सोमवार, 17 अगस्त 2015

जैसलमेर एक दिवसीय किसान गोष्टी का आयोजन गांव


जैसलमेर  एक दिवसीय किसान गोष्टी का आयोजन गांव


जैसलमेर अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय किसान गोष्टी का आयोजन गांव- कबीर बस्ती ग्राम पंचायत पारेवर में किया गया। किसान गोष्टी मंे कृषकों को खरीफ फसलों में उत्पादन तकनीक एवं पौध संरक्षण कार्याें पर जानकारी दी गई। काजरी प्रादेषिक अनुसंधान केन्द्र, जैसलमेर के वैज्ञानिक डाॅ. अभिषेक ने कृषि वानिकी एवं इस मौसम में लगाये जाने वाले पौधों एवं पौधों के आर्थिक एवं सामाजिक महत्व पर जानकारी दी। काजरी के ही डाॅ. जूलीयस उचाय ने शुष्क जलवायु क्षेत्र में होने वाली बागवानी फसलों के बगीचा स्थापना एवं स्थानिय फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों के फलों में उपलब्ध न्यूट्रेषन वेल्यु के बारे में जानकारी दी। पशुपालन विभाग के डाॅ. पृथ्वीराज ने पशुओं में मौसमी बीमारियों के लक्ष्ण व उनके उपचार, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री निःषुल्क दवाई योजना, टीकाकरण अभियान आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कृषि विभाग के सहायक निदेषक श्री रणजीतसिंह सर्वा ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जैविक खेती का प्रमाणिकरण, पौध संरक्षण उपकरणों में अनुदान, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिषन, जिले में जैतुन की खेती को बढावा देने के लिये 48000/- प्रति हेक्टर अनुदान आदि पर विस्तृत जानकारी दी व विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आहवान किया।

जिला प्रमुख श्रीमति अंजना मेघवाल ने विभाग से जुड़कर विभागीय योजनाओं का लाभ लेने एवं नई तकनीक अपनाकर कृषि कार्य करके अधिक आय अर्जित करने की सलाह दी। आत्मा उप परियोजना निदेषक श्री बी.एल. डाबला द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी सुभाषचन्द्र सर्वा पौध संरक्षण उपकरण अनुदान, जल हौज अनुदान एवं कृषि यंत्र अनुदान की जानकारी दी, उन्होने परिवार कल्याण के महत्व के बारे में बताया और छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा बुलंद किया। इस दौरान ब्लाॅक तकनीकी प्रबन्धक प्रेमरत्न धनदेव एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री सोनू विष्नोई भी प्रषिक्षण में मौजुद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें