मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया। सीएम राजे ने प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर, पानी, सड़क पर विशेष ध्यान दिया है। वसुंधरा राजे ने बजट में कई जरूरी सामान सस्ते किए है तो कुछ महंगे हुए है। राजे ने इलेक्ट्रिक सामान सस्ते किए है। वहीं मोबाइल को महंगा किया है।
सस्ता:
टिन प्लेट, कॉफी, हैंडपंप के पुर्जे
फोटोग्राफिक फिल्म, एसी पे्रशर पाइप
बताशा, मिश्री, मखाना, आइसक्रीम
पूजा हवन सामग्री
जूट रस्सी, कलोन्जी, काली जीरी
मोतियाबिंद का लेंस
मार्बल क्रेजी, मार्बल पाउडर, मार्बल चिप्स
कोटा स्टोन पर की 5 की जगह वैट 2 फीसदी
सीएफएल बल्ब, सीएफएल ट्यूबलाइट, लेड बल्ब
हवाई यात्रा
तीन सितारा होटल से नीचे में खाना सस्ता
ट्रांसफार्मर, टूथ ब्रश, रेडियो, लाइफ जैकेट
स्टाम्प ड्यूटी पर पेनल्टी
करगिल युद्ध और अन्य ऑपरेशन्स में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को आवंटित मकान में स्टाम्प ड्यूटी व पंजीयन शुल्क माफ
महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस फीस में 50 फीसदी छूट
महंगा:
मोबाइल फोन
थ्री स्टार होटल में खाना
सोना-चांदी
एलईडी लाइट
जेम्स स्टोन और सर्राफा डीलर के लिए कंपोजिशन की राशि दर 0.25 से बढ़ाकर 0.75 प्रतिशत किया गया
मैरिज र्गाडन पर लग्जरी टैक्स
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें