मंगलवार, 16 अगस्त 2011

अण्णा हजारे पुलिस हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह अण्णा हजारे को मयूर विहार स्थित घर से हिरासत में ले लिया गया। उनके सहयोगी अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसौदिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अण्णा को उनके साथी अरविन्द केजरीवाल के साथ इनोवा गाड़ी में अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा है। गाड़ी के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है। अण्णा समर्थक शांतिपूर्वक गाड़ी के आगे लेटकर पुलिस को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

संसद में पेश लोकपाल बिल का विरोध कर रहे अण्णा ने घोषणा की थी कि यदि उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो गिरफ्तार होते ही उनका अनशन शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है अनशन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है।

अण्णा आज से जेपी पार्क में अनशन शुरू करने वाले थे। पार्क में धारा 144 लगा दी गई है। वहां से कई अण्णा समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गायत्री मंत्र को ईश्वर की आराधना के लिए सबसे बड़ा मंत्र

हिन्दू समाज  गायत्री मंत्र को ईश्वर की आराधना के लिए सबसे बड़ा मंत्रमानता है जो इस प्रकार है- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् । (भावानुवाद) ओम् ईश अनादि अनंत हरे । जीवन का आधार स्वयंभू सबमें प्राण भरे । जिसका ध्यान दुखों को हरता दुख से स्वयं परे । विविध रूप जग में व्यापक प्रभु धारण सकल करे । जो उत्पन्न जगत को करके सब ऐश्वर्य भरे । शुद्ध स्वरूप ब्रह्म अविनाशी का मन वरण करे । दिव्य गुणों से आपूरित जो सुख का सृजन करे । वह जगदीश्वर बुद्धि हमारी प्रेरित सुपथ करे ।

सोमवार, 15 अगस्त 2011

भगोड़ी दुल्हन एक करोड़ 61 लाख का मुकद्दमा

कुआलालंपुर.सोचिए अगर आपकी दुल्हन शादी से बस चंद घंटे पहले भाग जाए तो आपको कैसा लगेगा। यकीनन बहुत बुरा। मलेशिया के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन उसने अपनी भगोड़ी दुल्हन को सबक सिखाने के लिए उसपर 3.60 लाख डॉलर यानी लगभग एक करोड़ 61 लाख का मुकद्दमा कर दिया।



32 वर्षीय दूल्हा मस रान अब्दुल रहमान और उनका परिवार दुल्हन की इस हरकत से हैरान-परेशान है। रहमान ने शादी की रिसेप्शन के लिए 1200 मेहमानों को निमंत्रण भेजा था। अब उन्होंने इस नुकसान और मानहानि की भरपाई के लिए मुआवजा मांगा है।

राहुल गांधी को शर्म से मर जाना चाहिएः मोदी

अहमदाबाद।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि लोग तस्वीरें खिंचवाने के लिए अब भी गरीबों के घर का दौरा करते हैं।
narendra-modi.jpg
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में आरोप लगाया कि कांग्रेस के 50 साल से ज्यादा के राज के बाद भी देश गरीब है। उन्होंने खेड़ के नाडियाड में अपने संबोधन में कहा, 'इस देश में आज भी ऐसे लोगों का वजूद है जो गरीबों के साथ तस्वीर खिंचवाने में खुशी महसूस करते हैं। अपनी बांहों में गरीबों के बच्चों को उठाए तस्वीर खिंचवाने में उन्हें गर्व होता है।'

मोदी ने कहा, 'उन्हें शर्म से मर जाना चाहिए कि इस देश पर 50 साल से ज्यादा उनके शासन के बावजूद इतने ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। ये आपके शासन के नतीजे हैं। यह आपके लिए शर्म की बात है। वे इसे भुनाने के लिए भी तैयार रहते हैं।'

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर गुजरात के कथित अपमान के लिए संवैधानिक निकायों का उपयोग करने का भी आरोप लगाया।

रविवार को मोदी ने केन्द्र पर आरोप लगाया था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने और अन्ना हजारे के संघर्ष के मामले में दोहरा मापदंड अपना रहा है।

उन्होंने ट्विटर पर कहा था, 'दिल्ली की कांग्रेस सरकार के दोहरे मापदंड को देखें, बड़े षडयंत्र पर नजर डालें। प्रधानमंत्री अन्ना को किसी शिकायत के लिए पुलिस के पास जाने के लिए कहते हैं। अन्ना से अनुशासित बर्ताव की अपेक्षा है जबकि अनुशासनहीनता में शामिल रहे गुजरात पुलिस के अधिकारियों के लिए कांग्रेस सरकार का संदेश है कि फिक्र मत करें, हम आपकी सुरक्षा करेंगे।'

नम आंखों से बॉलिवुड ने दी शम्मी कपूर को आखिरी विदाई

मुंबई।। बाणगंगा शवदाहगृह में शम्मी कपूर की अंत्येष्टि की गई। उनको आखिरी विदाई देने के लिए उनके परिजन, दोस्त और बॉलिवुड की नामी गिरामी हस्तियां जमा हुईं। जिंदगी की 79 बहारों को भरपूर ढंग से जीने वाले शम्मी कपूर का निधन रविवार को हुआ था।
shammi-kapoor.jpg
शम्मी कपूर के इकलौते बेटे आदित्यराज कपूर ने उनका अंतिम संस्कार किया। इसमें अमेरिका से आए आदित्यराज के बेटे कुणाल ने सहायता की।

पूरा कपूर खानदान - भाई शशि कपूर, भतीजे रणधीर, रिषि और राजीव श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मौजूद थे। बीमार शशि वील चेयर पर थे।

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, विनोद खन्ना, डैनी, शत्रुघन सिन्हा, फरदीन खान, टॉम ऑल्टर, टीनू आनंद और अनिल अंबानी मौजूद थे।

फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, सुभाष घई, सुधीर मिश्र, आशुतोष गोवरिकर, संजय लीला भंसाली, प्रकाश झा, सतीश कौशिक और निखिल आडवाणी भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आए।

ग्रुप सेक्स किया और हुए बर्खास्त

ग्रुप सेक्स करने के आरोप में दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में एक अधिकारी को पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

स्थानीय अनुशासनात्मक अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की तस्वीरें ऑनलाइन जारी होने के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि तस्वीरों में आरोपी ही है।

कुनमिंग अनुशासनात्मक निरीक्षण कमिटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा "अधिकारी जिसकी पहचान उसके सरनेम चेंग से हुई है,अपने आचरण से सामाजिक नैतिकता'को बुरी तरह से प्रभावित किया है।".

चेंग,कुनमिंग आयोग के विकास और सुधार में एक अधिकारी था। उसे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से भी निकाल दिया गया है।

चेंग,जिन तस्वीरों में ग्रुप सेक्स में भाग लेते दिख रहा है,उसे 31 जुलाई को सुबह में ऑनलाइन किया गया था। चेंग तस्वीरें देखने के बाद चेंग उसी दिन स्थानीय पुलिस के पास गया और उसने दावा किया कि उसे 63,000 युआन के लिए ब्लैकमेल किया गया था।

इसके बाद कुनमिंग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने मामले की जांच की और अपने बयान में कहा कि चार लोगों के एक समूह ने चेंग को समूह सेक्स में भाग लेने लिए लालच दिया और फिर इसे एक गुप्त कैमरा से रिकॉर्ड कर लिया।

कुनमिंग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के बयान के मुताबिक चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चेंग मामले का खुलासा होने के कुछ समय पहले ही मध्य चीन के हेनान प्रांत के एक अन्य अधिकारी को इन्ही कारणों से निलंबित किया गया था।

रुयंग काउंटी के एक विधायक तियन हंवेन,रातों-रात उस वक़्त कुख्यात हो गए जब एक गुमनाम महिला ने ऑनलाइन तस्वीरें जारी कर दी जिसमें वे यौन संबंध बनाते हुए दिखे। इस औरत ने हंवेन पर उसका फायदा उठाने का आरोप लगाया था।

अपने पोस्ट में इस महिला ने बताया कि तियन ने 2006 में उससे मिलने के बाद,नौकरी खोजने में उसकी मदद करने का वादा किया और इस दौरान उसने कई बार अनचाहे यौन संबंध बनाने की कोशिश की। मगर तियन ने अपना वादा कभी नहीं निभाया।

महिला ने दावा किया कि वह तियन की एकमात्र शिकार नहीं है बल्कि कई औरों को भी तियन ने अपना शिकार बनाया है।

मिलकर करें चुनौतियों का मुकाबला : गहलोत


राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, भ्रष्टाचार देश और दुनिया में प्रमुख समस्या बना

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वाधीनता दिवस पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि आज के दिन सब नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ प्रदेश की खुशहाली के लिये आगे आएं। सभी के मिले-जुले प्रयासों से ही प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा और विकास की नई मंजिलें तय कर सकेगा। गहलोत सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। गहलोत ने स्वाधीनता समारोह के अपने भाषण में सरकार के पिछले ढाई साल में किए गए कामों की उपलब्धियां गिनाईं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया।

भ्रष्टाचार देश दुनिया में एक प्रमुख समस्या :

गहलोत ने कहा कि देश के सामने आज आतंकवाद, नक्सलवाद, सांप्रदायिकता, जातिवाद और भ्रष्टाचार से निपटने की चुनौतियां खड़ी हैं। विभिन्न चुनौतियों के साथ आज भ्रष्टाचार का मुद्दा देश और दुनिया भर में एक प्रमुख समस्या के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। भ्रष्टाचार की कारगर रोकथाम के लिए केंद्र की यूपीए सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 संसद से पारित करवा कर देश भर में लागू किया। हमें गर्व है कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने सूचना का अधिकार सबसे पहले लागू किया। आमजन सजग रहकर अपनी भागीदारी निभाएगा तो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।









युवाओं को रोजगार पहली प्राथमिकता :


गहलोत ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। इस साल लगभग 1 लाख 30 हजार शिक्षित बेरोजगारों को नियुक्तियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव के संग तर्ज पर पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती, 14 नवंबर से शहरी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। कृषि भूमि में किसानों के हित सुरक्षित रखते हुए राज्य सरकार नई भूमि अवाप्ति नीति बनाने जा रही है। ऊर्जा के क्षेत्र में 11 हजार 590 मेगावाट की 14 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है जिससे 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक बिजली उत्पादन के क्षेत्र में हमारा प्रदेश आत्मनिर्भर बन सकेगा।

कैदी ने जेल में लगाई फांसी

कैदी ने जेल में लगाई फांसी

इंदौर। उम्रकैद की सजा काट रहे सेंट्रल जेल के एक कैदी ने बैरक के गेट से फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार रात साढ़े आठ बजे सेंट्रल जेल परिसर में हुई। जेल अधीक्षक पुरूषोतम सोमकुंवर ने बताया, कैदी गुलाब पिता भांगिया भील (30) निवासी बोरखेड़ा जिला धार ने बैरक के कक्ष के गेट से लटककर जान दे दी। सूत्रों के मुताबिक कैदी ने सिपाही के ही सामने कंबल के धागे निकालकर फांसी लगा ली।

पुलिस के मुताबिक देर शाम गुलाब का बैरक में ही तीन-चार कैदियों से विवाद हुआ। मारपीट के दौरान एक कैदी को उसने पत्थर से घायल कर दिया था। घायल कैदी को 8 टांके आए हैं। शाम को मामला शांत करवाया गया लेकिन रात 8:10 बजे गुलाब ने फांसी लगा ली। फांसी लगाते देख सिपाही ने शोर मचाया। इस पर जेलर रमेश आर्य और कुलश्रेष्ठ मौके पर पहुंचे और उसे उतारा।

तब तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। मौके पर पहुंचे डॉ. एमके गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुलाब 19 फरवरी 2008 को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काटने सेंट्रल जेल लाया गाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच भेजा है। जेल अधीक्षक सोमकुंवर ने बताया, लापरवाही बरतने पर मुख्य प्रहरी रमेश अहेरिया, प्रहरी प्रेमसिंह पवार और रामनारायण लभाना को सस्पेंड कर दिया है।

लगातार विवादों में सेंट्रल जेल
कैदियों को लेकर सेंट्रल जेल पिछले कई सालों से विवादों में रही है। 9 अगस्त को ही उम्रकैद काट रहे शफीक पिता मोम्मद यासीन ने आत्मदाह का प्रयास किया था। समय रहते उसे स्टॉफ ने बचा लिया। आरोपी पत्नी व बेटी की हत्या के आरोप में आया था और मानसिक परेशान था। इसके पूर्व पप्पू भागीरथ नामक कैदी से मारपीट के बाद उसकी हत्या को लेकर भी जेल प्रशासन पर सवाल उठे थे।

जिला कलेक्टर ने ली सलामी स्वतन्त्राता दिवस हर्षोल्लास से मनाया






जिला कलेक्टर ने ली सलामी 


स्वतन्त्राता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

बाडमेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्राता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।  
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सभी को स्वतन्त्राता दिवस की शुभकामनाए दी तथा शहीदों को नमन किया।स्वतन्त्राता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें ध्वजारोहण के पश्चात् जिला कलेक्टर ने मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक मोहनसिंह के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, बोर्डर होम गार्ड,एन.सी.सी., एनएसएस एवं स्काउट दल की टुकडियां ने परेड में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात् महामहिम राज्यपाल के सन्देश का अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित द्वारा पठन किया गया। इसके पश्चात् राजकीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 छात्रा-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया तथा इन्ही छात्रा छात्राओं द्वारा सामूहिक गान की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् स्वरूप पंवार और बिहारी पंवार के स्वर एवं निर्देशन में देशभक्ति गीत की प्रस्तुत दी गई। सामूहिक गान के पश्चात् स्काउट द्वारा पिरामिड प्रदर्शन किया गया। 
इस अवसर पर् जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी दौरान प्रशासन एवं नगर पालिका, पुलिस  एवं पत्राकार तथा कामकाजी महिलाए एवं घरेलू महिलाओं  के बीच रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं तथा सरकारी विभागों द्वारा अलग अलग विषयों पर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। 
समारोह में क्षेत्राीय सांसद हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, नगर पालिका बाडमेर के अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, पुलिस अधीक्षक सन्तोष चालके समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ के अनेक अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रातः कालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री प्रवक्ता मुकेश पचौरी तथा श्रीमती रक्षिता नेगी द्वारा की गई।
समूचे जिले में स्वतन्त्राता दिवस पूर्ण हर्षाेल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई थी। इस दिन जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों पर झण्डारोहण किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।                                                                  -0-