मंगलवार, 22 जुलाई 2014

मानवेन्द्र सिंह ने भाजपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया


मानवेन्द्र सिंह ने भाजपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया

बाड़मेर राज्य विधानसभा को सुचारू चलने के लिए तथा जान हिट के मुद्दो को विधानसभा में रखने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को विधानसभा में भाजपा विधायक दाल की बैठक आहूत की गयी ,बैठक में बाड़मेर जिले शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने भी शिरकत की ,विधायक दल की बैठक में राज्य के विभिन क्षेत्रो के मुद्दो पर चर्चा हुई साथ ही बजट सत्र को लेकर व्यापक चर्चा की गयी ,बैठक में जिले के समस्त भाजपा विधायक मौजूद थे।

चिकित्सक रहित स्वास्थ्य केन्द्रो को लेकर शिव विधायक मिले मंत्री से ,मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

चिकित्सक रहित स्वास्थ्य केन्द्रो को लेकर शिव विधायक मिले मंत्री से ,मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

बाड़मेर सरहदी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सक रहित सात स्वास्थ्य केन्द्रो में तत्काल चिकित्सक लगाने की मांग लेकर विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने विधानसभा में चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठोड से मुलाक़ात की ,मानवेन्द्र सिंह ने चिकित्सा मंत्री को बताया की सरकार के आदेशानुसार जिला कलेक्टर चिकित्सा रहित स्वास्थ्य केन्द्रो पर आपात्कालीन तत्काल चिकित्सक लगाने के लिए अधिकृत हैं मगर बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र के रामसर ,देताणी ,कानासर ,शिव ,गिराब ,हरसाणी ,गंगाला ,ख़लीफ़े की बावड़ी जैसिंधार गांव ,जैसिंधार स्टेशन स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकितसक नहीं लगाये गए। लम्बे अरसे से उक्त स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकित्सक नहीं हैं ,जिसके कारन सरहदी क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पद रहा हैं। मानवेन्द्र सिंह ने खुलासा किया की राज्य सरकार ने आदेश जारी कर चिकित्सक रहित अस्पतालों में टटलाक चिकित्सक की व्यवस्था प्रतिनियुक्ति पर करने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत कर रखा हरेन ,मगर ग्रामीणो द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद बाड़मेर कलेक्टर द्वारा चिकित्सक नहीं लगाये ,उन्होंने चिकित्सक रहित अस्पतालों पर तत्काल चिकित्सको की व्यवस्था करने का आग्रह किया जिस पर चिकित्सा मंत्री ने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर से चिकित्सक रहित शिव क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रो पर शाम कक रिपोर्ट मांगी हैं ,मानवेन्द्र सिंह ने बताया की एक दो दिन में चिकितसकों की नियुक्ति इन स्वास्थ्य केंडो पर हो जाएगी ,




फेसबुकिया यारी में लुट गई अमीर घर की बहू

देहरादून। फेसबुक पर फैले अपराध के नेटवर्क में फंसकर एक अमीर घर की बहू कहीं की नहीं रही। उसके साथ जो हुआ, किसी के साथ भी हो सकता है।
rs 1.30 crore swindling with woman of dehradun by facebook friend

फेसबुक पर अंजान इंसान से दोस्ती करना और दोस्ती के बाद दिन-दिन भर उससे चैटिंग करना। शुरू में तो सभी को अच्छा लगता है। लेकिन, कई बार इस फेसबुक चैटिंग और दोस्ती का अंजाम खौफनाक होता है।

ऎसा ही हुआ इस अमीर बहू के केस में। महिला की फेसबुक पर एंडरसन नाम के एक कथित विदेशी से दोस्ती हुई।

एंडरसन की बातें और उसका बेबाकपन महिला को आकर्षित करता गया। एंडरसन भांप गया था कि कम समय में ही महिला का काम तमाम हो जाएगा।

फेसबुक पर दोस्ती के कुछ दिन बाद ही एंडरसन ने महिला से कहा कि वो बेसहारा बुजुर्गो के लिए भारत में एक वृद्ध आश्रम बनाना चाहता है।

महिला एंडरसन की बातों में आ गई। एंडरसन ने आश्रम के लिए महिला से मदद मांगी। महिला तनिक भी नहीं सोची और हां कर दी। इसके बाद एंडरसन ने महिला से कहा कि वो उसके खाते में 9 करोड़ रूपये भेजेगा।

एंडरसन की यह बात सुनकर महिला फूले नहीं समाई और एंडरसन की हर बातों पर हामी भरती चली गई।

एक दिन बाद ही महिला को फोन आया कि आपके खाते में 9 करोड़ रूपये ट्रांसफर करने हैं। इसके लिए टैक्स पहले जमा करना होगा। फोन करने वाले ने टैक्स की राशि 1.30 करोड़ बताई।

महिला तब भी समझ नहीं पाई। फोन करने वाले व्यक्ति के कहे अनुसार महिला ने अलग-अलग खातों में 1.30 करोड़ रूपये जमा कर दिए।

फोन करने वाले ने बताया था कि वो आरबीआई की फॉरेन एक्सचेंज ब्रांच से बोल रहा है।

कई दिन बीत गए न एंडरसन का फोन आया न ही किसी बैंक से जुड़े व्यक्ति ने ही महिला को फोन किया। अब महिला भांप चुकी थी कि वो जालसाजी का शिकार हो चुकी है।

महिला ने उसके साथ हुई ठगी की शिकायत संबंधित पुलिस से की। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ ठगी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

देहरादून के एसएसपी रौतेला ने बताया कि पीडित महिला ने 1.30 करोड़ रूपये 25 अलग-अलग खातों में जमा किए हैं।

इन सभी खातों की डिटेल मिलते ही ठगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ठगी का यह मायाजाल पूरे देश में फैला हुआ है।

ऎसे मामलों के तार दक्षिण भारत से जुड़े होते हैं। इस केस में भी यही सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ खातों की डिटेल मिली है। खाते केरला, तमिलनाडु और कर्नाटक के हैं।

एसएसपी ने यह भी कहा कि हो सकता है कि महिला को किसी भारत के ही शातिर ने ठगा हो। ये जरूरी नहीं कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति विदेशी हो।

बता दें कि पीडित महिला का पति ओएनजीसी से जुड़ा हुआ है।

वाट्सएप के जरिए चल रहा था सेक्स रैकेट

गुड़गांव। दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में तमाम बदनाम धंधे लंबे समय से चल रहे हैं।
sex racket busted in gurgaon

मन भ्रमित होने पर इंसान इन धंधेबाजों के बुने जाल में आसानी से फंस जाता है और गवां बैठता है अपना सुकून।

ऎसा ही एक धंधा दिल्ली से कुछ मील दूर गुड़गांव के एक मॉल में चल रहा था।

पुलिस की मानें तो गैंग ने पिछले पांच साल में जिस्मफरोशी के धंधे की कई शाखाएं खोल ली हैं। गुड़गांव क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने मिलकर इस गैंग का भंडफोड़ करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वॉट्सएप के जरिए चल रहा था धंधा
केस की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक सदस्य मॉडर्न तकनीकों से पूरी तरह जानकार था। ग्राहकों को आकर्षित करने की जिम्मेदारी इसी सदस्य की होती थी।

वॉट्सएप के जरिए यह शातिर ग्राहकों से संपर्क करता था। वॉट्सएप पर ही कस्टमर को लड़कियां पसंद कराई जाती थीं और उसके बाद कस्टमर के ओके करने पर उसके बताए स्थान पर लड़की की स्पलाई कर दी जाती थी।

पुलिस ने ऎसे कसा शिकंजा
गुड़गांव पुलिस कई दिनों से इस गिरोह पर नजर रखे हुए थी। गिरोही के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक सटीक प्लान बनाया। बीती रविवार की रात सदर थाने के एक पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर गिरोह के सरगना से संपर्क किया।

सारी डीलिंग होने के बाद सादा वर्दी में पुलिसकर्मी आरोपी से सोहना रोड पर बने एक मॉल के समीप मिला। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गिरोह के अन्य 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में चार लड़कियां और पांच पुरूष सदस्य हैं। इनमें से एक लड़की उजबेकिस्तान की है।

किसी मॉडल से कम नहीं विदेशी युवती
गिरोह के साथ गिरफ्तार की गई उजबेकिस्तान की युवती टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने आई थी। पर किसी कारण से वो सारे दस्तावेज गंवा बैठी। इसके बाद युवती इस गिरोह के संपर्क में आई।

भारत में रहने खाने के लिए विदेशी युवती को गिरोह का बताया काम करने में गुरेज नहीं हुई। गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी विदेशी युवती का चेहरा सामने आया तो सब चकित रह गए। उसकी सुंदरता किसी महिला मॉडल से कम नहीं थी।

धंधा जितना गंदा दाम उतना उम्दा
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपना धंधा स्पा और मसाज सेंटर के नाम से चलाते हैं। ग्राहकों को भी ऎसा ही मैसेज कर आरोपी अपने करीब बुलाते थे। इसके बाद नोटों की बरसात होती थी। लड़कियों की हर एक स्पलाई 10 हजार रूपये से ऊपर ही होती थी।

शर्मनाक, जांच के लिए 3 घंटे नग्न बैठी रही रेप पीडिता -

बेंगलुरू। सरकारी अस्पताल में जांच के लिए तीन घंटे तक दुष्कर्म पीडिता को नग्न अवस्था में बिठाए रखने का मामला सामने आया है।
rape survivor wait nude for 4 hours for medical test in karnatka


ये शर्मनाक वाकिया कर्नाटक के चेलुवंबा सरकारी अस्पताल में घटित हुई।

जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर 23 साल की की युवती का दुष्कर्म हुआ था।

पीडिता को पुलिस जांच के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने पीडिता को तीन घंटे तक नग्न अवस्था में बेड़ पर बिठाए रखा।

मामले के उजागर होने के बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मंजुला मानसा ने मामले की जांच के आदेश दिए।

वहीं अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेप पीडित लोगों की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन के पास अलग से सुविधा नहीं है जिसके चलते इनकी जांच भी लेबर वार्ड में ही की जाती है। -  

कर्नल कांग्रेस की चिंता छोड़ें ... : प्रजापत

कर्नल कांग्रेस की चिंता छोड़ें ... : प्रजापत



बालोतरा बाड़मेरसांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रैंस में दिए गए बयानों पर कटाक्ष करते हुए पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि सांसद भूल गए है कि वे कौनसी पार्टी में है।
अशोक गहलोत के घोर विरोधी कर्नल आज भी चिंता करते हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता में अनर्गल प्रलाप करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस को डूबो दिया है। हम कर्नल से पूछना चाहते हैं कि आप अभी कांग्रेस में नहीं है तो फिर कांग्रेस की चिंता क्यों करते हैं। केवल विरोध की राजनीति करने के लिए बदनाम सांसद सोनाराम जबाव दे कि आप जयपुर मेट्रो का विरोध कर रहे हैं, जबकि वहां की आबादी 30 लाख से ऊपर हैं। आपकी पार्टी के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार तो 20 लाख की आबादी वाले हर शहर मे मेट्रो चलाना चाहती है तथा इससे आगे बुलेट ट्रेन पर भी कार्य कर रही है। जिसकी एक ट्रेन की राशि में 10 योजनाएं पूरी की जा सकती है। सांसद इतने ही दबंग तथा जन हितैषी है तो लोकसभा में यह आवाज उठाकर मेट्रो तथा बुलेट ट्रेन का विरोध करें।

उन्होंने सांसद को सलाह दी िक रिफाइनरी के बारे अनर्गल बयान देकर विरोध करने का पुराना फॉर्मूला छोड़ कर कुछ नया सोचें। आपकी मुख्यमंत्री मैडम वसुंधरा ने तो रिफाइनरी को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया है तथा आप में हिम्मत है तो विरोध करें या फिर रिफाइनरी लीलाला में लगवाएं, अन्यथा बदनाम करना छोड़ दें। आपको विराेध करना ही है तो जनविरोधी वसुंधरा सरकार का विरोध करें। जिसने 1 रुपए की जगह 2 रुपए किलो गेहूं कर दिया है।

बाड़मेर महात्मा ईसरदास जयंती 29 जुलाई को


बाड़मेर महात्मा ईसरदास जयंती 29 जुलाई को



बाड़मेर  महात्माईसरदास बारहठ जयंती समारोह 29 जुलाई को आयोजित होगा। इस दौरान कई धार्मिक आयोजन होंगे। जयंती महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि 28 को रात्रि जागरण कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें कई भजन गायक शानदार प्रस्तुतियां देंगे।
29 जुलाई को सुबह हवन मंगल आरती होगी। सुबह 9.30 बजे व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी आयोजित होगी। बाद में महाप्रसादी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम लक्ष्मी बाईसा खानपुरा के सानिध्य में आयोजित होगा।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष पुरातत्व संरक्षण बोर्ड राजस्थान सरकार औंकारसिंह लखावत, अध्यक्ष चारण समाज अध्यक्ष मुरारदान बारहठ एवं विशिष्ट अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पोकरण विधायक शैतानसिंह, विभागाध्यक्ष गुजराती विभाग सौराष्ट्र प्रो. अंबादान रोहड़िया, प्रबंधक राज वेस्ट कमलकांत, आईआरएस करणीदान देथा नखतदान बारहठ भूमि अवाप्ति अधिकारी बाड़मेर होंगे।

जैसलमेर पोकरण। अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या


जैसलमेर पोकरण। अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या


हत्या की वारदात के बाद रेलवे स्टेशन से फरार होने की फिराक में था आरोपी




पोकरण. शहरके खींवजवास स्थित मकान में महिला की हत्या को लेकर सोमवार को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से हत्या के आरोपी रतनलाल दर्जी को गिरफ्तार किया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को पीहर पक्ष द्वारा दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने खींवजवास स्थित रतनलाल दर्जी के मकान के टांके से उसकी पत्नी शांति का शव बरामद किया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सोमवार को आरोपी को रेलवे स्टेशन से फरार होने की फिराक में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उसे तीन दिन की पीसी रिमांड पर भेजा। हत्या के आरोपी रतनलाल दर्जी ने बताया कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व चौहटन निवासी शांति से हुआ था। लेकिन उसके ससुराल में शांति का तीन व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध था जो कि शादी के बाद भी लगातार जारी रहा। इस संबंध में पत्नी शांति को कई बार समझाया। लेकिन वह कोई बात नहीं मानी। ससुराल में व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाते समय देख लिया। इस संबंध में पूछने पर पत्नी ने अवैध संबंध भी स्वीकार किए। जिस पर मैंने आपा खो दिया और उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद गला घोंट कर उसकी हत्या की और उसके हाथ बांध कर उसे पानी के टांके में डालकर घर के बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।

बाड़मेर टवेरा पलटी, कार की खुली फाटक से मां-बेटे टांके में गिरे, तीन की मौत


बाड़मेर टवेरा पलटी, कार की खुली फाटक से मां-बेटे टांके में गिरे, तीन की मौत



बाड़मेर जिले के बायतु गिड़ा तहसील क्षेत्र के भीलों की बस्ती के पास रविवार रात एक टवेरा गाड़ी तेज गति में होने के कारण पलटी खा गई। हादसे में टवेरा में सवार मां-बेटे की टांके में गिरने और एक की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई। गाड़ी में सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए। संतरा गांव में आपसी विवाद के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए परिवार के लोग टवेरा में सवार होकर गिड़ा पुलिस थाने जा रहे थे।
गिड़ा थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि संतरा गांव के रिड़ियातालर निवासी नरसिंगा राम पुत्र लादूराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जीयाराम डाऊराम से आपसी विवाद के बाद मामला दर्ज करवाने के लिए परिवार के साथ गिड़ा थाना जा रहे थे। ड्राइवर रामेश्वर ने गाड़ी को तेज गति से चलाया। जिससे टवेरा गाड़ी भीलों की बस्ती के पास पलटी खा गई। गाड़ी का दरवाजा खुलने से सड़क के पास बने पानी के टांके में गिरने से टवेरा में सवार कमला पत्नी नरसिंगा राम उसके पुत्र कमलेश की मौत हो गई। वहीं कालूराम पुत्र अमराराम मेघवाल की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हाे गई। हादसे में ड्राइवर रामेश्वर, नरसिंगा राम, अणसी पेपो घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए गिड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।