गुरुवार, 11 जनवरी 2018

लोकसभा उपचुनाव ःः जिले में 162 सेक्टर अधिकारी नियुक्त



लोकसभा उपचुनाव ःः जिले में 162 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 11 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 के लिए जिलें में 162 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है जो अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि यह सेक्टर अधिकारी किशनगढ़ में 29, पुष्कर में 22, अजमेर उत्तर में 16, अजमेर दक्षिण में 17, नसीराबाद में 24, मसूदा में 29 तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 25 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।



सेक्टर अधिकारियों को आचार संहिता की पालना कराने के निर्देश

    अजमेर, 11 जनवरी। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पुष्कर) श्री विष्णु कुमार गोयल ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत, तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी श्री गौतमराम चौधरी, विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक, विकास अधिकारी श्री रामावतार यादव, अधिशाषी अधिकारी श्री विकास कुमार, नायब तहसीलदार सुश्री मनीषा बेरवाल, नायब तहसीलदार श्रीमती शीला चौधरी एवं नायब तहसीलदार सुश्री पवन कंवर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।



श्री सुरेश सिंधी ने मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी का कार्यभार संभाला

    अजमेर, 11 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल के आदेशानुसार लोकसभा उपचुनाव 2018 के गठित मीडिया प्रकोष्ठ में राजस्व मण्डल के उप रजिस्ट्रार श्री सुरेश कुमार सिंधी प्रभारी का पदभार संभाल लिया।



मतदान के दिन रहेगा अवकाश

    अजमेर, 11 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के मतदान वाले दिन अवकाश के निर्देश दिए हैं। आयोग की अधिसूचना के अनुसार 29 जनवरी, 2018 को निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा।



मित्तल नर्सिंग कॉलेज में ध्यान सत्र आयोजित

    अजमेर, 11 जनवरी। मित्तल नर्सिंग कॉलेज में गुरूवार को हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ध्यान सत्र का समापन हुआ।

    मित्तल नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र शर्मा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा कॉलेज में तीन दिवसीय ध्यान सत्र आयोजित किया गया। इसमें लगभग 75 प्रशिक्षुओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। इस सत्र से विद्यार्थी एवं शिक्षकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। ध्यान करने से दैनिक जीवन तनावमुक्त रहेगा। जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने से व्यक्तित्व में निखार आएगा। सत्र आयोजन में समन्वयक श्री नित्येन्द्र उपाध्याय, प्रशिक्षक श्रीमती अमिंदर कौर मैक तथा प्रेमलता गहलोत ने सहयोग प्रदान किया।



मतदान का लिया संकल्प
             अजमेर, 11 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के दौरान मतदान करने के लिए मतदाताओं ने संकल्प लिया।
    सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि अजमेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर में लोकसभा उपचुनाव 2018 के अन्तर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार 11 जनवरी को राजकीय आदर्श मोइनिया ईस्लामिया उच्च माध्यमिक वि़द्यालय में मतदान करने का संकल्प लेने हेतु मतदाता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद गौतम एवं स्वीप पदाधिकारियों द्वारा मतदान का महत्व समझाया गया जिसमेेंं विभिन्न विद्यालयों से आये युवा नवमतदाताओं ने बढ चढकर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया और मतदान दिवस को एक पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लिया।
    उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अगले चरण में 12 जनवरी को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालयों में संकल्प सूत्र बांधकर मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें