राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को
मेगा लोक अदालतों का आयोजन
बाडमेर, 19 अगस्त। जिले में विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का दोनों पक्षों की सहमति से निस्तारण करने हेतु मेगा अदालतो का आयोजन किया जाएगा। उक्त मेगा अदालतों में जिला कलेक्टर तथा अपर जिला कलेक्टर के न्यायालयों में विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि उनके न्यायालय में सितम्बर में 12 से 17 तक, नवम्बर में 21 से 26 तक तथा, जनवरी,2012 में 16 से 21 तक एवं मार्च,2012 में 12 से 17 तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। संबंधित पक्षकार विचाराधीन राजस्व प्रकरणों को आपसी राजनामा एवं समझौता के जरिये निस्तारण करवाना चाहते है तो वे सभी पक्षकार जिला कलक्टर बाडमेर के न्यायालय में उपरोक्त निर्धारित तिथियों को उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते है।
अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उनके न्यायालय में भी सितम्बर में 12 से 17 तक, नवम्बर में 21 से 26 तक तथा, जनवरी,2012 में 16 से 21 तक एवं मार्च,2012 में 12 से 17 तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। संबंधित पक्षकार विचाराधीन राजस्व प्रकरणों को आपसी राजनामा एवं समझौता के जरिये निस्तारण करवाना चाहते है तो वे सभी पक्षकार जिला कलक्टर बाडमेर के न्यायालय में उपरोक्त निर्धारित तिथियों को उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते है।
-0-
पॉलिटेक्निक कॉलेज में अतिथि
प्रवक्ताओं के लिए आवेदन आंमत्रित
बाडमेर, 19 अगस्त । जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन आंमत्रित किए जा रहे है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में स्वीकृत 36 शैक्षणिक स्टाफ के पदों में से मात्रा 8 पदों पद शैक्षणिक स्टाफ कार्य पर है। वर्तमान में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स तथा केमिकल इंजीनियरिंग में उत्तीर्ण ग्रेजुएट डिग्रीधारी तथा रसायन शास्त्रा, गणित व अंग्रेजी स्नातकोत्तर उपाधिधारी अतिथि प्रवक्ताओं की जरूरत है। उक्तानुसार शिक्षण कार्य हेतु इच्छुक अभ्यार्थी 27 अगस्त 2011 तक, किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय में प्रधानाचार्य से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। अतिथि प्रवक्ता को 250 रूपये प्रतिघण्टा मानदेय दिया जाता है। सेवानिवृत योग्य अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है।
-2-
अग्नि पीड़ितो को छयालीस हजार
रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
बाडमेर, 19 अगस्त । जिले में विभिन्न आगजनी की घटनाओं में अग्नि पीडितों को कुल छियालिस हजार रूपये की आर्थिक सहायता के रूप मंे भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि आगजनी के कारण प्रभावित परिवारों को पंचायती राज अधिनियम के तहत जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की सिफारिश पर जिला परिषद् की निजी आय से आकस्मिक सहायतार्थ भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इनमंे तेइस परिवारों को छयालीस हजार की सहायता स्वीकृत की गयी है। उन्होने बताया कि ं राणीगांव में मनजीराम /चौखाराम, वेदाराम /धर्माराम, धर्माराम/जलाराम, गेनाराम/धर्माराम, जालिपा में पेमाराम/लोगाराम, गेहंू में लांगाराम/सताराम, सेतराऊ में जुगताराम/महेशाराम, व मगाराम/ टिकमाराम, सियाणी में छगनाराम/भौजाराम, जुनापतरासर में जोगाराम/दुर्गाराम, तिरसीगड़ा में मगाराम/मिश्रीराम, सुवाडा(भाचभर) में जेठाराम/मछाराम, व धाईदेवी/सोनाराम, दुधवा खुर्द में हाकमसिंह/भैरूसिंह, मिठवाणियो की बस्ती देरासर में खमीशा खान/पीराणा खान, सुजाननगर में भीखसिंह/ नेनूसिंह, तनसिहपुरा(दांता) में जबरसिंह/गोविन्दसिंह, डूडियो का तला में लालाराम/अणदाराम व चिमाराम/लीलाराम, बाखासर सरली में भीखाराम/सताराम, नौसर में मोतीराम, एकल में भगवानाराम/सोनाराम , बुल, कोजा में हरीराम/रामचन्दराम को आगजनी पर सहायता मंजुर की गयी है।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
बारह कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बारह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण दल संख्या 5 प्रभारी पी॰सी॰ छाजेड़ा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रासीमावि उण्डू में व्याखता जेठाराम, शा॰शि॰ दुर्गाराम व कनिष्ट लिपिक अशोक कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार राउप्रावि कानासर में प्रधानाध्यापक गोरामा खां, रामावि कानासर में अध्यापक भगवानदान व ओपाराम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भीयाड़ में आयु कम्पाउडर प्रदीप कुमार, राउप्रावि रतनुओ की ढ़ाणी (भीयाड़) में विद्यार्थी मित्रा गिरधारीदान रतनु, महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय शिव में च.श्रे.कर्म ़अनोपसिंह, क्षैत्राीय वन अधिकारी शिव में बेलदार हाथीसिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव मेल नर्स ाा कालूराम माली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडखा में आशा सुपरवाईजर चेतन प्रकाश अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान अधीशाषी अभियन्ता सानिवि शिव, राजकीय आयु औषधालय शिव, अधीशाषी अभियन्ता पीएचईडी शिव, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा नीम्बला बन्द पाए गए।
-0-
-3-
प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन
कार्यक्रम के साक्षात्कार 23 से
बाडमेर, 19 अगस्त । प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 दिसम्बर, 2010 तक आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के साक्षात्कार 23 से 26 अगस्त तक जिला कलेक्टर कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किए जाएगें।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि 23 अगस्त को बाडमेर ग्रामीण, 24 को बाडमेर शहर, बालोतरा शहर व ग्रामीण, पंचायत समिति सिवाना व बायतु, 25 को पंचायत समिति चौहटन व शिव तथा 26 अगस्त को पंचायत समिति धोरीमना व सिणधरी के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जाएगें।
-0-
अब रविवार को भी मिलेगी गैस
बाडमेर, 19 अगस्त। जिला कलेक्टर (रसद) गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त गैस अनुज्ञापत्राधारियों को रविवार को गैस वितरण का कार्य चालू रखने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि जिले में स्थित गैस एजेन्सियों द्वारा माह में प्रत्येक रविवार को अवकाश रखा जाकर गैस वितरण कार्य बन्द रखा जाता है जिससे जिले के विभिन्न विद्यालयों में एम.डी.एम. हेतु गैस सलेण्डर की आपूर्ति नहीं होने से विद्यालयों में इनकी समस्या रहती है। उन्होने राजस्थान पेट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियन्त्राण) आदेश 1990 की धारा 19 के तहत बाडमेर जिले के समस्त गैस अनुज्ञापत्राधारियों को माह के प्रत्येक सोमवार को अवकाश रखा जाकर कारोबार बन्द रखने तथा रविवार को कारोबार यथावत चालू रखने के निर्देश दिए है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें