शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016

बाड़मेर जल संरक्षण के दूरगामी परिणाम बेहतर होंगेः चौधरी



बाड़मेर जल संरक्षण के दूरगामी परिणाम बेहतर होंगेः चौधरी
-राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने तालाब एवं जल संरक्षण की पुरातन परंपरा को कायम रखने की अपील की।
बाड़मेर, 09 दिसंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण के बेहतर दूरगामी परिणाम मिलेंगे। तालाबांे की सफाई के साथ जल संरक्षण की पुरातन परंपरा को कायम रखें। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जल संरक्षण कार्याें की शुरूआत की गई है। इसमंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाए। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले की चौहटन ग्राम पंचायत मंे चीफल नाडी रिनोवेशन कार्य के शुभारंभ के अवसर पर कही।

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि जल है तो कल है। आमजन को जल संरक्षण की महत्ता को समझना होगा। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत पहले चरण 3000 गांवांे मंे जल संरक्षण के कार्य करवाए गए। द्वितीय चरण के समस्त कार्य मई माह तक पूर्ण करवाए जाने है। उन्हांेने कहा कि जल संरक्षण के कार्याें मंे छत्तीस कौम की भागीदारी जरूरी है। उन्हांेने समंदर हिलोने की पारंपरिक परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमंे महिलाएं तालाब से 365 तगारी मिटटी बाहर डालती थी। उन्हांेने कहा कि पारंपरिक परंपरा की बदौलत तालाबांे की सफाई हो जाती थी। उन्हांेने अमृतादेवी का जिक्र करते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करने का आहवान किया। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे विशेष सहयोग के लिए चौहटन विधायक तरूण राय कागा का माल्यार्पण कर बहुमान किया।

इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूण राय कागा ने कहा कि चिफल तालाब पाडंवांे की तपोभूमि का गवाह रहा है। इस तालाब मंे वर्ष पर्यन्त पानी रहता था। आसपास के 15 गांवांे के बाशिंदंे इस तालाब के पानी का इस्तेमाल पेयजल के रूप मंे करते थे। इस तालाब से मुख्यमंत्री जल स्वालवंबन अभियान की शुरूआत होना बेहद खुशी की बात है। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण परस्पर सहयोग से जल संरक्षण के साथ इसको पर्यटक स्थल के रूप मंे विकसित करने का प्रयास करेंगे। उन्हांेने चौहटन पहाड़ी के समीप भी जल संरक्षण के कार्याें को कराए जाने की जरूरत जताई।

शुभारंभ समारोह मंे प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल,अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी बलवीसिंह, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, रामबाबू शर्मा, चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी भगाराम चौधरी, सरपंच कमलादेवी डोसी, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह, हिन्दूसिंह, सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा, हनुमानराम चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर ने चीफल नाडी से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की शुरूआत को ऐतिहासिक बताते हुए जन सहयोग करने का भरोसा दिलाया। चौहटन मठ के महंत जगदीश पुरी ने चीफल नाडी के पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए चौहटन मठ की ओर से एक लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन गौतम भंसाली ने किया। समारोह मंे चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने 30 लाख, ओम बन्ना मंदिर विकास समिति ने 1 लाख तथा चौहटन पंचायत समिति स्टाफ की ओर से 51 हजार रूपए का सहयोग देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने 15 लाख की लागत से प्रस्तावित चीफल नाडी जीर्णाेद्वार कार्य का शिलान्यास एवं पटिटका का अनावरण किया।

इससे पहले राजस्व राज्यमंत्री चौधरी,प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर सहित जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने वीरातरा मंे 11 लाख की लागत के एनिकट जीर्णाेद्वार कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वीरातरा माता मंदिर ट्रस्ट ने डेढ लाख रूपए एवं 50 घंटे जेसीबी तथा लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने 1 लाख 1 हजार रूपए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर वीरातरा माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सगतसिंह, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विधायक कागा ने की 30 लाख की घोषणाः चीफल नाडी मंे आयोजित समारोह के दौरान चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चीफल नाडी के लिए 20 लाख एवं धनाउ तथा सेड़वा पंचायत समिति मंे 10-10 लाख रूपए विधायक कोष से उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्हांेने चीफल नाडी मंे ग्रामीणांे एवं महंत जगदीशपुरी के अनुरोध पर सभाभवन निर्माण के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। विधायक कागा का मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान मंे विशेष सहयोग करने पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर एवं अन्य अतिथियांे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

महिलाआंे एवं पुलिसकर्मियांे ने किया श्रमदानः मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चीफल तालाब पर आसपास के इलाकांे से आई ग्रामीण महिलाआंे एवं पुलिस के जवानांे ने श्रमदान किया। श्रमदान को लेकर ग्रामीणांे मंे खासा उत्साह नजर आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें