शुक्रवार, 29 मार्च 2019

बाड़मेर कार में परिवहन करते 15 कार्टून अवैध देषी शराब बरामद करने में सफलता

बाड़मेर  कार में परिवहन करते 15 कार्टून अवैध देषी शराब बरामद करने में सफलता 



              बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव के नेतृत्व में श्री छुगसिंह वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री तेजुसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व में गठित विषेष टीम श्री तगाराम हैड कानि0 22 मय कानि0 पूनाराम 1462, कानि0 रेवतसिंह 1363 व विक्रमसिंह कानि 1593 के द्वारा मोकलसर रायथल रोड़ पर नाकाबन्दी कर मुलजिम मूलेन्द्रसिंह पुत्र छतरसिंह जाति राजपूत नि.मोकलसर पुलिस थाना सिवाना को गिरफतार कर उसके कब्जे से अवैध देषी शराब के पव्वो के 15 कार्टून कार नं आरजे 39 सीए 0508 में परिवहन करते को जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई।

  

बाड़मेर जिले के टाॅप-10 वांछित अपराधियो में धोषित बदमाष को गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर जिले के टाॅप-10 वांछित अपराधियो में धोषित बदमाष को गिरफ्तार करने में सफलता

           बाड़मेर     श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री विक्रम सांदु नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा जिले कें टाॅप-10 वांछित अपराधियो में शामिल बदमाष मुलजिम विशनाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी जाखड़ो का तला पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर जो थाना हाजा का हिस्ट्रीशीट है। जो वर्तमान मे सक्रिय होने पर विभिन्न जिलो मे उक्त हीस्ट्रीशीट के विरुद्ध प्रकरण न्यायालयो मे विचाराधीन चल रहे है। उक्त अपराधी के विरुद्ध मारपीट, लुट, अवैध डोडा-पोस्त व अफिम के कुल 09 प्रकरण न्यायालय मे जैर ट्रायल चल रहे है, जिसको जिला बाड़मेर के टाॅप-10 अपराधीयो मे लिया गया है जो लम्बे समय से अपनी सकुनत से रुपोस था। जिसे माननिय विशिष्ट न्यायाधिश एससी/एसटी कोर्ट बाडमेर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट मे आज दिनांक 29.03.19 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा इस माह में टाॅप-10 वांछित अपराधियो में शामिल 3 मुलजिमानो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। 



बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक* *क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकल मिलने के बाद जोरदार स्वागत*

*बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक*

*क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकट मिलने के बाद जोरदार स्वागत*



*बाडमेर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस  प्रत्यासी की अधिकृत घोषणा के बाद कर्नल मानवेन्द्र सिंह का बालोतरा पचपदरा ,जसोल में उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।।मानवेन्द्र सिंह को बधाईयां देने वालो का तांता लगा रहा।।सुबह से विभिन क्षेत्रो से आये समर्थकों में फूलमालाओं से लाद दिया। इस दौरान लोगों ने मानवेंद्र सिंह के साथ ही जसवंत सिंह, स्वाभिमान और कांग्रेस की जमकर नारे लगाए।
।इसके बाद मानवेन्द्र सिंह ने धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ गृह क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल माता रानी भटियाणी जी मंदिर  में  पूजा अर्चना की।।तत्पश्चात मानवेन्द्र सिंह ने  कुल देवीं नागाणा राय माता मन्दिर में विधिवत पूजा की। इसके बाद उन्होंने अमृत प्याऊ कल्याणपुरा,चारलाई में धार्मिक सामाजिक कर्र्यक्रम में शिरकत की वही आशापूर्णा मन्दिर,राणी रूपादे के पालिये,राव मल्लीनाथ मन्दिर दुदवा, घारू मेघ मन्दिर,मायाजाल,ब्रह्मधाम आसोतरा,नाकोड़ा भैरव मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों पर धोक देकर जीत की कामना की।आसोतरा में गादीपति तुलछाराम जी महाराज से आशीर्वाद लिया ।


मानवेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर  कहा कि जिस तरीके की बातें की जा रही थी कि उनका टिकट जोधपुर से होगा या भाजपा में जाएंगे वह महज एक  तरीके की अफवाह थी क्योंकि मुझे बाड़मेर की जनता पर पूरा भरोसा था. जो फीडबैक पार्टी के पास गया था उसमें मेरा नाम सिंगल पैनल में था लिहाजा टिकट को लेकर कोई संशय नहीं था . इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर गांव हर ढाणी में इंसानों के साथ साथ पशुओं के लिए पानी पहुंचे यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी।मानवेंद्र सिंह ने अपने टिकट घोषणा के बारे में कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के साथ ही अशोक गहलोत, सचिन पायलट और बाड़मेर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हैं. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाक तरीके से रखी।मानवेन्द्र सिंह के साथ विधायक मदन प्रजापत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकार्रता थे।।

गुरुवार, 28 मार्च 2019

मानवेन्द्र सिंह बाडमेर से घोषित कांग्रेस ने जारी की राजस्थान के 19 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

मानवेन्द्र सिंह बाडमेर से घोषित  कांग्रेस ने जारी की राजस्थान के  19  लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट




जयपुर। कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की इस पहली सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम हैं। राजस्थान की 25 सीटों में से 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।

राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित:

बीकानेर से मदन गोपाल मेघवाल को टिकट
चूरू से रफीक मंडेलिया को टिकट
झुंझुनूं श्रवण कुमार को टिकट
सीकर सुभाष महरिया को टिकट
जयपुर ज्योति खंडेलवाल को टिकट
अलवर जितेंद्र सिंह को टिकट
भरतपुर अभिजीत कुमार जाटव को टिकट
करौली धौलपुर से संजय कुमार जाटव को टिकट
दौसा सविता मीणा को टिकट
टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा को टिकट
नागौर से ज्योति मिर्धा को टिकट
पाली से बद्रीराम जाखड़ को टिकट
जोधपुर से वैभव गहलोत को टिकट
बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह को टिकट
जालौर से रतन देवासी को टिकट
उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा को टिकट
बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा को टिकट
चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह ईडवा को टिकट
कोटा से रामनारायण मीणा को टिकट

बाडमेर चोहटन में दशवी कक्षा के प्रेमी युगल ने टांके में कूद आत्महत्या की

बाडमेर चोहटन में दशवी कक्षा के प्रेमी युगल ने टांके में कूद आत्महत्या की

चौहटन
प्रेमी युगल ने टांके में कूदकर दी जान
युवक युवती ने पानी से भरे टांके में लगाई छलांग
प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की खबर
सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर
शव को टाँके से बहार निकालने का प्रयास किया शुरू
आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की शुरू
चौहटन थाना क्षेत्र के आंटिया सरहद में प्रेमी युगल के आत्महत्या की खबर
दोनों की मौत - दसवीं कक्षा के छात्र छात्रा होने की सूचना