शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016

बाड़मेर जल संरक्षण के दूरगामी परिणाम बेहतर होंगेः चौधरी



बाड़मेर जल संरक्षण के दूरगामी परिणाम बेहतर होंगेः चौधरी
-राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने तालाब एवं जल संरक्षण की पुरातन परंपरा को कायम रखने की अपील की।
बाड़मेर, 09 दिसंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण के बेहतर दूरगामी परिणाम मिलेंगे। तालाबांे की सफाई के साथ जल संरक्षण की पुरातन परंपरा को कायम रखें। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जल संरक्षण कार्याें की शुरूआत की गई है। इसमंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाए। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले की चौहटन ग्राम पंचायत मंे चीफल नाडी रिनोवेशन कार्य के शुभारंभ के अवसर पर कही।

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि जल है तो कल है। आमजन को जल संरक्षण की महत्ता को समझना होगा। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत पहले चरण 3000 गांवांे मंे जल संरक्षण के कार्य करवाए गए। द्वितीय चरण के समस्त कार्य मई माह तक पूर्ण करवाए जाने है। उन्हांेने कहा कि जल संरक्षण के कार्याें मंे छत्तीस कौम की भागीदारी जरूरी है। उन्हांेने समंदर हिलोने की पारंपरिक परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमंे महिलाएं तालाब से 365 तगारी मिटटी बाहर डालती थी। उन्हांेने कहा कि पारंपरिक परंपरा की बदौलत तालाबांे की सफाई हो जाती थी। उन्हांेने अमृतादेवी का जिक्र करते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करने का आहवान किया। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे विशेष सहयोग के लिए चौहटन विधायक तरूण राय कागा का माल्यार्पण कर बहुमान किया।

इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूण राय कागा ने कहा कि चिफल तालाब पाडंवांे की तपोभूमि का गवाह रहा है। इस तालाब मंे वर्ष पर्यन्त पानी रहता था। आसपास के 15 गांवांे के बाशिंदंे इस तालाब के पानी का इस्तेमाल पेयजल के रूप मंे करते थे। इस तालाब से मुख्यमंत्री जल स्वालवंबन अभियान की शुरूआत होना बेहद खुशी की बात है। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण परस्पर सहयोग से जल संरक्षण के साथ इसको पर्यटक स्थल के रूप मंे विकसित करने का प्रयास करेंगे। उन्हांेने चौहटन पहाड़ी के समीप भी जल संरक्षण के कार्याें को कराए जाने की जरूरत जताई।

शुभारंभ समारोह मंे प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल,अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी बलवीसिंह, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, रामबाबू शर्मा, चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी भगाराम चौधरी, सरपंच कमलादेवी डोसी, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह, हिन्दूसिंह, सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा, हनुमानराम चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर ने चीफल नाडी से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की शुरूआत को ऐतिहासिक बताते हुए जन सहयोग करने का भरोसा दिलाया। चौहटन मठ के महंत जगदीश पुरी ने चीफल नाडी के पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए चौहटन मठ की ओर से एक लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन गौतम भंसाली ने किया। समारोह मंे चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने 30 लाख, ओम बन्ना मंदिर विकास समिति ने 1 लाख तथा चौहटन पंचायत समिति स्टाफ की ओर से 51 हजार रूपए का सहयोग देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने 15 लाख की लागत से प्रस्तावित चीफल नाडी जीर्णाेद्वार कार्य का शिलान्यास एवं पटिटका का अनावरण किया।

इससे पहले राजस्व राज्यमंत्री चौधरी,प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर सहित जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने वीरातरा मंे 11 लाख की लागत के एनिकट जीर्णाेद्वार कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वीरातरा माता मंदिर ट्रस्ट ने डेढ लाख रूपए एवं 50 घंटे जेसीबी तथा लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने 1 लाख 1 हजार रूपए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर वीरातरा माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सगतसिंह, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विधायक कागा ने की 30 लाख की घोषणाः चीफल नाडी मंे आयोजित समारोह के दौरान चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चीफल नाडी के लिए 20 लाख एवं धनाउ तथा सेड़वा पंचायत समिति मंे 10-10 लाख रूपए विधायक कोष से उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्हांेने चीफल नाडी मंे ग्रामीणांे एवं महंत जगदीशपुरी के अनुरोध पर सभाभवन निर्माण के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। विधायक कागा का मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान मंे विशेष सहयोग करने पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर एवं अन्य अतिथियांे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

महिलाआंे एवं पुलिसकर्मियांे ने किया श्रमदानः मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चीफल तालाब पर आसपास के इलाकांे से आई ग्रामीण महिलाआंे एवं पुलिस के जवानांे ने श्रमदान किया। श्रमदान को लेकर ग्रामीणांे मंे खासा उत्साह नजर आया।

बाड़मेर ,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से जल संरक्षण की शुरूआत



बाड़मेर ,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से जल संरक्षण की शुरूआत
बाड़मेर, 09 दिसंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ शुक्रवार को जिले की 17 पंचायत समितियांे के विभिन्न स्थानांे पर हुआ। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे की मौजूदगी जल संरक्षण कार्याें का शुरूआत की गई है।़

बायतू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यो का शुभारम्भ विधायक कैलाश चौधरी ने किया। ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर विधायक कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उन्हांेने आमजन रूबरू होकर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के साथ लाभांवित होने की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सिंगोडि़या के ग्रामीणों की उपस्थिति के दौरान विधायक कैलाश चौधरी ने आदर्श उ.मा. वि.सिंगोडि़या में 2 कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 12 लाख लागत से बनने वाले स्टैडर्ड साइज के कक्षा कक्ष में से 1 कक्षा कक्ष के लिए 6 लाख रूपए विधायक कोष से देने की घोषणा की। साथ ही एक अन्य कक्षा कक्ष के लिए ग्राम पंचायत ने एसएफसी में से 6 लाख रूपये देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने विधायक और ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चार कार्याें की शुरूआत की गई।इस मौके पर पंचायत समिति से आईडब्ल्यूएमपी के अधिशाषी अभियंता सुखविंद्र सिंह ,सहायक अभियंता ,कनिष्ठ अभियंता ,तथा पंचायत समिति के सहायक अभियंता धनाराम विश्नोई , चेनाराम कड़वासरा, समाजसेवी गोमाराम बेनीवाल ,पंचायत समिति सदस्य ओमी चौधरी , थार कमठा मजदुर संघ के जिला अध्यक्ष करनाराम मांजू सहित ग्राम पंचायत ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सिंगोडि़या सरपंच हनुमान बेनीवाल ने ग्रामीणों से अपनी ग्राम पंचायत को 15 जनवरी 2017 से पहले खुले में शौच से मुक्त करने का आह्वान किया। इस पर सभी ग्रामीणों ने पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। समारोह मंे सरपंच हनुमान बेनीवाल एवं समाजसेवी गोमाराम बेनीवाल ने सबका आभार जताया। इसी तरह रामसर ब्लॉक का मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत बूठिया के अजबानी ग्राम में प्रधान मेहरा समेजा के मुख्य आतिथ्य एवं विकास अधिकारी रामसर हनुवीर सिंह की अध्यक्षता में निजी टांका राजा पुत्र निम्बा के खेत में आयोजित किया गया। इस दौरान कनिष्ठ अभियन्ता (जलग्रहण) राजेंद्र कुमार ,सरपंच ,ग्राम सेवक व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

बाड़मेर पंचायत समिति मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ सांजटा ग्राम पंचायत मुख्यालय मंे हुआ। इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा, पंचायत प्रसार अधिकारी औंकारदान ने कार्य की शुरूआत की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सेना में हवलदार शिक्षक की रैली 15 दिसंबर को

बाड़मेर, 09 दिसंबर। सेना में हवलदार ;शिक्षकद्ध की भर्ती के लिए बुलावा पत्र भेजे जा चुके है। यह भर्ती 15 दिसंबर को श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल, झालावाड़ में होगी।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि जिल अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जयपुर के नाम से ऑनलाईन भरे हैं और जिनको बुलावा पत्र प्रेषित किये जा चुके हैं। उनकी भर्ती 15 दिसम्बर 2016 को सुबह दो बजे श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल, झालावाड़ में होगी। अभ्यर्थियांे को अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ 15 दिसम्बर 2016 को सुबह दो बजे भर्ती स्थल पर बुलावा पत्र के साथ पहुंचना होगा।

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र की अंतिम तिथि आज

बाड़मेर, 09 दिसंबर। प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2017 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2016 है।

डाइट के प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने बताया कि समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय आवेदन पत्र अपने ब्लाक के संग्रहण एवं मूल्यांकन केन्द्र पर 15 दिसंबर तक आवश्यक रूप से जमा करवाएं। समस्त संग्रहण एवं मूल्यांकन केन्द्र अपने ब्लाक के आवेदन पत्र संग्रहित कर 20 दिसंबर तक डाइट बाड़मेर मंे जमा करवाएं।

हाथकरघा बुनकरांे के लिए शिविर आज

बाड़मेर, 09 दिसंबर। केन्द्र एवं राज्य सरकार की हाथकरघा बुनकरांे के उत्थान के लिए उद्योग विभाग के माध्यम से संचालित योजनाआंे की जानकारी देने एवं आवेदन पत्र भरवाने के लिए शनिवार को बाटाडू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे प्रातः 11 बजे से शिविर रखा गया है। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम दाधीच ने दी।

बाड़मेर आधुनिक सुविधायुक्त होगा आश्रय स्थल ,प्रबंध कमिटी की बैठक सम्पन

बाड़मेर आधुनिक सुविधायुक्त होगा आश्रय स्थल ,प्रबंध कमिटी की बैठक सम्पन   


बाड़मेर आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन बाड़मेर के शेल्टर्स में सम्बंधित घातक जारी ऑपरेशन गाइड लाइन एवं होमलेस के सम्बन्ध में नगर परिषद् बाड़मेर में महावीर टाउन हाल आश्रय स्थल प्रबंधन कमिटी की बैठक आयुक्त श्रवण विश्नोई के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी  , बैठक में आजीविकास मिशन के प्रबंधक भंवरू खान ,सहायक अभियंता शांतिलाल ,प्रबंध कमिटी के प्रमुख सदस्य चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया ,लाजपत लाल ,राजाराम सहित स्थलों के व्यवस्थापक शामिल हुए ,

बैठक में आश्रय स्थल  आधुनिक सुविधाए उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गयी ,स्थल पर पर्याप्त पलँग ,चद्दर ,टेलीविजन ,गर्म ठंडे पानी की व्यवस्था ,खाने की व्यवस्था प्राथमिक चिकित्सा किट ,रसोई की पूर्ण व्यवस्था ,सहित इसके बेहतर सञ्चालन की व्यवस्थाओ  चर्चा की गयी ,बैठक में इस आश्रय स्थल को आदर्श आश्रय स्थल के रूप में विकसित कर संचालित करने को लेकर चर्चा हुई ,बैठक में आश्रय स्थल के सम्पूर्ण संचालन की समस्त शक्तिया प्रबंध कमिटी को देकर बेहतरीन रूप से संचालन का निर्णय लिया गया ,आवासहीन लोगो के लिए जल्द इसे सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा ,कमिटी सदस्य चन्दन सिंह भाटी ,आज़ाद सिंह राठौड़ ,महेश पनपालिया ,लाजपर राम ,के नेतृत्व में इस आश्रय स्थल का विधिवत संचालन होगा ,स्थल पर आधुनिक सुविधाए उपलब्ध होगी। में 

बाड़मेर खुलासा: तांत्रिकयुवती में अवैध संबंध, नानी ने कराया प्रसव, नवजात तांत्रिक को सौंपा, कहा;झाड़ियों में फेंक दे




| बाड़मेर
खुलासा: तांत्रिकयुवती में अवैध संबंध, नानी ने कराया प्रसव, नवजात तांत्रिक को सौंपा, कहा;झाड़ियों में फेंक दे

युवती की मां ने घर पर ही करवाई प्रसूति, तांत्रिक को फेंकने के लिए सौंपा

कानून में है 10 साल की सजा का प्रावधान

जिंदा नवजात कन्या को फेंकने के छह दिन बाद युवती, युवती की मां और तांत्रिक तीनों गिरफ्तार

नवजातकी मां रिमांड पर, दो को जेल


ग्रामीण इलाकों मेंं छोड़े मुखबीर से कामयाबी

| बाड़मेर







छहदिन पहले छनाऊ के धनाणियों का तला श्रीरामवाला गांव में मां की ममता और मानवता को तार-तार करने वाली घटना के मामले में पुलिस ने नवजात की मां, तांत्रिक और युवती की मां को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि छह दिन पहले पुलिस को कचरे के ढेर पर नवजात कन्या मिली थी।

दैनिक भास्कर ने नवजात के मामले को गंभीरता से उठाया था। पुलिस की जांच को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद पुलिस ने नवजात मिलने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मां और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देश पर एएसआई रामूराम अन्य पुलिस जवानों की टीम गठित की गई। मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की गई। आसपास के ग्रामीणों को विश्वास में लेकर मुखबीर बनाया। इस पर मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध घर में दबिश दी और संदिग्ध लोगों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो सच सामने गया। इस पर पुलिस ने मां-बेटी और बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

बाड़मेर में पुलिस ने लावारिस नवजात मिलने के मामले में पहली बार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। इससे पहले की घटनाओं में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। फिलहाल मासूम जोधपुर है और स्वस्थ है। आरोपी युवती अविवाहित है। पुलिस ने उसकी मां और तांत्रिक को जेल भेज दिया है। जबकि नवजात की मां को रिमांड पर लिया गया है। तीनों आरोपियों को कानून के मुताबिक दस साल की सजा का प्रावधान है। नवजात का अभी कोई पालनहार नहीं है। ऐसे में वह जोधपुर शिशु गृह में ही रहेगी।

झाड़-फूंक के दौरान हो गए अवैध संबंध

धनाणियोंका तला श्रीरामवाला का रहने वाला पूर्णगिरी पुत्र साधुराम गोस्वामी झाड़-फूंक का काम करता है। एक घर में वह झाड़-फूंक के लिए जाता रहता था। इस बीच वहां 22 वर्षीय युवती से उसके अवैध संबंध हो गए। कुछ समय बाद युवती की मां को पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है। इसके बाद आरोपी युवती की मां ने बदनामी के डर से अपनी बेटी की घर पर ही प्रसूति करवाई। आरोपी तांत्रिक पूर्णगिरी को घर पर बुलाकर पूरी सच्चाई बताई तो उसने भी अवैध संबंध स्वीकार कर लिया। दोनों ने बदनामी के डर से नवजात को ठिकाने लगाना ही उचित समझा। इसके बाद तांत्रिक ने नवजात को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों में कचरे के ढेर पर फेंक दिया।

अगर कोई बच्चा जीवित पैदा हुआ हो और उसे मृत्यु कारित करने का कार्य किया जाए तो आईपीएस की धारा 315 लागू होती है। इसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है। इसी तरह अगर 12 साल से कम उम्र के बच्चे को उसके माता-पिता या उसका ध्यान रखने वाला व्यक्ति परित्याग कर दे तब धारा 317 लागू होती है। इसमें सात साल की सजा का प्रावधान है। इसी तरह अगर कोई गैर इरादतन हत्या करे तब धारा 308 लागू होती है। इसमें 7 साल की सजा का प्रावधान है। पुलिस ने आरोपी युवती, युवती की मां और उसके प्रेमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 315, 317 और 308 में मामला दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर ने 3 दिसंबर के अंक में एक दिन की नवजात काे झाड़ियों में फेंका, 6 घंटे सर्दी में रही, हालात बिगड़ी, लेकिन जिंदगी जीत गई शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद लगातार भास्करने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। लावारिस नवजात मिलने का यह पहला मामला है, जिसमें पुलिस ने उसकी मां और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जोधपुर के शिशु गृह में है नवजात

कचरेके ढेर पर मिली नवजात का जिला अस्पताल में तीन दिन इलाज के बाद दो दिन पहले ही बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने नवजीवन संस्थान जोधपुर को सुपुर्द कर दिया था। नवजात को गोद लेने के लिए बाड़मेर में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने इच्छा जताई थी, लेकिन नियमों की आड़ में उसे 3 माह तक गोद नहीं लिया जा सकता है।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। करीब तीन दिन बाद मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवती के गर्भवती होने के बाद अब गांव के लोगों को शक है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी युवती और उसकी मां से पूछताछ की तो सच सामने गया। युवती ने तांत्रिक से अवैध संबंध होना स्वीकार किया। इस पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016

अजमेर।शर्मनाक-चार साल तक होता रहा गैंगरेप, दर्दनाक दास्तान सुनकर कांप उठे सब



अजमेर।शर्मनाक-चार साल तक होता रहा गैंगरेप, दर्दनाक दास्तान सुनकर कांप उठे सब
शर्मनाक-चार साल तक होता रहा गैंगरेप, दर्दनाक दास्तान सुनकर कांप उठे सब
 नगरा क्षेत्र में रहने वाली दलित किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर चार साल तक गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर अलवरगेट थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बुधवार दोपहर पीडि़ता का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया।

नगरा निवासी पीडि़ता ने एसपी नितिनदीप ब्लग्गन से मामले में गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्जकर लिया। पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि उसके घर में खाना बनाने वाली मीरा चौधरी के बेटे अरुण ने उसे 2012 में प्रेमजाल में फांसते हुए शादी का झांसा दिया।

आरोपित ने अपने घर में बुलाकर उसके साथ दुराचार किया। यहां उसके दोस्त हरीश और विजय भी थे। उन्होंने भी जबरन दुष्कर्म करते हुए उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपित अश्लील वीडियो क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे दुराचार करते रहे।

बाहरी लोग भी शामिल

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि अरुण और उसके दोस्तों के घिनौने काम में उसकी मां मीरा चौधरी शामिल हो गई। वह बाहरी लोगों को भी उसके घर लाकर उसके साथ जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर किए। इसके बदले वह उनसे रकम वसूल करती रही। विरोध करने पर उसके बूढ़े पिता और उसे बदनामी का का डर दिखाती रही।

हड़पी रकम, दबाए दस्तावेज

पीडि़ता ने बताया कि अगस्त 2016 में पिता की मृत्यु के बाद मीरा चौधरी व उसके बेटे ने 16 अगस्त 2016 को उसके घर से सारे रुपए और ज्वैलरी समेट ले गए। यहां तक की बैंक से रकम निकाल ली। रकम निकालने के बाद तोपदड़ा का मकान छोड़कर फॉयसागर रोड पर मकान बना लिया। उसने आरोप लगाया कि आरोपित ने उससे जुड़े दस्तावेज भी अपने साथ ले गई।

पीडि़ता की शिकायत पर सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज किया है। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया है। मामले की गहनता से पड़ताल की जाएगी।

हरिपाल सिंह, थानाप्रभारी अलवर गेट

जालोर विद्युत छीजत के मामलों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करें- कलक्टर



जालोर  विद्युत छीजत के मामलों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करें- कलक्टर
जालोर 8 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले में मुख्य मंत्राी विद्युतसुधार अभियान के अन्तर्गत विद्युत छीजत के मामलों में जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप पूर्णतया पारदर्शिता रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें साथ ही लोगों को अभियान से जोडने के लिए समझाईश कार्य भी सतत रूप से करते रहें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को संायकाल स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्य मंत्राी विद्युत सुधार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में विद्युतछीजत को रोकने के साथ ही सभी उपभोक्ताओं को व्यवधान रहित गुणवत्ता पूर्ण विद्युतआपूर्ति सुनिश्चित की जानी है इसलिए डिस्कांम एवं सतर्कता के अधिकारी आपस में सांमजस्य रखते हुए विद्युतचैरी के मामलों को प्राथमिकता से रोके जाने के लिए कार्य करें। उन्होनें कहा कि अभियान की क्षेत्रा के लोगों को पूर्ण जानकारी देने के साथ ही लोगों में समझाईश का कार्य करने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्व लोगों को भी अभियान में सहभागी बनायें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि विद्युतचैरी के मामलों में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा तथा जब भी स्थानीय स्तर पर आवश्यक हो तो पुलिस थानाधिकारी से सम्पर्क करें ताकि वे आवश्यक मदद कर सकें।

बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया ने कहा कि मुख्य मंत्राी विद्युतसुधार अभियान का मूल उद्दृेश्य सभी के लिए व्यवधान रहित गुणवत्ता पूर्ण विधु आपूति सुनिश्चित करना, उपभोक्ता सेवाओं में सुधार करना, विद्युतसुरक्षा बढाना तथा बिजली छीजत के स्तर में कमी लाना आदि रहेगा। उन्होनें बताया कि अभियान आगामी 31 दिसम्बर, 2017 तक संचालित होगा जिसमें प्रथम चरण 31 दिसम्बर, 16 तक चलेगा वही द्वितीय चरण 30 जून एवं तृतीय चरण 31 दिसम्बर 17 तक रहेगा। उन्होने बताा कि जिले में प्रथम चरण में 423 विद्युत फीडर सुधार का कार्य किया जाकर विद्युत छीजत को रोकी जायेगी।

बैठक में डिस्कांम के अधिशाषी अभियन्ता आर.के. सेठ व एच.के. संकलेचा, सतर्कता के अभियन्ता बी.के. कालरा व एस.एच.ओ.तिलोक चन्द तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

एमजेएसए का जिला स्तरीय समारोह 9 को धवला ग्राम में

जालोर 8 दिसम्बर - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण का जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह 9 दिसम्बर शुक्रवार को नारणावास ग्राम पंचायत के धवला ग्राम में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के मुख्य आतित्थ्य में आयोजित किया जायेगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी फ्लेगशीप कार्यक्रम मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारभ्भ समारोह 9 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के नारणावास ग्राम पंचायत के धवला ग्राम में आयोजित किया जायेगा । उन्होने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित एवं जालोर संासद देवजी पटेल तथा प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना सहित जिले के विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहेगें। उन्होनें बताया कि इसी प्रकार भीनमाल उप खण्ड मुख्यालय पर तथा जिले की चिन्हित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भी एमजेएसए के तहत कार्यक्रम प्रारभ्भ किये जायेगें।

---000---

एक दिवसीय वृहद कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 15 को

जालोर 8 दिसम्बर - जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 15 दिसम्बर को एक दिवसीय वृहद कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर शाह गेनाजी पूंजाजी क्रीडा स्थल (स्टेडियम) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 15 दिसम्बर को एक दिवसीय वृहद कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर स्टेडियम में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वृहद कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---

शुक्रवार को जन कल्याण पंचायत शिविरों का होगा आयोजन


जालोर 8 दिसम्बर - जिले की 16 ग्राम पंचायतों में 9 दिसम्बर शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 9 दिसम्बर शुक्रवार को 16 ग्राम पंचायतों में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया किया जायेगा जिसके तहत ऊण, मेडाउपरला, कवराडा, रोडला, भूण्डवा, तालियाणा, राह, लूणावास, चितरोडी, कागमाला, पुनगकलां, माण्डोली, केरिया, रणोदर, गोलासन व कोड में पंचायत जन कल्याण शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों के पंचायत स्तरीय कार्यो का निस्तारण किया जायेगा।

---000---

सम्पर्क समाधान शिविर में 11 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की
जालोर 8 दिसम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की उपस्थिति में गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 11 व्यक्तियों की परिवेदनाओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर गुरूवार को मध्यान्ह में जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता के समक्ष 11 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए वीसी के दौरान पंचायत स्तरीय अटल सेवा केन्द्रो पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को परिवेदनाओं को निस्तारण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के बाद राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के, माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत एवं जालोर नगर परिषद के आयुक्त ़ित्राकमदान सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

सतर्कता समिति में 5 मामलों का निस्तारण

जालोर 8 दिसम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 17 प्रकरणों की समीक्षा के उपरान्त 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समिति में दर्ज 17 प्रकरणोें में सम्बन्धित परिवादियों एवं अधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए किये गये कार्यो को सुना तथा समीक्षा के उपरान्त 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में समीक्षा के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के अनुपस्थित रहने पर सम्बन्धित विभाग लिखे जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल, समिति के सदस्य गेनाराम मेघवाल, भूबाराम एवं अमरूदृीन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित

-----000----

अजमेर किताबें प्रेरणास्पद, पढ़े और आगे बढ़ें बच्चे- जिला कलक्टर

अजमेर किताबें प्रेरणास्पद, पढ़े और आगे बढ़ें बच्चे- जिला कलक्टर
बुक बैंक पुस्तक वितरण समारोह, सेंट्रल गल्र्स स्कूल में हुआ आयोजन
किताबें मानसिक विकास के लिए आवश्यक- श्री गहलोत



अजमेर, 8 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि किताबें हमेशा प्रेरणास्पद होती हैं। हम किताबों के साथ एक साथ कई जीवन जी सकते हैं, महसूस कर सकते हैं। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमेशा मनुष्य को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित करती हैं। बच्चों को पढने की आदत विकसित करनी चाहिए।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने आज महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत के साथ राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुक बैंक से स्कूली बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों में पढने की आदत विकसित करने की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की सोच अब साकार होने लगी है। किताबें व्यक्ति की सबसे अच्छी मित्रा होती हैं। यह हमेशा आपको जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देती हैं। किताबों के सहारे हम एक ही जीवन में कई जीवन जीसकते हैं। महापुरुषों और विभिन्न क्षेत्रों के सफल व्यक्तियों से प्रेरणा ले सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने कोर्स के अलावा भी प्रेरणादायी किताबें पढनी चाहिए। बच्चे एक दूसरे से किताबें शेयर भी करें ताकि सभी को अच्छी किताबें पढने का अवसर मिल सके।
उन्होंने कहा कि किताबें हमे जीवन के हर क्षेत्रा का ज्ञान देती हैं। भारत आज युवाओं का देश कहै। युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। युवा अपने आपको हर क्षेत्रा में साबित भी कर रहे हैं। सफलता का कोई शाॅर्ट कट नहीं होता। कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच और समर्पण भाव से लक्ष्य की ओर बढने से ही सफलता मिलेगी।
महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि किताबें मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्रा में आगे बढ़ाती हैं। किताबों से ही बुद्धि का विकास संभव है। बच्चों को पढने की आदत विकसित करनी चाहिए। पुस्तकें जीवनभर प्रेरणा देती हैं। कार्यक्रम को एडीईओ श्रीमती दर्शना शर्मा, समाजसेवी श्रीमती मंजू तोषनीवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने शहर के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों को पुरस्कारें भेंट की।


भगवानपुरा प्रकरण में पुलिस पुनः करेगाी जांच
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

रूपनगढ़ मेें खातेदार की भूमि की होगी पैमाइश, कई परिवादियों को मिली राहत
अजमेर, 8 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने भगवानपुरा ग्राम सहकारी समिति में हुए गबन प्रकरण में पुलिस को पुनः जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही सहकारिता विभाग को भी उच्च स्तर से जांच के लिए कहा गया है। रूपनगढ़ में खातेदार की भूमि की पैमाइश होगी। ब्यावर में भी विवादित भूमि की पैमाइस तथा जवाजा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज कलेक्ट्रेट में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जनसुनवाई में कई प्रकरणों का निस्तारण किया। ब्यावर में नगर परिषद की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि 10 दिन में कार्रवाई करें। हरिभाऊ उपाध्याय नगर में अतिक्रमण एवं गंदगी की शिकायत पर जिला कलक्टर ने नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य प्रकरणों में भी परिवादियों को राहत दी।
जिला कलक्टर ने भगवानपुरा जीएसएस प्रकरण में निर्देश दिए कि ग्रामीणों की शिकायत पर उचित कार्रवाई हो। व्यवस्थापक के साथ ही अन्य पदाधिकारी जिन पर आरोप लगे हैं, उनके खिलाफ आरोपों की विस्तृत जांच हो। पुलिस इस प्रकरण में पुनः जांच करेगी। सहकारिता विभाग को भी उच्च स्तरीय जांच के लिए निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने रूपनगढ़ में खातेदार की भूमि की पैमाइश कर राहत देने के निर्देश दिए। इसी तरह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नसीराबाद की कौशल्या देवी को राहत प्रदान की गई। अन्य प्रकरणों में भी अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण, भुगतान नहीं होने, पेंशन एवं अन्य परिवादों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों को तुरंत राहत प्रदान की जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के सीईओ श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2016 आयोजन सम्पन्न
अजमेर, 8 दिसम्बर। युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा गुरूवार को सूचना केन्द्र अजमेर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय अजमेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव प्रतियोगिता 2016 का आयोजन किया गया।
समारोह में संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न ब्लाॅकों से चयनीत अभ्यर्थियों का पंजीकरण कर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में आशु भाषण, गिटार, ढ़ोलक, हारमोनियम, चित्राकला, एकल गायन, सामुहिक लोक नृत्य बांसुरी, तबला, मृंदगम, सितार सामूहिक लोक गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत सदस्य यूथ बोर्ड, राजेन्द्र कसाणा, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र उपस्थित थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनीत अभ्यर्थियों को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताएं 11 दिसम्बर को आयोजित होगी। समारोह में श्रीमती दया मेघानी, पूर्व राज्य संगठन आयुक्त गाइड, उर्मिला मेहरा, श्री बन्नालाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त अजमेर ने मार्ग प्रदर्शन किया।

प्रगति मैदान पर छाये बाड़मेर के नन्द घर



प्रगति मैदान पर छाये बाड़मेर के नन्द घर
8 दिसंबर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित पेट्रोटेक प्रदर्शनी में बाड़मेर के नन्द घर ने अपना अनूठा रंग जमाया। केयर्न इंडिया के मंडप में प्रदर्शित वेदान्ता नन्द घर के मॉडल ने दर्शकों के पसंदीदा प्रदर्शन का गौरव हासिल किया।

केयर्न इंडिया के स्टाल पर नन्द घर का जीवंत मॉडल तो था ही, वहाँ बाड़मेर की संस्कृति के दूत के रूप में लोक कलाकार भी उपस्थित थे। भुट्टे खां और उनके साथियों ने नन्द घर, महिला-बाल विकास, साक्षरता और स्किल डेवेलपमेंट को लोक संगीत में पिरोकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

भारत सरकार द्वारा एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के तहत स्थापित एक सेवा वितरण इकाई के रूप में नंदघर मौजूदा आंगनवाड़ी का ही आधुनिक विस्तार है । वेदांता ने भारत सरकार के साथ सहयोग का हाथ मिलाया है जिससे बच्चों की देखभाल और शिक्षा केंद्रों के रूप में देश के आंगनवाड़ी केन्द्रों को रूपांतरित किया जा सके।

आंगनवाड़ी का नाम लेते ही अगर आपके मस्तिष्क में एक पुराने और जर्जर भवन में संसाधनों के अभाव के साथ पढ़ रहे ग्रामीण बच्चों का चित्र उभरता हो तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप कुछ अलग सोचने पर मज़बूर हो जायेंगे। देश में आंगनवाड़ी का एक नया-डिजिटल अवतार सामने आ चुका है। भौतिक सुख सुविधाओं से दूर गाँवों के लिए बड़े शहरों के प्ले स्कूल जैसे 'नंदघर' आंगनवाड़ी के अच्छे दिनों की तरफ पहला कदम साबित होंगे।

केयर्न इंडिया को सीएसआर के लिए पेट्रोटेक 2016 पुरस्कार



केयर्न इंडिया को सीएसआर के लिए पेट्रोटेक 2016 पुरस्कार
दिसंबर 8, 2016: दुनिया की अग्रणी स्वतंत्र तेल और गैस की खोज और उत्पादन कंपनियों में से एक केयर्न इंडिया ने पेट्रोटेक 2016 के दौरान कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया।

यह पुरस्कार बुधवार शाम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और उद्योग के सदस्यों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। केयर्न इंडिया ने जीवन अमृत परियोजना के माध्यम से बाड़मेर में समुदाय के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पीने का पानी उपलब्ध करवाने की पहल की है।

सुधीर माथुर, कार्यवाहक सीईओ, केयर्न इंडिया लिमिटेड ने इस पुरस्कार के मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, "हम बहुत गर्व है कि हमारे जीवन अमृत परियोजना को उद्योग द्वारा सराहा गया है। केयर्न समुदायों के लिए काम जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यह परियोजना उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बाड़मेर के लोगों के लिए समर्पित जीवन अमृत परियोजना न केवल ग्रामीणों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पीने के पानी सुनिश्चित करती है लेकिन साथ ही उनमे सहभागिता की भावना के साथ ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देती है। " नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित पेट्रोटेक प्रदर्शनी में बाड़मेर के जल वितरण इकाई का मॉडल भी केयर्न इंडिया के मंडप में प्रदर्शित किया गया था।

पेट्रोटेक एक द्विवार्षिक मेगा इवेंट है जिसे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, भारत सरकार के मंत्रालय के तत्वावधान में 1995 से आयोजित किया जाता है। पेट्रोटेक सोसायटी की तरफ से तेल और गैस क्षेत्र में अनुकरणीय उत्कृष्ट योगदान को पुरस्कृत करने की शुरूआत की गई। केयर्न इंडिया को दिया गया पुरस्कार समुदाय और समाज के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

बाड़मेर, प्रभारी सचिव ठाकुर ने राजकीय अस्पताल मंे व्यवस्थाआंे का जायजा



विद्युत उपभोक्ताआंे से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने की अपील
बाड़मेर, 08 दिसंबर। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिल राशि की जानकारी देने और बिल जमा करने की अंतिम तिथि की सूचना भेजने की व्यवस्था की गई है।

मुख्य लेखाधिकारी (बी एंड आर) डा.एस. क.े गोयल ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है जिन्होंने अभी तक अपने मोबाइल नंबर जोधपुर डिस्कॉम में रजिस्टर्ड नहीं करवाए हैं, वे अपने मोबाइल नंबर संबंधित उपखंड कार्यालय मंे रजिस्टर्ड करवा दें। ताकि उन्हें भी उनके द्वारा उपभोग की जा रही बिजली के जमा करवाए जाने वाली भुगतान राशि एवं अंतिम तिथि की समय पर जानकारी प्रेषित की जा सके। डा. गोयल ने बताया कि उपभोक्ता अपने मीटर रीडर के माध्यम से भी मोबाइल नंबर प्रेषित करवा सकते हैं।

प्रभारी सचिव ठाकुर ने राजकीय अस्पताल मंे व्यवस्थाआंे का जायजा
-प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने गुरूवार को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, डाइट एवं राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

बाड़मेर, 08 दिसंबर। जिले के प्रभारी सचिव एवं ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, राजकीय चिकित्सालय एवं डाइट का निरीक्षण किया। उन्हांेने व्यवस्थाआंे का जायजा लेकर अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय मंे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने अस्पताल मंे भर्ती मरीजांे से भी उपलब्ध सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया से मेडिकल कालेज की प्रायोगिक कक्षाआंे के लिए निर्माणाधीन परिसर, चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की उपलब्धता एवं मेडिकल कालेज की तैयारियांे के संबंध मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान शासन सचिव ठाकुर ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया से मेडिकल कालेज तथा अस्पताल मंे उपलब्ध सुविधाआंे के बारे मंे विचार-विमर्श किया। इससे पहले उन्हांेने मातृ-शिशु कल्याण केन्द्र का भी जायजा लिया। शासन सचिव ठाकुर ने जैसलमेर रोड़ पर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज परिसर का अवलोकन किया। उन्हांेने प्रस्तावित भवन निर्माण के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 08 दिसंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति आदर्श चवा एवं चवा, सेड़वा पंचायत समिति की नवापुरा एवं बावरवाला, बालोतरा पंचायत समिति की मेवानगर एवं तिलवाड़ा, गुड़ामालानी तहसील की खुड़ाला एवं धोलानाडा, सिणधरी पंचायत समिति की सणपा मानजी एवं खंरटिया, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेरानाडी एवं कुंडल, चौहटन पंचायत समिति की देदूसर एवं शौभाला जेतमाल, शिव पंचायत समिति की नागड़दा एवं पोशाल, धोरीमन्ना पंचायत समिति की उड़ासर एवं भालीखाल, गडरारोड़ पंचायत समिति की झणकली एवं हरसाणी, धनाउ की लीलसर एवं पंवारिया तला, बायतू पंचायत समिति की अकदड़ा एवं खोथो की ढाणी, पाटोदी की कालेवा एवं साजियाली रूपजी राजा बेरी, कल्याणपुर की कुड़ी एवं नेवरी, गिड़ा की लांपूदरा एवं परेउ, रामसर की सेतराउ एवं खारिया राठौड़ान, समदड़ी पंचायत समिति की करमावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ आज
बाड़मेर, 08 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ शुक्रवार को राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी एवं प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत शुक्रवार प्रातः राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी एवं प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर चौहटन पंचायत समिति की चीपल तालाब जीर्णाेद्वार कार्य के जरिए करेंगे। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। द्वितीय चरण के कार्य 31 मई तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्हांेने बताया कि पहली बार अभियान में गांवों के साथ शहरी क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। इसके तहत प्रत्येक जिले के दो-दो शहरी क्षेत्रों में परम्परागत जल स्रोत बावडि़यों का जीर्णोद्धार कर पुनर्जीवित किया जाएगा। साथ ही वर्षा जल को संग्रहित करने के लिए रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग बनाए जाएंगे। उन्हांेेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किये जाने वाले जल संरक्षण कार्यों के आस-पास वृक्षारोपण का कार्य मानसून के दौरान किया जाएगा। पौधों की देख-रेख एवं सिंचाई की उचित व्यवस्था की गई है।

जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण
बाड़मेर, 08 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित हुई जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे कई प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कई प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण करने के साथ अन्य मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

अटल सेवा केन्द्र मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की उपस्थिति मंे आयोजित हुई जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से पेश किए गए परिवादांे का मौके पर निस्तारण किया गया। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष फरियादियांे नेे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित रहने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे खाद्य सामग्री नहीं मिलने, बीपीएल सूची मंे नाम जोड़ने,चिकित्सा विभाग मंे नियुक्ति दिलवाने, गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने, राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने, मुआवजे की बकाया राशि दिलवाने, खेत की जमीन की पैमाइश करवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र को यथावत रखने, चिकित्सालय का भवन बनवाने, पेयजल संकट, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अनियमितता, अवैध कनेक्शन हटवाने, मनरेगा का बकाया भुगतान दिलवाने, आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने संबंधित कई प्रकरण आए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने विभागवार प्रकरणांे को नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ यथाशीघ्र निस्तारण कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर देश भक्ति व राष्ट्रीय निर्माण विषय पर आयोजित होगी भाषण प्रतियोगिता



बाड़मेर देश भक्ति व राष्ट्रीय निर्माण विषय पर आयोजित होगी भाषण प्रतियोगिता
बाड़मेर 8 दिसम्बर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस 2017 के तहत देश के चुनिन्दा जिलो में देश भक्ति व राष्ट्रीय निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत बाडमेर जिले के युवाओ केे लिऐं भी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा किया जाना है।

उक्त जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाली इस भाषण प्रतियोगिता में जिले के 18 से 29 आयु वर्ग के मध्य के युवा ही भाग लेै सकेगे। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता दिनांक 15 दिसम्बर 16 को स्थानीय आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में प्रातः 11ः30 बजे आयोजित की जायेगी।

जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5 हजार रू, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रू व तृतीय पुरस्कार 1 हजार रू का नकद पुरस्कार व प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा तथा विजेता प्रतिभागियो को राज्य स्तर पर 23 दिसम्बर 16 को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा । इसी प्रकार जो राज्य स्तर पर विजेता रहेगे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भिजवाया जायेगा।

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हेतु निर्धारित आवेदन पत्र नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय अथवा विभाग की बेब साईड ूूूण्दलोण्वतह पर उपलब्ध है जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहे वे अपना निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र दिनांक 14 दिसम्बर 2016 की सांय 5ः00 बजे तक नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय बाड़मेर को प्रस्तुत करा देवे।

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं



जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं
अधिकारियों को परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 7 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इनका समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही जिला अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान अधिकतम समस्याएं नगरपरिषद की होने के कारण उन्होंनंे नगरपरिषद सभापति से कहा कि वे इसके संबंध में अलग से सेल गठित कर समस्याओं का निराकरण 2 माह में करवाना सुनिष्चित करावें। उन्होंनें अधिकारियों को निर्देष दिए कि जो समस्या विभाग स्तर से निस्तारण योग्य है उनको यथासंभव शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही करें।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी मुन्ना कंवर ने जुलाई से संषोधित पारिवारिक पेंषन शुरू कराने, गोमाराम ने ई-मित्र से कटा हुआ बेलेन्स पुनः दिलाने, फकीराराम ने ढाणी में पेयजल की आपूर्ति कराने, जेठूसिंह ने शौचालय का भुगतान कराने, खेतसिंह खुहडी ने जीवराजसिंह की ढाणी बंद नलकूप को पुनः चालू कराने, केषु की ढाणी के ईषेखां ने ढाणी में जीएलआर बनाने, लाईट की व्यवस्था कराने,ताराराम ने बबर मगरा मे सर्वे सुदा प्लाॅट का कब्जा दिलाने, गोरधन राम ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने, श्रीमती अनिता भाटिया ने दुकान के आगे अवैध रूप से लगे केबिन को हटाने से संबधित प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए।

जिला कलक्टर ने सभी परिवादियों को विष्वास दिलाया कि इन परिवादों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में अपलोड करके इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी एवं समय पर निस्तारण की कार्यवाही करायी जाएगी।

--000----

जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें-जिला कलक्टर

समिति स्तर से 4 प्रकरण निस्तारित
जैसलमेर, 7 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को समय पर राहत पंहुचावें। उन्होंनें समिति में दर्ज 13 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद 4 प्रकरणांे को निस्तारण समिति स्तर से कर दिया गया। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा,समिति सदस्य कमल ओझा के साथ संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने परिवादी अकलों देवी, रमण सिंह, श्रीमती संतोष, श्रीमती मोहनी देवी, महेन्द्रसिंह के मामले में नगरपरिषद सभापति को कहा कि वे इन मामलों में अलग से समीक्षा करके इनका निस्तारण 2 माह में करावें। बैठक में परिवादी समरथाराम के मामले में जलदाय विभाग द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने पर समिति स्तर से प्रकरण निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी श्रीमती मथरी देवी के मामले में पुलिस विभाग द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने, शेराराम भील के मामले में अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बकाया भुगतान करने, परिवादी रेखा, शकुंतला के मामले में चिकित्सा विभाग द्वारा इन यषोदाओं को मानदेय की राषि का भुगतान करने, परिवादी बाबूराम के मामले में उपनिवेषन विभाग द्वारा मांगी गई नकल उपलब्ध कराने पर ये प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिए गए।

जिला कलक्टर ने परिवादी अली खां भीखोडाई के मामले में अधीक्षण अभियंता वाटरषेड को 10 दिवस में प्रकरण की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। इसी प्रकार परिवादी सुषील कुमार पुरोहित के मामले में षिक्षा विभाग के अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने खुईयाला में सहकारी बैंक से नरेगा श्रमिकों को समय पर भुगतान कराने, राघवा में बीएडीपी में नलकूप प्रस्तावित करने की आवष्यकता जताई। समिति सदस्य कमल ओझा ने रीको काॅलोनी में सडकांे पर किए गए अतिक्रमण हटाने, रोडलाईट की व्यवस्था कराने की बात कहीं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण को विस्तार से देखा एवं उसमे विभागों द्वारा की गई प्रगति की जानकारी दी। पुलिस उप अधीक्षक एससीएसटी सैल वीरेन्द्रसिंह ने जिलें की कानून व्यवस्था पर प्रकाष डाला वहीं जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला।

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें
जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे बकाया प्रकरणांे का गंभीरता के साथ शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें एडोप्टर्स को निर्देष दिए कि वे भी निस्तारित प्रकरणों का सत्यापन शीघ्र करावें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंनें विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पंेषन के जो प्रकरण सत्यापन करने थे उनको सत्यापित करके उनकी पुनः पेंषन चालू करें।

----000----

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के प्रथम चरण एवं ग्रामीण के द्वितीय चरण का आगाज 9 दिसंबर से

प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी करेगें अभियान की शुरूआत


जैसलमेर, 7 दिसम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम व ग्रामीण ़क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण कार्यक्रम का आगाज 9 दिसंबर, शुक्रवार को किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन, देवस्थान विभाग राज्य मंत्री श्री अमराराम चैधरी जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत करेगें। इस अवसर पर जिले के प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत शहर क्षेत्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय जैसलमेर में 9 दिसंबर को प्रातः 10 बजे रखा गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के द्वितीय चरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत देवीकोट में सार्वजनिक नाडी विकास कार्य बारेली में दोपहर 12 बजे रखा गया है। उन्होंनें मीडिया प्रतिनिधियांे से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित होवंे।

बाड़मेर पुलिस नोखड़ा स्थित षराब की दुकान जलाने की वारदात का मुख्य आरोपी प्रेमाराम गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस  नोखड़ा स्थित षराब की दुकान जलाने की वारदात का मुख्य आरोपी प्रेमाराम गिरफ्तार
बाड़मेर दिनंाक 28.11.2016 की रात्रि में ग्राम नोखड़ा में षराब की दुकान में आग लगाकर दुकान जलाने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी प्रेमाराम पुत्र लुम्बाराम जाति जाट उम्र 21 वर्श निवासी देवाणियों की ढाणी षिवकर को आज दिनंाक 08.12.2016 को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि दिनांक 29.11.2016 को श्री बाबुलाल पुत्र धर्माराम जाति जाट निवासी नेहरुनगर बाड़मेर हाल सेल्समैंन जाखड़ वाईन्स नोखड़ा ने पुलिस थाना रागेष्वरी पर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 28.11.2016 को रात्रि आठ बजे मैं दुकान बंद कर बाड़मेर चला गया था। दुकान पर निगरानी हेतु जितेन्द्र जाट सो रहा था। रात्रि को वक्त करीब 2ः30 बजे मुलजिमान टीकुराम, मोहम्मद हसन, हेमाराम, प्रेमाराम, दलाराम, दिनेष व ठाकराराम ने मिलकर मेरी षराब की दुकान में आग लगा दी। जिससे मुझे आर्थिक नुकसान हुआ। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 105 दिनंाक 29.11.2016 धारा 436 भादसं के तहत दर्ज किया जाकर अन्वेशण आरम्भ किया गया।

प्रकरण में सभी नामजद आरोपीगण की तलबी की जाकर पुछताछ की गई तो मुलजिम प्रेमाराम बावजूद तलबी के भी उपस्थित नहीं आया। जिस पर मुलजिम प्रेमाराम के घर पर तलाष की गई तो मुलजिम प्रेमाराम घटना की दिनांक से अपने घर से फरार पाया गया। तलाष पतारसी करने पर मुलजिम प्रेमाराम का प्रकरण में गिरफ्तारी से बचने हेतु पठानकोट भाग जाना पाया गया। जिस पर मुलजिम प्रेमाराम को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो मुलजिम प्रेमाराम ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

पुरानी रंजिष का बदला लेने हेतु जलाई दुकान:- मुलजिम प्रेमाराम पूर्व मंे ग्राम नोखड़ा में अवैध षराब विक्रय करता था इसी बात पर प्रेमाराम का पुर्व में षराब दुकान के सेल्समैंन हडमानराम के साथ झगड़ा हुआ था तथा थाना रागेष्वरी पर प्रकरण संख्या 81/2016 धारा 143, 341, 323, 458 भादंसं. दर्ज हुआ। उक्त प्रकरण में प्रेमाराम जेल गया था। पुनः प्रेमाराम द्वारा षराब विक्रय करने पर पुलिस द्वारा प्रेमाराम के कब्जा से षराब बरामद कर प्रेमाराम को गिरफ्तार कर प्रेमाराम के विरुद्ध प्रकरण संख्या 99/2016 धारा 14/57, 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। इससे प्रेमाराम व षराब ठेकेदार के मध्य भयंकर रंजिष हो गई। इसी का बदला लेने हेतु प्रेमाराम ने रात्रि में दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर दुकान जला दी।

BF के कहने पर हसबैंड को दिया तलाक, कहा- अब प्रेमी कर रहा है ऐसा

BF के कहने पर हसबैंड को दिया तलाक, कहा- अब प्रेमी कर रहा है ऐसा


बिहारशरीफ.बिहार के बिहारशरीफ में एक महिला की लाइफ ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हो गई जहां से उसके लिए आगे की उसकी लाइफ काफी मुश्किल भरी हो गई है। शादी के छह महीने बाद ही उसकी लाइफ में एक अन्य शख्स की एंट्री हुई। इसके बाद उस शख्स के कहने पर महिला ने अपने हसबैंड को तलाक दे दिया। जानिए क्या है पूरी कहानी...

- दरअसल, इस्लामपुर की रहने वाली पीड़िता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।

- महिला की शिकायत के आधार पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

- महिला ने शादी का झांसा देने का आरोप एक शख्स पर लगाया है।

थाने में दर्ज कराई यौन शोषण की प्राथमिकी

- महिला का आरोप है कि आरोपी के कहने पर उसकी लाइफ बर्बाद हो गई है।

- आरोपी के कहने पर उसने जो किया उसके बाद वह अपने पति के घर नहीं जा सकती।

- पीड़िता ने देवीसराय निवासी शख्स को आरोपित कर महिला थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जांच के बाद ही होगी कार्रवाई

- महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- जांच के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई जरुर की जाएगी।

चेन्नई में IT छापे: ज्वेलर्स के पास से 90 करोड़ कैश और 100 किलो सोना जब्त

चेन्नई में IT छापे: ज्वेलर्स के पास से 90 करोड़ कैश और 100 किलो सोना जब्त

income tax, national news in hindi, national news
चेन्नई. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को यहां ज्वेलर्स के 8 ठिकानों पर छापे मारे। 100 किलोग्राम गोल्ड और 90 करोड़ कैश जब्त किया गया। जब्त किए गए कैश में से 70 करोड़ नई करंसी (2 हजार रुपए के नए नोट) है। एक बड़े होटल पर भी छापा मारा गया है। इसके एक कमरे से गोल्ड ब्रिक्स (सोने की ईटें) बरामद की गई हैं। बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश...




- न्यूज एजेंसी ने आईटी डिपार्टमेंट के अफसरों के हवाले से कहा, “बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। IT टीम ने दो ज्वैलर्स शेखर रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी के घर और ऑफिसों पर ये रेड की हैं। इनके साथ प्रेम नाम का भी शख्स है। इसके अलावा एक होटल पर छापा मारा गया है।”

- जिन ठिकानों पर रेड की गई है वे सभी अन्ना नगर और टी-नगर इलाके में हैं।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब्त किए गए गोल्ड की मार्केट प्राइस 30 करोड़ रुपए है।

- बताया जाता है कि शेखर रेड्डी रेत का बिजनेस करता है और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट का भी मेंबर है।

कैसे मिली जानकारी

-पुलिस और आईटी टीम को प्रेम के बारे में जानकारी मिली थी कि वो मनी एक्सचेंज और लांड्रिंग कर रहा है। इसके बाद सबूत जुटाए गए।

- छापेमारी की कार्रवाई एक साथ आठ ठिकानों पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शुरू की गई। टीम को शक था कि पुराने नोटों के बदले काफी सोना खरीदा और बेचा जा रहा है।

रिश्ता हुआ तार-तार, शादी के 10 दिन बाद पत्नी को बेचा

रिश्ता हुआ तार-तार, शादी के 10 दिन बाद पत्नी को बेचा

रिश्ता हुआ तार-तार, शादी के 10 दिन बाद पत्नी को बेचा
यमुनानगर  छछरौली थाना के गांव डारपुर का एक युवक फकीर माजरा गांव की युवती को भगा ले गया। युवती के मुताबिक उसने शादी कर ली। 10 दिन बीते थे कि उसके पति ने गांव के एक अन्य युवक को उसे 32 हजार रुपए में बेच दिया। पीड़िता किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भाग निकली। इसके बार सीधे पुलिस थाना छछरौली में शिकायत दी। उधर पुलिस ने इमरान, नसीम व गुलशेर के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

गुलशेर की मदद से भगाया था

थाना छछरौली पुलिस को दी शिकायत में गांव फकीर माजरा निवासी 23 वर्षीय युवती ने बताया कि गांव डारपुर निवासी इमरान कुछ माह पहले उसे अपने भाई गुलशेर की मदद से उसे घर से भगा ले गया था। इमरान ने उससे कहा था कि वह उसके साथ शादी करेगा।

युवती का आरोप है कि शादी से पहले इमरान ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। करीब 2 माह पहले इमरान ने उसके साथ कोर्ट मैरिज की थी। अभी उसकी शादी को 10 दिन ही बीते थे कि इमरान ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया और उसे गांव डारपुर में ही अपने साथ नसीम के पास 32 हजार रुपए में बेच दिया। नसीम ने कुछ दिन उसे अपने पास रखा। एक दिन वह उसके चंगुल से छूटकर भाग निकली। अपने घर आकर उसने सारी बात परिजनों के बताई। उन्होंने शिकायत पुलिस को दी।



जल्द पकड़ लेंगे आरोपियों को : परमजीत

मामले की जांच कर रही थाना छछरौली पुलिस की परमजीत कौर का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपी इमरान, नसीम व गुलशेर के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी अभी फरार है। उन्होंने आरोपियों को जल्द पकडऩे का दावा भी किया है।

मंत्री के बेटे ने 10वीं की छात्रा से की घिनौनी करतूत,डर के मारे सहमी रही मासूम

मंत्री के बेटे ने 10वीं की छात्रा से की घिनौनी करतूत,डर के मारे सहमी रही मासूम

मंत्री के बेटे ने 10वीं की छात्रा से की घिनौनी करतूत,डर के मारे सहमी रही मासूम
भटिंडाः गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव जगदीप सिंह गहरी के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जगदीप, उसकी मां गुलाबो कौर और बेटे आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


थाना थर्मल पुलिस को नाबालिगा ने बताया कि वह अजीत रोड स्थित एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। उसके घर के निकट दूसरी गली में रहने वाले लोजपा यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव जगदीप गहरी का बेटा आकाशदीप छह महीने से उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसके विरोध करने पर जबदस्ती शादी करने की धमकी देता था।

छात्रा के परिजनों ने कई बार युवक के परिजनों को इसकी शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि 20 नवंबर को आकाशदीप और उसकी दादी गुलाबो कौर उसे रोटी बनाने के लिए अपने घर ले गए। घर जाकर दादी ने उसे जबदस्ती लड्डू खिलाकर चाय पिला दी। नशे की हालत में होने पर आकाशदीप उसे कमरे में ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक वारदात के दौरान गहरी व उसकी मां घर पर ही थे। उसके मदद के लिए बुलाने पर वे घर से चले गए।

घटना के बाद डरी छात्रा अपने घर पहुंची। इसके बाद उसके बीमार होने पर परिजनों ने उसे मनोचिकित्सक के पास भर्ती करवाया। करीब नौ दिन बाद उसने अपनी मौसी को सारी बात बताई। इसकी सूचना 30 नवंबर को पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल में जाकर दो बार युवती के बयान भी दर्ज किए, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने में आनाकानी करती रही। पीड़ित के परिजनों ने जब संघर्ष की चेतावनी दी तो पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

30 नवंवर को जगदीप, उसकी मां तथा बेटा आकाशदीप युवती के घर आकर उससे शादी का दबाव डालने लगे। परिजनों के विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके परिवार से मारपीट की तथा उसके कपड़े तक फाड़ डाले।



दूसरी और लोजपा यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि उन्हें चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक रंजिश के तहत फंसाया जा रहा है। मामले की जांच के लिए एस.एस.पी. बठिंडा को लिखित में मांग पत्र दिया है।

गैस्ट हाउस में पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालात में मिली लड़कियां

गैस्ट हाउस में पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालात में मिली लड़कियां


आगरा: युवती से गैंगरेप मामले की जांच करने रविवार देर रात गेस्‍ट हाउस पहुंचे सीओ कोतवाली राजेश द्विवेदी को यहां की गतिविधियां संदिग्‍ध नजर आई। द्विवेदी ने मामले की सूचना थाना सिकंदरा को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो उन्हें आपत्तिजनक हालात में 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस ने युवतियों को कॉलेज की छात्रा बताकर उनके परिवारीजनों को सौंप दिया है।

गैस्ट हाउस में पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालात में मिली लड़कियां


कैमरा देख फूट-फूटकर रोने लगीं लड़कियां

पकड़ी गई युवतियों में दो शादीशुदा थीं, जबकि एक की शादी 2 महीने बाद होने वाली है। सभी को पुलिस थाना सिकंदरा लेकर पहुंची। इसके बाद युवतियां फूट-फूटकर रोने लगीं। मीडिया को देखकर युवती को थाने से अलग भेज दिया गया और सभी के परिवारीजनों को बुलाया गया। पुलिस ने युवतियों को कॉलेज की छात्रा बताकर उसके परिवारीजनों को सौंप दिया।




पुलिस की कार्रवाई चौंकाने वाली

मामले में पुलिस की कार्रवाई चौंकाने वाली रही। उसने मुकदमा आईपीसी की धारा 294 के तहत दर्ज किया। इस मुकदमे में गेस्‍ट हाउस का नाम हटा दिया गया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ सार्वजनिक स्‍थल पर अश्‍लील हरकत करने की कार्रवाई की। युवकों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।




गौरतलब है कि इसी गेस्‍ट हाउस में 16 और 30 अगस्‍त को नाई की मंडी की एक लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में आरोपियों ने वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी थी। अक्‍टूबर में इस मामले में गैंगरेप का मामला थाना नाई की मंडी में दर्ज हुआ था।

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत 
करनाल : करनाल में बढ़ते क्राइम ग्राफ से लोग दहशत में है और बदमाशों के हौसले बुलंद है। आज दुपहर करीब डेढ बजे शिव कॉलोनी निवासी नरेश जिसका कैथल रोड पर जिम है को उसके 4 साथियों के साथ गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद पांचों को अस्पताल ले जाया गया जंहा डॉक्टरों ने जिम चलाने वाले नरेश और राजेश को मृत घोषित कर दिया।

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत (Pics)


वही कुछ ही देर में शराब ठेकेदार गुलाब ने भी दम तोड़ दिया। अंधाधुंध फायरिंग करने वाले युवकों ने पहले नरेश की फार्च्यूनर गाड़ी जिसका नम्बर HR 51AH 7800 को रोका और अंधाधुंद फायरिंग शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये बदमाश इनोवा और बाइक पर आये थे। उन्होंने नरेश के साथ उसके 4 और साथियो को भी गोली मारी गई है जिनकी पहचान करनाल के गांव जानी के राजेश और गुलाब के रूप की में हुई है। दिनदहाड़े हुए इस गोलीकाण्ड से सीएम सीटी के लोग दहशत में है।

ट्रैंड में है ये नोज रिंग

ट्रैंड में है ये नोज रिंगट्रैंड में है ये नोज रिंग
फैशन: हर लड़की चाहती है कि वो फैशनलेबल और स्टाइलिश दिखे। इसके लिए लड़कियां फैशन के हिसाब से चलती हैं और इन दिनों नोज रिंग का फैशन चलन में हैं। सोनाक्षी सिन्हा की नाक की लांग, दिपिका पादुकोण की सेगमेंट नोज रिंग और सोनम कपूर की नाक में स्टडेड हूप्स देखने के बाद से लड़कियों में नोज रिंग का क्रेज काफी बढ़ गया हैं। लड़कियां बॉलीवुड डिवाज को देखकर फैशन को कैरी करती हैं। आप अपने फेस कट के हिसाब से नोज रिंग का चुनाव कर सकती हैं तो आइए जानते हैं कि नोज रिंग चुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें।
ट्रैंड में है ये नोज रिंग
1. मोटी नाक वाली लड़कियां कलर्ड स्टोन वाली बड़ी नोज रिंग डाल सकती हैं।

2. लंबी और तीखी नाक वाली लड़कियों को छोटी-सी हूप रिंग यानी नाक में छोटी बाली अच्छी लगेगी या फिर आप डायमंड नोज रिंग भी डाल सकती हैं।

3. ट्रैंडिशनल ड्रैस के साथ आप अपनी आऊटफिट के साथ मैच करती फ्लोरल नोज रिंग भी डाल सकती हैं।

4. गोल चेहरे वाली लड़कियां बीडेड नोज रिंग डाल सकती है। ये नोज रिंग कई रंगो के साथ मैच करती हैं।

5. कम उम्र की लड़कियां मोतियों वाली (पर्ल लूप) नोज रिंग डाल सकती हैं। यह नोज रिंग लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं।