नई दिल्ली ।। रामलीला में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने कहा है कि अब बीच का कोई रास्ता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा सत्र के दौरान सरकार ने जन लोकपाल बिल को संसद में पेश नहीं किया तो शरीर में जान रहते तक मैं अनशन नहीं तोड़ूंगा।
रामलीला मैदान से ही टीवी पर लाइव दिखाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण से यह सवाल पूछा गया कि टीम अन्ना क्या अपनी मांग पर पूरी तरह अड़ी हुई है ? क्या बीच का कोई रास्ता नहीं निकल सकता ? यह भी कि क्या अन्ना 15 दिन के बाद भी अनशन पर रहेंगे ?
इस पर अन्ना ने केजरीवाल से माइक लेकर कहा, ' अगर सरकार ने जन लोकपाल बिल को मौजूदा सत्र में पेश नहीं किया संसद के सामने तो 15 दिन और 21 दिन भूल जाइए, जान रहने तक मैं अनशन खत्म नहीं करूंगा। ' अन्ना ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, ' देश पर जान देना मेरे लिए कोई अनोखी बात नहीं है। जब 36 साल का था तभी मैंने अपनी जिंदगी देश के नाम कर दी थी। इस काम में कोई बाधा न आए, इसलिए शादी भी नहीं की। '
जब केजरीवाल से जस्टिस संतोष हेगड़े के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री और उच्च न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने पर सहमति की संभावना जताई थी, तो केजरीवाल ने कहा, 'वह हेगड़े की निजी राय है। जब समय आएगा तो हम आपस में बात करके फैसला करेंगे, मगर अभी तक आंदोलन की ओर से कदम पीछे नहीं किया गया है। '
उपचार के अभाव में दो छात्राओं की मौत
दंतेवाड़ा/बीजापुर। आश्रम और हॉस्टल में रहने वाली दो आदिवासी छात्राएं लंबे समय से बीमार थीं। अधीक्षकों ने उपचार नहीं कराया, जिससे दोनों की मौत हो गई। अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। विभागीय अमले की इस लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित हैं।
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिलांतर्गत गीदम से 15 किमी दूर मुस्तलनार की सुखमती (8) पिता स्व. रामूराम बांगापाल स्थित पोटा केबिन में कक्षा दूसरी की छात्रा थी। पखवाड़े भर पहले उसे तेज बुखार आया था। कुछ दिनों बाद आश्रम अधीक्षक तेलामी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय गुमलनार के पास आधे रास्ते में छोड़ दिया। सहपाठी सुनीता ने उसे वहां से चार किमी दूर मुस्तलनार पैदल ले जाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
इस दौरान सुखमती की तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी। परिजनों ने सुखमती का छिंदनार में दो दिनों तक इलाज कराने के बाद गीदम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां स्थिति बिगड़ने पर उसे जगदलपुर मेकाज रेफर कर दिया गया। मेकाज में तीन-चार दिनों तक उपचार के बावजूद उसकी तबीयत में सुधार नहीं आया।
वहां के डाक्टरों ने उसे रायपुर ले जाने की सलाह दी। छात्रा के चाचा विश्वनाथ कश्यप ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सुखमती को वापस मुस्तलनार ले गए। इसी बीच बुधवार की शाम उसने दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान पोटा केबिन के अधीक्षक तेलामी को सूचना दी गई थी, लेकिन उसने कुछ नहीं किया। गीदम के बीएमओ डॉ. विजय ठाकुर ने बताया कि सुखमती को खून की कमी थी, इसलिए मेकाज के लिए रेफर किया गया था। इधर, परिजनों ने मौत के लिए आश्रम अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराया है।
आवापल्ली हॉस्टल में नहीं हुआ इलाज
दूसरी घटना बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक की है। आवापल्ली हायर सेकंडरी स्कूल की 10वीं की छात्रा जयसुधा गटपल्ली (15) प्रीमेट्रिक कन्या छात्रावास में रहती थी। वह मलेरिया से पीडित थी। छात्रावास में इलाज नहीं होने के कारण परिजन उसे मूरदंडा ले गए, जहां 13 अगस्त को छात्रा की मौत हो गई।
शिक्षकों ने बताया कि छात्रावास अधीक्षिका 8 से 13 अगस्त तक अवकाश पर है, लेकिन 18 अगस्त तक संस्था में उपस्थित नहीं हुई है। स्कूल के प्राचार्य को छात्रा की मौत की जानकारी होने के बावजूद उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया है। उसूर के बीईओ मुख्यालय में रहने के बावजूद छात्रा की मौत से अनजान बने रहे। इस संबंध में प्रभारी सहायक आयुक्त आरए कुरूवंशी ने कहा कि छात्रा की मौत की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्चों को पढ़ाने से जी चुराने वालों पर गुस्सा होकर कहा कि कई ऐसे शिक्षक हैं जो क्लास नहीं लेने में ही गर्व महसूस करते हैं। ऐसे तत्व पूरे पेशे को बदनाम करते हैं। उन्हें एक ऐसे शिक्षक की भी जानकारी है जो गर्व से यह कहना नहीं भूलता कि पिछले 28 साल से उसने एक भी क्लास नहीं ली। यह स्थिति पूरे समाज के लिए चिंताजनक है।
शिक्षा संकुल परिसर में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों को इस नोबल प्रोफेशन को पूरी ईमानदारी के साथ जीना चाहिए। क्लास नहीं लेने वाले शिक्षक बच्चे के साथ ही खुद का भी अहित करते हैं। गहलोत ने निजी स्कूलों के दबदबे पर कहा कि वहां अमीरों के लिए पढ़ाई आसान है। एक गरीब बेहतर ढंग से इन स्कूलों में पढ़ सके इसीलिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम में 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखी गई हैं। अगले साल से इन सीटों पर हर हाल में प्रवेश सुनिश्चित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादातर संस्थाएं आजकल सरकार पर निर्भर रहती हैं, ऐसे में अपने बूते आगे बढऩे वाले राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की जितनी भी सराहना की जाए, कम है। केरल की तरह शिक्षा क्षेत्र में राजस्थान को ले जाने का सपना तभी पूरा हो सकता है जब सरकार के साथ ही आमजनता इस काम में उनका साथ दे। उन्होंने प्रदेश में शिक्षकों की कमी जल्द दूर करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि 40 हजार शिक्षकों के साथ ही 25 हजार सैकंड ग्रेड शिक्षकों की अलग से भर्ती की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में पर्याप्त शिक्षक लगा दिए जाएंगे, ताकि तबादलों के लिए चक्कर काटने का खेल ही खत्म हो जाए।
तबादला नीति पर जल्द लगेगी केबिनेट की मुहर : शिक्षामंत्री
शिक्षामंत्री मास्टर भंवरलाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में तबादलों को एक नियमित प्रक्रिया से पूरा करने के लिए पॉलिसी बनाई जा रही है। अधिकारियों को इस नीति को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं। नीति पर जल्द ही केबिनेट की मुहर लगेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के नए भवन पर 4.60 करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह 11 माह में तैयार करने की योजना है। मेघवाल ने बताया कि प्रदेश में 12 लाख में से करीब सवा सात लाख ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन कर लिया गया है। यह अभियान वर्षभर चलेगा।
शिक्षा राज्यमंत्री का नहीं आना रहा चर्चा का विषय:
समारोह में शिक्षाराज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया का नहीं आना चर्चा का विषय रहा। पांडाल में यह कयास लगाए जाते रहे कि कहीं शिक्षा मंत्री और उनके बीच नए सिरे से कोई विवाद तो पैदा नहीं हो गया। हालांकि मुख्यमंत्री की मौजूदगी के चलते कुछ लोगों ने इस अंदेशे को निराधार बताया।
राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को
मेगा लोक अदालतों का आयोजन
बाडमेर, 19 अगस्त। जिले में विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का दोनों पक्षों की सहमति से निस्तारण करने हेतु मेगा अदालतो का आयोजन किया जाएगा। उक्त मेगा अदालतों में जिला कलेक्टर तथा अपर जिला कलेक्टर के न्यायालयों में विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि उनके न्यायालय में सितम्बर में 12 से 17 तक, नवम्बर में 21 से 26 तक तथा, जनवरी,2012 में 16 से 21 तक एवं मार्च,2012 में 12 से 17 तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। संबंधित पक्षकार विचाराधीन राजस्व प्रकरणों को आपसी राजनामा एवं समझौता के जरिये निस्तारण करवाना चाहते है तो वे सभी पक्षकार जिला कलक्टर बाडमेर के न्यायालय में उपरोक्त निर्धारित तिथियों को उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते है।
अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उनके न्यायालय में भी सितम्बर में 12 से 17 तक, नवम्बर में 21 से 26 तक तथा, जनवरी,2012 में 16 से 21 तक एवं मार्च,2012 में 12 से 17 तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। संबंधित पक्षकार विचाराधीन राजस्व प्रकरणों को आपसी राजनामा एवं समझौता के जरिये निस्तारण करवाना चाहते है तो वे सभी पक्षकार जिला कलक्टर बाडमेर के न्यायालय में उपरोक्त निर्धारित तिथियों को उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते है।
-0-
पॉलिटेक्निक कॉलेज में अतिथि
प्रवक्ताओं के लिए आवेदन आंमत्रित
बाडमेर, 19 अगस्त । जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन आंमत्रित किए जा रहे है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में स्वीकृत 36 शैक्षणिक स्टाफ के पदों में से मात्रा 8 पदों पद शैक्षणिक स्टाफ कार्य पर है। वर्तमान में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स तथा केमिकल इंजीनियरिंग में उत्तीर्ण ग्रेजुएट डिग्रीधारी तथा रसायन शास्त्रा, गणित व अंग्रेजी स्नातकोत्तर उपाधिधारी अतिथि प्रवक्ताओं की जरूरत है। उक्तानुसार शिक्षण कार्य हेतु इच्छुक अभ्यार्थी 27 अगस्त 2011 तक, किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय में प्रधानाचार्य से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। अतिथि प्रवक्ता को 250 रूपये प्रतिघण्टा मानदेय दिया जाता है। सेवानिवृत योग्य अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है।
-2-
अग्नि पीड़ितो को छयालीस हजार
रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
बाडमेर, 19 अगस्त । जिले में विभिन्न आगजनी की घटनाओं में अग्नि पीडितों को कुल छियालिस हजार रूपये की आर्थिक सहायता के रूप मंे भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि आगजनी के कारण प्रभावित परिवारों को पंचायती राज अधिनियम के तहत जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की सिफारिश पर जिला परिषद् की निजी आय से आकस्मिक सहायतार्थ भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इनमंे तेइस परिवारों को छयालीस हजार की सहायता स्वीकृत की गयी है। उन्होने बताया कि ं राणीगांव में मनजीराम /चौखाराम, वेदाराम /धर्माराम, धर्माराम/जलाराम, गेनाराम/धर्माराम, जालिपा में पेमाराम/लोगाराम, गेहंू में लांगाराम/सताराम, सेतराऊ में जुगताराम/महेशाराम, व मगाराम/ टिकमाराम, सियाणी में छगनाराम/भौजाराम, जुनापतरासर में जोगाराम/दुर्गाराम, तिरसीगड़ा में मगाराम/मिश्रीराम, सुवाडा(भाचभर) में जेठाराम/मछाराम, व धाईदेवी/सोनाराम, दुधवा खुर्द में हाकमसिंह/भैरूसिंह, मिठवाणियो की बस्ती देरासर में खमीशा खान/पीराणा खान, सुजाननगर में भीखसिंह/ नेनूसिंह, तनसिहपुरा(दांता) में जबरसिंह/गोविन्दसिंह, डूडियो का तला में लालाराम/अणदाराम व चिमाराम/लीलाराम, बाखासर सरली में भीखाराम/सताराम, नौसर में मोतीराम, एकल में भगवानाराम/सोनाराम , बुल, कोजा में हरीराम/रामचन्दराम को आगजनी पर सहायता मंजुर की गयी है।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
बारह कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बारह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण दल संख्या 5 प्रभारी पी॰सी॰ छाजेड़ा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रासीमावि उण्डू में व्याखता जेठाराम, शा॰शि॰ दुर्गाराम व कनिष्ट लिपिक अशोक कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार राउप्रावि कानासर में प्रधानाध्यापक गोरामा खां, रामावि कानासर में अध्यापक भगवानदान व ओपाराम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भीयाड़ में आयु कम्पाउडर प्रदीप कुमार, राउप्रावि रतनुओ की ढ़ाणी (भीयाड़) में विद्यार्थी मित्रा गिरधारीदान रतनु, महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय शिव में च.श्रे.कर्म ़अनोपसिंह, क्षैत्राीय वन अधिकारी शिव में बेलदार हाथीसिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव मेल नर्स ाा कालूराम माली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडखा में आशा सुपरवाईजर चेतन प्रकाश अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान अधीशाषी अभियन्ता सानिवि शिव, राजकीय आयु औषधालय शिव, अधीशाषी अभियन्ता पीएचईडी शिव, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा नीम्बला बन्द पाए गए।
-0-
-3-
प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन
कार्यक्रम के साक्षात्कार 23 से
बाडमेर, 19 अगस्त । प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 दिसम्बर, 2010 तक आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के साक्षात्कार 23 से 26 अगस्त तक जिला कलेक्टर कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किए जाएगें।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि 23 अगस्त को बाडमेर ग्रामीण, 24 को बाडमेर शहर, बालोतरा शहर व ग्रामीण, पंचायत समिति सिवाना व बायतु, 25 को पंचायत समिति चौहटन व शिव तथा 26 अगस्त को पंचायत समिति धोरीमना व सिणधरी के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जाएगें।
-0-
अब रविवार को भी मिलेगी गैस
बाडमेर, 19 अगस्त। जिला कलेक्टर (रसद) गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त गैस अनुज्ञापत्राधारियों को रविवार को गैस वितरण का कार्य चालू रखने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि जिले में स्थित गैस एजेन्सियों द्वारा माह में प्रत्येक रविवार को अवकाश रखा जाकर गैस वितरण कार्य बन्द रखा जाता है जिससे जिले के विभिन्न विद्यालयों में एम.डी.एम. हेतु गैस सलेण्डर की आपूर्ति नहीं होने से विद्यालयों में इनकी समस्या रहती है। उन्होने राजस्थान पेट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियन्त्राण) आदेश 1990 की धारा 19 के तहत बाडमेर जिले के समस्त गैस अनुज्ञापत्राधारियों को माह के प्रत्येक सोमवार को अवकाश रखा जाकर कारोबार बन्द रखने तथा रविवार को कारोबार यथावत चालू रखने के निर्देश दिए है।
-0-
चोटिला। गुजरात में चोटीला तहसील के सणोसरा गांव से एक हृद्यविदारक घटना सामने आई है। यहां एक विवाहिता ने मृत बच्चे को जन्म देने के बाद पति और ससुराल वालों की एक घिनौनी हरकत का खुलासा किया है।
विवाहिता द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार प्रसव के ठीक 15-20 दिन पहले उसके साथ ससुराल पक्ष के चार-पांच लोगों ने मारपीट की थी और पति ने तो उसके पेट पर कई लातें मारीं। यह घिनौनी हरकत करते समय भी पति ने यह नहीं सोचा कि पत्नी के पेट में खुद उसका नवजात सांसे ले रहा है।
चोटीला तहसील के जीवापर गांव की रजुबेन का विवाह चोटीला तहसील के सणोसरा गांव में महेशभाई के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही सास शांताबेन, ससुर वाघाभाई, जेठानी भारतीबेन ने उस पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया था।
रजुबेन अब गर्भवती थी और उसके पेट में 7 माह का गर्भ था। अभी कुछ ही दिन पहले उसने मृत बच्चे को जन्म दिया तो रजुबेन ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। रजुबेन के अनुसार बच्चे के जन्म के 10-15 दिन पहले ही उसके ससुराल वालों ने उसके साथ बहुत मारपीट की थी। सास, ससुर, जेठानी के बाद पति ने उसके पेट कई लातें मारी थीं।
माना जा रहा है इसी चोट की वजह से नवजात को गंभीर चोटें पहुंची और जन्म लेने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वे जल्द ही पूरी घटना की जड़ तक पहुंच जाएंगे।
वलसाड। शहर में हाल ही में हुई एक लड़की की हत्या हुई थी, जिसकी पुलिस जांच चल रही है। हालांकि पुलिस अब तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। इसी बीच खबर है कि पोस्टमार्टम रूम में घुसकर इस लड़की की नग्न तस्वीरें खींचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ये दोनों युवक मृतक लड़की के पड़ोसी हैं और इसी अस्पताल में कॉट्रैक्ट बेस पर कार्यरत हैं।
फोटो खींचने वाले इन युवकों के नाम मनोज लीलीधर और केतन रमण हैं। ये दोनों आरती के ही मुहल्ले में रहते हैं और इन दिनों कांट्रेक्ट बेस पर अस्पताल में नौकरी कर रहे थे। बताया जाता है कि आरती के मृतदेह के नग्न फोटो खींचने के बाद ये उसकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे।
मानसिक विकृति देखिए, कि शमशान घाट से ही मनोज ये नग्र फोटो मोबाइल द्वारा अपने दोस्तों को भेज रहा था। मोबाइल से मृतदेह के फोटो भेजने का यह सिलसिला आगे बढ़ता गया तो किसी को यह बात नागावार गुजरी और उसने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो दोनों के मोबाइल से आरती के मृतदेह के नग्न फोटो बरामद हो गए।
इसके बाद खुलासा हुआ कि पोस्टमार्टम रूम में जब डॉक्टर मनोज दास और अश्विन पटेल आरती का पोस्टमार्टम करने के बाद किसी से मिलने रूम से बाहर निकले, तभी ये दोनों रूम में दाखिल हो गए और इन्होंने मृत लड़की ये तस्वीरें मोबाइल से खींच लीं। पुलिस ने मनोज और केतन को गिरफ्तार कर लिया है।
अब यह जानना आसान हो गया है कि आपका पार्टनर आपके प्रति विश्वसनीय है या नहीं। एक नए अध्ययन के मुताबिक सामने आया है कि पुरूष की विश्वनीयता की जांच उसके चेहरे की चौड़ाई के आधार पर मापी जा सकती है।
रिसर्च के मुताबिक पतले चेहरे वाले पुरूष अधिक महिलाओं के प्रति अधिक विश्वसनीय होते हैं, जबकि चौड़े चेहरे वाले पुरूष धोखेबाज होते हैं।
विसकॉनसिन मिलवॉकी के माइकल हेसलहुन ने अपने शोध के आधार पर बताया "चौड़े चेहरे वाले लोग अधिक शक्तिशाली और प्रभुत्वशाली होते हैं, जिसकी वजह से उनमें शासन की प्रवृत्ति होती है। उनकी इस प्रवृत्ति के कारण वे झूठे और धोखेबाज साबित होते हैं।"
पेंशनर्स की दवाइयों की खरीद बंद
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 2 अक्टूबर से निशुल्क दवा वितरण की योजना अभी से ही पेंशनर्स के लिए जानलेवा साबित हो रही है। स्थितियां ऎसी है कि सहकारिता विभाग के कॉन्फेड डिवीजन के अधिकारियों ने इस योजना के शुरू होने तक सहकारी दवा बाजार की दुकानों के लिए दवाइयां खरीदना ही बंद कर दिया है। ऎसे में 70 पार पेंशनर्स एनओसी लेकर दवाएं लेने के लिए दुकान दर दुकान भटक रह े हैं।
सहकारी दवा बाजार में कई काउन्टरों पर पेंशन डायरी से दवाइयों की मांग गई की तो एक ही जबाव मिला कि ऊपर से सप्लाई बंद है। बाजार में तैनात विभाग के अधिकारियों से पूछा तो पता चला कि सहकारिता विभाग के कॉन्फेड डिवीजन के अफसरों ने निशुल्क दवा वितरण योजना के शुरू होने का हवाल देकर पिछले दस दिन से दवा खरीद ही बंद कर दी है।
हाथ जोड़ते हैं पेंशनर्स
गुरूवार को देखा गया कि मानसरोवर निवासी एक 70 वष्ाीüय मरीज दवाइयों के लिए दुकानों पर मिन्नत करता रहा। वह दवा के लिए दुकानदारों हाथ जोड़ता रहा,लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस मरीज का कहना था कि पहले चिकित्सक द्वारा लिखी दवा डिस्पेंसरी के पास स्थित काउन्टर पर मिल जाती थी लेकिन अब यह दवा शहर में सहकारी दवा बाजार के काउन्टर पर नहीं है।
एनओसी तो दे रहे हैं ना
सहकारी दवा बाजार में दवाइयों की किल्लत और दवाइयों की खरीद बंद होने पर सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि दवाइयां नहीं है तो क्या हुआ, हम एनओसी तो दे ही रहे हैं। पेंशनर्स कहीं से भी दवाएं खरीद सकता है। मीणा ने बताया कि आज इस मामले की जानकारी करता हूं कि आखिर पेंशनर्स को दवाइयां क्यों नहीं मिल रही हैं।
इलाहाबाद।। सीपीएमटी की तैयारी करने आई लड़की से उसके साथ ही कोचिंग कर रहे चार लड़कों ने पहले गैंग रेप किया और उसका एमएमएस भी बना लिया। लड़कों ने मुंह खोलने पर एमएमएस सबको दिखाने की धमकी दी। लड़के जब एमएमएस अपने दोस्तों को दिखाने लगे, तो लड़की ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया, एक फरार है।
लड़की जौनपुर की रहने वाली है। वह इलाहाबाद में सीपीएमटी की कोचिंग कर रही है। इस दौरान उसके साथ कोचिंग कर रहे हिमांशु तिवारी से उसकी दोस्ती हो गई। हिमांशु ने अपने तीन दोस्तों से भी लड़की को मिलवाया। सप्ताह भर पहले इनमे से एक के बर्थ-डे की पार्टी हिमांशु के घर रखी गई। लड़की को भी बुलाया। पार्टी के बाद प्रियंका ने घर छोड़ने को कहा तो चारों उसे जबरदस्ती कमरे में घसीट ले गए और उसके साथ मुंह काला किया। इस दौरान उसका एमएमएस भी बनाते रहे। देर रात उसे यह धमकी देकर कमरे तक छोड़ा गया कि किसी को बताने पर एमएमएस जारी कर दिया जाएगा।
बदनामी के डर से लड़की पहले तो खामोश हो गई लेकिन जब उसे पता चला कि हिमांशु ने अपने दूसरे दोस्तों को एमएमएस दिखाना शुरू किया है तो वह कैंट थाने पहुंची और चारों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया। गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु तिवारी, दीपक शुक्ल निवासी अंबेडकर नगर और समीर सिंह निवासी संत रविदास नगर शामिल हैं। एक अन्य आरोपी के लिए दबिश दी जा रही है।