मंगलवार, 16 अगस्त 2011

अण्णा हजारे पुलिस हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह अण्णा हजारे को मयूर विहार स्थित घर से हिरासत में ले लिया गया। उनके सहयोगी अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसौदिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अण्णा को उनके साथी अरविन्द केजरीवाल के साथ इनोवा गाड़ी में अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा है। गाड़ी के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है। अण्णा समर्थक शांतिपूर्वक गाड़ी के आगे लेटकर पुलिस को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

संसद में पेश लोकपाल बिल का विरोध कर रहे अण्णा ने घोषणा की थी कि यदि उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो गिरफ्तार होते ही उनका अनशन शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है अनशन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है।

अण्णा आज से जेपी पार्क में अनशन शुरू करने वाले थे। पार्क में धारा 144 लगा दी गई है। वहां से कई अण्णा समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें