शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

30 के बाद शुरू होगा जेल भरोः अन्ना

anna-hazre.jpgनई दिल्ली ।। रामलीला में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने कहा है कि अब बीच का कोई रास्ता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा सत्र के दौरान सरकार ने जन लोकपाल बिल को संसद में पेश नहीं किया तो शरीर में जान रहते तक मैं अनशन नहीं तोड़ूंगा।

रामलीला मैदान से ही टीवी पर लाइव दिखाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण से यह सवाल पूछा गया कि टीम अन्ना क्या अपनी मांग पर पूरी तरह अड़ी हुई है ? क्या बीच का कोई रास्ता नहीं निकल सकता ? यह भी कि क्या अन्ना 15 दिन के बाद भी अनशन पर रहेंगे ?
इस पर अन्ना ने केजरीवाल से माइक लेकर कहा, ' अगर सरकार ने जन लोकपाल बिल को मौजूदा सत्र में पेश नहीं किया संसद के सामने तो 15 दिन और 21 दिन भूल जाइए, जान रहने तक मैं अनशन खत्म नहीं करूंगा। ' अन्ना ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, ' देश पर जान देना मेरे लिए कोई अनोखी बात नहीं है। जब 36 साल का था तभी मैंने अपनी जिंदगी देश के नाम कर दी थी। इस काम में कोई बाधा न आए, इसलिए शादी भी नहीं की। '
जब केजरीवाल से जस्टिस संतोष हेगड़े के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री और उच्च न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने पर सहमति की संभावना जताई थी, तो केजरीवाल ने कहा, 'वह हेगड़े की निजी राय है। जब समय आएगा तो हम आपस में बात करके फैसला करेंगे, मगर अभी तक आंदोलन की ओर से कदम पीछे नहीं किया गया है। '

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें