जोधपुर आत्महत्या करने वाली महिला सिपाही के चार विडिओ आये सामने
शादी के चार माह बाद ही सुसाइड करने वाली एक महिला कांस्टेबल का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कांस्टेबल ने सुसाइड से पहले बनाया था। जिसमें कांस्टेबल ने एक युवक से अपने लव अफेयर और परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र करते हुए कई अहम खुलासे किए।
यह मामला है राजस्थान के जोधपुर जिले का। खुदकुशी करने वाली मृतका कांस्टेबल सरोज मेघवाल जोधपुर के महिला थाने में तैनात थी। वह सिरमंड़ी गांव की रहने वाली थी। बीती देर शाम को कांस्टेबल सरोज ने ओसियां स्थित अपने मकान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
सूचना मिलने पर औसियां पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में पहुंचाया। आज शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस ने सरोज के भाई राजेंद्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच एसडीएम को सौंपी गई है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि करीब चार माह पहले ही सरोज की शादी हुई थी।
चार वीडियो सामने आए, जो सुसाइड से पहले बनाए
सुसाइड से पहले सरोज ने सेल्फी लेकर बनाए वीडियो -
इसके अलावा चार वीडियो भी सामने आए है जो कि सुसाइड से पहले मृतका कांस्टेबल सरोज ने सेल्फी लेकर बनाए थे। जानकारी के अनुसार इन वीडियो में सरोज ने हेमंत नाम के युवक से प्यार करने का जिक्र किया। साथ ही बताया कि सरोज के परिवार वाले उन दोनों को एक नहीं होने देते।
उन्होंने हेमंत को जान से मारने की धमकी भी दी और उसके सामने गला भी दबाया। सरोज ने वीडियो में परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने काफी दबाव डाला और साइन करवाकर हेमंत उर्फ गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा।
उसने वीडियो में कहा कि परिवार से झगड़े में यदि उसे कुछ हो गया तो उसमें गुड्डू जी कोई दोष नहीं होगा। उसने वीडियो में अपने भाई, चाचा व अन्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं, अब हेमंत ने भी मीडिया के सामने आकर सरोज के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें