इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को परमाणु एवं दूसरे पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया जो 2,750 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है। इस तरह भारत के अधिकांश शहर इसकी मार के दायरे में आते हैं।
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम ‘शाहीन-3’ के परीक्षण का मकसद अधिकतम दूरी तक हथियार प्रणाली के कई डिजाइन एवं तकनीकी आयाम की अभिपुष्टि करना था।
उसने कहा, ‘अरब सागर में इसके प्रभाव बिंदु के साथ मिसाइल के सफल परीक्षण के मौके पर रणनीतिक योजना प्रभाग के कई अधिकारी, रणनीतिक बल, वैज्ञानिक और रणनीतिक संगठनों के इंजीनियर उपस्थित थे।’ रणनीतिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात ने इस परीक्षण को पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम करार दिया।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मिसाइल के सफल परीक्षण की सराहना की और इससे जुड़ी टीम को इस उपलब्धि को लेकर मुबारकबाद दी। पिछले महीने पाकिस्तान ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर थी।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया। सीएम राजे ने प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर, पानी, सड़क पर विशेष ध्यान दिया है। वसुंधरा राजे ने बजट में कई जरूरी सामान सस्ते किए है तो कुछ महंगे हुए है। राजे ने इलेक्ट्रिक सामान सस्ते किए है। वहीं मोबाइल को महंगा किया है।
सस्ता:
टिन प्लेट, कॉफी, हैंडपंप के पुर्जे
फोटोग्राफिक फिल्म, एसी पे्रशर पाइप
बताशा, मिश्री, मखाना, आइसक्रीम
पूजा हवन सामग्री
जूट रस्सी, कलोन्जी, काली जीरी
मोतियाबिंद का लेंस
मार्बल क्रेजी, मार्बल पाउडर, मार्बल चिप्स
कोटा स्टोन पर की 5 की जगह वैट 2 फीसदी
सीएफएल बल्ब, सीएफएल ट्यूबलाइट, लेड बल्ब
हवाई यात्रा
तीन सितारा होटल से नीचे में खाना सस्ता
ट्रांसफार्मर, टूथ ब्रश, रेडियो, लाइफ जैकेट
स्टाम्प ड्यूटी पर पेनल्टी
करगिल युद्ध और अन्य ऑपरेशन्स में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को आवंटित मकान में स्टाम्प ड्यूटी व पंजीयन शुल्क माफ
महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस फीस में 50 फीसदी छूट
महंगा:
मोबाइल फोन
थ्री स्टार होटल में खाना
सोना-चांदी
एलईडी लाइट
जेम्स स्टोन और सर्राफा डीलर के लिए कंपोजिशन की राशि दर 0.25 से बढ़ाकर 0.75 प्रतिशत किया गया
मैरिज र्गाडन पर लग्जरी टैक्स
हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ में जीप की टक्कर से 4 की मौत
हनुमानगढ़
जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक जीप की टक्कर से एक महिला एक बालक सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि रावतसर नोहर मार्ग पर बालडका गांव में बस अड्डे पर सुबह करीब पौने दस बजे सड़क किनारे कुछ लोग बस के इंतजार में खड़े थे कि रावतसर से नोहर की ओर तेजी से जा रही जीप ने उन्हें कुचलते हुए निकल गई।
इससे पप्पू उर्फ राधाकृष्ण (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबिक उसका पिता हनुमानदास (85) एक महिला कलावती (40) और हिमांशु एक वर्ष ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कमला (40) जयदेव वाल्मिकी, रीटा छह और मोहित (18) घायल हो गए जिन्हें रावतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक सूरतगढ निवासी राधाकृष्ण अपने पिता हनुमानदास को बस अड्डे पर छोड़ने आया था। घटना के तुरंत बाद जीप चालक वाहन सहित फरार हो गया।
मृतकों और घायलों में ज्यादातर बालडका और केहरवाला गांव के है। उधर, इस हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव हो गया और आक्रोशित ग्रामीण हिमांशु के शव के साथ रावतसर नोहर मार्ग पर धरने पर बैठ गए
वे इस मार्ग पर गति अवरोधक और डिवाइडर लगाने की मांग कर रहे है। क्षेत्र में तनाव बढता देख रावतसर के पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सोलंकी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वसुंधरा सरकार ने अपने पहले बजट में रिफाइनरी और मेट्रो को लेकर जो कुछ कहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार के वित्तीय प्रबंधन को लेकर भी प्रदेशवासियों को गुमराह कर रही हैं, जबकि पिछली सरकार के वित्तीय प्रबंधन की प्रधानमंत्री तक ने प्रशंसा की थी।
गहलोत ने कहा कि मेट्रो के खिलाफ बोलना क्या एनडीए सरकार की नीति के खिलाफ नहीं है? केन्द्रीय बजट में सरकार ने देश में बुलेट ट्रेन चलाने और लखनऊ एवं अहमदाबाद में मेट्रो टे्रन चलाने की घोषणा की है।
सबसे बड़ी करीब 40 हजार करोड़ रूपए की रिफाइनरी परियोजना को रि-नेगोशिएट करने का कहकर ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है। बजट में महंगाई को कम करने के लिए कोई कदम या राहत नहीं दी गई है।
विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल की कार्यवाही हरिसिंह रावत के सवाल से शुरू हुई। प्रश्नकाल के दौरान विधायक हरिसिंह रावत ने देवगढ़ और भीम में राजकीय महाविद्यालय को जमीन ओर उच्च संकाय वर्ग में टीचरों की कमी का प्रश्न किया।
इसके जवाब में मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि देवगढ़ और भीम में सरकारी कॉलेज के परिसर के लिए भूमि के लिए स्वायत्त शासन विभाग को लिखा गया है। सराफ ने बताया कि खाली पडे शिक्षकों के पदों पर अगले सत्र तक भर्ती की जाएगी।
मोहनलाल गुप्ता ने जयपुर जिले में जमीन धोखाधड़ी और फर्जी पट्टे का मामला उठाया। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में सहकारी समितियों का गोरख धंधा चल रहा है। जमीनों के फर्जी पट्टे, बेक डेट में भी पट्टे जारी हो रहे है।
जिसके जवाब में मंत्री अजय सिंह ने जवाब दिया कि सहकारी समितियों के खिलाफ 6 माह के भीतर कार्रवाई की जाएगी। गुप्ता ने गोरखधंधे का नाम लिया तो विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि गुरू गोरक्षनाथ के नाम से गोरख पड़ा, इसलिए गोरख को धंधा ना बनाया जाए।
पंचायत राज संस्थाओं में नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के स्थान पर उनके निकट संबंधी-रिश्तेदारों तथा अन्य लोगों का कार्यालय के कामकाज दखल अब नहीं चलेगा। ऎसे हालात सामने आने पर संबंधित निर्वाचित जनप्रतिनिधि को हटाने व निलंबन की कार्रवाई होगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव ने जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पत्र भेजकर पंचायत राज संस्थाओं में परिजनों की दखल की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देने को कहा है। ऎसा पाए जाने पर संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधि एवं सहयोग करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
यह है कानूनी प्रावधान
पंचायत राज संस्था के निर्वाचित सदस्य-पदाधिकारी स्वयं कार्य संचालित नहीं कर यदि अपने रिश्तेदार-संबंधी से कार्य संपादित करवाते हंै तो यह कर्तव्य निर्वहन में असमर्थता एवं दुराचरण की श्रेणी में आता है।
किसी भी पंचायत राज संस्था में ऎसा पाए जाने पर संबंधित सदस्य, अध्यक्ष, पदाधिकारी के विरूद्ध राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के अंतर्गत हटाने व निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस व्यवहार में सहयोग करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध भी सीसीए नियमों में कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेश किया बजट ,राजस्थान बजट 2015-16 केमुख्य बिंदु:-1. कृषकों को 6 घंटे बिजली देने के लिए राज्यसरकार करेंगी खर्चा वहन।2. विद्युत वितरण नियमनों के लिए 3 हजार करोड़रुपए दिए गए हैं।3. कृषि बिजली कनेक्शन नहीं होगा महंगा।4. 75 हजार नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।5. कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगाएजाएंगे नए बिजली फीडर।6. 33 केवी के 400 सब स्टेशनों का होगा निर्माण।7. नदियों का पानी बांधों में लाने के लिएभी बनाई जाएगी योजना।8. जयपुर को एक और मिला मेडिकल कॉलेज।9. 20 हजार चिकित्सकों सहित फार्मासिस्टकी जाएंगी भर्ती।10. 50 हजार परिवारों को दो सीएफल दिए जाएंगेफ्री।11.250 से ज्यादा की आबादी वालेगांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।12. 6 हजार किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण।13. 546 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य।14. विश्वबैंक की मदद से गावों को जोड़ा जाएगा।15. आने वाले समय में इसकी कुल 650 करोड़।16.10,337 गांवों को सड़कों से जोड़ने का कार्यप्रगति पर ।17. 31,150 किमी सिंगल लेन सड़कों का कार्यप्रगति पर ।18. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चिन्हितसड़कों का सुदृढ़ीकरण।19. बेणेश्वर धाम जाने वाली विशेष सड़क निर्माणनीति निर्माण बनाई जाएगी।20. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मेंदवाइयों की संख्या में इजाफा ।21. दवाइयों की संख्या की 400 से बढ़ाकर 600की ।22. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना लागू करने केबाद ओपीडी में बढ़े 46 फीसदी मरीज।23. सरकारी अस्पतालों में जांचे फ्री होगी ।24. 86 अस्पतालों में ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्स-रेकी जांच फ्री होगी25. 1 जुलाई 2014 से सभी पीएससी,सिटी डिस्पेंसरी में आवश्यकें जांचे फ्री होगी।26. 15 जिलों में मेडिकल कॉलेज की योजना ।27. निशुल्क दवा योजना में दो हजारपदों की स्वीकृति।28. 200 जननी एक्सप्रेस गाड़ियां और चलाईजाएंगी।29. प्रदेश में अंतरजातीय विवाह वाले दंपति को अबपांच लाख प्रोत्साहन दिएं जाएंगे।30. खासतौर ऊंची जाति और निचली जातियों केबीच विवाह।31. इससे पहले यह प्रोत्साहन राशि पचास हजार रूपएथी।32. बीपीएल महिलाओं को साड़ी औरपुरूषों को कंबल बांटे जाने की घोषणा।33. पिछड़ा वर्ग के छात्रों की स्टडी के लिए 150करोड़ रूपए उत्तर मैट्रिकछात्रवृत्ति की घोषणा की है।34. सिंचाई परियोजना में आगामी वर्ष में 43 हजारसिंचित क्षेत्र का प्रावधान, वर्तमान मेंकिया गया 16692 सिंचित क्षेत्र हुआ हैलाभान्वित।35. निशुल्क दवा योजना में 200 दवाओंकी संख्या बढ़ेगी।36. अब तक 7 करोड़ 63 लाख मरीज लाभान्वित।37. हृदय, कैंसर व किडनी का इलाज मुफ्त होगा।38. चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों के 20 हजार पदसृजित होंगे।39. 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़ेगी। 200जननी एक्सप्रेस भी बढ़ेगी।40. जयपुर में एक और मेडिकल कॉलेज बनेगा।41. 1301 चिकित्सा अधिकारी, 258 दंतचिकित्सक की भर्ती चल रही है।42. 8 हजार पद स्वीकृत किए गए है।43. 1 करोड़ का अस्पताल लगाने परजहां चिकित्सा सुविधाएं कम है 50 प्रतिशत सरकारदेगी।44. बीपीएल परिवारों को अब 1 रुपए किलो गेहूंउपलब्ध करवाए जाएंगे।45. एपीएल परिवारों को 5रुपए किलो आटा दिएजाएंगे।advertisement46. पेंशन योजना का होगा सरलीकरण।47. कन्या महाविद्यालयको मिलेगी प्राथमिकता।48.जिला मुख्यालयों पर बनेंगे योग व प्राकृतिकचिकित्सालय49. अल्पसंख्यक बाहुल क्षेत्रों में 20 छात्रावासखुलेंगे।50. वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपएकी सहायता मिलेगी।51. मदरसा आधुनिकीकरण योजना में 25 करोड़ रुपएका प्रावधान।52. 1500 मदरसा पैराटीचर व 1500शिक्षकों की होगी भर्ती।53. राजस्थान में लागू होगी वृद्धाश्रम योजना।54. देवनारायण योजना के लिए 300 करोड़ रुपएका प्रावधान।55. अस्पतालों के लेबर रूम का होगा कायापलट।जयपुर में 5 करोड़ मिलेंगे।56. स्कूल और कॉलेजों में शुरू किए जाएंगे गल्र्स केलिए सेल्फ डिफेंस कोर्स।57. जोधपुर में साइंस सिटी की जाएगी स्थापना।58. राज्य के एक वैज्ञानिक को 5 लाखका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।59. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत छोटेकामकारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण।60. अजमेर विकास प्राधिकरण का गठन।61. जोधपुर में 111 करोड़ रुपए की लागत से बनाएजाएंगे फ्लाइओवर।63. उदयपुर को नगर परिषद से नगर निगमबनाया जाएगा।64. पाली, सीकर और बाड़मेर में नगर विकास न्यासबनेंगे।65. कैलाश मानसरोवर यात्रियों को सहायतराशि 20 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा।66. लाइब्रेरी के लिए अनुदान की घोषणा ।67. 6-10वीं तक के छात्रों की छात्रवृत्ति मेंबढ़ोत्तरी ।68. राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में 1 करोड़ 75लाख की लागत से स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण ।69. सीकर के एक संस्कृत विद्यालय को वुमनमहिला महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा ।70. संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों को क्रमोन्नत क्रम मेंपीपीपी मोड पर लिया जाएगा।71. बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालयकी स्थापना ।72. विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़की घोषणा ।73. तहसील मुख्यालयों पर निजी सहभागिता सेकॉलेज खोले जाएंगे।74. 15 सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे।75. 10 स्नातक कॉलेज, स्नात्तकोत्तर में प्रमोटकिएं जाएंगे।76. 1.5 लाख की आय वाले छात्रों को उच्चशिक्षा छात्रवृत्ति योजना ।77. छात्रों को अब 10 लाख तक एजुकेशन लोन ।78. 5 प्रतिशत ब्याज सरकार की तरफ सेदिया जाएगा।79. जयपुर-फतेहपुर में स्पोर्ट्स कॉलेजकी होगी स्थापना।80. झुंझनूं में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना ।81. जयपुर में तीन करोड़ की लागत से स्पोर्ट्सकॉलेज की होगी स्थापना82. इसके साथ स्काउट आवासीय विद्यालयखोला जाएगा।83. 25 नई आईटीआई और 10 महिला आईटीआईकी होगी स्थापना ।84. 1 हजार प्राथमिक विद्यालय होंगे क्रमोन्नत।85. स्कूलों में लिपिक की पोस्टें होगी सृजित ।86. 20 हजार थर्ड ग्रेड टीचर के नए पद सृजित ।87. 10 हजार सेकेंड ग्रेड टीचर के पद सृजित होंगे ।88. 5 हजार शारीरिक शिक्षकों के पद ।89. 1 हजार नए व्याख्यातों के पद सृजित होंगे।90.वरिष्ठ नगरिकों के लिए तीर्थ यात्रा के लिएविशेष योजना घोषणा।91. रेलवे से अनुबंध कर तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।92. हर साल 25 हजार लोगों को निशुल्कयात्रा कराई जाएगी।93. पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।94.इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राजस्थानइंटरनेशनल सेंटर की स्थापना।95. तंबाकू, पान और मसाले पर कर 50 से बढ़ाकर 65प्रतिशत किया गया है।96. एससी एसटी लैंड ट्रिब्यूनल के गठन की घोषणा।97. घुमंतु परिवारों के उत्थान के लिए विशेषयोजना।98. फल और सब्जी के कर में राहत।99. राजस्थान के साहित्यकारों के लिए लिटरेचरफेस्टिवल की घोषणा।100. किशनगढ़ में हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा
केयर्न को राजस्थान ब्लॉक से गैस के कमर्शियल प्रॉडक्शन की मंजूरी
केयर्न इंडिया को राजस्थान ब्लॉक से गैस के कमर्शियल प्रॉडक्शन के लिए रेगुलेटर की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही कंपनी साल 2020 में ब्लॉक के एक्सपायर होने के बाद इसके लंबे एक्सटेंशन के लिए सक्षम होगी। प्रॉडक्शन शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट (पीएससी) के तहत तेल के प्रॉडक्शन की सूरत में ब्लॉक के पांच साल के एक्सटेंशन पर विचार मुमकिन है, जबकि नेचुरल गैस के प्रॉडक्शन की सूरत में यह मियाद 10 साल तक की होती है। पहले इस नॉर्म का इस्तेमाल लंदन की मेटल्स एंड माइनिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की सब्सिडियरी के अनुरोध को खारिज करने के लिए किया गया। इस कंपनी ने बाड़मेर ब्लॉक को ऑपरेट करने से जुड़ा एग्रीमेंट खत्म होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट को 10 साल तक बढ़ाने की मांग की थी।
बाड़मेर के ऑयल ब्लॉक में देश के लोकल ऑयल प्रॉडक्शन की एक चौथाई हिस्सेदारी है। मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि हालांकि, रागेश्वरी फील्ड के आरजे-ओएन-901 में गैस डिस्कवरी से सरकार को इसे गैस ब्लॉक मानकर 10 साल का एक्सटेंशन देने में सहूलियत होगी।
केयर्न इंडिया ने पिछले हफ्ते बुधवार को बताया था कि कंपनी को रागेश्वरी डीप गैस प्रोजेक्ट के लिए मैनेजमेंट कमेटी की मंजूरी मिली है। मैनेजिंग कमेटी में अपस्ट्रीम रेगुलेटर डीजीएच (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन्स) और ऑपरेटर के प्रतिनिधि शामिल रहते हैं, लिहाजा ऑयल या गैस की नई डिस्कवरी में कमर्शियल प्रॉडक्शन शुरू करने के लिए यह मंजूरी बेहद अहम है। हालांकि, केयर्न ने मंजूरी के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी थी, लेकिन जनवरी में कंपनी के बयान में कहा गया था कि रागेश्वरी डीप गैस फील्ड डिवेलपमेंट प्लान में 10 करोड़ स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट रोजाना पर काम के लिए बातचीत अंतिम चरण में है। रागेश्वरी फील्ड में 1-3 लाख करोड़ क्यूबिक फीट (टीसीएफ) गैस होने का अनुमान है। फिलहाल, राजस्थान ब्लॉक से केयर्न 10 एमएमएससीएफडी गैस का प्रॉडक्श करती है।
महाभारत में कर्ण ऐसे पात्र के रूप में जाने जाते हैं जो बहुत शूरवीर, दानवीर और वादे के पक्के थे, लेकिन उनका संपूर्ण जीवन विभिन्न परिस्थितियों की उलझन में फंसा रहा। दुर्योधन को सबसे ज्यादा किसी पर भरोसा था तो वह कर्ण थे।
उन्हीं के भरोसे वह महाभारत में विजय के सपने देखा करता था। अगर कर्ण पांडवों के पक्ष में होते और उनके जीवन में कुछ घटनाएं अलग तरह से घटित होतीं तो संभवतः महाभारत का युद्ध न होता या पांडवों की विजय बहुत जल्दी हो जाती। इस लेखमाला में जानिए कर्ण के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
1- कर्ण कुंती के बेटे थे और उनका जन्म सूर्य के वरदान से हुआ था। लोक मर्यादा का ध्यान रखते हुए कुंती ने कर्ण का त्याग कर दिया था। कर्ण का पालन एक रथ चालक ने किया, इसलिए उन्हें सूतपुत्र भी कहा गया। जो लोग कर्ण को पसंद नहीं करते थे, वे इसी नाम से उनका उपहास उड़ाते थे। जीवन भर कर्ण को वह सम्मान नहीं मिल सका, जिसके वे वास्तविक हकदार थे।
2- कर्ण के पालक पिता ने उनका विवाह रुषाली नामक कन्या से किया था। रुषाली भी एक रथ चालक की बेटी थी। उसके बाद भी कर्ण ने एक विवाह किया था। उनकी दूसरी पत्नी का नाम सुप्रिया था। दोनों शादियों से कर्ण को नौ बेटे हुए थे। उनके सभी बेटे महाभारत युद्ध में शामिल हुए और उनमें से आठ मारे गए थे। सिर्फ वृशकेतु नामक पुत्र युद्ध में जिंदा रहा।
3- कर्ण वध के बाद जब पांडवों को यह मालूम हुआ कि वे उनके बड़े भाई थे तो उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्होंने बाद में वृशकेतु का पूरा ख्याल रखा और इंद्रप्रस्थ की गद्दी भी सौंपी थी। वृशकेतु स्वयं भी बहुत अच्छा योद्धा था। उसने अर्जुन के नेतृत्व में कई युद्ध लड़े और विजयी हुआ।
4- कहा जाता है कि स्वयंवर से पूर्व द्रोपदी भी कर्ण से विवाह करना चाहती थी। वह कर्ण की सुंदरता, वीरता और दानशीलता से प्रभावित थी, लेकिन कृष्ण चाहते थे कि वह अर्जुन के गले में ही वरमाला डाले। आखिरकार यही हुआ। कर्ण ने जब धनुष उठा लिया और वे मछली की आंख पर निशाना लगाने जा रहे थे तो द्रोपदी ने उन्हें सूतपुत्र होने के कारण विवाह के लिए खारिज कर दिया।
5- अंतिम समय में कर्ण के पास जब भगवान कृष्ण गए तो उन्होंने कृष्ण से वरदान मांगा कि उनका अंतिम संस्कार ऐसी जगह पर हो जहां कभी पाप न हुआ हो। पूरी धरती पर ऐसी कोई जगह नहीं थी। तब श्रीकृष्ण ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अपने हाथों पर ही अंतिम संस्कार कर दिया।