शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016

बाड़मेर आधुनिक सुविधायुक्त होगा आश्रय स्थल ,प्रबंध कमिटी की बैठक सम्पन

बाड़मेर आधुनिक सुविधायुक्त होगा आश्रय स्थल ,प्रबंध कमिटी की बैठक सम्पन   


बाड़मेर आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन बाड़मेर के शेल्टर्स में सम्बंधित घातक जारी ऑपरेशन गाइड लाइन एवं होमलेस के सम्बन्ध में नगर परिषद् बाड़मेर में महावीर टाउन हाल आश्रय स्थल प्रबंधन कमिटी की बैठक आयुक्त श्रवण विश्नोई के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी  , बैठक में आजीविकास मिशन के प्रबंधक भंवरू खान ,सहायक अभियंता शांतिलाल ,प्रबंध कमिटी के प्रमुख सदस्य चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया ,लाजपत लाल ,राजाराम सहित स्थलों के व्यवस्थापक शामिल हुए ,

बैठक में आश्रय स्थल  आधुनिक सुविधाए उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गयी ,स्थल पर पर्याप्त पलँग ,चद्दर ,टेलीविजन ,गर्म ठंडे पानी की व्यवस्था ,खाने की व्यवस्था प्राथमिक चिकित्सा किट ,रसोई की पूर्ण व्यवस्था ,सहित इसके बेहतर सञ्चालन की व्यवस्थाओ  चर्चा की गयी ,बैठक में इस आश्रय स्थल को आदर्श आश्रय स्थल के रूप में विकसित कर संचालित करने को लेकर चर्चा हुई ,बैठक में आश्रय स्थल के सम्पूर्ण संचालन की समस्त शक्तिया प्रबंध कमिटी को देकर बेहतरीन रूप से संचालन का निर्णय लिया गया ,आवासहीन लोगो के लिए जल्द इसे सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा ,कमिटी सदस्य चन्दन सिंह भाटी ,आज़ाद सिंह राठौड़ ,महेश पनपालिया ,लाजपर राम ,के नेतृत्व में इस आश्रय स्थल का विधिवत संचालन होगा ,स्थल पर आधुनिक सुविधाए उपलब्ध होगी। में 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें