इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को परमाणु एवं दूसरे पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया जो 2,750 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है। इस तरह भारत के अधिकांश शहर इसकी मार के दायरे में आते हैं।
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम ‘शाहीन-3’ के परीक्षण का मकसद अधिकतम दूरी तक हथियार प्रणाली के कई डिजाइन एवं तकनीकी आयाम की अभिपुष्टि करना था।
उसने कहा, ‘अरब सागर में इसके प्रभाव बिंदु के साथ मिसाइल के सफल परीक्षण के मौके पर रणनीतिक योजना प्रभाग के कई अधिकारी, रणनीतिक बल, वैज्ञानिक और रणनीतिक संगठनों के इंजीनियर उपस्थित थे।’ रणनीतिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात ने इस परीक्षण को पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम करार दिया।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मिसाइल के सफल परीक्षण की सराहना की और इससे जुड़ी टीम को इस उपलब्धि को लेकर मुबारकबाद दी। पिछले महीने पाकिस्तान ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर थी।
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम ‘शाहीन-3’ के परीक्षण का मकसद अधिकतम दूरी तक हथियार प्रणाली के कई डिजाइन एवं तकनीकी आयाम की अभिपुष्टि करना था।
उसने कहा, ‘अरब सागर में इसके प्रभाव बिंदु के साथ मिसाइल के सफल परीक्षण के मौके पर रणनीतिक योजना प्रभाग के कई अधिकारी, रणनीतिक बल, वैज्ञानिक और रणनीतिक संगठनों के इंजीनियर उपस्थित थे।’ रणनीतिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात ने इस परीक्षण को पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम करार दिया।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मिसाइल के सफल परीक्षण की सराहना की और इससे जुड़ी टीम को इस उपलब्धि को लेकर मुबारकबाद दी। पिछले महीने पाकिस्तान ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें