विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल की कार्यवाही हरिसिंह रावत के सवाल से शुरू हुई। प्रश्नकाल के दौरान विधायक हरिसिंह रावत ने देवगढ़ और भीम में राजकीय महाविद्यालय को जमीन ओर उच्च संकाय वर्ग में टीचरों की कमी का प्रश्न किया।
इसके जवाब में मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि देवगढ़ और भीम में सरकारी कॉलेज के परिसर के लिए भूमि के लिए स्वायत्त शासन विभाग को लिखा गया है। सराफ ने बताया कि खाली पडे शिक्षकों के पदों पर अगले सत्र तक भर्ती की जाएगी।
मोहनलाल गुप्ता ने जयपुर जिले में जमीन धोखाधड़ी और फर्जी पट्टे का मामला उठाया। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में सहकारी समितियों का गोरख धंधा चल रहा है। जमीनों के फर्जी पट्टे, बेक डेट में भी पट्टे जारी हो रहे है।
जिसके जवाब में मंत्री अजय सिंह ने जवाब दिया कि सहकारी समितियों के खिलाफ 6 माह के भीतर कार्रवाई की जाएगी। गुप्ता ने गोरखधंधे का नाम लिया तो विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि गुरू गोरक्षनाथ के नाम से गोरख पड़ा, इसलिए गोरख को धंधा ना बनाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें