जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वसुंधरा सरकार ने अपने पहले बजट में रिफाइनरी और मेट्रो को लेकर जो कुछ कहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार के वित्तीय प्रबंधन को लेकर भी प्रदेशवासियों को गुमराह कर रही हैं, जबकि पिछली सरकार के वित्तीय प्रबंधन की प्रधानमंत्री तक ने प्रशंसा की थी।
गहलोत ने कहा कि मेट्रो के खिलाफ बोलना क्या एनडीए सरकार की नीति के खिलाफ नहीं है? केन्द्रीय बजट में सरकार ने देश में बुलेट ट्रेन चलाने और लखनऊ एवं अहमदाबाद में मेट्रो टे्रन चलाने की घोषणा की है।
सबसे बड़ी करीब 40 हजार करोड़ रूपए की रिफाइनरी परियोजना को रि-नेगोशिएट करने का कहकर ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है। बजट में महंगाई को कम करने के लिए कोई कदम या राहत नहीं दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें