सोमवार, 15 अगस्त 2011

राहुल गांधी को शर्म से मर जाना चाहिएः मोदी

अहमदाबाद।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि लोग तस्वीरें खिंचवाने के लिए अब भी गरीबों के घर का दौरा करते हैं।
narendra-modi.jpg
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में आरोप लगाया कि कांग्रेस के 50 साल से ज्यादा के राज के बाद भी देश गरीब है। उन्होंने खेड़ के नाडियाड में अपने संबोधन में कहा, 'इस देश में आज भी ऐसे लोगों का वजूद है जो गरीबों के साथ तस्वीर खिंचवाने में खुशी महसूस करते हैं। अपनी बांहों में गरीबों के बच्चों को उठाए तस्वीर खिंचवाने में उन्हें गर्व होता है।'

मोदी ने कहा, 'उन्हें शर्म से मर जाना चाहिए कि इस देश पर 50 साल से ज्यादा उनके शासन के बावजूद इतने ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। ये आपके शासन के नतीजे हैं। यह आपके लिए शर्म की बात है। वे इसे भुनाने के लिए भी तैयार रहते हैं।'

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर गुजरात के कथित अपमान के लिए संवैधानिक निकायों का उपयोग करने का भी आरोप लगाया।

रविवार को मोदी ने केन्द्र पर आरोप लगाया था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने और अन्ना हजारे के संघर्ष के मामले में दोहरा मापदंड अपना रहा है।

उन्होंने ट्विटर पर कहा था, 'दिल्ली की कांग्रेस सरकार के दोहरे मापदंड को देखें, बड़े षडयंत्र पर नजर डालें। प्रधानमंत्री अन्ना को किसी शिकायत के लिए पुलिस के पास जाने के लिए कहते हैं। अन्ना से अनुशासित बर्ताव की अपेक्षा है जबकि अनुशासनहीनता में शामिल रहे गुजरात पुलिस के अधिकारियों के लिए कांग्रेस सरकार का संदेश है कि फिक्र मत करें, हम आपकी सुरक्षा करेंगे।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें