एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार देने हेतु कहा। बाड़मेर सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेषक भंवरदान चारण ने इस दिवस पर प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने हेतु कड़ी मेहनत और लग्न की सीख दी। दिल्ली विष्वविद्यालय मंे सहायक प्रोफेसर ईष्वरदान ने भी अपने विचार रखे। ओजस्वी भाषण मंे युवाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में कुंपदान झीबा का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। अंत में चारण समाज के अध्यक्ष मुरारदान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। भादरेस में महात्मा ईसरदास की 557 वी जयंती 15 अगस्त को शनिवार को शाम को रात्रि जागरण भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गुजरात के प्रसिद्ध कलाकार भरतदान गढवी, शक्तिदान ईसराणी, सागरदान ईसराणी, प्रदीपदान ईसराणी, कालुसिंह गंगासरा, चण्डीदान ईसराणी तथा कन्नु भाई ने अपनी प्रस्तुतिया दी। देर रात भजन सध्या में कार्यक्रम चलता रहा और भादरेष पूर्ण ईसरदासमय हो गया।
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
88.63 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा किया गया मताधिकार का प्रयोग
मतदाताओं ने दिखाया मतदान के प्रति भारी उत्साह पोकरण, 17 अगस्त/ जैसलमेर जिले की पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार, 17 अगस्त को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के प्रति मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। महिला मतदाताओं ने भी बढचढ कर मतदान में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त लोकतन्त्र के प्रति अपनी सहभागिता दर्ज कराई। नगरपालिका पोकरण क्षेत्र में मतदान के दिवस 88.63 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। इस प्रकार 20 मतदान केन्द्रों पर कुल 14 हजार 51 मतदाताओ में से 12 हजार 454 मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदाताओं ने मतदान के प्रति भारी उत्साह दिखाया। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में स्थापित 20 मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया एवं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाता सुबह से ही मतदान केन्द्रो पर पहुच कर लाईन में खडे होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे। महिला मतदाता भी सजधज कर एवं अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को गोंद में लेकर मतदान करने के लिए कतारबद्ध लाईनों में खडी थी। उनका प्रजातान्त्रिक अधिकार के प्रयोग के प्रति उत्साह झलक रहा था। उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ शर्मा ने भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवम् पूरे दिवस एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से मतदान कि स्थिति की जानकारी लेते रहे। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत ने बताया कि नगरपालिका मतदान के दिवस सभी मतदान केन्द्रो पर पुलिस के पुख्ता प्रबन्ध होने के कारण कही पर भी कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। शेखावत ने बताया कि मतदान के दिवस सोमवार, 17 अगस्त को पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 35 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 67 प्रतिशत, अपरान्ह् 3 बजे तक 79.57 प्रतिशत तथा सायं 5 बजे तक 88.63 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस प्रकार दोपहर 3 बजे तक 20 वार्डो में कुल 14 हजार 51 मतदाताओं में से 11 हजार 181 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। उन्होने बताया कि सायं 5 बजे तक कुल 14 हजार 51 मतदाताओं में से 12 हजार 454 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थें। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने भी मतदान के दिवस पूरे दिन अपने कार्यालय में बैठकर हर पल की सूचना प्राप्त की। उन्होंने जहां कही से भी समस्या की सूचना मिली वहां तत्काल आवश्यक कार्यवाही का प्रबन्ध किया। उन्होंने भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। मतदान के दिवस एरिया मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शर्मा, रेंवताराम के साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट ने भी क्षेत्र में सतत् रूप से भ्रमण किया एवं क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखनें में अपनी अहम भूमिका निभाई। जहाॅं कही भी मतदान धीमी गति से होने या किसी प्रकार की तनातनी होने की सूचना मिलते ही सैक्टर एवं एरिया मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर स्थिति को संभाला एवं सुचारू रूप से मतदान करवाया। मतदान के प्रति मतदाताओं में भारी जोश दिखाई दे रहा थां एवं मतदान केन्द्रो के बाहर झूूण्ड के झूण्ड बनाकर लोग एकत्रित थे एवं वे अपनी बारी के अनुसार मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे थे ---000---वयोवृद्ध मतदाता भी अपना मताधिकार करने में पीछे नही रहेपोकरण, 17 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015 के प्रति जहाॅं युवाओं में मतदान के प्रति विशेष उत्साह दिखाई दे रहा था वही वयोवृद्ध मतदाता भी मत करने से पीछे नही रहे है। नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के मतदान केन्द्र संख्या 3 पर 75 वर्षीया श्रीमती मोहनी देवी ने अपने पोते श्याम सोलंकी के कंधे के सहारे मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी अटूट आस्था का प्रदर्शन कर युवाओं को मतदान के महत्व का संदेश दिया। इसी बुथ पर 80 वर्षीय जेनाराम, 82 वर्षीय किसना राम माली ने भी अपनी ढलती उम्र में उत्साह के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपना मत डाला।इसी प्रकार वार्ड संख्या 14 पर 91 वर्षीय खिलराम ने दोनो हाथों में लकड़ी के सहारे पैदल चलकर भी मतदान करने से पीछे नही रहे। मतदान केन्द्र संख्या 11 पर 86 वर्षीया श्रीमती हरप्यारी देवी ने अपने पोते पवन दवे के साथ मतदान केन्द्र पहंुचकर उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्र संख्या 20 पर 82 वर्षीया श्रीमती मगीदेवी जो कि कमर से कुड़ी हुई थी ने भी अपनी पुत्रवधु श्रीमती गंगादेवी के सहारे मत करने से पीछे नहीं रही।नेत्रहीन मतदाताओं में भी दिखाई मतदान के प्रति विषेष रूची सोमवार को मतदान के दिवस नेत्रहीन मतदाताओं ने भी मतदान के प्रति विशेष रूची दिखाई। नेत्रहीन मतदाताओं ने अपने रिश्तेदारों के सहयोग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी आस्था जताई। मतदान केन्द्र संख्या 10 पर 72 वर्षीय नैत्रहीन नारायण दास अपने लाड़ले पोते सुनील के सहारे मतदान केन्द्र पहुंचा एवं अपना मत करने से वंचित नही रहा एवं यह भी संदेश दिया कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदान का कितना महत्व है। निःषक्त मतदान भी मत करने से पीछे नही रहे सोमवार को मतदान के दिवस निशक्त मतदाताओं ने भी मतदान के प्रति अपनी रूचि दिखाई एवं मत का प्रयोग किया। वार्ड संख्या 3 में निःशक्त राजु पुत्र भंवरलाल माली ने शांतीलाल के कंधे के सहारे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपना मत डाला एवं संदेश दिया कि मत के लिए शारीरिक निःशक्तता बाधित नही है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र संख्या 11 पर 75 वर्षीया श्रीमती सुगनी देवी जो दोनो पैरों से कमजोर थी उसने भी अपने पोते विकास कि गोदी में आकर अपने वोट का प्रयोग किया। वार्ड संख्या 20 पर दोनो पैरों से विकलांग 90 वर्षीय पुरखाराम ने अपने पुत्र गोविन्द कि गोदी में बैठकर अपना मत करने से पीछे नही रहे एवं मतदान के प्रति अपनी अटूट आस्था जताई। मतदान केन्द्र संख्या 12 पर दोनो पैरों से विकलांग 75 वर्षीय राधेश्याम ने अपने पुत्र जितेन्द्र सेवग के सहारे मतदान केन्द्र पंहुच कर मत करने से पीछे नही रहा। उनके साथ उनकी धर्मपत्नि श्रीमती देवा देवी ने भी उनकों मत करने के लिए सहयोग किया। पहली बार मतदान करने का युवाओं को मिला अवसर , दिखाया उत्साह नगरपालिका पोकरण आम चुनाव 2015 के लिए नगरपालिका क्षेत्र में हुए मतदान के दिवस 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। युवा मतदाताओं ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया तो वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। मतदान केन्द्र संख्या 2 पर 18 वर्षीय कुमारी दुर्गा पुत्री नरसिंहाराम, 18 वर्षीय कुमारी सन्तु पुत्री गोविन्द राम ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इसी प्रकार मतदान केन्द्र संख्या 17 पर 19 वर्षीया श्रीमती जसवंती पत्नि मदनलाल का नाम पहली बार मतदाता सूची में जुड़ने के कारण उसने भी पहली बार मत का प्रयोग किया। यहां 18 वर्षीय शोभा ने भी उत्साह के साथ पहली बार मतदान करके लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। मतदान केन्द्र संख्या 5 पर 19 वर्षीय कुमारी ज्योत्सना पुत्री घनश्याम छंगाणी ने पहली बार मत का प्रयोग कर अपने आप को उत्साहित महसूस कर रही थी। ---000---नगरपालिका पोकरण आम चुनाव -2015चुनाव पर्यवेक्षक चारण ने मतदान केन्द्रों का निरिक्षण कर मतदान प्रकिया व्यवस्था का जायजा लियाजिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मतदान प्रक्रिया एंव सुरक्षा व्यवस्था कि ली जानकारी पोकरण, 17 अगस्त/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक जी.एस. चारण ने सोमवार, 17 अगस्त को मतदान के दिवस नगरपालिका क्षेत्र पोकरण में स्थापित विभिन्न मतदान केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान प्रक्रिया के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया व्यवस्था को भी देखा वहीं सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों का भी अवलोकन किया। निर्वाचन विभाग द्धारा की गई मतदान व्यवस्थाओं के प्रति संतोष भी दर्शाया।चुनाव पर्यवेक्षक चारण ने सोमवार को मतदान के दिवस सुबह-सुबह मतदान केन्द्र संख्या 2,3,4,5,9,10,11,12,14,16,18,19 व 20 का भम्रण कर मतदान प्रकिया व्यवस्था का जायजा लिया वहीं आदर्श आचार संहिता कि पालना का भी अवलोकन किया। उन्होने मतदान करने के पश्चात मतदाताओं को तत्काल ही सुरक्षा कर्मियों को वंहा से रवाना करने के निर्देश दिये।जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) विश्व मोहन शर्मा ने भी पोकरण पंहुच कर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में मतदान के दिवस चल रही मतदान प्रकिया कि विस्तार से जानकारी ली। उन्होने रिटर्निंग अधिकारी शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, एरिया मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शर्मा से मतदान प्रतिशत के साथ ही कानुन व्यवस्था की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रकिया शांतिपुर्ण ढ़ंग से चल रही है।जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 राजीव पचार ने भी दुरभाष से पुलिस अधिकारियों से समय-समय पर मतदान सुरक्षा व्यवस्थाओं कि जानकारी लेते रहे। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपअधीक्षक पुलिस पोकरण धीमाराम बिश्नोई ने भी मतदान के दिवस मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने मतदान दलों का भी होंसला अफजाई किया एंव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिये।सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चलती हुई पाई गई एवं मतदाता अपनी बारी के अनुरूप अपने मत का प्रयोग कर रहे थें। तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी ने भी मतदान केन्द्र व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। ---000--- जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा एंव चुनाव पर्यवेक्षक चारण ने स्ट्राॅग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियामहाविद्यालय पोकरण में सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त करने के दिये निर्देषपोकरण, 17 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विश्वमोहन शर्मा एंव चुनाव पर्यवेक्षक जी.एस.चारण ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय पोकरण में मतदान सामग्री संग्रहण स्थल एंव ईवीएम स्ट्रॅांग रूम का जायजा लिया। उन्होने स्ट्राॅंग रूम कि सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा। उन्होने दो कमरों के स्थान पर एक की कमरें में स्ट्राॅंग रूम रखने के निर्देश दिये। उन्होने स्ट्राॅंग रूम कि दोनो तरफ सुरक्षा व्यवस्था के लिये उपअधीक्षक पुलिस को सुरक्षा गार्ड के पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। उन्होने स्ट्राॅंग रूम में बिजली का कनेक्शन कटाने के निर्देश दिये। उन्होने मतदान सामग्री संग्रहण स्थल कक्षों में कि गई व्यवस्थाओं को भी देखा। उन्होने स्ट्राॅंग रूम की सीलिंग व्यवस्था सही ढ़ंग से कराने के निदेश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भागीरथ शर्मा, उपअधीक्षक पुलिस धीमाराम बिश्नोई, तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी साथ में थे।---000---पोकरण नगरपालिका आम चुनाव -2015जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार प्रदर्षन जैसलमेर, 17 अगस्त/ जिला निर्वाचन अधिकार (कलक्टर) विश्वमोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव 2015 शांतिपूर्ण वातावारण में सम्पन्न होनें पर सभी प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के साथ ही पोकरण के मतदाताओं के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नें चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के प्रति भी आभार जताया है। जिनकी सजगता, सतर्कता, एवं शांति व कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए की गई तत्परता पूर्ण कार्यवाही के फलस्वरूप मतदान शंातिपूर्ण सम्पन हो पाया है। उन्होंने मतदान व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी के साथ ही मतदान कार्य के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के साथ ही मतदान केन्द्रों की स्थापना एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करनें के लिए नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रति अभार का प्रदर्शन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने प्रेस प्रतिनिधियों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति विशेष रूप सें चुनाव सम्बधी समाचारों के संकलन एवं सम्प्रेषण में बरती गई तत्परता तथा प्रेस के माध्यम सें जिलें में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखनें, लोगों को आचार संहिता की पालना करनें के लिए प्रेरित करनें तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा जुटाई गई विभिन्न व्यवस्थाओं क प्रचार-प्रसार के लिए आभार प्रर्दशित किया है। ---000---नगरपालिका पोकरण आम चुनाव -2015नगरपालिका क्षेत्र पोकरण में 88.63 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया जैसलमेर, 17 अगस्त/ रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत ने बताया कि नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015 के अन्तर्गत सोमवार, 17 अगस्त को हुए मतदान के दौरान नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के 20 मतदान केन्द्रो पर 88.63 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि 20 मतदान केन्द्रों पर कुल 14 हजार 51 मतदाताओं में से 12 हजार 454 मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।
बाड़मेर, हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार अभियान अब 30 अगस्त सेबाड़मेर, 17 अगस्त।विद्युत विभाग द्वारा राज्य सरकार एवं निगम आदेशानुसार बाड़मेर जिले मंे घरेलू विद्युत कनेक्शनों से वंचित परिवारों के लिए हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वारा अभियान अब 30 अगस्त, 13 सितंबर, 27 सितंबर एवं 11 अक्टूंबर को आयोजित होगे। यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर गोपाराम सिरवी ने बताया कि इस अभियान के तहत चार सप्ताह शिविरों का आयोजन होगा। जिले के सभी 14 उपखण्डों में किया जाएगा। उक्त शिविर ग्राम पंचायत भवन या गांव मंे मौजुद 33/11 केवी सब स्टेशन भवन मंे आयोजित किया जाएगा। यहां आयोजित होगे शिविरः-अधीक्षण अभियंता श्री गोपाराम सिरवी ने बताया कि पहला शिविर 30 अगस्त को आयोजित होगा जिसमंे बाड़मेर शहर प्रथम में पुराना पाॅवर हाउस, शहर द्वितीय में चवा, बाड़मेर ग्रामीण में निम्बड़ी, शिव में भियांड़, बायतु में बायतु एवं चैहटन मंे साता, बालोतरा शहर मंे वार्ड संख्या 32 मुंगड़ा रोड़, बालोतरा ग्रामीण मंे जसोल, पचपदरा पाटोदी, सिवाना मंे मोकलसर,ं पादरू में धारणा, गुड़ामालानी में रामजी का गोल, धोरीमन्ना में भूणिया एवं सिणधरी में आडेल में शिविर आयोजित होगे। इसी क्रम में 13 सितंबर को बाड़मेर शहर प्रथम में न्यू पाॅवर हाउस, शहर द्वितीय में रिको, बाड़मेर ग्रामीण में सनावड़ा, बायतु मंे गिड़ा, शिव में हरसाणी एवं चैहटन मंे सेड़वा, बालोतरा शहर मंे वार्ड संख्या 33, बालोतरा ग्रामीण मंे पादरू फांटा, पचपदरा कल्याणपुर, सिवाना मंे मोकलसर, पादरू में सिनेर, सिणधरी में सिणधरी, गुड़ामालानी मंे गादेवी एवं धोरीमन्ना में सोनड़ी में शिविर आयोजित होगे। इसी तरह 27 सितंबर को बाड़मेर शहर प्रथम मंे विशाला, शहर द्वितीय में कवास, बाड़मेर ग्रामीण में रामसर, बायतु मंे सवाउ पदमसिंह, शिव में शिव एवं चैहटन मंे चैहटन, बालोतरा शहर मंे वार्ड संख्या 34, बालोतरा ग्रामीण में कनाना, पचपदरा में दुधवा, सिवाना मंे समदड़ी, पादरू में कांखी, सिणधरी में मेहलू, गुड़ामालानी मंे भेडाना एवं धोरीमन्ना में बामरला में शिविर आयोजित होगे। इसी क्रम में 11 अक्टूंबर बाड़मेर शहर प्रथम में हरसाणी फांटा, शहर द्वितीय में भाडखा, बाड़मेर ग्रामीण में गडरारोड़, बायतु मंे भीमडा, शिव में साजीतड़ा,ं चैहटन मंे धनाउ, बालोतरा शहर मंे वार्ड संख्या 35, बालोतरा ग्रामीण मंे कीटनोद, पचपदरा थोब, सिवाना मंे अजीत , पादरू में कुंडल, सिणधरी में सिणधरी, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना में धोरीमन्ना में शिविर आयोजित होगे। अधिकाधिक फायदा उठाए ग्रामीणः अधीक्षण अभियंता सिरवी ने बताया कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य विभागीय प्रक्रिया एवं जानकारी के अभाव मंे सर्विस लाईन विद्युत कनेक्शन से वंचित सभी ग्रामीणो को विद्युत कनेक्शन जारी किये जाने हैं। इसके तहत सभी उपखण्ड अधिकारियों को आवेदन फाॅर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं जो सीसीए/लाईनमैन को बांटे गए हैं। आवेदक ग्रामीण संबंधित सीसीए एवं लाईनमैन से संपर्क कर निःशुल्क फाॅर्म प्राप्त कर आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए फाईल जमा कराएं। उन्हें शिविर मंे ही कनेक्शन जारी किए जाएगे। उन्होंने ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आव्हान किया हैं। उन्होने बताया कि इसके बाद अगर कोई व्यक्ति बिना कनेक्शन बिजली चोरी करते पाया गया तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
बारिश के मौसम के मद्देनजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के निर्देशबाडमेर, 17 अगस्त । जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बारिश के मौसम के मद्दे नजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में मलेरिया की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने सर्प दंश के इंजेक्शनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम में गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही कर निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शहर में क्षतिग्रस्त सडकों की शीध्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होने शहर की सडकों की मरम्मत के लिए सानिवि के अधिशाशी अभियन्ता सुराराम चैधरी और सहायक अभियन्ता सी.एल. खत्री को मोनिटरिंग तथा तकनीकी गुणवता सुनिश्चिित करने को कहा तथा सडक मरम्मत की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डिस्काॅम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने तथा जिले में विद्युत लाईन के ढीले तारों को सही करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। डिस्काॅम द्वारा विद्युत लाईन बिछाने के दौरान तोडी गई सडकों की मरम्मत राशि नगर परिषद में शीध्र जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होने पानी की पाईप लाईनों से अवैध जल कनेक्शन हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में निर्धारित पार्किग व्यवस्था सुचारू बनाने के नगर परिषद को निर्देश दिए।बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम जी.आर. सीरवी, सहायक अभियन्ता आरयूआईडीपी बंशीधर पुरोहित, सानिवि के अधिशाषी अभियन्ता सूराराम चैधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें। पर्यावरण समिति की बैठक 20 कोबाडमेर, 17 अगस्त। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियन्त्रण संबंधी आवश्यक उदृेश्यों की क्रियान्विति हेतु गठित जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 20 अगस्त को सायं 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की क्रियान्विति एावं प्रगति समीक्षा के अलावा जिले में मुख्य औद्योगिक इकाईयों द्वारा ली गई पर्यावरणीय स्वीकृतियों में अधिरोपित शर्तो की पालना, ठोक कचरा निस्तारण, पाॅलीथीन बैग के उपयोग की रोकथाम, अवैध खनन की रोकथाम, अस्पतालों में कचरा निस्तारण, लूणी नदी के प्रदूषण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
जैसलमेर एक दिवसीय किसान गोष्टी का आयोजन गांव
जैसलमेर अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय किसान गोष्टी का आयोजन गांव- कबीर बस्ती ग्राम पंचायत पारेवर में किया गया। किसान गोष्टी मंे कृषकों को खरीफ फसलों में उत्पादन तकनीक एवं पौध संरक्षण कार्याें पर जानकारी दी गई। काजरी प्रादेषिक अनुसंधान केन्द्र, जैसलमेर के वैज्ञानिक डाॅ. अभिषेक ने कृषि वानिकी एवं इस मौसम में लगाये जाने वाले पौधों एवं पौधों के आर्थिक एवं सामाजिक महत्व पर जानकारी दी। काजरी के ही डाॅ. जूलीयस उचाय ने शुष्क जलवायु क्षेत्र में होने वाली बागवानी फसलों के बगीचा स्थापना एवं स्थानिय फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों के फलों में उपलब्ध न्यूट्रेषन वेल्यु के बारे में जानकारी दी। पशुपालन विभाग के डाॅ. पृथ्वीराज ने पशुओं में मौसमी बीमारियों के लक्ष्ण व उनके उपचार, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री निःषुल्क दवाई योजना, टीकाकरण अभियान आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कृषि विभाग के सहायक निदेषक श्री रणजीतसिंह सर्वा ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जैविक खेती का प्रमाणिकरण, पौध संरक्षण उपकरणों में अनुदान, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिषन, जिले में जैतुन की खेती को बढावा देने के लिये 48000/- प्रति हेक्टर अनुदान आदि पर विस्तृत जानकारी दी व विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आहवान किया।
जिला प्रमुख श्रीमति अंजना मेघवाल ने विभाग से जुड़कर विभागीय योजनाओं का लाभ लेने एवं नई तकनीक अपनाकर कृषि कार्य करके अधिक आय अर्जित करने की सलाह दी। आत्मा उप परियोजना निदेषक श्री बी.एल. डाबला द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी सुभाषचन्द्र सर्वा पौध संरक्षण उपकरण अनुदान, जल हौज अनुदान एवं कृषि यंत्र अनुदान की जानकारी दी, उन्होने परिवार कल्याण के महत्व के बारे में बताया और छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा बुलंद किया। इस दौरान ब्लाॅक तकनीकी प्रबन्धक प्रेमरत्न धनदेव एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री सोनू विष्नोई भी प्रषिक्षण में मौजुद रहे।
जैसलमेर’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ पर पब्लिक मीटिग का आयोजन-
जैसलमेर 17 अगस्त, 2015 (..........................) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जैसलमेर - जोधपुर इकाईयों द्वारा ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान का आगाज आज सोमवार दिनांक 17 अगस्त, से ग्राम बिदा ब्लांक सम, जिला जैसलमेर में स्थानीय जिला प्रशासन, जेसलमेर पंचायत समिति सम ग्राम पचायत बिदा, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल-विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, बिदा में पब्लिक मिटिग का आयोजन किया गया।
पब्लिक मिटिग की अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत बींदा की सरंपच लिछमादेवी ने करते हुऐं बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जेसलमेर एवं जोधपुर इकाई द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग,जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17 से 21 अगस्त, 2015 तक पाचं दिवसीय वृहत-स्तर पर ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जागरूकता कार्यक्रम का बीदां ग्राम पंचायत एवं आस-पास के करीब 10 गावों में प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा।
मिटिग के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जोधपुर एन0सी0 मीना ने बताया कि ग्राम बींदा फलेडी, कोरीया, मसुरीया, महबुब का पार, नीम्बा, पतानियो की बस्ती, जामड़ा, सिपला, धुलिया, गांगा, मतुओ की ढाणी इत्यादि गावों में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जेसलमेर-जोधपुर द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोंरजन, खेलकुद, स्वास्थय, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाऐगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एंव इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने पब्लिक मिटिग का संचालन करते हुऐं बताया कि जेसलमेर जिले की सम एवं जैसलमेर ब्लांक में ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जागरूकता जन-चेतना कार्यक्रम की महत्व आवश्यकता हैं ऐेसे जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों एवं महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति सजग रहकर स्वस्थ ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ के प्रति जागरूक रहने का सदेश दिया।
इसी क्रम में सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा आगामी 21 अ्रगस्त, को ग्राम बिदा अटलसेवा केन्द्र प्रागण में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जैसलमेर द्वारा एवं चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग जैसलमेर, जिला प्रशासन, जेसलमेर, पचायत समिति, सम, ग्राम पंचायत बिदा, शिक्षा विभाग, जेसलमेर, महिला एवं बाल-विकास विभाग, जेसलमेर के सहयोग से ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता संघन प्रचार अभियान का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाऐगा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री छोटुसिह भाटी विधायक जैसलमेर का आना भी प्रस्तावित हैं।
पब्लिक मिटिग के अंत में इकाई प्रमुख, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर के0 आर0 सोनी ने मीटिग में उपस्थित प्रेमचंद राठौड़, प्रगति प्रसार अधिकारी, पंचायत समिति, सम क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन0 सी0 मीना, डा0 बी0एस0 परिहार, चिकित्सा अधिकारी, सम, सुमिता मीना, ए0एन0एम0, संजय जाॅगिड़ वरिष्ठ अध्यापक बींदा, शंकराराम ग्रामसेवक व पदेन सविव, जब्बरसिह ग्राम रोजगार सहायक, बींदा, धनपति ए0एन0एम0,, नजरकंवर आगनवाड़ी कार्यक्रता, रेखकंवर आगनवाड़ी सहायिका, समाजसेवी भगवानाराम, ओमप्रकाश शर्मा, पंकजकुमार, रमेशसिह कलवानिया इत्यादि को मीटिग के सफल आयोजन व सहयोग के लिऐ धन्यवाद ज्ञापित किया।
झालावाड़. रिश्तों को किया तार-तार, दादा ने पोती से किया दुष्कर्म
झालावाड़. जिले के झालरापाटन कस्बें में एक बुजुर्ग ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। दादा द्वारा अपनी ही पोती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
महिला थाने की पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने शुक्रवार को किशोरी के दादा दाऊदयाल (55) के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर परेउ में स्वाथ्य केंद्र के घटिया निर्माण पर चिकित्सा अधिकारी ने ठेकेदार को हड़काया।।
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने रविवार को परेउ गिड़ा कानोड़ और कवास स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया तथा मलेरिया रोधी कार्यक्रम की समीक्षा की।उन्होंने बताया की मलेरिया रोधी कार्यक्रम पुरे क्षेत्र में सघन रूप से चल रहा हैं।सभी केन्द्रो पर स्नेक बाईट के इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया की परेउ केंद्र पर पौधरोपण किया गया ।सरपंच लक्षमनाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।उन्होने बताया की परेउ में 5 लाख की लागत से नए भवन का निर्माण किया जा रहा हैं।।निर्माण का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ की भवन के निर्माण की क्वालिटी घटिया स्तर की थी।।उनके अनुसार भवन की छत बेहद घटिया सामग्री से बनीं।।उन्होंने बताया की ठेकेदार को तत्काल कर के हड़काया तथा निर्माण गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए।।।बिष्ट ने कवास में कहल रहा नशा मुक्ति सहिविर का बीहई अवलोकन कयिअ।।।
पोकरण नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान सोमवार को,
मतदान के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण,सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
चुनाव पर्यवेक्षक चारण ने मतदान केन्द्र व्यवस्थाओं का लिया जायजा।पोकरण, 16 अगस्त। पोकरण नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान 17 अगस्त,सोमवार को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन षर्मा ने बताया कि पोकरण नगरपालिका मतदान के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होने बताया कि षंातिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। पोकरण नगरपालिका चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक जी.एस.चारण ने मतदान के लिए की गई प्रशासनिक तैयारियों की अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एरिया मजिस्टेªट अरूण शर्मा के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों का भी हौंसला अफजाई किया कि वे निष्पक्ष रूप से पूरी निडरता के साथ मतदान कार्य को संपन्न करावें। उन्होंने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की व्यवस्था को भी देखा। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि मतदान के दिवस सुरक्षा के पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उप-अधीक्षक पुलिस पोकरण धीमाराम बिश्नोई के नेतृत्व में पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रखा गया हैं वहीं पुलिस मोबाईल पार्टियां भी मतदान के दिवस नियमित रूप से मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा के लिए चैकस रहेंगे। रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने बताया कि नगरपालिका के 20 वार्डो के लिए सोमवार को 14 हजार 83 मतदाता मतदान के दिवस अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 7 हजार 368 पुरूष एवं 6 हजार 715 महिला मतदाता हैं। एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट ने भी भ्रमण करके मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दलों को देखा एवं उन्हें भयमुक्त होकर मतदान कराने के निर्देष दिए। ------