जयपुर। ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति से समृद्ध प्रदेश का पहाड़ी किला भी यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में जगह ले सकेगा। जंतर-मंतर के विश्व विरासत में शामिल होने के साथ शुरू हुई मुहिम के अगले चरण में गुरुवार को आइकॉमोस के सदस्य सीडी वॉन ने आमेर महल का निरीक्षण किया। उन्होंने आर्कियोलोजी और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ केसर क्यारी को देखा, फिर शिला माता मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद शीशमहल को भी देखा। महल में पत्थर की जाली के काम को उन्होंने खूब सराहा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ रीमा हूजा, अंजु राजपाल, बीडी गर्ग, पर्यटन सचिव उषा शर्मा, विभाग के इंजीनियर जितेन्द्र जोशी, आर्किटेक्ट शिखा जैन और एएसआई के प्रतिनिधि भी थे।
ये होगा अगला कदम
मॉन्यूमेंट्स और साइट्स की अंतरराष्ट्रीय संस्था आइकॉमोस की टीम की रिपोर्ट यूनेस्को भेजी जाएगी, जिस पर यूनेस्को में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होगी।
देखी जयगढ़ की तोप और लाइट एंड साउंड शो
आमेर महल के बफर जोन में बनी ऐतिहासिक इमारत और स्थापत्य को देखने के बाद टीम ने आमेर से जयगढ़ के बीच बनी सुरंग का दौरा किया। वॉन ने जयगढ़ में रखी जय बान तोप को भी खूब सराहा। उनके भाव देख लग रहा था कि शहर की अनूठी विरासत में शुमार आमेर महल भी यूनेस्को की फेहरिस्त में जगह बना लेगा। शाम को केसर क्यारी से लाइट एंड साउंड शो का भी लुत्फ उठाया।
रामलीला मैदान के बाहर मचाया उत्पात
नई दिल्ली। रामलीला मैदान के बाहर गुरूवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में धुत युवक रामलीला मैदान के वीआईपी गेट से अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए। उत्पाती युवकों ने पुलिस वालों से मारपीट भी की। इसमें एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की टुकड़ी और पुलिस कंट्रोल रूम की 4 गाडियां मौके पर पहुंची और युवकों को काबू में लिया। एक युवक को गिरफ्तार किया गया जबकि 14 अन्य की तलाश की जा रही है। उधर इंडिया गेट पर बाइकर्स गैंग ने जमकर उत्पात मचाया। हाथों में तिरंगा लिए और अन्ना के समर्थन में नारे लगाते हुए बाईकर्स इंडिया गेट के सामने वाली सड़क पर रात भर स्टंट दिखाते रहे।
अमेरिका के टेनेसी स्टेट की लेक सिटी की रहने वाली 44 वर्षीय कैली बेट्स 18 बच्चों की मां हैं और उनकी तमन्ना दो और बेटों की मां बनने की है। गौरतलब बात ये है कि इतने सारे बच्चों में कोई भी जुड़वां नहीं है।
उनका ज्यादातर वयस्क जीवन गर्भावस्था में गुजरा है। अब उन्हें इसकी आदत पड़ गई है, सामान्य हालत में वे असहज महसूस करती हैं। उनके बच्चों की उम्र 22 साल से लेकर 11 महीने तक है। बावजूद इसके कैली का कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है।
कैली और उनके पति गिल बेट्स रूढ़िवादी क्रिश्चियन हैं, इसलिए बर्थ कंट्रोल को सही नहीं मानते। अब जब इतने बच्चे हो गए हैं, तो वे चाहते हैं दो और हो जाएं। लेक सिटी में उनका घर चार हजार वर्गफीट में बना है। घर में पांच बैडरूम हैं, जिन्हें बच्चे शेअर करते हैं।
घर में हर चीज़ एक से ज्यादा है। एक कमरा कपड़े की दुकान लगता है। कहीं जाने के लिए उन्हें एक से ज्यादा वाहनों की जरूरत पड़ती है। घर में टीवी और इंटरनेट की सख्त मनाही है। सभी बच्चे अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर हैं।
रामदेवरा बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं इन दिनों मेले के लिए चलने वाली मेला स्पेशल टे्रनों में भी यात्रियों की आवक खचाखच दिखाई दे रही है। रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए ट्रेन में जगह नहीं होने पर कई यात्री रेल की छतों पर बैठकर अपनी यात्रा कर रहे हैं।
मेले से पूर्व शुरू हुई श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण जहां बसें श्रद्धालुओं से फुल है वहीं श्रद्धालुओं के चलते रामदेवरा आने वाली ट्रेनें भी यात्रियों से खचाखच भरी हुई दिखाई दे रही है। मेला शुरू होने में अभी भी चार दिन बाकी है लेकिन कस्बे में मेले की रौनक देखते ही बनती है। हर तरफ श्रद्धालु बाबा के जयकारे बोलते हुए समाधि स्थल तक पहुंच रहे हैं। वहीं बाबा के दर्शनार्थ दूरदराज से आने वाले लोगों के जाने के लिए गाडिय़ां भी शहर से लगभग दो किलोमीटर दूर लगने लगी है। जिसके चलते कस्बे के मुख्य सड़क पर हर समय यात्रियों की आवक दिखाई देती है। इन श्रद्धालुओं के लिए जहां रोड़वेज की अन्य बसें लगाई गई है वहीं कई श्रद्धालु पुन: जाने के लिए रेल यात्रा को ही सुरक्षित मान रहे हैं। जिसके कारण स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हर समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। ट्रेन के आते ही यात्रियों द्वारा सीट को पाने के लिए धक्का मुक्की शुरू हो जाती है। ऐसे में जिस श्रद्धालु को ट्रेन में जगह मिल गई वह वहीं बैठ जाता है। लेकिन बाकी बचे यात्री भी निराश नहीं होकर ट्रेन में जगह नहीं देखते हुए ट्रेन पर सवार हो जाते हैं। ऐसे में बाबा के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धा के सैलाब का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक कल्याणमल बंजारा, थानाधिकारी सुरेशकुमार, उपनिरीक्षक नवलसिंह आदि उपस्थित थे।
एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
रामदेवरा। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बुधवार रात रामदेवरा पहुंचकर मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर समाधि समिति की ओर से करवाई जाने वाली दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया ओर यहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने मेले के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय वारदात नहीं हो, इसके लिए सभी दर्शनार्थियों को मेटल डिटेक्टर से गुजारने के निर्देश दिए।
एसपी ने मंदिर परिसर से करणी प्रवेश द्वार एवं उसके आगे तक लगने वाली लम्बी कतारों में खड़े दर्शनार्थियों को जल्द से जल्द दर्शन करवाने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मेला पुलिस थाना, पुलिस चौकी एवं पुलिस कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक कल्याणमल बंजारा, थानाधिकारी सुरेशकुमार, उपनिरीक्षक नवलसिंह आदि उपस्थित थे।
जन लोकपाल के समर्थन में रैली
जैसलमेर। महिला पतंजलि योग समिति की ओर से गुरूवार को जन लोकपाल के समर्थन में रैली निकाली गई। संयोजक जसोदा जसवानी व महामंत्री रेखा चौहान के नेतृत्व में निकाली गई रैली गड़ीसर प्रोल से रवाना होकर मुख्य मार्गो से होती हुई कलक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां रैली ने प्रदर्शन किया। रैली में प्रेमलता भाटिया, लीला टिलवानी, मीरा पालीवाल, सीमा बृजाणी, मीरा साधवानी, द्रौपदी बृजाणी, गुड्डी मूलचंदानी, हरिया देवी, कुलविन्द्र सिंह, छोटी बाई, मीना भाटी, प्रेमलता सोलंकी, गीता सोलंकी, शकुंतला सक्सेना, बबली गुप्ता, गोमती देवी, माला व सविता चौधरी शामिल थे।
उधर, शहर के युवा वर्ग की ओर से गुरूवार शाम सात बजे जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सोनार किले से रवाना होकर गोपा चौक, सदर बाजार, जिंदानी चौकी, कचहरी रोेड व गांधी चौक होते हुए हनुमान चौराहा पहुंची। लक्ष्मीनाथ गु्रप की ओर से निकाली गई रैली मे जयशंकर, दीपक गोपा, आशीष गोपा, हरिशंकर, रोहित, मयंक व नितेश शामिल थे।
मोहनगढ़,. भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना हजारे की मुहिम के समर्थन में कस्बे में रैली निकाली गई। यह रैली मुख्य चौराहे से होकर उपनिवेशन तहसील मुख्य बाजार होते हुए पुलिस थाने पहुंची। यहां ग्रामीणों ने राष्ट्रपति के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। रैली के दौरान कस्बे में बाजार बंद रखे गए। इस दौरान शिक्षाविद कांताप्रसाद वासू ने रैली को संबोधित किया।
रैली में बुजुर्ग, युवा व बच्चे शामिल थे। थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद रैली का समापन किया गया। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन को मोहनगढ़ के युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया है। इस संबंध में हुई बैठक में ग्राम पंचायत मोहनगढ़ के अध्यक्ष हुकम चौधरी, उपाध्यक्ष अलफ खां, महासचिव छगनाराम सोलंकी, मुकेश कुमार पंवार व साहबान खां मंगलिया शामिल हुए।
होटल संचालक पर हमले से गर्माया माहौल
बालोतरा। शहर में बुधवार देर रात मेगा स्टेट हाइवे पर एक होटल संचालक पर हमले की घटना से माहौल गर्मा गया। गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एक आरोपी की मोटरसाइकिल की तोड़फोड़ की। देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण रही। मेगा स्टेट हाइवे पर स्थित होटल पर मामूली तकरार के बाद कुछ बदमाशों ने होटल मालिक जेठाराम माली पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। इसके बाद आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर देर रात बड़ी संख्या में माली समाज के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन के साथ आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। इसी दौरान एक आरोपी की मोटरसाइकिल भीड़ के हत्थे चढ़ गई। आक्रोशित लोगों ने मोटरसाइकिल को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ कर दी। पुलिस की समझाइश के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
पुलिस के अनुसार इस मामले को लेकर गोपाल पुत्र खीमाराम निवासी बालोतरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई जेठाराम मेगा स्टेट हाइ-वे पर स्थित होटल पर बैठा था। भंवरनाथ पुत्र तेजनाथ, हनी पुत्र नंदलाल, गोपालसिंह पुत्र विरधीसिंह, भैरूसिंह गोलिया वाला, हर्ष पुत्र चंद्रदान निवासी बालोतरा सहित चार पांच अन्य आरोपी एक लग्जरी कार में सवार होकर होटल पर पहुंचे। अनाधिकृत प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर धारिए, हॉकी, तलवार से जानलेवा हमला कर जेठाराम को घायल कर दिया। सोने की चैन छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
मणिहारी विक्रेता की नृशंस हत्या
बालोतरा। सिवाना क्षेत्र के कुंडल के धरबला की ढाणी निवासी एक युवक की बालोतरा में बुधवार रात नृशंस हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपियों ने शव को जीप में डालकर पचपदरा खेड़ मार्ग पर एक सुनसान स्थान पर पटक दिया। पुलिस ने चुस्ती का परिचय देते हुए कुछ ही घंटों में वारदात का पर्दाफाश कर बालोतरा में एक होटल चलाने वाले आरोपी को दस्तियाब किया है।
गुरूवार सुबह पचपदरा थाने में यह सूचना मिली थी कि पचपदरा खेड़ मार्ग पर कसाइयो की नाडी की ओर जाने वाले सुनसान मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी मय जाप्ता ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। शव की शिनाख्त कुंडल के धरबला की ढाणी निवासी सुजानसिंह (32) पुत्र मिसरसिंह के रूप में की गई। मृतक के सिर पर घातक चोट का निशान था।
शरीर के विभिन्न अंगों पर पिटाई के चलते नीले रंग के निशान थे। प्रथम दृष्टया यह मामला संदेहास्पद व हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। एफएसएल की टीम ने भी बाड़मेर से यहां पहुंचकर पड़ताल प्रारंभ की। अलसुबह इस इलाके में हुई बारिश के कारण शव सहित मौके पर अलामात पानी के कारण नष्ट हो चुके थे। इसके बावजूद पुलिस ने अपनी कोशिश जारी रखी। पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि मुंबई में फेरी लगाकर मणिहारी का कारोबार करने वाला यह युवक बालोतरा में पचपदरा मार्ग स्थित मेट्रो होटल में ठहरा हुआ था।
बालोतरा थानाधिकारी लूणसिंह भाटी मय जाप्ता ने इस होटल में पहुंचकर पूछताछ की। होटल संचालक ने बताया कि युवक सुजानसिंह कमरा नंबर 107 में रूका हुआ था। बुधवार रात अंतिम बार उसे राजपूताना होटल के मालिक मोहनसिंह पुत्र पहाड़सिंह के साथ बाहर जाते देखा गया था, उसके बाद वह वापिस नहीं लौटा। मृतक के भाई जालमसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि राजपूताना होटल के मालिक मोहनसिंह व उसके पुत्रों ने मिलकर उसके भाई सुजानसिंह की हत्या करने के बाद शव को सुनसान स्थल पर फेंक दिया।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मोहनसिंह को दस्तियाब कर नया बस स्टैंड इलाके में स्थित उसके होटल की तलाशी ली। यहां पर ताला लगा मिला। प्रारंभिक पूछताछ में मोहनसिंह ने कबूल किया कि सुजानसिंह बुधवार रात उसके साथ था। उन्होंने साथ में शराब पी थी। किसी बात को लेकर विवाद के बाद उसके पुत्र महेंद्रसिंह व जालमसिंह ने मणिहारी विक्रेता सुजानसिंह के साथ जेरला रोड पर मारपीट की थी। हत्या के बाद उन्होंने शव को जीप में डालकर पचपदरा खेड़ सरहद में कसाइयों की नाडी मार्ग पर एक सुनसान स्थल पर फेंक दिया था। बालोतरा पुलिस ने भादंसं की धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वारदात के बाद फरार हुए मोहनसिंह के दोनों पुत्रों की सरगर्मी से तलाश शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा ने भी बालोतरा पहुंचकर मामले की जानकारी ली। हत्या की वजह क्या रही, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।
शव की शिनाख्त करवाने के लिए जब पुलिस ने कोशिश शुरू की तो मौके पर खड़े स्थानीय लोगों ने शव की पहचान पचपदरा निवासी एक युवक के रूप में की। उक्त युवक के सगे परिजनों को यहां बुलाया गया तो उन्होंने भी मृतक को अपना रिश्तेदार बताया। बाद में मृतक की जेब से निकले मोबाइल पर पुलिस ने घंटी की तो फोन किसी अन्य ने रिसीव किया। उसने बताया कि फिलवक्त वह अपनी पत्नी के साथ पचपदरा से बाहर है। मामले को देखकर पुलिस भी चकरा गई। बाद में यह खुलासा हुआ कि दरअसल मृतक व पचपदरा निवासी एक युवक हमशक्ल थे, जिसके कारण परिजन भी गफलत में रह गए। काठाड़ी धरबला की ढाणी से मृतक युवक के परिजनों के पहुंचने के बाद पुख्ता शिनाख्त हो पाई।
शातिर आरोपी
हत्या की वारदात में हत्थे चढ़ा नोनवेज होटल संचालक मोहनसिंह बालोतरा का शातिर आरोपी है। आस-पास के मौहल्लों के लिए वह आतंक बना हुआ था। इसके खिलाफ जानलेवा हमले सहित दर्जनों मामले दर्ज है। दबंग प्रवृत्ति का यह आरोपी पिछले कई वर्षो से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर होटल चला रहा है। बीते वर्षो में बेदखली की कार्यवाही के दौरान पुलिस ने यहां से बड़ी मात्रा में धारदार हथियार बरामद किए थे।
अन्ना की मांग पर कल संसद में बहस
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार अन्ना हजारे की तीन मांगों को कल से संसद में चर्चा के लिए रख सकती है। निजी चैनलों के हवाले से यह खबर आई है कि सरकार अन्ना की मांगे मान चुकी है। हालांकि सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अन्ना की मांग को लेकर सरकार कल संसद में बहस कराने को तैयार हो गई है।
लोकपाल के तीनों प्रारूपों पर होगी चर्चा
प्रणब के साथ बैठक से पहले संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने भी कहा कि शुक्रवार को संसद में लोकपाल विधेयक के सभी प्रारूपों पर चर्चा होगी जिसमें जन लोकपाल विधेयक का प्रारूप भी शामिल है। उन्होंने कहा कि संसद में चर्चा के लिए विपक्ष से सहमति बनाई जाएगी। तथा नियम 184 के तहत चर्चा हो सकती है। इसमें चर्चा के बाद वोटिंग का प्रावधान है। यह चर्चा अन्ना की तीन शर्तों पर होगी। हालांकि नियम 184 के तहत चर्चा के लिए स्पीकर की मंजूरी जरूरी है। बंसल ने आशा जताई की अन्ना का अनशन जल्द टूटेगा।
अन्ना ने मांगा लिखित आश्वासन
लोकसभा की अपील के बाद अन्ना हजारे ने तय समय में सिटीजन चार्टर लाने, सभी कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाने, और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्तों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कल से संसद में चर्चा का लिखित आश्वासन मांगा था। अन्ना ने कहा था कि अगर उनकी यह मांग मान ली जाती है तो वह अपना अनशन तोड़ने के बारे में सोचेंगे।
अन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जनलोकपाल बिल सहित तीन बिलों पर संसद में चर्चा कराने के प्रस्ताव के जवाब में उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा है। पत्र का जवाब आने के बाद ही अनशन खत्म करने या नहीं करने के बारे में फैसला होगा।
केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख ने अन्ना हजारे से मुलाकात की। उन्होंने अन्ना से अनशन खत्म करने की अपील की। देशमुख की मुलाकात के बाद सिविल सोसायटी की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद अन्ना ने देशमुख को अपने जवाब के रूप में एक पत्र सौंपा।
देशमुख यह पत्र प्रधानमंत्री को दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई। इसमें प्रणव मुखर्जी, एंटनी, पवन बंसल, सलमान खुर्शीद और राजीव शुक्ला भी शामिल हुए हैं। हालांकि इस बैठक के बाद सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
नई दिल्ली।। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि ऐसे सेक्स वर्कर जिन्हें सेक्स रैकेट से छुड़ाया गया हो, सरकार उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए सुधार घरों में जबरन नहीं रख सकती।
कोर्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को उन लोगों के लिए योजनाएं बनानी चाहिए, जिन्होंने खुद से यह पेशा छोड़ा है।
जस्टिस काटजू और ज्ञान सुधा मिश्रा की बेंच ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं। ऐसी समस्या से लड़ने में केंद्र, राज्य और दिल्ली सरकार भी असफल रही है। पश्चिम बंगाल सरकार के रुख पर कोर्ट ने कहा कि वहां यह समस्या सबसे ज्यादा गंभीर है, फिर भी सख्त कदम नहीं लिए गए।
महिला और बाल विकास मंत्रालय की वित्त सलाहकार संगीता वर्मा के सुझाव को सही ठहराते हुए कोर्ट ने कहा कि सेक्स वर्करों के लिए किसी भी तरह की खास स्कीम की जरूरत नहीं है। बल्कि सभी योजनाओं को कुछ इस तरह बनाना चाहिए कि सेक्स रैकेट से निकलने के बाद वह इनका इस्तेमाल कर सकें।