ग्रुप सेक्स करने के आरोप में दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में एक अधिकारी को पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
स्थानीय अनुशासनात्मक अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की तस्वीरें ऑनलाइन जारी होने के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि तस्वीरों में आरोपी ही है।
कुनमिंग अनुशासनात्मक निरीक्षण कमिटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा "अधिकारी जिसकी पहचान उसके सरनेम चेंग से हुई है,अपने आचरण से सामाजिक नैतिकता'को बुरी तरह से प्रभावित किया है।".
चेंग,कुनमिंग आयोग के विकास और सुधार में एक अधिकारी था। उसे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से भी निकाल दिया गया है।
चेंग,जिन तस्वीरों में ग्रुप सेक्स में भाग लेते दिख रहा है,उसे 31 जुलाई को सुबह में ऑनलाइन किया गया था। चेंग तस्वीरें देखने के बाद चेंग उसी दिन स्थानीय पुलिस के पास गया और उसने दावा किया कि उसे 63,000 युआन के लिए ब्लैकमेल किया गया था।
इसके बाद कुनमिंग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने मामले की जांच की और अपने बयान में कहा कि चार लोगों के एक समूह ने चेंग को समूह सेक्स में भाग लेने लिए लालच दिया और फिर इसे एक गुप्त कैमरा से रिकॉर्ड कर लिया।
कुनमिंग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के बयान के मुताबिक चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चेंग मामले का खुलासा होने के कुछ समय पहले ही मध्य चीन के हेनान प्रांत के एक अन्य अधिकारी को इन्ही कारणों से निलंबित किया गया था।
रुयंग काउंटी के एक विधायक तियन हंवेन,रातों-रात उस वक़्त कुख्यात हो गए जब एक गुमनाम महिला ने ऑनलाइन तस्वीरें जारी कर दी जिसमें वे यौन संबंध बनाते हुए दिखे। इस औरत ने हंवेन पर उसका फायदा उठाने का आरोप लगाया था।
अपने पोस्ट में इस महिला ने बताया कि तियन ने 2006 में उससे मिलने के बाद,नौकरी खोजने में उसकी मदद करने का वादा किया और इस दौरान उसने कई बार अनचाहे यौन संबंध बनाने की कोशिश की। मगर तियन ने अपना वादा कभी नहीं निभाया।
महिला ने दावा किया कि वह तियन की एकमात्र शिकार नहीं है बल्कि कई औरों को भी तियन ने अपना शिकार बनाया है।
स्थानीय अनुशासनात्मक अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की तस्वीरें ऑनलाइन जारी होने के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि तस्वीरों में आरोपी ही है।
कुनमिंग अनुशासनात्मक निरीक्षण कमिटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा "अधिकारी जिसकी पहचान उसके सरनेम चेंग से हुई है,अपने आचरण से सामाजिक नैतिकता'को बुरी तरह से प्रभावित किया है।".
चेंग,कुनमिंग आयोग के विकास और सुधार में एक अधिकारी था। उसे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से भी निकाल दिया गया है।
चेंग,जिन तस्वीरों में ग्रुप सेक्स में भाग लेते दिख रहा है,उसे 31 जुलाई को सुबह में ऑनलाइन किया गया था। चेंग तस्वीरें देखने के बाद चेंग उसी दिन स्थानीय पुलिस के पास गया और उसने दावा किया कि उसे 63,000 युआन के लिए ब्लैकमेल किया गया था।
इसके बाद कुनमिंग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने मामले की जांच की और अपने बयान में कहा कि चार लोगों के एक समूह ने चेंग को समूह सेक्स में भाग लेने लिए लालच दिया और फिर इसे एक गुप्त कैमरा से रिकॉर्ड कर लिया।
कुनमिंग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के बयान के मुताबिक चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चेंग मामले का खुलासा होने के कुछ समय पहले ही मध्य चीन के हेनान प्रांत के एक अन्य अधिकारी को इन्ही कारणों से निलंबित किया गया था।
रुयंग काउंटी के एक विधायक तियन हंवेन,रातों-रात उस वक़्त कुख्यात हो गए जब एक गुमनाम महिला ने ऑनलाइन तस्वीरें जारी कर दी जिसमें वे यौन संबंध बनाते हुए दिखे। इस औरत ने हंवेन पर उसका फायदा उठाने का आरोप लगाया था।
अपने पोस्ट में इस महिला ने बताया कि तियन ने 2006 में उससे मिलने के बाद,नौकरी खोजने में उसकी मदद करने का वादा किया और इस दौरान उसने कई बार अनचाहे यौन संबंध बनाने की कोशिश की। मगर तियन ने अपना वादा कभी नहीं निभाया।
महिला ने दावा किया कि वह तियन की एकमात्र शिकार नहीं है बल्कि कई औरों को भी तियन ने अपना शिकार बनाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें