विद्युत उपभोक्ताआंे से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने की अपील
बाड़मेर, 08 दिसंबर। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिल राशि की जानकारी देने और बिल जमा करने की अंतिम तिथि की सूचना भेजने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य लेखाधिकारी (बी एंड आर) डा.एस. क.े गोयल ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है जिन्होंने अभी तक अपने मोबाइल नंबर जोधपुर डिस्कॉम में रजिस्टर्ड नहीं करवाए हैं, वे अपने मोबाइल नंबर संबंधित उपखंड कार्यालय मंे रजिस्टर्ड करवा दें। ताकि उन्हें भी उनके द्वारा उपभोग की जा रही बिजली के जमा करवाए जाने वाली भुगतान राशि एवं अंतिम तिथि की समय पर जानकारी प्रेषित की जा सके। डा. गोयल ने बताया कि उपभोक्ता अपने मीटर रीडर के माध्यम से भी मोबाइल नंबर प्रेषित करवा सकते हैं।
प्रभारी सचिव ठाकुर ने राजकीय अस्पताल मंे व्यवस्थाआंे का जायजा
-प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने गुरूवार को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, डाइट एवं राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
बाड़मेर, 08 दिसंबर। जिले के प्रभारी सचिव एवं ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, राजकीय चिकित्सालय एवं डाइट का निरीक्षण किया। उन्हांेने व्यवस्थाआंे का जायजा लेकर अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय मंे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने अस्पताल मंे भर्ती मरीजांे से भी उपलब्ध सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया से मेडिकल कालेज की प्रायोगिक कक्षाआंे के लिए निर्माणाधीन परिसर, चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की उपलब्धता एवं मेडिकल कालेज की तैयारियांे के संबंध मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान शासन सचिव ठाकुर ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया से मेडिकल कालेज तथा अस्पताल मंे उपलब्ध सुविधाआंे के बारे मंे विचार-विमर्श किया। इससे पहले उन्हांेने मातृ-शिशु कल्याण केन्द्र का भी जायजा लिया। शासन सचिव ठाकुर ने जैसलमेर रोड़ पर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज परिसर का अवलोकन किया। उन्हांेने प्रस्तावित भवन निर्माण के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 08 दिसंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति आदर्श चवा एवं चवा, सेड़वा पंचायत समिति की नवापुरा एवं बावरवाला, बालोतरा पंचायत समिति की मेवानगर एवं तिलवाड़ा, गुड़ामालानी तहसील की खुड़ाला एवं धोलानाडा, सिणधरी पंचायत समिति की सणपा मानजी एवं खंरटिया, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेरानाडी एवं कुंडल, चौहटन पंचायत समिति की देदूसर एवं शौभाला जेतमाल, शिव पंचायत समिति की नागड़दा एवं पोशाल, धोरीमन्ना पंचायत समिति की उड़ासर एवं भालीखाल, गडरारोड़ पंचायत समिति की झणकली एवं हरसाणी, धनाउ की लीलसर एवं पंवारिया तला, बायतू पंचायत समिति की अकदड़ा एवं खोथो की ढाणी, पाटोदी की कालेवा एवं साजियाली रूपजी राजा बेरी, कल्याणपुर की कुड़ी एवं नेवरी, गिड़ा की लांपूदरा एवं परेउ, रामसर की सेतराउ एवं खारिया राठौड़ान, समदड़ी पंचायत समिति की करमावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ आज
बाड़मेर, 08 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ शुक्रवार को राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी एवं प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर करेंगे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत शुक्रवार प्रातः राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी एवं प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर चौहटन पंचायत समिति की चीपल तालाब जीर्णाेद्वार कार्य के जरिए करेंगे। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। द्वितीय चरण के कार्य 31 मई तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्हांेने बताया कि पहली बार अभियान में गांवों के साथ शहरी क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। इसके तहत प्रत्येक जिले के दो-दो शहरी क्षेत्रों में परम्परागत जल स्रोत बावडि़यों का जीर्णोद्धार कर पुनर्जीवित किया जाएगा। साथ ही वर्षा जल को संग्रहित करने के लिए रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग बनाए जाएंगे। उन्हांेेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किये जाने वाले जल संरक्षण कार्यों के आस-पास वृक्षारोपण का कार्य मानसून के दौरान किया जाएगा। पौधों की देख-रेख एवं सिंचाई की उचित व्यवस्था की गई है।
जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण
बाड़मेर, 08 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित हुई जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे कई प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कई प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण करने के साथ अन्य मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
अटल सेवा केन्द्र मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की उपस्थिति मंे आयोजित हुई जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से पेश किए गए परिवादांे का मौके पर निस्तारण किया गया। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष फरियादियांे नेे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित रहने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे खाद्य सामग्री नहीं मिलने, बीपीएल सूची मंे नाम जोड़ने,चिकित्सा विभाग मंे नियुक्ति दिलवाने, गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने, राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने, मुआवजे की बकाया राशि दिलवाने, खेत की जमीन की पैमाइश करवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र को यथावत रखने, चिकित्सालय का भवन बनवाने, पेयजल संकट, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अनियमितता, अवैध कनेक्शन हटवाने, मनरेगा का बकाया भुगतान दिलवाने, आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने संबंधित कई प्रकरण आए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने विभागवार प्रकरणांे को नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ यथाशीघ्र निस्तारण कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें