जैसलमेर’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ पर पब्लिक मीटिग का आयोजन-
जैसलमेर 17 अगस्त, 2015 (..........................) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जैसलमेर - जोधपुर इकाईयों द्वारा ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान का आगाज आज सोमवार दिनांक 17 अगस्त, से ग्राम बिदा ब्लांक सम, जिला जैसलमेर में स्थानीय जिला प्रशासन, जेसलमेर पंचायत समिति सम ग्राम पचायत बिदा, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल-विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, बिदा में पब्लिक मिटिग का आयोजन किया गया।
पब्लिक मिटिग की अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत बींदा की सरंपच लिछमादेवी ने करते हुऐं बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जेसलमेर एवं जोधपुर इकाई द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग,जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17 से 21 अगस्त, 2015 तक पाचं दिवसीय वृहत-स्तर पर ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जागरूकता कार्यक्रम का बीदां ग्राम पंचायत एवं आस-पास के करीब 10 गावों में प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा।
मिटिग के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जोधपुर एन0सी0 मीना ने बताया कि ग्राम बींदा फलेडी, कोरीया, मसुरीया, महबुब का पार, नीम्बा, पतानियो की बस्ती, जामड़ा, सिपला, धुलिया, गांगा, मतुओ की ढाणी इत्यादि गावों में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जेसलमेर-जोधपुर द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोंरजन, खेलकुद, स्वास्थय, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाऐगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एंव इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने पब्लिक मिटिग का संचालन करते हुऐं बताया कि जेसलमेर जिले की सम एवं जैसलमेर ब्लांक में ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जागरूकता जन-चेतना कार्यक्रम की महत्व आवश्यकता हैं ऐेसे जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों एवं महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति सजग रहकर स्वस्थ ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ के प्रति जागरूक रहने का सदेश दिया।
इसी क्रम में सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा आगामी 21 अ्रगस्त, को ग्राम बिदा अटलसेवा केन्द्र प्रागण में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जैसलमेर द्वारा एवं चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग जैसलमेर, जिला प्रशासन, जेसलमेर, पचायत समिति, सम, ग्राम पंचायत बिदा, शिक्षा विभाग, जेसलमेर, महिला एवं बाल-विकास विभाग, जेसलमेर के सहयोग से ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता संघन प्रचार अभियान का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाऐगा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री छोटुसिह भाटी विधायक जैसलमेर का आना भी प्रस्तावित हैं।
पब्लिक मिटिग के अंत में इकाई प्रमुख, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर के0 आर0 सोनी ने मीटिग में उपस्थित प्रेमचंद राठौड़, प्रगति प्रसार अधिकारी, पंचायत समिति, सम क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन0 सी0 मीना, डा0 बी0एस0 परिहार, चिकित्सा अधिकारी, सम, सुमिता मीना, ए0एन0एम0, संजय जाॅगिड़ वरिष्ठ अध्यापक बींदा, शंकराराम ग्रामसेवक व पदेन सविव, जब्बरसिह ग्राम रोजगार सहायक, बींदा, धनपति ए0एन0एम0,, नजरकंवर आगनवाड़ी कार्यक्रता, रेखकंवर आगनवाड़ी सहायिका, समाजसेवी भगवानाराम, ओमप्रकाश शर्मा, पंकजकुमार, रमेशसिह कलवानिया इत्यादि को मीटिग के सफल आयोजन व सहयोग के लिऐ धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें