शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

बाड़मेर,हर चुनौती से निपटने मंे सक्षम है बीएसएफ एवं वायुसेना की महिला जवान



बाड़मेर,हर चुनौती से निपटने मंे सक्षम है बीएसएफ एवं वायुसेना की महिला जवान
-देश की रक्षा तैनात महिला जवान महिला सशक्तिकरण एवं बेटियांे को आगे बढ़ाने की मुहिम मंे जुटी।
बाड़मेर,18 अगस्त। देश की हिफाजत के लिए हर चुनौती से निपटने मंे समक्ष बीएसएफ एवं वायुसेना की महिला जवान इन दिनांे कैमल सफारी के जरिए महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहे है। इनमंे वायुसेना एवं सीमा सुरक्षा बल की कई अधिकारी भी शामिल है। इनके मुताबिक वे हर स्थिति से निपटने मंे सक्षम है।

वायुसेना की स्कवाड्रन लीडर अयुष्का लोमस एवं सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी अस्टिटेंट कमाडेंट सुश्री तनुश्री पारीक के निर्देशन मंे महिला कैमल सफारी सरहदी इलाकांे मंे महिला सशक्तिकरण की बात आमजन तक पहुंचाने मंे जुटी है। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनांे एवं विद्यालयांे मंे पहुंचकर कैमल सफारी दल आमजन को यह समझाने मंे जुटा है कि बेटियां किसी भी रूप मंे कमजोर नहीं है। बल्कि उनको आगे बढ़ने का अवसर तो दो। सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीक तो अपने जीवन के अनुभवांे को साझा करते हुए ग्रामीणांे से राजस्थानी भाषा मंे समझाइश करती हुई नजर आती है कि अभिभावक अगर बेटियांे को अध्ययन करने के साथ सक्षम बना देंगे तो भविष्य मंे वे अपने पैरांे पर खड़े होने के साथ किसी पर निर्भर नहीं रहेगी। पारीक ने मिठड़ाउ, केलनोर, समेत विभिन्न स्थानांे पर ग्रामीणांे से कैमल सफारी दल का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह से महिला जवान इस अनूठे अभियान मंे जुटी है। उन्हांेने टीम के सदस्यांे का हवाला देते हुए आगामी बीस दिन तक अपनी बेटियांे का आगे बढने एवं उनके सपनांे को पूरा करने का अवसर देने का अनुरोध किया। कैमल सफारी के इस अभियान मंे बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमांडेट शाम कपूर, आशूतोष शर्मा, डिप्टी कमाडेंट मनोज कुमार, डिप्टी कमांडेंट एन.के.तिवारी समेत विभिन्न अधिकारी सांस्कृतिक गतिविधियांे एवं ग्रामीणांे से साथ हो रहे आदान-प्रदान कार्यक्रमांे मंे शरीक हो रहे है। यह अधिकारी कैमल सफारी दल की हौसला अफजाई भी कर रहे है। कैमल सफारी दल के ग्रामीण इलाकांे मंे पहुंचने पर ग्रामीणांे की ओर से उनका स्वागत किया जा रहा है। यह कैमल सफारी दल विशेषकर ग्रामीण महिलाआंे के लिए भी विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यह कैमल सफारी दल आगामी 2 अक्टूबर को वाघा बोर्डर पहुंचेगा। यह पहला मौका है जब देश की हिफाजत मंे तैनात महिला जवान कैमल सफारी के जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है।

बाड़मेर, मनरेगा के कार्याें का अवलोकन किया



बाड़मेर, मनरेगा के कार्याें का अवलोकन किया
बाड़मेर, 18 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन से आए बदलाव से रूबरू होने के लिए चार राज्यांे मंे हो रहे अध्ययन के तहत डा.प्रतिमा पांडे की अगुवाई मंे बाड़मेर जिले की बायतू पंचायत समिति मंे हुए कार्यांें का अवलोकन किया गया।

वन प्रबंधन संस्थान भोपाल से अध्ययन करने आई डा.प्रतिमा पांडे एवं रश्मि पालकर ने बायतू पंचायत समिति की बायतू पनजी एवं बायतू भीमजी ग्राम पंचायत मंे मनरेगा कार्याें के अवलोकन के साथ इससे आए बदलाव के बारे मंे ग्रामीणांे से जानकारी दी। इस दौरान मनरेगा के अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे। अध्ययन दल को ग्रामीणांे ने बताया कि मनरेगा योजना शुरू होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने के साथ पेयजल की समस्या का भी समाधान हुआ है। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है।

वीडियो कांफ्र्रेसिंग से मुख्यमंत्री ने की बाड़मेर की बालिकाओं से बातचीत

वीडियो कांफ्र्रेसिंग से मुख्यमंत्री ने की बाड़मेर की बालिकाओं से बातचीत

बाड़मेर, 18 अगस्त। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर कोटा में आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की बालिकाआंे से बातचीत की।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कोटा मंे डिजीफेस्ट से बाड़मेर जिले के अंतरीदेवी विद्यालय की बालिकाआंे अन्तरी देवी बालिकाओं जयश्री, दिव्या, हिना, निक्की, भावना, लक्ष्मी, जनक से बातचीत करते हुए डिजी फेस्ट में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक देवेन्द्र माथुर ने बालिकाओं को डिजी फेस्ट के महत्व की जानकारी दी। राजस्थान डिजी फेस्ट मंे बाड़मेर जिले एवं सभी ब्लॉकों के विभिन्न कॉलेजों,विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अटल सेवा केन्द्रांे में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस दौरान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा।

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर महिला सैन्य अधिकारियो की कैमल सफारी दे रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश













बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर महिला सैन्य अधिकारियो की कैमल सफारी दे रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश



*BSF-IAF women camel expedition 2017*

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायुसेना के बीस महिला सैन्य अधिकारियो की कैमल सफारी पश्चिमी राजस्थान भारत पाक सरहदी गाँवो में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं ,सामाजिक परम्पराओ ,रूढ़िवादिता और रीतिरिवाजों से जकड़े इन सरहदी गाँवो गाँवो में देश की बेटियां महिला महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दे रही हैं ,ग्रामीण इलाको में कैमल कैमल सफारी की इन सदस्यों का बड़े लाड कोड और हरख के साथ न केवल स्वागत हो रहा अपितु इनकी सन्देश परक बातो पर गौर भी कर , खासकर सरहदी क्षेत्र की महिलाओ में इन महिला सैन्य अधिकारियो के गांव में आगमन को लेकर खासा उत्साह हैं ,




16 अगस्त 2017 को कैमल अभियान दल की वीरांगनायें ने सीमा चौकी सोमरार 115वी वहिंनी में रात्रि विश्राम उपरान्त आज 17 अगस्त 2017 को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर श्री प्रदीप कुमार शर्मा समादेष्टा 115 वाहिनी ने अभियान दल को 72 वी वहिंनी के लिए रवाना किया, कारवां 10 बजकर 45 मिनिट पर सीमा चौकी नीमरान की ढाणी (NRKD) पहुंचा जहां पर श्री अशूतोष शर्मा समादेष्टा 72 वी वहिंनी अतिरिक्त कमांडेंट मनोज कुमार मीणा ने अभियान दल का स्वागत किया। तत्पश्चात अभियान दल ऊँटो की सवारी करते हुए और विभिन्न स्थानों पर स्त्री सशक्तिकरण का संदेश दिया। कारवां दोपहर 2 बजकर 40 मिनिट पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,मिठड़ाऊ पहुंचा यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्त्री सशक्तिकरण के विषय मे उपस्थित जन समूह को अभियान दल की प्रतिभागी सहायक समदेस्था तन्नू श्री पारीक व स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का के द्वारा जागरूक किया गया। तत्पश्चात दल 4 बजकर 45 मिनिट पर सीमा चौकी केलनोर के लिए रवाना हुआ जहां पर अभियान दल का भव्य स्वागत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। कार्यक्रम में तरुण राय कागा, एमएलए , चोहटन, प्रतुल गौतम डीआईजी , सेक्टर बाड़मेर, श्याम कपूर, कमांडेंट सेक्टर बाड़मेर, अशूतोष शर्मा, कमांडेंट 72 वी वहिंनी, मनीष चंद, ग्रुप कैप्टन, एयरफोर्स स्टेशन उत्तरलाई आदि ने समारोह में पहुंच कर ग्रामीण वासियो को जागरूक किया व राज वेस्ट पावर लिमिटिड, भादर्श, ने भी बीएसएफ -आई एएफ की स्त्री सशक्तिकरण की इस मुहिम में अपना योगदान दिया।उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा की यह पहला मौका हे जब देश की महिला सैन्य अधिकारियो का बीस सदस्यीय दल कैमल सफारी के जरिये करीब बारह सौ किलोमीटर का सरहदी इलाको का सफर तय करते हुए दो माह तक महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत का सन्देश देते बाघा बॉर्डर पहुंचेंगी ,




अभियान का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला सैन्य अधिकारी तनुश्री पारीक ने अपने सम्बोधन में सभी को भाव व्हील कर दिया ,उन्होंने कहा की आज भी समाज में बेटी को अकेला नहीं भेजा जाता ,पन्द्र सोलह साल की बेटी के साथ सात आठ साल के भाई को रक्षा के लिए साथ भेजा जाता हैं ,कहा दकियानूसी सोच को बदल कर बेटियों को अपने जीवन के निर्णय लेने के अधिकार देने वक्क गया ,हैं लड़किया हर क्षेत्र में लड़को से काम नहीं ,बस जरुरत उन्हें प्रोत्साहित करने की हैं ,




इसी सिलसिले में ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी अपनी टीम के साथ समारोह में पहुँच इन महिला सैन्य अधिकारियो की हौसला अफ़ज़ाई कर शुभकामनाए दी ,

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल का सरहद पर महिला सैन्य अधिकारियों के साथ नीम महोत्सव का आगाज़*











बाड़मेर  ग्रुप फ़ॉर पीपल का सरहद पर महिला सैन्य अधिकारियों के साथ नीम महोत्सव  का आगाज़*


*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा  भारत पाक सीमा पर स्थित केलनोर सीमा मुख्यालय पर कैमल सफारी में शामिल महिला सैन्य अधिकारियों के साथ नीम महोत्सव के तहत पौधरोपण किया गया।।केमल सफारी में शामिल 21 सदस्य महिला सैन्य अधिकारियों ने अपने हाथों से नीम के पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा सरहद की सीमा चौकियों पर पांच हजार नीम के पौधे लगाए जाएंगे।।सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल पर्यावरण को लेकर सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।।सीमा सुरक्षा बल के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं।उन्होंने ग्रुप के नीम महोत्सवअभियान की सराहना करए हुए कहा कि उनका सरहद पर 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य अनूठी पहल हैं।केमल सफारी टीम लीडर तनु श्री पारीक ने इस अवसर पर कहा कि रेगिस्तान के पर्यावरण को नजदीक से देखने का मौका मिला।भारत पाक सरहद पर नीम महोत्सव के तहत नीम के पौधे लगा हमे बहुत खुशी हो रही हैं।उन्होंने कहा कि सरहद पर देश की बेटिया एक परिवार एक नीम का संदेश भी बाघा बॉर्डर तक देंगे।।उन्होंने कहा कि हम अपने जंहा जंहा विश्राम स्थल है पौधे लगाकर रेगिस्तानी सरहद को हरा भरा करने का संदेश देंगे।।अभियं में शामिल सभी महिला सदस्सयो ने नीम के पौधे अपने हाथों में लेकर इसको रोपित करने में जो उत्साह दिखाया वो उनके चेहरों से साफ झलक रहा था।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा ,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा जय परमार,राजेन्द्र लहुआ,अशोक मंगस,भजन लाल पंवार, महेंद्र सिंह राठौड़,भजन लाल ढाका सहित भीमराज सोलंकी,मदन चारण भी उपस्थित थे।।

केलनोर मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम,कमांडेंट शाम कपूर,अतिरिक्त कमांडेंट मनोज कुमार मीणा के साथ सभी महिला सैन्य अधिकारियों ने नीम के पौधे लगा ख़ुशी जाहिर की।