शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

जन लोकपाल के समर्थन में रैली

जन लोकपाल के समर्थन में रैली

जैसलमेर। महिला पतंजलि योग समिति की ओर से गुरूवार को जन लोकपाल के समर्थन में रैली निकाली गई। संयोजक जसोदा जसवानी व महामंत्री रेखा चौहान के नेतृत्व में निकाली गई रैली गड़ीसर प्रोल से रवाना होकर मुख्य मार्गो से होती हुई कलक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां रैली ने प्रदर्शन किया। रैली में प्रेमलता भाटिया, लीला टिलवानी, मीरा पालीवाल, सीमा बृजाणी, मीरा साधवानी, द्रौपदी बृजाणी, गुड्डी मूलचंदानी, हरिया देवी, कुलविन्द्र सिंह, छोटी बाई, मीना भाटी, प्रेमलता सोलंकी, गीता सोलंकी, शकुंतला सक्सेना, बबली गुप्ता, गोमती देवी, माला व सविता चौधरी शामिल थे।

उधर, शहर के युवा वर्ग की ओर से गुरूवार शाम सात बजे जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सोनार किले से रवाना होकर गोपा चौक, सदर बाजार, जिंदानी चौकी, कचहरी रोेड व गांधी चौक होते हुए हनुमान चौराहा पहुंची। लक्ष्मीनाथ गु्रप की ओर से निकाली गई रैली मे जयशंकर, दीपक गोपा, आशीष गोपा, हरिशंकर, रोहित, मयंक व नितेश शामिल थे।

मोहनगढ़,. भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना हजारे की मुहिम के समर्थन में कस्बे में रैली निकाली गई। यह रैली मुख्य चौराहे से होकर उपनिवेशन तहसील मुख्य बाजार होते हुए पुलिस थाने पहुंची। यहां ग्रामीणों ने राष्ट्रपति के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। रैली के दौरान कस्बे में बाजार बंद रखे गए। इस दौरान शिक्षाविद कांताप्रसाद वासू ने रैली को संबोधित किया।

रैली में बुजुर्ग, युवा व बच्चे शामिल थे। थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद रैली का समापन किया गया। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन को मोहनगढ़ के युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया है। इस संबंध में हुई बैठक में ग्राम पंचायत मोहनगढ़ के अध्यक्ष हुकम चौधरी, उपाध्यक्ष अलफ खां, महासचिव छगनाराम सोलंकी, मुकेश कुमार पंवार व साहबान खां मंगलिया शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें