शनिवार, 19 जुलाई 2014

हनुमानगढ़: मठ की संपत्ति हथियाने के लिए महंत का कत्ल -

बीकानेर। राजस्थान के हनुमानगढ़ में भिरानी इलाके में स्थित एक मठ की अकूत संपत्ति के चलते वहां के महंत की हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे किसका हाथ है पुलिस इसका पता लगा रही है।preist murdered for property in bikaner
यह साफ हो गया है कि मठ की संपत्ति के चलते ही महंत की हत्या की गई है। काफी दिनों से इस संपत्ति के लिए विवाद चला आ रहा था।

पुलिस के अनुसार हरियाणा सीमा से लगते डाबड़ी गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में सुबह करीब नौ बजे जूना अखाड़ा के एक मठ के महंत राघविंद्र गिरी का शव खून से लथपथ चारपाई पर पाया गया।

उनके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार के निशान पाए गए। पुलिस के मुताबिक राघविंद्र गिरी के साथ शुक्रवार रात करीब साढे दस बजे तक कु छ कांवडिए और अन्य लोग देखे गए जो बाद में चले गए।

पुलिस के अनुसार इस मठ की काफ ी चल और अचल सम्पति है। इस पर एक साधु के वेश में रहने वाले शख्स की नीयत थी। इस संबंध में महंत का उससे विवाद भी चल रहा था। - 

जैसलमेर देह व्यापर का भंडाफोड़ ,दलाल सहित दो युवतियां गिरफ्तार

जैसलमेर देह व्यापर का भंडाफोड़ ,दलाल सहित दो युवतियां गिरफ्तार

जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर में पर्यटन उद्योग के बढ़ावा के साथ जिले में काम कर रही निजी कम्पनियो के पैर पसारने के बाद देह व्यापर का नया धंधा खुल गया ,जैसलमेर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक निजी होटल से देह व्यापर में लिप्त दो युवतियां और एक दलाल को गिरफ्तार किया ,सूत्रानुसार विशेष मांग पर मुम्बई से दलाल के मार्फ़त लाई गयी थी जिसकी भनक पुलिस को मिलाने पर कार्यवाही अमल में लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया ,पुलिस इस बात की जाँच में जुटी हे की इन्हे किसका बुलावा था ,किसके बू;लावे पर दलाल इन्हे जैसलमेर लाया। होटल मालिक से भी पुलिस पूछताछ करेगी ,सूत्रानुसार दो माह में पुलिस ने पीटा एक्ट की तीसरी बड़ी कार्यवाही की हैं , जिले में कार्यरत निजी कम्पनियो में लगे अधिकारियो और कार्मिको की मांग पर प्रत्येक वीकेंड पर मुम्बई और गुजरात से कॉल गर्ल्स बुलाई जाती हैं।

बाड़मेर-बीएसएफ के जवान ने अपनी बंदूक से गोलीमार की आत्महत्या

बाड़मेर-बीएसएफ के जवान ने अपनी बंदूक से गोलीमार की आत्महत्या 



बाड़मेर-बीएसएफ के जवान ने अपनी बंदूक से गोलीमार की आत्महत्या जवान मीठड़ाऊ के एन आर के डी चौकी पर था तैनात आत्महत्या के कारणो का नही हुआ खुलासा मृतक खड़ी जलगांव महाराष्ट्र का था निवासी
दो दिन पूर्व की बताई जा रही घटना जिले के बिजराड़ थाना क्षेत्र का है मामला बीएसएफ ने दो दिन तक मामले को नहीं होने दिया उजागार.

बीकानेर में हादसा, दीवार ढहने से गर्भवती सहित 5 की मौत

बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार की रात एक परिवार के लिए काल की रात बनकर आई। neighbours house wall collapse on sleeping family, 5 members died in bikaner
शहर के सेसवा गेट इलाके में मकान की छत पर सो रहे एक ही परिवार के सदस्यों पर पड़ोस के मकान की दीवार गिर गई।

जिससे गर्भवती महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई।

हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम और पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना इलाके में सेसवां गेट स्थित एक परिवार के पांच सदस्य शुक्रवार रात को अपने घर की छत पर सो रहे थे।

देररात तकरीबन 1 बजे पड़ोस के मकान की दीवार सोते हुए लोगों पर गिर गई।

इस दर्दनाक हादसे में तीन 67 वर्षीय नूरजहां, गर्भवती पुत्रवधु मजीदा सहित तीन बच्चों की मौत हो गई।

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को दीवार गिरने की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में से पांचों शवों को बाहर निकाला।

दीवार गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत के बाद इलाके मे सन्नाटा छा गया।

पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रख्खवाया जिन्हें शनिवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

सरकार ने दी आर्थिक सहायता: दर्दनाक हादसे के बाद जिला कलक्टर आरती डोगरा ने घटना की जानकारी ली। जिसके बाद प्रशासन ने सभी मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी है।

आरएसएस की अमित शाह को दो टूक, विस चुनावों मे कोई मदद नहीं -



नागपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से कह दिया है कि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावो मे वे संगठन से कोई मदद की उम्मीद नहीं रखें। भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद शाह सरसंघचालक का आशीर्वाद लेने के लिए पहली बार नागपुर आए थे।
Bhagwat to Shah, don`t expect any help in assembly elections
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, भाजपा सूत्रों ने बताया कि भागवत ने शाह से इस बात को लेकर भी नाराजगी जाहिर की कि दिल्ली मे बहुमत नहीं होने के बावजूद वह सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष को सुझाव दिया है कि सरकार बनाने की कोशिश की बजाए पार्टी को फिर से चुनाव मे उतरना चाहिए और लोगों को किए वादो को पूरा करें।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र में भाजपा को शानदार जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले शाह से भागवत ने कहा कि आरएसएस ने भाजपा को आम चुनावो मे इसलिए समर्थन किया क्योंकि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा था और केंद्र मे ताकतवर नेता के साथ एक मजबूत सरकार की जरूरत थी।

आरएसएस प्रमुख ने शाह को सुझाव दिया की संघ पर निर्भर रहने की बजाए भाजपा को विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ कार्यकर्ताओं को चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहे।

दोनों के बीच विधानसभा चुनावों के अलावा सीटों के बटवारे को लेकर भाजपा-शिव सेना के बीच बढ़ती तनातनी पर भी चर्चा हुई। इससे पहले, संघ मुख्यालय पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया था। हालांकि, भागवत के साथ मुलाकात के बाद शाह ने मीडिया से बात नहीं की।

भीनमाल नायब तहसीलदार सहित 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज


नायब तहसीलदार सहित 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज



भीनमाल. भीनमाल नायब तहसीलदार सहित चार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला न्यायालय के आदेश पर रामसीन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरटा निवासी वजाराम पुत्र फुइयाराम रेबारी ने मामला दर्ज करवाया कि तहसीलदार भीनमाल के आदेश पर गत 27 मई को नायब तहसीलदार माधोसिंह राजपुरोहित, बोरटा पटवारी किशोरसिंह, दासपा पटवारी हुकमसिंह शैतानसिंह ने सरहद बोरटा में स्थित सरकारी भूमि के खसरा नंबर 765 में से अतिक्रमण हटाने के दौरान कुल 39 अतिक्रमण में से मौके पर एक ही अतिक्रमण को बेदखल किया गया, जबकि तहसीलदार को पेश रिपोर्ट में मौके से 29 अतिक्रमणों को हटाना बताया। इस प्रकार नायब तहसीलदार सहित चार जनों ने तहसीलदार को झूठी रिपोर्ट देकर धोखाधड़ी की।

जालोर सायला धोखाधड़ी के मामले में 2 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार


जालोर सायला धोखाधड़ी के मामले में 2 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार


आरोपियों की निशानदेही पर दो लाख रुपए की राशि बरामद, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज

 सायला सायलापुलिस ने षड्यंत्रपूर्वक अन्य जाति की युवती से शादी कराकर 20 लाख रुपए ऐंठने के मामले में दो महिलाओं सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है।
सहायक उप निरीक्षक हनवंतसिंह ने बताया कि वालेरा हाल सायला निवासी शांतिलाल पुत्र मांगीलाल पुरोहित ने मुकदमा दर्ज कराया था कि चाटवाड़ा निवासी नागजी पुत्र होतीजी, इंदौर निवासी राजकुमार चौधरी ने षड्यंत्रपूर्वक अन्य जाति की युवती से शादी करवा दी थी। आरोपियों ने शादी की एवज में उससे 20 लाख रुपए भी ऐंठ लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर इंदौर निवासी युवती नेहा उर्फ तुलसी पुत्री राजकुमार जाटव चौधरी, राजकुमार उर्फ रामचन्द्र जाटव चौधरी युवती की माता लक्ष्मी एवं चाटवाड़ा निवासी दलाल नागजी पुत्र होतीजी पुरोहित को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
जहां से युवती नेहा एवं उसकी मां लक्ष्मी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया, जबकि युवती के पिता राजकुमार जाटव चौधरी दलाल नागजी पुत्र होतीजी पुरोहित को रुपयों की बरामदगी के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। जांच अधिकारी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दो लाख रुपए बरामद किए गए। बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

विदेशों में जमा काले धन पर कार्रवाई शुरू : जेटली

नई दिल्ली। स्विस बैंक के खाताधारकों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले को देख रहा है।arun jaitley says, action has starred on indian black money abroad
प्रश्नकाल में चर्चा के बीच भारतीय जनता पार्टी सदस्य अनुराग ठाकुर के सवाल पर जेटली ने कहा कि कर की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। हम स्विस अधिकारियों से चर्चा की प्रक्रिया में हैं। कानून के दायरे में जो भी संभव होगा हम करेंगे।

जेटली ने कहा कि मीडिया में एक अलग सूची की चर्चा थी। जब हमने स्विस अधिकारियों से अलग सूची के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई अलग सूची नहीं है। मौजूदा सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है और काले धन के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विदेश में खोले गए जिन खातों पर विवाद है, उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के बिना खोला गया है। जेटली ने कहा कि कुछ विदेशी खाते वैध हैं, जबकि कुछ अवैध हैं। अवैध खातों पर हम सहयोग चाह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिन देशों में खाते हैं, उनके सहयोग से ही प्रमाण सामने आएगा। उनके मुताबिक फ्रांस की सरकार ने ऎसे खातों को लेकर सचेत किया है।

उन्होंने कहा कि उनके पास स्विस खाताधारकों की एक सूची थी। उन्हें ये आंकड़े किसी सरकारी मार्ग से नहीं मिले थे। किसी ने एचएसबीसी बैंक से लेकर फ्रांस सरकार को दिया था।

ारकार के पास जो भी सूचना है, वह उन सभी का उपयोग कर रही है। उन्होंने साथ ही बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के जुलाई 2011 के निर्देश के मुताबिक इस मामले को देखने के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया गया है।

मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। यह मुद्दा कुछ समय से बना हुआ है। हमने इसे गंभीरता से लिया है। इस मुद्दे पर स्विस कानून काफी महत्वपूर्ण है।

कुछ अनुमानों और भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य के बयान के मुताबिक, 462 अरब डॉलर से 14 खरब डॉलर तक का काला धन विदेशी बैंकों में जमा हो सकता है।

खाकी वर्दी वालों की "आशिक मिजाजी" के चर्चे

भोपाल। मध्य प्रदेश की पुलिस इन दिनों किसी बड़ी सफलता या विफलता के कारण नहीं, बल्कि महकमे के कुछ अफसरों की "आशिक मिजाजी" के कारण सुर्खियों में है। महकमे में कोई किसी महिला को ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण कर रहा है तो कोई पत्नी के रहते अपने अधीनस्थ से विवाहेतर रिश्ते बनाए हुए है।many madhya pradesh police officers in limelight for extramarital affair
राज्य के कई अफसर इन दिनों अपनी आशिक मिजाजी के चलते पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आशिक मिजाज अफसरों की वजह से पुलिस की किरकिरी भी खूब हो रही है। सबसे ताजा मामला ग्वालियर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रमोद वर्मा का है, जिन पर उनकी पत्नी निधि वर्मा ने अधीनस्थ महिला अफसर से रिश्ते रखने का आरोप लगाया है। निधि ने यह शिकायत पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे से की थी।

वर्मा की पत्नी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया था कि उनके पति के एक महिला पुलिस अधिकारी से रिश्ते हैं। यही कारण है कि वह कई माह से अपने पति के साथ नहीं रह रही हैं। दुबे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी महिला सेल को सौंप दी थी। वहीं सरकार को लगा कि वर्मा पर लगे आरोप पर कार्रवाई नहीं की गई तो संदेश अच्छा नहीं जाएगा, लिहाजा सरकार ने वर्मा को ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया है।

एक अन्य मामला आईपीएस अफसर और अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक पद के अधिकारी अनिल मिश्रा का है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक आरोपी की पत्नी का लंबे अरसे तक दैहिक शोषण किया है। महिला का आरोप है कि मिश्रा लगातार उसे कई स्थानों पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

मिश्रा की कारगुजारी सामने आने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया, मगर वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस पीडित महिला के परिजनों ने मिश्रा के साथ हुई बातचीत का जो ऑडियो टेप जारी किया है, उसमें मिश्रा न केवल महिला से अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

इससे पहले आईपीएस अफसर मयंक जैन भी अपनी पत्नी से हुए विवादों के कारण चर्चाओं में रहे। मामला थाने तक भी पहुंचा, मगर बाद में दोनों में आपसी समझौता हो गया। नगर निरीक्षक पद के अधिकारी आशीष पवार को भी प्रेम संबंधों के मामले में थाने की जिम्मेदारी छोड़नी पड़ी थी। इस अन्य पुलिस अधिकारी अखिलेश मिश्रा की शिकायत तो जनसुनवाई में उनके आचरण को लेकर की गई थी जिसके चलते अफसरों ने उन्हें थानेदार की कुर्सी से रूखसत कर दिया था।

सामाजिक कार्यकर्ता रोली शिवहरे का कहना है कि ऎसा नहीं है कि महिलाएं पहले शोषण का शिकार नहीं होती थीं, मगर अब उनमें जागृति आई है। यही कारण है कि वे पुलिस अफसरों के खिलाफ भी आवाज उठाने से नहीं हिचक रही हैं। यह बात सही है कि पुलिस से सभी डरते हैं, महिलाएं भी डरती थीं, मगर अब कुछ बदलाव आ रहा है, लिहाजा वे संभावित किसी खतरे से भी डरने को तैयार नहीं हैं।

पुलिस महकमे के और भी ऎसे अफसर हैं, जिनका अपनी प्रेमलीला के चलते पत्नी से विवाद चला है। पुलिस अफसर लगातार अपने अफसरों को आचरण दुरूस्त रखने की सलाह देते हैं, क्योंकि उनकी जिम्मेदारी है कि समाज में हो रही गड़बड़ी को काबू में रखें, मगर कुछ खाकी वर्दी वाले ऎसे हैं जिनका दिल है कि मानता नहीं।