,जालोर अधिकारी प्रस्तुत प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें- कलक्टर
जिला स्तरीय सुनवाई में 6 परिवाद प्रस्तुत
जालोर 11 जनवरी । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने गुरूवार को आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय सुनवाई की जिसमें 6 परिवादियों ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर उन्होनें मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा पंचायत समिति मुख्यालयों से वीसी के माध्यम से मामलों का तत्काल निराकरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी के समक्ष जालोर नगर परिषद, राजस्व एवं खनिज विभाग आदि से सम्बन्धित 6 व्यक्तियों ने अपने परिवाद प्रस्तुत किये जिन्हे जिला कलक्टर ने धैर्य पूर्वक सुनते हुए प्रकरणों की जांच कर समाधान किये जाने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वे प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करें तथा तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट भिजवायें।
बैठक में सम्पर्क समाधान के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के मामलों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्षमणदास, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल. विश्नोई,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ एवं जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000---
सतर्कता समिति की बैठक में 1 प्रकरण का निस्तारण
जालोर 11 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक गुरूवार को कलेक्टेªट परिसर में स्थित अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 2 प्रकरणों की समीक्षा के बाद एक प्रकरण का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने सतर्कता समिति में दर्ज ब्लांक प्रारभ्भिक शिक्षा अधिकारी आहोर से सम्बन्धित प्रकरण में सेवानिवृत शिक्षक के बकाया बिलों का भुगतान हो जाने पर प्रकरण का निस्तारण किया गया वही बागोडा तहसील के बागावास ग्राम के ग्रामीणों द्वारा दर्ज प्रकरण की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने बागोडा के तहसीलदार को वीसी के माध्यम से गौचर भूमि पर किए गये अतिक्रमण को तत्काल हटाकर रिपोर्ट भिजवान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्षमणदास, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल. विश्नोई एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000---
आईटीआई में एज्यूकेशन कीट का वितरण
जालोर 11 जनवरी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे संचालित ब्रिड्ज स्कील डवलपमेन्ट सेन्टर के प्रतिभागियों को एज्यूकेशन कीट का वितरण किया गया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि संस्थान में ब्रिड्ज स्कील डवलपमेन्ट सेन्टर में बाॅश आईटीआई व आरएसएलडीसी के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार ने एज्यूकेशन कीट प्रदान किये। इस अवसर पर बाॅश लिमिटेड के जिला प्रबन्धक सावरमल बेनीवाल, राजस्थान कौशल आजीविका निकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह एवं जिला सलाहकार विनोद कुमार आदि उपस्थित थें।
----000---
अग्निशमन संबंधी सुधार व बचाव के लिए सेमीनार शुक्रवार को नगरपरिषद में
जालोर, 11 जनवरी। नगरपरिषद् जालोर में 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे अग्निशमन संबंधी सुरक्षा एवं बचाव के लिए सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।
नगरपरिषद् जालोर के आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगरपरिषद् जालोर कार्यालय में 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे अग्निशमन संबंधी सुरक्षा एवं बचाव के लिए नेशनल फाॅयर एकेडमी जोधपुर और अग्निशमन अनुभाग नगरपरिषद् जालोर के कार्मिकों के द्वारा माॅक एक्सरसाइज व स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं वेस्ट से रेनेवबल एनर्जी पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें