बाड़मेर जिले के टाॅप-10 वांछित अपराधियो में धोषित बदमाष को गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री विक्रम सांदु नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा जिले कें टाॅप-10 वांछित अपराधियो में शामिल बदमाष मुलजिम विशनाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी जाखड़ो का तला पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर जो थाना हाजा का हिस्ट्रीशीट है। जो वर्तमान मे सक्रिय होने पर विभिन्न जिलो मे उक्त हीस्ट्रीशीट के विरुद्ध प्रकरण न्यायालयो मे विचाराधीन चल रहे है। उक्त अपराधी के विरुद्ध मारपीट, लुट, अवैध डोडा-पोस्त व अफिम के कुल 09 प्रकरण न्यायालय मे जैर ट्रायल चल रहे है, जिसको जिला बाड़मेर के टाॅप-10 अपराधीयो मे लिया गया है जो लम्बे समय से अपनी सकुनत से रुपोस था। जिसे माननिय विशिष्ट न्यायाधिश एससी/एसटी कोर्ट बाडमेर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट मे आज दिनांक 29.03.19 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा इस माह में टाॅप-10 वांछित अपराधियो में शामिल 3 मुलजिमानो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री विक्रम सांदु नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा जिले कें टाॅप-10 वांछित अपराधियो में शामिल बदमाष मुलजिम विशनाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी जाखड़ो का तला पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर जो थाना हाजा का हिस्ट्रीशीट है। जो वर्तमान मे सक्रिय होने पर विभिन्न जिलो मे उक्त हीस्ट्रीशीट के विरुद्ध प्रकरण न्यायालयो मे विचाराधीन चल रहे है। उक्त अपराधी के विरुद्ध मारपीट, लुट, अवैध डोडा-पोस्त व अफिम के कुल 09 प्रकरण न्यायालय मे जैर ट्रायल चल रहे है, जिसको जिला बाड़मेर के टाॅप-10 अपराधीयो मे लिया गया है जो लम्बे समय से अपनी सकुनत से रुपोस था। जिसे माननिय विशिष्ट न्यायाधिश एससी/एसटी कोर्ट बाडमेर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट मे आज दिनांक 29.03.19 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा इस माह में टाॅप-10 वांछित अपराधियो में शामिल 3 मुलजिमानो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें