रामदेवरा बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं इन दिनों मेले के लिए चलने वाली मेला स्पेशल टे्रनों में भी यात्रियों की आवक खचाखच दिखाई दे रही है। रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए ट्रेन में जगह नहीं होने पर कई यात्री रेल की छतों पर बैठकर अपनी यात्रा कर रहे हैं।
मेले से पूर्व शुरू हुई श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण जहां बसें श्रद्धालुओं से फुल है वहीं श्रद्धालुओं के चलते रामदेवरा आने वाली ट्रेनें भी यात्रियों से खचाखच भरी हुई दिखाई दे रही है। मेला शुरू होने में अभी भी चार दिन बाकी है लेकिन कस्बे में मेले की रौनक देखते ही बनती है। हर तरफ श्रद्धालु बाबा के जयकारे बोलते हुए समाधि स्थल तक पहुंच रहे हैं। वहीं बाबा के दर्शनार्थ दूरदराज से आने वाले लोगों के जाने के लिए गाडिय़ां भी शहर से लगभग दो किलोमीटर दूर लगने लगी है। जिसके चलते कस्बे के मुख्य सड़क पर हर समय यात्रियों की आवक दिखाई देती है। इन श्रद्धालुओं के लिए जहां रोड़वेज की अन्य बसें लगाई गई है वहीं कई श्रद्धालु पुन: जाने के लिए रेल यात्रा को ही सुरक्षित मान रहे हैं। जिसके कारण स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हर समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। ट्रेन के आते ही यात्रियों द्वारा सीट को पाने के लिए धक्का मुक्की शुरू हो जाती है। ऐसे में जिस श्रद्धालु को ट्रेन में जगह मिल गई वह वहीं बैठ जाता है। लेकिन बाकी बचे यात्री भी निराश नहीं होकर ट्रेन में जगह नहीं देखते हुए ट्रेन पर सवार हो जाते हैं। ऐसे में बाबा के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धा के सैलाब का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक कल्याणमल बंजारा, थानाधिकारी सुरेशकुमार, उपनिरीक्षक नवलसिंह आदि उपस्थित थे।
रामदेवरा। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बुधवार रात रामदेवरा पहुंचकर मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर समाधि समिति की ओर से करवाई जाने वाली दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया ओर यहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने मेले के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय वारदात नहीं हो, इसके लिए सभी दर्शनार्थियों को मेटल डिटेक्टर से गुजारने के निर्देश दिए।
एसपी ने मंदिर परिसर से करणी प्रवेश द्वार एवं उसके आगे तक लगने वाली लम्बी कतारों में खड़े दर्शनार्थियों को जल्द से जल्द दर्शन करवाने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मेला पुलिस थाना, पुलिस चौकी एवं पुलिस कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक कल्याणमल बंजारा, थानाधिकारी सुरेशकुमार, उपनिरीक्षक नवलसिंह आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें