जिला कलेक्टर ने ली सलामी
स्वतन्त्राता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
बाडमेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्राता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सभी को स्वतन्त्राता दिवस की शुभकामनाए दी तथा शहीदों को नमन किया।स्वतन्त्राता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें ध्वजारोहण के पश्चात् जिला कलेक्टर ने मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक मोहनसिंह के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, बोर्डर होम गार्ड,एन.सी.सी., एनएसएस एवं स्काउट दल की टुकडियां ने परेड में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात् महामहिम राज्यपाल के सन्देश का अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित द्वारा पठन किया गया। इसके पश्चात् राजकीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 छात्रा-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया तथा इन्ही छात्रा छात्राओं द्वारा सामूहिक गान की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् स्वरूप पंवार और बिहारी पंवार के स्वर एवं निर्देशन में देशभक्ति गीत की प्रस्तुत दी गई। सामूहिक गान के पश्चात् स्काउट द्वारा पिरामिड प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर् जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी दौरान प्रशासन एवं नगर पालिका, पुलिस एवं पत्राकार तथा कामकाजी महिलाए एवं घरेलू महिलाओं के बीच रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं तथा सरकारी विभागों द्वारा अलग अलग विषयों पर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में क्षेत्राीय सांसद हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, नगर पालिका बाडमेर के अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, पुलिस अधीक्षक सन्तोष चालके समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ के अनेक अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रातः कालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री प्रवक्ता मुकेश पचौरी तथा श्रीमती रक्षिता नेगी द्वारा की गई।
समूचे जिले में स्वतन्त्राता दिवस पूर्ण हर्षाेल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई थी। इस दिन जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों पर झण्डारोहण किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। -0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें