रविवार, 16 अगस्त 2015

बाड़मेर परेउ में स्वाथ्य केंद्र के घटिया निर्माण पर चिकित्सा अधिकारी ने ठेकेदार को हड़काया।

बाड़मेर परेउ में स्वाथ्य केंद्र के घटिया निर्माण पर चिकित्सा अधिकारी ने ठेकेदार को हड़काया।

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने रविवार को परेउ गिड़ा कानोड़ और कवास स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया तथा मलेरिया रोधी कार्यक्रम की समीक्षा की।उन्होंने बताया की मलेरिया रोधी कार्यक्रम पुरे क्षेत्र में सघन रूप से चल रहा हैं।सभी केन्द्रो पर स्नेक बाईट के इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया की परेउ केंद्र पर पौधरोपण किया गया ।सरपंच लक्षमनाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।उन्होने बताया की परेउ में 5 लाख की लागत से नए भवन का निर्माण किया जा रहा हैं।।निर्माण का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ की भवन के निर्माण की क्वालिटी घटिया स्तर की थी।।उनके अनुसार भवन की छत बेहद घटिया सामग्री से बनीं।।उन्होंने बताया की ठेकेदार को तत्काल कर के हड़काया तथा निर्माण  गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए।।।बिष्ट ने कवास में कहल रहा नशा मुक्ति सहिविर का बीहई अवलोकन कयिअ।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें