जैसलमेर पोकरण। अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या
हत्या की वारदात के बाद रेलवे स्टेशन से फरार होने की फिराक में था आरोपी
पोकरण. शहरके खींवजवास स्थित मकान में महिला की हत्या को लेकर सोमवार को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से हत्या के आरोपी रतनलाल दर्जी को गिरफ्तार किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को पीहर पक्ष द्वारा दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने खींवजवास स्थित रतनलाल दर्जी के मकान के टांके से उसकी पत्नी शांति का शव बरामद किया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सोमवार को आरोपी को रेलवे स्टेशन से फरार होने की फिराक में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उसे तीन दिन की पीसी रिमांड पर भेजा। हत्या के आरोपी रतनलाल दर्जी ने बताया कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व चौहटन निवासी शांति से हुआ था। लेकिन उसके ससुराल में शांति का तीन व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध था जो कि शादी के बाद भी लगातार जारी रहा। इस संबंध में पत्नी शांति को कई बार समझाया। लेकिन वह कोई बात नहीं मानी। ससुराल में व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाते समय देख लिया। इस संबंध में पूछने पर पत्नी ने अवैध संबंध भी स्वीकार किए। जिस पर मैंने आपा खो दिया और उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद गला घोंट कर उसकी हत्या की और उसके हाथ बांध कर उसे पानी के टांके में डालकर घर के बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें