स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक है- जिला कलक्टर मीना
युवा सम्मेलन में युवाओ ने कही अपने मन की बात
जैसलमेर 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद के विचार उस काल में भी प्रासंगिक थे, आज भी उनके विचार उतने ही प्रासंगिक है क्यो कि वे स्वपन दृष्टा थे। विवेकानंद ने देष का भविष्य युवाओ में देखा था आज भी हम सभी की नजर युवा शक्ति पर है क्यो कि युवा जो ठान लेता है उस कार्य को अंजाम देकर ही रहता है।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना ने जिला प्रशासन के सानिध्य में नेहरू युवा केन्द्र, जिला युवा बोर्ड, राजकीय एस0बी0के0 महाविद्यालय,राजस्थान भारत स्काउट व गाईड,जिला खेलकूद कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय सभागार में आयोजित युवा दिवस समारोह व जिला युवा सम्मेलन में बतैार मुख्य अतिथि के रुप में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि आज युवाओ को चाहिए कि वे सकरात्मक सोच के साथ अपनी क्षमताओ को पहचाने तथा उर्जावान बने। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले को स्वच्छ बनाने की शुरूआत स्वंय से करे जब व्यक्ति स्वंय अपने घर को और आस पास के वातावरण को स्वच्छ बना देगा तो पुरा जिला ओर इसी कड़ी में पुरा देष स्वच्छ बन जायेगा। उन्होने कहा कि जैसलमेर जिला 2011 की जनगणना के अनुसार खुले से शैाच मुक्त हो गया है।अब हम ओ0डी0एफ0 पल्स के अन्तर्गत कार्ययोजना तैयार कर कर है।
इस अवसर उन्होने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सहित कई विषयों पर चर्चा करते हुए युवाओ को आष्वस्त किया कि वे उनके प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये भी कैसे तैयारी करे इस हेतु बाहर से विषय विषेषज्ञ बुलाकर मार्गदर्षन का कार्य शीध्र शुरू करवायगें। उन्होने युवाओ से अपील कि वे गांव की रात्रि चोपाल में शामिल होकर अपनी बात बताये।
कार्यक्रम में अध्यक्ष पद से बोलतें हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 जे0के0पुरोहित ने युवाओ से कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारो को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने । उन्होने युवाओ से कहा कि अब जर्मन बुढा हो गया है। आज भारत में सर्वाधिक युवाओ की संख्या है तथा ये युवा प्रतिभाशाली भी है इसी कारण अमेरिका तक भारत के युवाओ से डर रहा है तथा अपने युवाओ को चेता रहा है कि आप प्रतिभाशाली बने अन्यथा भारत के युवा हमारे साधनो पर कब्जा कर लेगे।
विषिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए महाविद्यालय छात्र संध के अध्यक्ष दुर्जन ंिसह छतागढ ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की युवाओ से बहुत सारी अपेक्षाए है युवाओ को चाहिए कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का आम जन तक प्रचार प्रसार कर उन्हे लाभान्वित कराने में अपना सहयोग देवे।
प्रांरभ में अतिथियो द्वारा स्वामी विवेकांनद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यापर्ण कर स्वामी जी को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित कर युवा सप्ताह 2018 का आगाज किया। अतिथियो का भारत स्काउट गाईड के सर्किल आर्गनाईजर मनमोहन स्वर्णकार ने स्कार्फ लगाकर तथा युवाओ ने माला व पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।
वात्र्ता सत्र में बोलते हुए एन0सी0सी0 के लेफिटनेट कर्नल डाॅ0 अशोक तंवर ने युवाओ को स्वामी विवेकानंद की अमर वाणी सुनाते हुए कहा कि स्वामी जी कहते है कि धर्म भारत का प्राण है। जब तक तुम सही अर्थो में धार्मिक नहीं होते तब तक भारत का उद्वार संभव नहीं है।
त्ंावर ने कहा कि स्वामी जी ने अपनी अमर वाणी मेें कहा है कि भारत वर्ष का पुनरूत्थान होगा, पर वह शारीरिक शक्ति से नहीं वरन आत्मा की शक्ति द्वारा, विनाश की ध्वजा लेकर नही वरन् शांति और प्रेम की ध्वजा से।
इस अवससर पर राजस्थान कौषल व आजीविकास विकास निगम के जिला सलाहकार सुरेष वैष्णव, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0एल0सोनी,स्वास्थ्य विभाग के आई0ई0सी0 समन्वयक उमेष आचार्य,ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान आर0सेटी के अनुदेषक ओम कवंर भाटी,स्वास्थ्य विभाग की शकुन्तला देवी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट के विनोद बिस्सा ने युवाओ को अपने अपने विभाग की जानकारी देकर उनका मार्गदर्षन के साथ उनकी षंकाओ को समाधान किया।
नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि केन्द्र द्वारा युवा सप्ताह के तहत विभिन्न दिवसो को ग्रामीण युवा मंडलो के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो में गतिविधियो का आयोजन किया जायेगा। उन्होने युवाओ को डिजिटल भुगतान के बारे में विस्तार से समझाते हुए भीम एप्स के बारे में युवाओ को जानकारी दी तथा युवाओ से अपील कि वे नकद मुक्त विहिन बाजार की स्थापना में अपना सहयोग देवे तथा इस संबंध में जन जन को जागरूक करे।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से अतिथियो े युवा दिवस को यादगार बनाये रखने के लिए स्मृति चिन्ह भेट किये गये। कार्यक्रम में नवयुवक मंडल संस्थान कबीर बस्ती के मनोहर लाल,आदर्ष नवयुवक मंडल नाथूसर के अषोक पालीवाल,राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक सुरेष कुमार,व सुभाष ने भी अपने विचार रखे।
युवा संवाद
कार्यक्रम के तहत युवा संवाद में, बोलते हुए प्रियंका माली ने कहा कि समाज में बेटियो की षादी पर लाखो रूपये सामाजिक दिखावे के लिये खर्च कर देते है लेकिन जब बेटियो की पढाई की बात आती है तो राषि खर्च करने से पीछें हट जाते है। राधिका थानवी, ने कहा कि हम पिछड़े क्षेत्र की बच्चियो को प्रतियोगी परीक्षाओ में तो राष्ट्र स्तर व राज्य स्तर की छा़ाओ के साथ मुकाबला करना पड़ता है लेकिन जो अवसर बड़े षहरी क्षेत्रो की बालिकाओ को मिलते है वे हमे नहीं मिल पाते है। कविता पन्नू,,महेष दान,,राजेन्द्र सुथार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष अनिता षर्मा, महासचिव महेष दान,औकार ंिसह,लौकेन्द्र ंिसह ने भी युवा संवाद में अपने विचार व्यक्त किये।
पुंस्तिका का किया विमोचन
समारोह में अतिथियो द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जारी संकल्प से सिद्वि देष के लिये युवा पुस्तिका का विमोचन किया गया। पुस्तिका में युवा सप्ताह के कार्यक्रमो के साथ स्वामी विवेकानंद की युवाओ के लिए अमरवाणी के अंष प्रकाषित करने के साथ साथ स्वामी विवेकानंद के विचारो का उल्लेख है।
प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
इस अवसर पर भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा प्रदत कराई गई जानकारियो के आधार पर युवाओ से प्रष्नोतरी कर विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार प्रदान किये गये। जिसमें कु0 मंजू, कु0 रविना सिंह, राजेन्द्र सुथार ने बाजी मारी।
स्टाल के माध्यो से भी दी जानकारी
महाविद्यालय परिसर में राजस्थान कौषल व आजीविका विकास निगम, स्वास्थ्य विभाग, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रर्दषनी लगाकर युवाओ का मार्गदर्षन किया गया।
---000---
भारत-पाक सीमा से लगती हुई पांच कि0मी0 में रहने वाले
निवासियों की सुविधा के लिए
रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध
जैसलमेर, 12 जनवरी। जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट कैलाष चन्द मीना ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में 12 जनवरी से आगामी 11 मार्च ,2018 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मीना द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़ ,तनोट ,साधेवाला ,घोटारू ,लौंगेवाला ,गणेशिया ,लंगतला ,रतड़ाऊ ,लीलोई ,कारटा ,खारीया , शेखर ,कोठ ,जामराऊ ,खुईयाला उर्फ खुडजनवाली ,जाजीया ,खारा ,मंूंगर ,सोम ,रोहिड़ेावाला ,लौहार ,आसूदा ,धौरोई ,बिछड़ा ,मीठड़ाऊ ,किरड़वाली ,जीयाऊ ,केरला ,बगनाऊ , बसना , बिरयारी ,मीठीखुई ,भुग ,मूरार ,धनाना ,लूणार, पोछीना ,करड़ा ,गोधूवाला ,अकनवाली ,दातावानी ,झालरिया ,नीचूवाली ,बुईली (सरकारी) ,बाहला ,भारेवाला ,दादुड़ावाला ,मोहरोवाला ,मालासर ,म्याजलार ,रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक 12 जनवरी से आगामी 11 मार्च , 2018 तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चैकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्रा में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
आदेषानुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेष आगामी दो माह तक अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।
--000---
गणतंत्र दिवस समारोह , 2018 के सफल आयोजन एवं आवष्यक तैयारियों
को लेकर समीक्षा बैठक बुधवार 17 जनवरी को
जैसलमेर, 12 जनवरी। आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह, 2018 को समारोहपूर्वक और सफलतापूर्वक आयोजित करने के संबंध में अब तक की गई आवष्यक तैयारियों की समीक्षा के लिए 17 जनवरी ,बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में रिव्यू बैठक का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी,सामान्य -अनुभाग एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन और तैयारियों से जुड़े संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे समारोह के सफल आयोजन व क्रियान्वयन के लिए अब तक की गई कार्यवाही प्रगति के साथ भावी कार्ययोजना लेकर नियत की गई बैठक तिथि को आवष्यक रुप से समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---
राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस ,28 जनवरी के
सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला टास्कफोर्स की बैठक रविवार 14 जनवरी को
जैसलमेर, 12 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस (एनआईडी) 28 जनवरी ,2018 के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला टास्कफोर्स (डीटीएफ) की बैठक का आयोजन 14 जनवरी , रविवार को दोपहर 12 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने इससे संबंधित सभी चिकित्सा एवं अन्य जिलाधिकारीगण से बैठक के दौरान आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।
--000--
विजन 2022 के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को
जैसलमेर 12 जनवरी। मरुस्थलीय जिले में ’’ विजय 2022 ’’ के संबंध में 15 जनवरी सोमवार को प्रातःकाल 10 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में माननीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार ,नई दिल्ली श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद जैसलमेर अनुराग भार्गव ने संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे उक्त बैठक में आवष्यक रुप से नियत समय पर सम्मिलित होवें तथा ,शनिवार 13 जनवरी को आयोजित होने वाले राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान भी वांछित प्रपत्र में अपने-अपने विभाग की आवष्यक सूचनाएॅं दो प्रतियो में तैयार कर लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।