शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

साथ कोचिंग कर रहे लड़कों ने गैंग रेप के बाद एमएमएस बनाया

इलाहाबाद।। सीपीएमटी की तैयारी करने आई लड़की से उसके साथ ही कोचिंग कर रहे चार लड़कों ने पहले गैंग रेप किया और उसका एमएमएस भी बना लिया। लड़कों ने मुंह खोलने पर एमएमएस सबको दिखाने की धमकी दी। लड़के जब एमएमएस अपने दोस्तों को दिखाने लगे, तो लड़की ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया, एक फरार है।

लड़की जौनपुर की रहने वाली है। वह इलाहाबाद में सीपीएमटी की कोचिंग कर रही है। इस दौरान उसके साथ कोचिंग कर रहे हिमांशु तिवारी से उसकी दोस्ती हो गई। हिमांशु ने अपने तीन दोस्तों से भी लड़की को मिलवाया। सप्ताह भर पहले इनमे से एक के बर्थ-डे की पार्टी हिमांशु के घर रखी गई। लड़की को भी बुलाया। पार्टी के बाद प्रियंका ने घर छोड़ने को कहा तो चारों उसे जबरदस्ती कमरे में घसीट ले गए और उसके साथ मुंह काला किया। इस दौरान उसका एमएमएस भी बनाते रहे। देर रात उसे यह धमकी देकर कमरे तक छोड़ा गया कि किसी को बताने पर एमएमएस जारी कर दिया जाएगा।

बदनामी के डर से लड़की पहले तो खामोश हो गई लेकिन जब उसे पता चला कि हिमांशु ने अपने दूसरे दोस्तों को एमएमएस दिखाना शुरू किया है तो वह कैंट थाने पहुंची और चारों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया। गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु तिवारी, दीपक शुक्ल निवासी अंबेडकर नगर और समीर सिंह निवासी संत रविदास नगर शामिल हैं। एक अन्य आरोपी के लिए दबिश दी जा रही है।

पति को पेड़ से बांध पत्नी की हत्या!

पति को पेड़ से बांध पत्नी की हत्या!

अलवर। अलवर-सिकंदरा मार्ग पर स्थित टहला थाना इलाके में गुरूवार रात एक महिला की मौत हो गई। आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले महिला के पति को पेड़ से बांध दिया गया और उसके बाद महिला की हत्या की गई। पति ने अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अलवर-सिकंदरा मार्ग पर स्थित सुरेर गांव में रहने वाले गाजीराम मीणा के बेटे जितेंद्र मीणा की शादी टहला थाना इलाके में स्थित पई का ग्वाड़ा गांव में रहने वाली मारूति देवी के साथ करीब चार साल पहले हुई थी। शादी के करीब चार साल बाद भी मारूति के कोई संतान नहीं थी। इसी कारण मारूति का पास के गांव में रहने वाले डॉक्टर के यहां इलाज चल रहा था।

गुरूवार सेवेर जितेंद्र अपनी पत्नी मारूति और साले जगदीश के साथ बाइक से मानपुर गांव डॉक्टर के पास गए थे। शाम को करीब पांच बजे तीनों बाइक से लौटे। जितेंद्र ने अपने साले जगदीश को मार्ग में ही पड़ने वाले उसके गांव पई का ग्वाड़ा के बाहर उतार दिया। उसके बाद जितेंद्र और मारूति गांव के पास ही रहने वाली जितेंद्र की मौसी के यहां कुछ देर रूक गए।

रात ज्यादा होने के कारण मारूति और जितेंद्र ने पई का ग्वाड़ा स्थित अपने ससुराल में ही ठहरने की ठानी। मारूति ने अपने भाई छोटे लाल को फोन कर उसके घर आने की जानकारी दी और खाना बना लेने के लिए कहा। बाद में करीब देर रात एक बजे पहले तो मारूति ने अपने भाई छोटे लाल को फोन किया और खुद को बचाने के लिए कहा। उसके बाद जितेंद्र ने भी अपने साले छोटे लाल को फोन किया और खुद को बचाने के लिए कहा। छोटे लाल और परिवार के अन्य सदस्य जब जितेंद्र और मारूति की तलाश में निकले तो जितेंद्र को एक पेड़ से बंधा पाया।

पास ही मारूति की भी लाश पड़ी थी। देर रात ही जितेंद्र को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारूति की लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया। जितेंद्र और मारूति के परिजनों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर अलवर-सिकंदरा मार्ग जाम कर दिया। मामले में पुलिस ने जितेंद्र के बयान दर्ज नहीं किए हैं।

तस्वीरों में देखें: अन्ना पर 'इंद्रदेव' मेहरबान, काफिले में उमड़ा जनसैलाब




नई दिल्लीवरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे शुक्रवार सुबह करीब 11.45 बजे तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। यहां से वह रामलीला मैदान जाकर अनशन जारी रखेंगे।
मंगलवार से अनशन पर बैठे अन्ना ने तिहाड़ के बाहर समर्थकों को सम्बोधित करते हुए पहले भारत माता और वंदेमातरम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि 1947 में मिली आजादी के लिए 1942 में आंदोलन शुरू हुआ था और अब 16 अगस्त से दूसरी आजादी की लड़ाई शुरू हो गई हैं जिसे आपको अंजाम तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि अन्ना रहे या न रहे लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मशाल जलती रहनी चाहिए।

जनलोकपाल बगैर नहीं छोड़ेंगे मैदान

जनलोकपाल बगैर नहीं छोड़ेंगे मैदान

नई दिल्ली। जनलोकपाल बिल को लेकर लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी अन्ना हजारे शुक्रवार को 68 घंटे बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। तिहाड़ जेल से अन्ना अपने हजारों समर्थकों के साथ राजघाट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे। रामलीला मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि जब तक लोकपाल बिल संसद में पेश नहीं हो जाता तब तक वह रामलीला मैदान नहीं छोड़ेंगे। अन्ना ने कहा कि उनका वजन कुछ कम हुआ है लेकिन इसकी परवाह नहीं है। अगर वजन 10 किलो कम भी हो जाए तो जोश कम नहीं होगा।

अन्ना ने कहा कि लड़ाई सिर्फ लोकपाल बिल के लिए नहीं है बल्कि व्यवस्था में परिवर्तन के लिए है। अन्ना ने कहा कि अंग्रेज देश से चले गए लेकिन भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। अब देश को लूटने वाले गद्दारों को सबक सिखाना है। उनको नहीं छोड़ना है। अन्ना ने कहा कि कई देशों में क्रांतियां हुई। भारत में भी क्रांति करनी है।

दुनिया में हुई ज्यादातर क्रांतिया खून बहाकर हुई है लेकिन हमने अहिंसक क्रांति की है। भारत में हुई क्रांति के दौरान राष्ट्रीय संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। भारत में हुई क्रांति से दुनिया सीख लेगी। भारत के युवकों ने दिखा दिया है कि अहिंसा से भी क्रांति हो सकती है। इससे पहले अन्ना ने तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह रहे न रहें लेकिन क्रांति की मशाल जलती रहनी चाहिए। अन्ना ने कहा कि देश को 1947 में आजादी मिली थी लेकिन यह आजादी अभी अधूरी है।

मीरा रोड में डीएसपी 4 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

  ठाणे एंटिकरप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक नागनाथ मारुति राव संबटवार को एक प्लॉट से अवैध कब्जा हटाने के लिए चार लाख रुपये रिश्वत लेते उनके मीरा रोड स्थित कार्यालय में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, शगुन बांग्ला, गोल्डन नेस्ट, मीरा रोड निवासी नरेंद्र लालचंद मेहता ने ठाणे के एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। नरेंद्र मेहता की कंपनी सेवन इलेवन कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड के नाम पर नवघर में प्लॉट था, जिस पर अवैध अतिक्रमण हो गया था।

अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने पुलिस उप-अधीक्षक के पास शिकायत कर सहायता मांगी, तो संबटवार ने नरेंद्र से पांच लाख रुपये की मांग की। आखिरकार चार लाख रुपये पर मामला तय हो गया। इस बीच नरेंद्र ने एसीबी के ठाणे और मुंबई यूनिट में शिकायत कर दी, जिसके बाद एसीबी ठाणे के पुलिस अधीक्षक दीपक साकोरे, मुंबई एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक एस.बी. सूर्यवंशी के नेतृत्व में ब्यूरो के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने मीरा रोड स्थित पुलिस उप-अधीक्षक कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही संबटवार ने नरेंद्र मेहता से रिश्वत के चार लाख रुपये अपने हाथों में लिए, एसीबी के लोगों ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक सुनील जाधव मामले की जांच कर रहे हैं।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. 19 agust

करंट से एक की मौत

रामदेवरा। रामदेवरा गांव से 10 किमी दूर मावा के पास अपने खेत में काम कर रहे एक किसान की वहां गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मुख्य सड़क के किनारे रामदेवरा से नाचना जाने वाली 11 केवी विद्युत लाइन का अर्थवायर गत एक वर्ष से मावा निवासी थिरपालचंद (42) पुत्र जीवराज पालीवाल के खेत में टूटा पड़ा है। उसे हटाने के लिए विद्युत निगम अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ठगी के आरोपी को प्रशासन ने दिखाई आखें

जैसलमेर। बिलों के भुगतान के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने के आरोपी ई-मित्र कियोस्क संचालक को प्रशासन ने दो दिन के भीतर उपभोक्ताओं की राशि लौटाने की चेतावनी दी है। इस अवधि में राशि नहीं लौटाने पर ठगी के आरोपी व ई-मित्र कियोस्क संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है।

गौरतलब है कि शहर के तालरिया पाड़ा में बिजली व पानी के बिल जमा करने के लिए स्थापित ई-मित्र कियोस्क के संचालक अनुपम माथुर के खिलाफ लंबे समय से "अमानत में खयानत" की शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंध में बुधवार को उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया और ई-मित्र कियोस्क के संचालक अनुपम माथुर की ठगी व धोखाधड़ी का शिकार उपभोक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलक्टर को शिकायत की।

ई-मित्र सोसायटी के अधिकारियों व आरोपी अनुपम माथुर के परिजनों के हस्तक्षेप से उपभोक्ता शांत हुए और बिल की राशि दो दिन में लौटाने पर मामला दर्ज नहीं करवाने की बात मानी। उधर, प्र्रशासन ने भी ठगी के इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी को कड़ी चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर पीडितों की राशि लौटा दे, वरना कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

यूं की लाखों की धोखाधड़ी
आरोपी माथुर की ठगी से पीडित उपभोक्ताओं ने पत्रिका को बताया कि ई-मित्र कियोस्क संचालक उपभोक्ताओं के बिलों पर मोहर लगाकर राशि तो अपने पास रख लेता था, लेकिन अपने कंप्यूटर ऑनलाइन सिस्टम में बिल जमा करवाने की सूचना नहीं देता था। ठगी के आरोपी माथुर ने केसरीमल छोटमल फर्म के बिल की राशि 4378 रूपए, उपभोक्ता बद्रीनारायण के नाम से आए 6015 रूपए के बिल की राशि, अमृतलाल के बिल की राशि 3177 व 599, अजीजा के बिल की राशि 4533, चुन्नीलाल के बिल की राशि 1880 और पंकज भाटिया के बिल की राशि 140 रूपए जमा करने की मोहर तो बिल पर लगा दी, लेकिन पैसे अपने पास ही रख लिए।

ऎसे खुली पोल
दो दिन पहले तालरिया पाड़ा स्थित ई-मित्र कियोस्क पर एक साथ करीब 30 ऎसे मामले आए, जिनमें उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के बावजूद दुबारा बिल आने पर पहले की राशि इस बार के बिल में जुड़कर मिली। मामला उजागर होते ही गुस्साए उपभोक्ता कलक्टे्रट पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भी ठगी के आरोपी को दो दिन के भीतर गबन की गई सारी राशि लौटाने को कहा है। गौरतलब है कि जिला ई-मित्र सोसायटी की ओर से संबंधित कियोस्क की शिकायतें मिलने पर इसका लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिया गया था।

कई मामले उजागर हो सकते हैं
ई-मित्र कियोस्क संचालक की ठगी से कई उपभोक्ता परेशान है। इस संबंध में यदि जांच कराई जाए तो कई ठगी के मामले उजागर हो सकते हैं।-पंकज भाटिया, उपभोक्ता

संगीन अपराध
यह अपराध काफी संगीन है, लेकिन मेरे पास अभी तक इस संबंध में कोई मामला नहीं आया है।
-वीरेंद्रसिंह जोधा
शहर कोतवाल, जैसलमेर

राशि नहीं लौटाने पर कड़ी कार्रवाई
उपभोक्ताओ की शिकायत मिलने पर ठगी के आरोपी अनुपम माथुर को दो दिन का समय देकर गबन की गई राशि उपभोक्ताओ को लौटाने का समय दिया गया है। ऎसा नहीं करने पर उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-बलदेवसिंह उज्वल अतिरिक्त जिला कलक्टर, जैसलमेर

ऊंट ने अपने मालिक का सिर काट कर उसकी जान ली


नाचना & कस्बे के चक संख्या 4 आरजेएम में ऊंट ने अपने मालिक का सिर काट कर उसकी जान ली। जानकारी के अनुसार चक संख्या 4 आरजेएम में सुबह 10 बजे खेताराम पुत्र कालूराम (58) जाति भील अपने खेत में ऊंट को पानी पिला रहा था। तभी ऊंट ने उस पर हमला करते हुए उसका सिर पकड़ लिया तथा उसे काट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


डीईओ सहित धरने पर बैठे तीन कार्मिक एपीओ



जैसलमेर जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने में गुरुवार को नया मोड़ आया। सरकार ने धरना दे रहे कार्मिकों की मांग को मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गिरिजा शर्मा को एपीओ कर शिक्षा विभाग बीकानेर मुख्यालय कर दिया। साथ ही धरने पर बैठे तीन कार्मिकों को भी एपीओ कर दिया गया। अब धरना जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर नहीं एपीओ किए गए कार्मिकों का आदेश निरस्त करने के लिए दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग कर्मचारी संघ के संयोजक भल्लाराम ने बताया कि धरनार्थियों की मांग को मान लिया गया है। लेकिन धरने के संयोजक सहित अन्य दो कार्मिकों को भी उपनिदेशक माध्यमिक जोधपुर में एपीओ कर दिया गया है। जब तक एपीओ के आदेश निरस्त नहीं हो जाते तब तक कार्मिकों का धरना जारी रहेगा। धरनार्थियों ने धरने में सहयोग देने पर समस्त शिक्षक संघों का आभार प्रकट किया।

सिवाना प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

सिवाना प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

सिवाना। सिवाना प्रधान मालाराम भील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कोलाराम पुत्र तेजाराम निवासी सिवाना ने न्यायालय के जरिए मामला दर्ज करवाया कि मालाराम पुत्र सवाराम निवासी मोतीसरा हाल प्रधान सिवाना ने गत पंचायतीराज चुनाव के दौरान प्रधान पद के लिए पेश किए गए चुनाव घोष्ाणा पत्र में संतान का नाम छिपाकर झूठी सूचनाएं पेश की। घोषणा पत्र में 1994 को चार संतानें होने व 23 अप्रेल 1994 से 27 नवंबर 1995 तक कोई संतान नहीं होने व 28 नवंबर 1995 के पpात भी संतान नहीं होना दर्शाया है।

राशनकार्ड बनवाने के लिए सक्षम अधिकारी के समक्ष नवंबर 2005 में प्रस्तुत आवेदन पत्र में पांच संतान होना अंकित किया गया है। जबकि चुनाव घोषणा पत्र में मात्र चार संतानें होना अंकित किया गया है। चुनाव में अयोग्य घोषित नहीं होने से बचने के लिए उन्होंने तथ्य छिपाए। पुलिस ने मालाराम के खिलाफ झूठी सूचना पेश कर राजकीय पद हथियाने व धोखाधड़ी कर वेतन आहरित करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

सिवाना प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

सिवाना प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

सिवाना। सिवाना प्रधान मालाराम भील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कोलाराम पुत्र तेजाराम निवासी सिवाना ने न्यायालय के जरिए मामला दर्ज करवाया कि मालाराम पुत्र सवाराम निवासी मोतीसरा हाल प्रधान सिवाना ने गत पंचायतीराज चुनाव के दौरान प्रधान पद के लिए पेश किए गए चुनाव घोष्ाणा पत्र में संतान का नाम छिपाकर झूठी सूचनाएं पेश की। घोषणा पत्र में 1994 को चार संतानें होने व 23 अप्रेल 1994 से 27 नवंबर 1995 तक कोई संतान नहीं होने व 28 नवंबर 1995 के पpात भी संतान नहीं होना दर्शाया है।

राशनकार्ड बनवाने के लिए सक्षम अधिकारी के समक्ष नवंबर 2005 में प्रस्तुत आवेदन पत्र में पांच संतान होना अंकित किया गया है। जबकि चुनाव घोषणा पत्र में मात्र चार संतानें होना अंकित किया गया है। चुनाव में अयोग्य घोषित नहीं होने से बचने के लिए उन्होंने तथ्य छिपाए। पुलिस ने मालाराम के खिलाफ झूठी सूचना पेश कर राजकीय पद हथियाने व धोखाधड़ी कर वेतन आहरित करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

पति के खिलाफ परिवाद पेश

पति के खिलाफ परिवाद पेश

बाड़मेर। श्रीमती गुड्डी पत्नी मनोहरलाल ने अपने पति पर आर्य समाज में झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर नाबालिग से विवाह रचाने का आरोप लगाते हुए परिवाद पेश किया। उन्होंने अधिवक्ता सोहन दवे एवं चन्द्रभानसिंह महेचा के जरिए मुख्य न्यायायिक मजिस्टे्रट बाड़मेर की अदालत में पेश परिवाद में बताया कि पति ने उसे घर से मारपीट कर निकाला।

उन्होंने कम दहेज लाने के लिए प्रताडित किया। इसके बाद उसने अपने घर के सामने रहने वाली नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले गया। जोधपुर में उसने आर्य समाज में झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर अविवाहित बताकर शादी कर ली। मजिस्टे्रट ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के आदेश दिए