रविवार, 16 अगस्त 2015

पोकरण नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान सोमवार को,



पोकरण नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान सोमवार को,

मतदान के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण,सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

चुनाव पर्यवेक्षक चारण ने मतदान केन्द्र व्यवस्थाओं का लिया जायजा।


पोकरण, 16 अगस्त। पोकरण नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान 17 अगस्त,सोमवार को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन षर्मा ने बताया कि पोकरण नगरपालिका मतदान के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होने बताया कि षंातिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं।

पोकरण नगरपालिका चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक जी.एस.चारण ने मतदान के लिए की गई प्रशासनिक तैयारियों की अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एरिया मजिस्टेªट अरूण शर्मा के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों का भी हौंसला अफजाई किया कि वे निष्पक्ष रूप से पूरी निडरता के साथ मतदान कार्य को संपन्न करावें। उन्होंने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की व्यवस्था को भी देखा।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि मतदान के दिवस सुरक्षा के पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उप-अधीक्षक पुलिस पोकरण धीमाराम बिश्नोई के नेतृत्व में पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रखा गया हैं वहीं पुलिस मोबाईल पार्टियां भी मतदान के दिवस नियमित रूप से मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा के लिए चैकस रहेंगे।

रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने बताया कि नगरपालिका के 20 वार्डो के लिए सोमवार को 14 हजार 83 मतदाता मतदान के दिवस अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 7 हजार 368 पुरूष एवं 6 हजार 715 महिला मतदाता हैं। एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट ने भी भ्रमण करके मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दलों को देखा एवं उन्हें भयमुक्त होकर मतदान कराने के निर्देष दिए।

-----

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें