बाड़मेर महात्मा ईसरदास जयंती 29 जुलाई को
बाड़मेर महात्माईसरदास बारहठ जयंती समारोह 29 जुलाई को आयोजित होगा। इस दौरान कई धार्मिक आयोजन होंगे। जयंती महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि 28 को रात्रि जागरण कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें कई भजन गायक शानदार प्रस्तुतियां देंगे।
29 जुलाई को सुबह हवन मंगल आरती होगी। सुबह 9.30 बजे व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी आयोजित होगी। बाद में महाप्रसादी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम लक्ष्मी बाईसा खानपुरा के सानिध्य में आयोजित होगा।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष पुरातत्व संरक्षण बोर्ड राजस्थान सरकार औंकारसिंह लखावत, अध्यक्ष चारण समाज अध्यक्ष मुरारदान बारहठ एवं विशिष्ट अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पोकरण विधायक शैतानसिंह, विभागाध्यक्ष गुजराती विभाग सौराष्ट्र प्रो. अंबादान रोहड़िया, प्रबंधक राज वेस्ट कमलकांत, आईआरएस करणीदान देथा नखतदान बारहठ भूमि अवाप्ति अधिकारी बाड़मेर होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें