सोमवार, 17 अगस्त 2015

पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015 88.63 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा किया गया मताधिकार का प्रयोग




पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015

पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

88.63 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा किया गया मताधिकार का प्रयोग

मतदाताओं ने दिखाया मतदान के प्रति भारी उत्साह

पोकरण, 17 अगस्त/ जैसलमेर जिले की पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार, 17 अगस्त को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के प्रति मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। महिला मतदाताओं ने भी बढचढ कर मतदान में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त लोकतन्त्र के प्रति अपनी सहभागिता दर्ज कराई। नगरपालिका पोकरण क्षेत्र में मतदान के दिवस 88.63 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। इस प्रकार 20 मतदान केन्द्रों पर कुल 14 हजार 51 मतदाताओ में से 12 हजार 454 मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदाताओं ने मतदान के प्रति भारी उत्साह दिखाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में स्थापित 20 मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया एवं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाता सुबह से ही मतदान केन्द्रो पर पहुच कर लाईन में खडे होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे। महिला मतदाता भी सजधज कर एवं अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को गोंद में लेकर मतदान करने के लिए कतारबद्ध लाईनों में खडी थी। उनका प्रजातान्त्रिक अधिकार के प्रयोग के प्रति उत्साह झलक रहा था। उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ शर्मा ने भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवम् पूरे दिवस एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से मतदान कि स्थिति की जानकारी लेते रहे।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत ने बताया कि नगरपालिका मतदान के दिवस सभी मतदान केन्द्रो पर पुलिस के पुख्ता प्रबन्ध होने के कारण कही पर भी कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। शेखावत ने बताया कि मतदान के दिवस सोमवार, 17 अगस्त को पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 35 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 67 प्रतिशत, अपरान्ह् 3 बजे तक 79.57 प्रतिशत तथा सायं 5 बजे तक 88.63 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस प्रकार दोपहर 3 बजे तक 20 वार्डो में कुल 14 हजार 51 मतदाताओं में से 11 हजार 181 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। उन्होने बताया कि सायं 5 बजे तक कुल 14 हजार 51 मतदाताओं में से 12 हजार 454 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थें।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने भी मतदान के दिवस पूरे दिन अपने कार्यालय में बैठकर हर पल की सूचना प्राप्त की। उन्होंने जहां कही से भी समस्या की सूचना मिली वहां तत्काल आवश्यक कार्यवाही का प्रबन्ध किया। उन्होंने भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी।









मतदान के दिवस एरिया मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शर्मा, रेंवताराम के साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट ने भी क्षेत्र में सतत् रूप से भ्रमण किया एवं क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखनें में अपनी अहम भूमिका निभाई। जहाॅं कही भी मतदान धीमी गति से होने या किसी प्रकार की तनातनी होने की सूचना मिलते ही सैक्टर एवं एरिया मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर स्थिति को संभाला एवं सुचारू रूप से मतदान करवाया।

मतदान के प्रति मतदाताओं में भारी जोश दिखाई दे रहा थां एवं मतदान केन्द्रो के बाहर झूूण्ड के झूण्ड बनाकर लोग एकत्रित थे एवं वे अपनी बारी के अनुसार मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे थे

---000---

वयोवृद्ध मतदाता भी अपना मताधिकार करने में पीछे नही रहे

पोकरण, 17 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015 के प्रति जहाॅं युवाओं में मतदान के प्रति विशेष उत्साह दिखाई दे रहा था वही वयोवृद्ध मतदाता भी मत करने से पीछे नही रहे है। नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के मतदान केन्द्र संख्या 3 पर 75 वर्षीया श्रीमती मोहनी देवी ने अपने पोते श्याम सोलंकी के कंधे के सहारे मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी अटूट आस्था का प्रदर्शन कर युवाओं को मतदान के महत्व का संदेश दिया। इसी बुथ पर 80 वर्षीय जेनाराम, 82 वर्षीय किसना राम माली ने भी अपनी ढलती उम्र में उत्साह के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपना मत डाला।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 14 पर 91 वर्षीय खिलराम ने दोनो हाथों में लकड़ी के सहारे पैदल चलकर भी मतदान करने से पीछे नही रहे। मतदान केन्द्र संख्या 11 पर 86 वर्षीया श्रीमती हरप्यारी देवी ने अपने पोते पवन दवे के साथ मतदान केन्द्र पहंुचकर उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्र संख्या 20 पर 82 वर्षीया श्रीमती मगीदेवी जो कि कमर से कुड़ी हुई थी ने भी अपनी पुत्रवधु श्रीमती गंगादेवी के सहारे मत करने से पीछे नहीं रही।

नेत्रहीन मतदाताओं में भी दिखाई मतदान के प्रति विषेष रूची

सोमवार को मतदान के दिवस नेत्रहीन मतदाताओं ने भी मतदान के प्रति विशेष रूची दिखाई। नेत्रहीन मतदाताओं ने अपने रिश्तेदारों के सहयोग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी आस्था जताई।

मतदान केन्द्र संख्या 10 पर 72 वर्षीय नैत्रहीन नारायण दास अपने लाड़ले पोते सुनील के सहारे मतदान केन्द्र पहुंचा एवं अपना मत करने से वंचित नही रहा एवं यह भी संदेश दिया कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदान का कितना महत्व है।

निःषक्त मतदान भी मत करने से पीछे नही रहे

सोमवार को मतदान के दिवस निशक्त मतदाताओं ने भी मतदान के प्रति अपनी रूचि दिखाई एवं मत का प्रयोग किया। वार्ड संख्या 3 में निःशक्त राजु पुत्र भंवरलाल माली ने शांतीलाल के कंधे के सहारे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपना मत डाला एवं संदेश दिया कि मत के लिए शारीरिक निःशक्तता बाधित नही है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र संख्या 11 पर 75 वर्षीया श्रीमती सुगनी देवी जो दोनो पैरों से कमजोर थी उसने भी अपने पोते विकास कि गोदी में आकर अपने वोट का प्रयोग किया। वार्ड संख्या 20 पर दोनो पैरों से विकलांग 90 वर्षीय पुरखाराम ने अपने पुत्र गोविन्द कि गोदी में बैठकर अपना मत करने से पीछे नही रहे एवं मतदान के प्रति अपनी अटूट आस्था जताई। मतदान केन्द्र संख्या 12 पर दोनो पैरों से विकलांग 75 वर्षीय राधेश्याम ने अपने पुत्र जितेन्द्र सेवग के सहारे मतदान केन्द्र पंहुच कर मत करने से पीछे नही रहा। उनके साथ उनकी धर्मपत्नि श्रीमती देवा देवी ने भी उनकों मत करने के लिए सहयोग किया।





पहली बार मतदान करने का युवाओं को मिला अवसर , दिखाया उत्साह

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव 2015 के लिए नगरपालिका क्षेत्र में हुए मतदान के दिवस 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। युवा मतदाताओं ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया तो वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

मतदान केन्द्र संख्या 2 पर 18 वर्षीय कुमारी दुर्गा पुत्री नरसिंहाराम, 18 वर्षीय कुमारी सन्तु पुत्री गोविन्द राम ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इसी प्रकार मतदान केन्द्र संख्या 17 पर 19 वर्षीया श्रीमती जसवंती पत्नि मदनलाल का नाम पहली बार मतदाता सूची में जुड़ने के कारण उसने भी पहली बार मत का प्रयोग किया। यहां 18 वर्षीय शोभा ने भी उत्साह के साथ पहली बार मतदान करके लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। मतदान केन्द्र संख्या 5 पर 19 वर्षीय कुमारी ज्योत्सना पुत्री घनश्याम छंगाणी ने पहली बार मत का प्रयोग कर अपने आप को उत्साहित महसूस कर रही थी।

---000---

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव -2015

चुनाव पर्यवेक्षक चारण ने मतदान केन्द्रों का निरिक्षण कर मतदान प्रकिया व्यवस्था का जायजा लिया

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मतदान प्रक्रिया एंव सुरक्षा व्यवस्था कि ली जानकारी

पोकरण, 17 अगस्त/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक जी.एस. चारण ने सोमवार, 17 अगस्त को मतदान के दिवस नगरपालिका क्षेत्र पोकरण में स्थापित विभिन्न मतदान केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान प्रक्रिया के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया व्यवस्था को भी देखा वहीं सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों का भी अवलोकन किया। निर्वाचन विभाग द्धारा की गई मतदान व्यवस्थाओं के प्रति संतोष भी दर्शाया।

चुनाव पर्यवेक्षक चारण ने सोमवार को मतदान के दिवस सुबह-सुबह मतदान केन्द्र संख्या 2,3,4,5,9,10,11,12,14,16,18,19 व 20 का भम्रण कर मतदान प्रकिया व्यवस्था का जायजा लिया वहीं आदर्श आचार संहिता कि पालना का भी अवलोकन किया। उन्होने मतदान करने के पश्चात मतदाताओं को तत्काल ही सुरक्षा कर्मियों को वंहा से रवाना करने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) विश्व मोहन शर्मा ने भी पोकरण पंहुच कर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में मतदान के दिवस चल रही मतदान प्रकिया कि विस्तार से जानकारी ली। उन्होने रिटर्निंग अधिकारी शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, एरिया मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शर्मा से मतदान प्रतिशत के साथ ही कानुन व्यवस्था की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रकिया शांतिपुर्ण ढ़ंग से चल रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 राजीव पचार ने भी दुरभाष से पुलिस अधिकारियों से समय-समय पर मतदान सुरक्षा व्यवस्थाओं कि जानकारी लेते रहे। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपअधीक्षक पुलिस पोकरण धीमाराम बिश्नोई ने भी मतदान के दिवस मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने मतदान दलों का भी होंसला अफजाई किया एंव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिये।

सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चलती हुई पाई गई एवं मतदाता अपनी बारी के अनुरूप अपने मत का प्रयोग कर रहे थें। तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी ने भी मतदान केन्द्र व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।



---000---



जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा एंव चुनाव पर्यवेक्षक चारण ने स्ट्राॅग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

महाविद्यालय पोकरण में सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त करने के दिये निर्देष

पोकरण, 17 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विश्वमोहन शर्मा एंव चुनाव पर्यवेक्षक जी.एस.चारण ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय पोकरण में मतदान सामग्री संग्रहण स्थल एंव ईवीएम स्ट्रॅांग रूम का जायजा लिया। उन्होने स्ट्राॅंग रूम कि सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा। उन्होने दो कमरों के स्थान पर एक की कमरें में स्ट्राॅंग रूम रखने के निर्देश दिये।

उन्होने स्ट्राॅंग रूम कि दोनो तरफ सुरक्षा व्यवस्था के लिये उपअधीक्षक पुलिस को सुरक्षा गार्ड के पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। उन्होने स्ट्राॅंग रूम में बिजली का कनेक्शन कटाने के निर्देश दिये। उन्होने मतदान सामग्री संग्रहण स्थल कक्षों में कि गई व्यवस्थाओं को भी देखा। उन्होने स्ट्राॅंग रूम की सीलिंग व्यवस्था सही ढ़ंग से कराने के निदेश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भागीरथ शर्मा, उपअधीक्षक पुलिस धीमाराम बिश्नोई, तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी साथ में थे।

---000---

पोकरण नगरपालिका आम चुनाव -2015

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार प्रदर्षन

जैसलमेर, 17 अगस्त/ जिला निर्वाचन अधिकार (कलक्टर) विश्वमोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव 2015 शांतिपूर्ण वातावारण में सम्पन्न होनें पर सभी प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के साथ ही पोकरण के मतदाताओं के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नें चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के प्रति भी आभार जताया है। जिनकी सजगता, सतर्कता, एवं शांति व कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए की गई तत्परता पूर्ण कार्यवाही के फलस्वरूप मतदान शंातिपूर्ण सम्पन हो पाया है। उन्होंने मतदान व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी के साथ ही मतदान कार्य के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के साथ ही मतदान केन्द्रों की स्थापना एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करनें के लिए नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रति अभार का प्रदर्शन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने प्रेस प्रतिनिधियों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति विशेष रूप सें चुनाव सम्बधी समाचारों के संकलन एवं सम्प्रेषण में बरती गई तत्परता तथा प्रेस के माध्यम सें जिलें में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखनें, लोगों को आचार संहिता की पालना करनें के लिए प्रेरित करनें तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा जुटाई गई विभिन्न व्यवस्थाओं क प्रचार-प्रसार के लिए आभार प्रर्दशित किया है।

---000---

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव -2015

नगरपालिका क्षेत्र पोकरण में 88.63 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया

जैसलमेर, 17 अगस्त/ रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत ने बताया कि नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015 के अन्तर्गत सोमवार, 17 अगस्त को हुए मतदान के दौरान नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के 20 मतदान केन्द्रो पर 88.63 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि 20 मतदान केन्द्रों पर कुल 14 हजार 51 मतदाताओं में से 12 हजार 454 मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें