बीकानेर जेल में 3 कैदियों की हत्या
बीकानेर। बीकानेर संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर शुक्रवार को बीचवाल स्थित सेंट्रल जेल में मानसिक रूप से बीमार कैदी ने तीन अन्य कैदियों की ईट से प्रहार करके हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार जेल की एक नंबर बैरक में उस समय कोहराम मच गया जब एक कैदी ने उसके साथ सो रहे अन्य तीन कैदियों पर अचानकईट से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बुरी तरह से जख्मी हुए तीनों कैदियों ने दम तोड़ दिया। हमलावर कैदी रामसिंह मानसिक रोग से ग्रस्त था और उसका इलाज चल रहा है। बीमारी में कुछ सुधार दिखने के बाद ही जेल प्रशासन ने उसे अन्य कैदियों के साथ बैरक में रखा था।
मारे गए कैदी भागलपुर निवासी पवन कुमार (35), मूलाराम (70), करनेल सिंह (84) हैं जो वारदात के दौरान सो रहे थे। सुबह अचानक रामसिंह जागा औरबैरक में रखी ईट से तीनों पर वार करना शुरू कर दिया। तीनों के सिरों पर गहरी चोट लगी।
वे बुरी तरह जख्मी हो गए। कैदियों को शहर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तीनों कैदी हत्या के आरोप में सजा काट रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और वारदात की जांच शुरू की। हांलाकि अभी तक जेल प्रशासन मामले में चुप्पी साधे है।
शुक्रवार, 28 जून 2013
दो महिलाओ की टक्कर ..देखिये ओरिजनल विडिओ
दो महिलाओ की टक्कर ..देखिये ओरिजनल विडिओ
जैसलमेर जिले में जोगी जाति के काफी परिवार रहते हें ...आज आपको एक वास्विक विडिओ दिखाते हें की किस तरज जोगी जाति की महिलाए सरेआम लडती हें ..
रिफाइनरी के पास बनेगा 300 बीघा में तलाब
रिफाइनरी के पास बनेगा 300 बीघा में तलाब
जयपुर। बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी के पास ही 300 बीघा जमीन में तलाब बनेगा। इसके लिए जमीन ऎसे स्थान पर चिह्नित की गई है, जहां बरसाती पानी जमा हो। रिफाइनरी में किसी भी हादसे को देखते हुए तलाब इस तरह तैयार किया जाएगा, जिसमें हमेशा पानी लबालब रहे। इसी तरह रिफानरी की सुरक्षा को देखते हुए 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर कॉलोनी बसाई जाएगी। एचपीसीएल ने इसके लिए भी 700 बीघा जमीन का चिह्नीकरण कर लिया है। यह कॉलोनी सड़क नेटवर्क से इतनी दूर होगी, जिससे कुछ मिनट में ही रिफाइनरी तक पहुंचा जा सके।
जल्द होगा करार
रिफाइनरी के लिए जगह चिह्नित होने के बाद पेट्रोलियम विभाग व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने नई कम्पनी के गठन के लिए ज्वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट की तैयारी शुरू कर दी है। यह एग्रीमेंट दो-तीन दिन के भीतर होगा। इसके साथ ही नई कम्पनी "एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड" काम करना शुरू कर देगी। पेट्रोलियम विभाग के जानकारों के मुताबिक एग्रीमेंट के लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। रिफाइनरी में एचपीसीएल की 74 फीसदी तथा राजस्थान सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। एग्रीमेंट में राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अन्य सुविधाओं, राहत पैकेज सहित नियम व शर्ते तय होंगी।
दूसरी बार चिह्नित हुई जमीन
दूसरी बार चिह्नित हुई जमीन
पेट्रोलियम विभाग के जानकारों के मुताबिक हाल ही चिह्नित जमीन से पहले पचपदरा में ही दूसरे स्थान पर जमीन चिह्नित की गई थी। लेकिन उस जमीन के कुछ हिस्से में हाल ही बरसात के दौरान पानी भरने और लगभग 15 फीसदी जमीन किसानों की आने के कारण जगह में बदलाव किया गया। अब चिह्नित जमीन ऊंचे स्थान पर है, जिससे बरसात का पानी नहीं भरेगा और करीब पूरी जमीन सरकारी है।
उद्योग विभाग डीएलसी दर पर देगा जमीन
उद्योग विभाग डीएलसी दर पर देगा जमीन
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को जमीन का कब्जा जल्द सौंपने के लिए स्टेट सॉल्ट डिपार्टमेंट ने डीडवाना में बैठने वाले मैनेजर से बाड़मेर जाकर शीघ्र जमीन राजस्व विभाग को हस्तांतरित करने को कहा है। राजस्व विभाग जमीन ट्रांसफर होने के बाद कलक्टर से जमीन का भू-उपयोग औद्योगिक श्रेणी में करके उद्योग विभाग को जमीन का कब्जा सौंपेगा। उद्योग विभाग रिफाइनरी के लिए जमीन डीएलसी दर पर एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को आवंटित करेगा।
एक और भारतीय कैदी की पाक में हत्या!
एक और भारतीय कैदी की पाक में हत्या!
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर में गुरूवार को भारतीय कैदी जाकिर मुमताज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से भारतीय कैदी की मौत हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीमार पड़ने के बाद जाकिर को बुधवार को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि 50 साल के जाकिर की संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया गया है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी। अमृतसर निवासी जाकिर को अवैध तरीके से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने के आरोप में 3 अगस्त 2011 को गिरफ्तार किया गया था। उसे लाहौर की कोट लखपत जेल में भेजने से पहले शेखपुरा की जेल में रखा गया था।
भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या के दो महीने बाद यह घटना सामने आई है। कोट लखपत जेल में ही सरबजीत सिंह पर हमला हुआ था। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सरबजीत को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उसकी मौत हो गई थी। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सरबजीत को फांसी की सजा सुनाई थी। उसे लाहौर और फैसलाबाद में हुए बम धमाकों के मामले में दोषी करार दिया गया था।
बम धमाकों में 14 लोगों की मौत हुई थी। 28 अगस्त 1990 की रात सरबजीत को कसूर के नजदीक भारत-पाकिस्तान सीमा से पकड़ा गया था। उसे पाकिस्तान के बॉर्डर गार्डो ने गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान का कहना था कि वह भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का जासूस था जबकि भारत इन आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा।
सरबजीत की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो गया था। सरबजीत की हत्या के बाद जम्मू की जेल में पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह पर हमला हुआ था। उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया था।
क्यों जरुरी है गृहप्रवेश से पहले वास्तु शांति करवाना..
क्यों जरुरी है गृहप्रवेश से पहले वास्तु शांति करवाना..
Mob.-----09024390067 ;
नए घर में प्रवेश से पूर्व वास्तु शांति अर्थात यज्ञादि धार्मिक कार्य अवश्य करवाने चाहिए।वास्तु शांति कराने से भवन की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है तभी घर शुभ प्रभाव देता है। जिससे जीवन में खुशी व सुख-समृद्धि आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगलाचरण सहित वाद्य ध्वनि करते हुए कुलदेव की पूजा व बडो का सम्मान करके और ब्राह्मणों को प्रसन्न करके गृह प्रवेश करना चाहिए
आप जब भी कोई नया घर या मकान खरीदते है तो उसमे प्रवेश से पहले उसकी वास्तु शांति करायी जाती है | जाने अनजाने हमारे द्वारा खरीदे या बनाये गये मकाने में कोई भी दोष हो तो उसे वास्तु शांति करवा के दोष को दूर किया जाता है | इसमें वास्तु देव का ही विशेष पूजन किया जाता है | जिससे हमारे घर में सुख शांति बनी रहती है |
वास्तु का अर्थ है मनुष्य और भगवान का रहने का स्थान। वास्तु शास्त्र प्राचीन विज्ञान है जो सृष्टि के मुख्य तत्वों के द्वारा निःशुल्क देने में आने वाले लाभ प्राप्त करने में मदद करता है।
ये मुख्य तत्व हैं- आकाश, पृथ्वी, जल, अग्नि और वायु। वास्तु शांति यह वास्तव में दिशाओं का, प्रकृति के पांच तत्वों के , प्राकृतिक स्त्रोंतों और उसके साथ जुड़ी हुइ वस्तुओं के देव हैं। हम प्रत्येक प्रकार के वास्तु दोष दूर करने के लिए वास्तु शांति करवाते हैं। उसके कारण ज़मीन या बांधकाम में, प्रकृति अथवा वातावरण में रहा हुआ वास्तु दोष दूर होता है। वास्तु दोष हो वैसी बिल्डींग में कोइ बड़ा भांग तोड करने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा करने में आती है। निम्न के हिसाब से परिस्थिति में प्रकृति या वातावरण के द्वारा होने वाली खराब असर को टालने के लिए आपको एक निश्चित वास्तु शांति करनी चाहिए।
ये मुख्य तत्व हैं- आकाश, पृथ्वी, जल, अग्नि और वायु। वास्तु शांति यह वास्तव में दिशाओं का, प्रकृति के पांच तत्वों के , प्राकृतिक स्त्रोंतों और उसके साथ जुड़ी हुइ वस्तुओं के देव हैं। हम प्रत्येक प्रकार के वास्तु दोष दूर करने के लिए वास्तु शांति करवाते हैं। उसके कारण ज़मीन या बांधकाम में, प्रकृति अथवा वातावरण में रहा हुआ वास्तु दोष दूर होता है। वास्तु दोष हो वैसी बिल्डींग में कोइ बड़ा भांग तोड करने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा करने में आती है। निम्न के हिसाब से परिस्थिति में प्रकृति या वातावरण के द्वारा होने वाली खराब असर को टालने के लिए आपको एक निश्चित वास्तु शांति करनी चाहिए।
गृह प्रवेश के पूर्व वास्तु शांति कराना शुभ होता है। इसके लिए शुभ नक्षत्र वार एवं तिथि इस प्रकार हैं-
शुभ वार- सोमवार, बुधवार, गुरुवार, व शुक्रवार शुभ हैं।
शुभ तिथि- शुक्लपक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी एवं त्रयोदशी।
शुभ नक्षत्र- अश्विनी, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, उत्ताफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, रेवती, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, स्वाति, अनुराधा एवं मघा।
अन्य विचार- चंद्रबल, लग्न शुद्धि एवं भद्रादि का विचार कर लेना चाहिए।
------------------------------ ------------------------------ ----------------
क्या हें वास्तु शांति की विधि------
स्वस्तिवचन, गणपति स्मरण, संकल्प, श्री गणपति पूजन, कलश स्थापन और पूजन, पुनःवचन, अभिषेक, शोडेशमातेर का पूजन, वसोधेरा पूजन, औशेया मंत्रजाप, नांन्देशराद, आचार्य आदे का वरेन, योग्ने पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, अग्ने सेथापन, नवग्रह स्थापन और पूजन, वास्तु मंडला पूजल और स्थापन, गृह हवन, वास्तु देवता होम, बलिदान, पूर्णाहुति, त्रिसुत्रेवस्तेन, जलदुग्धारा और ध्वजा पताका स्थापन, गतिविधि, वास्तुपुरुष-प्रार्थना, दक्षिणासंकल्प, ब्राम्ळण भोजन, उत्तर भोजन, अभिषेक, विसर्जन
उपयुक्त वास्तु शांति पूजा के हिस्सा है।
शुभ वार- सोमवार, बुधवार, गुरुवार, व शुक्रवार शुभ हैं।
शुभ तिथि- शुक्लपक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी एवं त्रयोदशी।
शुभ नक्षत्र- अश्विनी, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, उत्ताफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, रेवती, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, स्वाति, अनुराधा एवं मघा।
अन्य विचार- चंद्रबल, लग्न शुद्धि एवं भद्रादि का विचार कर लेना चाहिए।
------------------------------
क्या हें वास्तु शांति की विधि------
स्वस्तिवचन, गणपति स्मरण, संकल्प, श्री गणपति पूजन, कलश स्थापन और पूजन, पुनःवचन, अभिषेक, शोडेशमातेर का पूजन, वसोधेरा पूजन, औशेया मंत्रजाप, नांन्देशराद, आचार्य आदे का वरेन, योग्ने पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, अग्ने सेथापन, नवग्रह स्थापन और पूजन, वास्तु मंडला पूजल और स्थापन, गृह हवन, वास्तु देवता होम, बलिदान, पूर्णाहुति, त्रिसुत्रेवस्तेन, जलदुग्धारा और ध्वजा पताका स्थापन, गतिविधि, वास्तुपुरुष-प्रार्थना, दक्षिणासंकल्प, ब्राम्ळण भोजन, उत्तर भोजन, अभिषेक, विसर्जन
उपयुक्त वास्तु शांति पूजा के हिस्सा है।
सांकेतिक वास्तुशांतिः---
सांकेतिक वास्तु शांति पूजा पद्घति भी होती है, इस पद्घति में हम नोंध के अनुसार वास्तु शांति पूजा में से नज़रअंदार न कर सके वैसी वास्तु शांति पूजा का अनुसरण करते हैं।
------------------------------ ------------------------------ --------------------
'विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र' विधिवत अनुष्ठान करने से सभी ग्रह, नक्षत्र, वास्तु दोषों की शांति होती है। विद्याप्राप्ति, स्वास्थ्य एवं नौकरी-व्यवसाय में खूब लाभ होता है।
कोर्ट-कचहरी तथा अन्य शत्रुपीड़ा की समस्याओं में भी खूब लाभ होता है। इस अनुष्ठान को करके गर्भाधान करने पर घर में पुण्यात्माएँ आती हैं। सगर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी तथा कुटुम्बीजनों को इसका पाठ करना चाहिए।
सांकेतिक वास्तु शांति पूजा पद्घति भी होती है, इस पद्घति में हम नोंध के अनुसार वास्तु शांति पूजा में से नज़रअंदार न कर सके वैसी वास्तु शांति पूजा का अनुसरण करते हैं।
------------------------------
'विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र' विधिवत अनुष्ठान करने से सभी ग्रह, नक्षत्र, वास्तु दोषों की शांति होती है। विद्याप्राप्ति, स्वास्थ्य एवं नौकरी-व्यवसाय में खूब लाभ होता है।
कोर्ट-कचहरी तथा अन्य शत्रुपीड़ा की समस्याओं में भी खूब लाभ होता है। इस अनुष्ठान को करके गर्भाधान करने पर घर में पुण्यात्माएँ आती हैं। सगर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी तथा कुटुम्बीजनों को इसका पाठ करना चाहिए।
अनुष्ठान-विधिः-----
सर्वप्रथम एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाएँ। उस पर थोड़े चावल रख दें। उसके ऊपर ताँबे का छोटा कलश पानी भर के रखें। उसमें कमल का फूल रखें। कमल का फूल बिल्कुल ही अनुपलब्ध हो तो उसमें अडूसे का फूल रखें। कलश के समीप एक फल रखें। तत्पश्चात ताँबे के कलश पर मानसिक रूप से चारों वेदों की स्थापना कर 'विष्णुसहस्रनाम' स्तोत्र का सात बार पाठ सम्भव हो तो प्रातः काल एक ही बैठक में करें तथा एक बार उसकी फलप्राप्ति पढ़ें। इस प्रकार सात या इक्कीस दिन तक करें।
रोज फूल एवं फल बदलें और पिछले दिन वाला फूल चौबीस घंटे तक अपनी पुस्तकों, दफ्तर, तिजोरी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों पर रखें व बाद में जमीन में गाड़ दें। चावल के दाने रोज एक पात्र में एकत्र करें तथा अनुष्ठान के अंत में उन्हें पकाकर गाय को खिला दें या प्रसाद रूप में बाँट दें। अनुष्ठान के अंतिम दिन भगवान को हलवे का भोग लगायें।
यह अनुष्ठान हो सके तो शुक्ल पक्ष में शुरू करें। संकटकाल में कभी भी शुरू कर सकते हैं। स्त्रियों को यदि अनुष्ठान के बीच में मासिक धर्म के दिन आते हों तो उन दिनों में अनुष्ठान बंद करके बाद में फिर से शुरू करना चाहिए। जितने दिन अनुष्ठान हुआ था, उससे आगे के दिन गिनें।
------------------------------ ------------------------------ ------
कब करवानी चाहिए वास्तु शांति..???
----यदि बांध काम वास्तु के नियमों के विरुद्घ करने में आया हो तो और उसके ढ़ांचे के लिए धन की कमी महसूस हो
----महत्व के कमरे में अथवा बिल्ड़िग में इन्टिरियर में कोइ कमी हो।
----आप जब भी कोइ पुराना घर खरीदे।
---आप जब लगातार 10 वर्ष से किसी एक जगह पर रह रहे हो
-----आप जब बहुत लंबे विदेश प्रवास के बाद घर वापस आ रहे हैं तब।
----नये घर के उदघाटन के समय।
------------------------------ ------------------------------ ----
इनका ध्यान रखें अपने नए या पुराने घर में---
------------------------------
कब करवानी चाहिए वास्तु शांति..???
----यदि बांध काम वास्तु के नियमों के विरुद्घ करने में आया हो तो और उसके ढ़ांचे के लिए धन की कमी महसूस हो
----महत्व के कमरे में अथवा बिल्ड़िग में इन्टिरियर में कोइ कमी हो।
----आप जब भी कोइ पुराना घर खरीदे।
---आप जब लगातार 10 वर्ष से किसी एक जगह पर रह रहे हो
-----आप जब बहुत लंबे विदेश प्रवास के बाद घर वापस आ रहे हैं तब।
----नये घर के उदघाटन के समय।
------------------------------
इनका ध्यान रखें अपने नए या पुराने घर में---
-------घर के खिड़की-दरवाजे इस तरह होने चाहिए कि सूरज की रोशनी अच्छी तरह से घर के अंदर आए।
-----ड्रॉइंग रूम में फूलों का गुलदस्ता लगाएं।
-----रसोई घर में पूजा की आलमारी या मंदिर नहीं रखना चाहिए।
------बेडरूम में भगवान के कैलेंडर, तस्वीरें या फिर धार्मिक आस्था से जुड़ी वस्तुएं न रखें।
------घर में टॉइलेट के बगल में देवस्थान नहीं होना चाहिए।
------दीपावली अथवा अन्य किसी शुभ मुहूर्त में अपने घर में पूजास्थल में वास्तुदोशनाशक कवच की स्थापना करें और नित्य इसकी पूजा करें. इस कवच को दोषयुक्त स्थान पर भी स्थापित करके आप वास्तुदोषों से सरलता से मुक्ति पा सकते हैं.
-------अपने घर में ईशान कोण अथवा ब्रह्मस्थल में स्फटिक श्रीयंत्र की शुभ मुहूर्त में स्थापना करें. यह यन्त्र लक्ष्मीप्रदायक भी होता ही है, साथ ही साथ घर में स्थित वास्तुदोषों का भी निवारण करता है.
-------प्रातःकाल के समय एक कंडे पर थोड़ी अग्नि जलाकर उस पर थोड़ी गुग्गल रखें और 'ॐ नारायणाय नमन' मंत्र का उच्चारण करते हुए तीन बार घी की कुछ बूँदें डालें. अब गुग्गल से जो धूम्र उत्पन्न हो, उसे अपने घर के प्रत्येक कमरे में जाने दें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होगी और वातुदोशों का नाश होगा.
-------प्रतीदिन शाम के समय घर मे कपूर जलाएं इससे घर मे मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
------वास्तु पूजन के पश्चात् भी कभी-कभी मिट्टी में किन्हीं कारणों से कुछ दोष रह जाते हैं जिनका निवारण कराना आवश्यक है।
-------घर के सभी प्रकार के वास्तु दोष दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर एक ओर केले का वृक्ष दूसरी ओर तुलसी का पौधा गमले में लगायें।
------दुकान की शुभता बढ़ाने के लिए प्रवेश द्वार के दोनों ओर गणपति की मूर्ति या स्टिकर लगायें। एक गणपति की दृष्टि दुकान पर पड़ेगी, दूसरे गणपति की बाहर की ओर।
------हल्दी को जल में घोलकर एक पान के पत्ते की सहायता से अपने सम्पूर्ण घर में छिडकाव करें। इससे घर में लक्ष्मी का वास तथा शांति भी बनी रहती है
------अपने घर के मन्दिर में घी का एक दीपक नियमित जलाएं तथा शंख की ध्वनि तीन बार सुबह और शाम के समय करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बहार निकलती है.
------घर में उत्पन्न वास्तुदोष घर के मुखिया को कष्टदायक होते हैं. इसके निवारण के लिये घर के मुखिया को सातमुखी रूद्राक्ष धारण करना चाहिए.
-----यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिणमुखी है, तो यह भी मुखिया के के लिये हानिकारक होता है. इसके लिये मुख्यद्वार पर श्वेतार्क गणपति की स्थापना करनी चाहिए.
-----अपने घर के पूजा घर में देवताओं के चित्र भूलकर भी आमने-सामने नहीं रखने चाहिए इससे बड़ा दोष उत्पन्न होता है.
------अपने घर के ईशान कोण में स्थित पूजा-घर में अपने बहुमूल्य वस्तुएँ नहीं छिपानी चाहिए.
-----पूजाकक्ष की दीवारों का रंग सफ़ेद हल्का पीला अथवा हल्का नीला होना चाहिए.
-----यदि झाडू के बार-बार पैर का स्पर्थ होता है, तो यह धन-नाश का कारण होता है. झाडू के ऊपर कोई वजनदार वास्तु भी नहीं रखें.। ध्यान रखें की बाहर से आने वाले व्यक्ति की दृष्टि झारू पड़ न परे।
------अपने घर में दीवारों पर सुन्दर, हरियाली से युक्त और मन को प्रसन्न करने वाले चित्र लगाएं. इससे घर के मुखिया को होने वाली मानसिक परेशानियों से निजात मिलती है.
------घर की पूर्वोत्तर दिशा में पानी का कलश रखें। इससे घर में समृद्धि आती है।
-----बेडरूम में भगवान के कैलेंडर या तस्वीरें या फिर धार्मिक आस्था से जुड़ी वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए। बेडरूम की दीवारों पर पोस्टर या तस्वीरें नहीं लगाएं तो अच्छा है। हां अगर आपका बहुत मन है, तो प्राकृतिक सौंदर्य दर्शाने वाली तस्वीर लगाएं। इससे मन को शांति मिलती है, पति-पत्नी में झगड़े नहीं होते।
----गणेश पूजा, नवग्रह शांति और वास्तु पुरुष की पूजा,नवचंडी यज्ञ, शांतिपाठ, अग्नि होत्र यज्ञ
----वास्तु पुरूष की मूर्ति, चांदी का नाग, तांबा का वायर, मोती और पौला ये सब वस्तुएं लाल मिटटी के साथ लाल कपड़े में रखकर उसको पूर्व दिशा में रखें।
----लाल रेती, काजू, पौला को लाल कपड़ों में रख कर मंगलवार को पश्चिम दिशा में रखें और उसकी पूजा की जाएं है तो घर में शांति की वृद्घि होती है।
-----वास्तु पुरुष की योग्य पूजा बाद उसकी आज्ञा प्राप्त करने के बाद पुरानी इमारत तोड़नी चाहिए।
----तोड़ते समय मिट्टी का घड़ा, जल अथवा बैठक घर में नहीं ले जानी चाहिए।
----प्रवेश की सीढ़ियों की प्रतिदिन पूजा करें, वहां कुंकुम और चावल के साथ स्वास्तिक, मिट्टी के घड़े का चित्र बनाएं।
---रक्षोज्ञा सूक्त जप, होम, अनुष्ठान इत्यादि भी करना चाहिए।
---ओम नमो भगवती वास्तु देवताय नमः- इस मंत्र का जप प्रतिदिन 108बार और कुल 12500 जप तब तक करें और अंत में दसमसा होम करें।
----वास्तु पुरुष की प्रार्थना करें।
---दक्षिण-पश्चिम दिशा अगर कट गइ हो तो अथवा घर में अशांति हो तो पितृशांति, पिडदान, नागबली, नारायण बली इत्यादि करें।
----प्रत्येक सोमवार और अमावास्या के दिन रुद्री करें।
----घर में गणपति की मूर्ति या छबि रखें।
---प्रत्येक घर में पूजा कक्ष बहुत ज़रूरी है।
----नवग्रह शांति के बिना ग्रह प्रवेश मत करें।
----जो मकान बहुत वर्षों से रिक्त हो उसको वास्तुशांति के बाद में उपयोग में लेना चाहिए। वास्तु शांति के बाद उस घर को तीन महिने से अधिक समय तक खाली मत रखें।
-----भंडार घर कभी भी खाली मत रखें।
-----घर में पानी से भरा मटका हो वहां पर रोज सांझ को दीपक जलाएं।
---प्रति वर्ष ग्रह शांति कराए क्योंकि हम अपने जीवन में बहुत से पाप करते रहते हैं।
-----ड्रॉइंग रूम में फूलों का गुलदस्ता लगाएं।
-----रसोई घर में पूजा की आलमारी या मंदिर नहीं रखना चाहिए।
------बेडरूम में भगवान के कैलेंडर, तस्वीरें या फिर धार्मिक आस्था से जुड़ी वस्तुएं न रखें।
------घर में टॉइलेट के बगल में देवस्थान नहीं होना चाहिए।
------दीपावली अथवा अन्य किसी शुभ मुहूर्त में अपने घर में पूजास्थल में वास्तुदोशनाशक कवच की स्थापना करें और नित्य इसकी पूजा करें. इस कवच को दोषयुक्त स्थान पर भी स्थापित करके आप वास्तुदोषों से सरलता से मुक्ति पा सकते हैं.
-------अपने घर में ईशान कोण अथवा ब्रह्मस्थल में स्फटिक श्रीयंत्र की शुभ मुहूर्त में स्थापना करें. यह यन्त्र लक्ष्मीप्रदायक भी होता ही है, साथ ही साथ घर में स्थित वास्तुदोषों का भी निवारण करता है.
-------प्रातःकाल के समय एक कंडे पर थोड़ी अग्नि जलाकर उस पर थोड़ी गुग्गल रखें और 'ॐ नारायणाय नमन' मंत्र का उच्चारण करते हुए तीन बार घी की कुछ बूँदें डालें. अब गुग्गल से जो धूम्र उत्पन्न हो, उसे अपने घर के प्रत्येक कमरे में जाने दें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होगी और वातुदोशों का नाश होगा.
-------प्रतीदिन शाम के समय घर मे कपूर जलाएं इससे घर मे मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
------वास्तु पूजन के पश्चात् भी कभी-कभी मिट्टी में किन्हीं कारणों से कुछ दोष रह जाते हैं जिनका निवारण कराना आवश्यक है।
-------घर के सभी प्रकार के वास्तु दोष दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर एक ओर केले का वृक्ष दूसरी ओर तुलसी का पौधा गमले में लगायें।
------दुकान की शुभता बढ़ाने के लिए प्रवेश द्वार के दोनों ओर गणपति की मूर्ति या स्टिकर लगायें। एक गणपति की दृष्टि दुकान पर पड़ेगी, दूसरे गणपति की बाहर की ओर।
------हल्दी को जल में घोलकर एक पान के पत्ते की सहायता से अपने सम्पूर्ण घर में छिडकाव करें। इससे घर में लक्ष्मी का वास तथा शांति भी बनी रहती है
------अपने घर के मन्दिर में घी का एक दीपक नियमित जलाएं तथा शंख की ध्वनि तीन बार सुबह और शाम के समय करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बहार निकलती है.
------घर में उत्पन्न वास्तुदोष घर के मुखिया को कष्टदायक होते हैं. इसके निवारण के लिये घर के मुखिया को सातमुखी रूद्राक्ष धारण करना चाहिए.
-----यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिणमुखी है, तो यह भी मुखिया के के लिये हानिकारक होता है. इसके लिये मुख्यद्वार पर श्वेतार्क गणपति की स्थापना करनी चाहिए.
-----अपने घर के पूजा घर में देवताओं के चित्र भूलकर भी आमने-सामने नहीं रखने चाहिए इससे बड़ा दोष उत्पन्न होता है.
------अपने घर के ईशान कोण में स्थित पूजा-घर में अपने बहुमूल्य वस्तुएँ नहीं छिपानी चाहिए.
-----पूजाकक्ष की दीवारों का रंग सफ़ेद हल्का पीला अथवा हल्का नीला होना चाहिए.
-----यदि झाडू के बार-बार पैर का स्पर्थ होता है, तो यह धन-नाश का कारण होता है. झाडू के ऊपर कोई वजनदार वास्तु भी नहीं रखें.। ध्यान रखें की बाहर से आने वाले व्यक्ति की दृष्टि झारू पड़ न परे।
------अपने घर में दीवारों पर सुन्दर, हरियाली से युक्त और मन को प्रसन्न करने वाले चित्र लगाएं. इससे घर के मुखिया को होने वाली मानसिक परेशानियों से निजात मिलती है.
------घर की पूर्वोत्तर दिशा में पानी का कलश रखें। इससे घर में समृद्धि आती है।
-----बेडरूम में भगवान के कैलेंडर या तस्वीरें या फिर धार्मिक आस्था से जुड़ी वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए। बेडरूम की दीवारों पर पोस्टर या तस्वीरें नहीं लगाएं तो अच्छा है। हां अगर आपका बहुत मन है, तो प्राकृतिक सौंदर्य दर्शाने वाली तस्वीर लगाएं। इससे मन को शांति मिलती है, पति-पत्नी में झगड़े नहीं होते।
----गणेश पूजा, नवग्रह शांति और वास्तु पुरुष की पूजा,नवचंडी यज्ञ, शांतिपाठ, अग्नि होत्र यज्ञ
----वास्तु पुरूष की मूर्ति, चांदी का नाग, तांबा का वायर, मोती और पौला ये सब वस्तुएं लाल मिटटी के साथ लाल कपड़े में रखकर उसको पूर्व दिशा में रखें।
----लाल रेती, काजू, पौला को लाल कपड़ों में रख कर मंगलवार को पश्चिम दिशा में रखें और उसकी पूजा की जाएं है तो घर में शांति की वृद्घि होती है।
-----वास्तु पुरुष की योग्य पूजा बाद उसकी आज्ञा प्राप्त करने के बाद पुरानी इमारत तोड़नी चाहिए।
----तोड़ते समय मिट्टी का घड़ा, जल अथवा बैठक घर में नहीं ले जानी चाहिए।
----प्रवेश की सीढ़ियों की प्रतिदिन पूजा करें, वहां कुंकुम और चावल के साथ स्वास्तिक, मिट्टी के घड़े का चित्र बनाएं।
---रक्षोज्ञा सूक्त जप, होम, अनुष्ठान इत्यादि भी करना चाहिए।
---ओम नमो भगवती वास्तु देवताय नमः- इस मंत्र का जप प्रतिदिन 108बार और कुल 12500 जप तब तक करें और अंत में दसमसा होम करें।
----वास्तु पुरुष की प्रार्थना करें।
---दक्षिण-पश्चिम दिशा अगर कट गइ हो तो अथवा घर में अशांति हो तो पितृशांति, पिडदान, नागबली, नारायण बली इत्यादि करें।
----प्रत्येक सोमवार और अमावास्या के दिन रुद्री करें।
----घर में गणपति की मूर्ति या छबि रखें।
---प्रत्येक घर में पूजा कक्ष बहुत ज़रूरी है।
----नवग्रह शांति के बिना ग्रह प्रवेश मत करें।
----जो मकान बहुत वर्षों से रिक्त हो उसको वास्तुशांति के बाद में उपयोग में लेना चाहिए। वास्तु शांति के बाद उस घर को तीन महिने से अधिक समय तक खाली मत रखें।
-----भंडार घर कभी भी खाली मत रखें।
-----घर में पानी से भरा मटका हो वहां पर रोज सांझ को दीपक जलाएं।
---प्रति वर्ष ग्रह शांति कराए क्योंकि हम अपने जीवन में बहुत से पाप करते रहते हैं।
गुरुवार, 27 जून 2013
खेत में नाबालिग से गैंगरेप !
खेत में नाबालिग से गैंगरेप !
धौलपुर(मनियां)। जिलके मनियां थाना इलाके में घर से दूर खेते में अकेले गई एक नाबालिग लड़की से बुधवार शाम सामुहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीडिता की मां की ओर से गुरूवार को दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि,पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।
पुलिस के अनुसार घटना थाना इलाके के लूला का पुरा गांव की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। पीडिता की मां के अनुसार बुधवार शाम को उसकी नाबालिग बेटी खेत पर गई थी। जहां गांव के ही आरोपी सुन्दर कुशवाह तथा उसके बहनोई ने उससे दुष्कर्म किया।
धौलपुर(मनियां)। जिलके मनियां थाना इलाके में घर से दूर खेते में अकेले गई एक नाबालिग लड़की से बुधवार शाम सामुहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीडिता की मां की ओर से गुरूवार को दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि,पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।
पुलिस के अनुसार घटना थाना इलाके के लूला का पुरा गांव की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। पीडिता की मां के अनुसार बुधवार शाम को उसकी नाबालिग बेटी खेत पर गई थी। जहां गांव के ही आरोपी सुन्दर कुशवाह तथा उसके बहनोई ने उससे दुष्कर्म किया।
50 लाख का डोडा-पोस्त पकड़ा
50 लाख का डोडा-पोस्त पकड़ा
सरवाड़ (अजमेर)। सरवाड़ थाना पुलिस ने गुरूवार को करीब 50 लाख रूपए का डोडा-पोस्त पकड़ कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डोडा पोस्त इंदौर से लाकर जैसलमेर भेजा जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक करीब 52 क्विंटल डोडा-पोस्त से भरे ट्रक को जब्त कर चालक को मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
गुरूवार तड़के 3 बजे सरवाड़ थाना पुलिस को डोडा-पोस्त से भरा ट्रक आने की सूचना मिली थी। इस पर पर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने पुलिस थाने के बाहर नाकाबंदी करा कर वाहनों की तलाशी लेना शुरू क र दी। इसी दौरान पुलिस ने बोरों से भरे एक ट्रक को रूकवाया और चालक से पूछताछ की तो उसने बोरों में पशु आहार भरा होना बताया। पुलिस ने जब बोरों को खुलवाकर देखना शुरू किया तो उसमें डोडा-पोस्त मिला।
पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने के डर से तलाशी के दौरान ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने बोरों का वजन कराया तो करीब 52 çक्ंवटल निकाला। इस घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इधर सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास स्वामी व पुलिस उप अधीक्षक सरिता सिंह ने सरवाड़ थाने पहुंचकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
सरवाड़ (अजमेर)। सरवाड़ थाना पुलिस ने गुरूवार को करीब 50 लाख रूपए का डोडा-पोस्त पकड़ कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डोडा पोस्त इंदौर से लाकर जैसलमेर भेजा जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक करीब 52 क्विंटल डोडा-पोस्त से भरे ट्रक को जब्त कर चालक को मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
गुरूवार तड़के 3 बजे सरवाड़ थाना पुलिस को डोडा-पोस्त से भरा ट्रक आने की सूचना मिली थी। इस पर पर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने पुलिस थाने के बाहर नाकाबंदी करा कर वाहनों की तलाशी लेना शुरू क र दी। इसी दौरान पुलिस ने बोरों से भरे एक ट्रक को रूकवाया और चालक से पूछताछ की तो उसने बोरों में पशु आहार भरा होना बताया। पुलिस ने जब बोरों को खुलवाकर देखना शुरू किया तो उसमें डोडा-पोस्त मिला।
पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने के डर से तलाशी के दौरान ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने बोरों का वजन कराया तो करीब 52 çक्ंवटल निकाला। इस घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इधर सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास स्वामी व पुलिस उप अधीक्षक सरिता सिंह ने सरवाड़ थाने पहुंचकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
बाड़मेर में विभिन मामले दर्ज .......हत्या सहित गंभीर अपराध दर्ज
बाड़मेर में विभिन मामले दर्ज .......हत्या सहित गंभीर अपराध दर्ज
बीते चौबीस घंटो में बाड़मेर जिले में विभिन थानों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किये जाकर अनुसन्धान शुरू किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार श्रीमति कानुदेवी पतिन भेराराम जाट नि. चौहटन ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की बकरियो को पानी व चारा के साथ जहर खिलाने से मोत होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
.इसी तरह रवीकुमार पुत्र सेतोषकुमार हरिजन नि. गांधीनगर बाड़मेर ने मुलजिम महावीर जैन वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा धोखधड़ी कर नौकरी लगाने का कहकर एक लाख रूपये लेकर नौकरी नही लगाना व वापिस रूपये मांगने पर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इधर श्गविन्दराम पुत्र रामाराम कुमावत भादरेस ने मुलजिम विकास शर्मा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी कर हार्इड्रोलीक मषीन अपने कब्जा मे लेकर फिरोती के पैसे मांगना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह पुरखाराम पुत्र धुधलाराम रेबारी नि. राणेरी ने मुलजिम देवाराम पुत्र गेसराराम रेबारी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा प्याजियो टेक्सी को तेजगति व लापरवाही से चलाने से रोड़ पर पलटी खिलाने से मुस्त. के काकार्इ भार्इ खेमाराम की मृत्यू होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह अमरखां पुत्र इमामखां मुसलमान नि. डबे का पार ने मुलजिम मोहेबखां पुत्र एलायखां मुसलमान नि. डबे का पार वगेरा 18 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमानो द्वारा एक राय होकर खतरनाक हथियारो से लैस होकर मुस्त. के खेत व ढाणी मे प्रवेष कर मुस्त. के पिता व अन्य के साथ मारपीट कर पिता इमाम की हत्या करना वगेरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह सोहेबखां पुत्र एलियासखांं मुसलमान नि. डबे का पार ने मुलजिम अमरखां पुत्र इमामखां मुसलमान नि. डबे का पार वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमानो द्वारा एक राय होकर लाठियो से लैस होकर खेत मे प्रवेष कर मुस्त. के पिता व अन्य के साथ मारपीट कर पिता एलियास की हत्या करना वगेरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इधर सहदेव चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी ने मुलजिम वासूदेव पुत्र सुखदेव चारण नि. देसूरी जिला पाली वगैरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बिना नम्बरी स्कार्पियो गाड़ी में बिना परमीट के अवैध 40 किलाग्राम पोस्त डोडा भरकर अपने कब्जा मे रखकर गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाने से पलटी खिलाने से मुलजिम थानाराम पुत्र चिमाराम जाट नि. नाकोड़ा की मृत्यू होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
--
.इसी तरह रवीकुमार पुत्र सेतोषकुमार हरिजन नि. गांधीनगर बाड़मेर ने मुलजिम महावीर जैन वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा धोखधड़ी कर नौकरी लगाने का कहकर एक लाख रूपये लेकर नौकरी नही लगाना व वापिस रूपये मांगने पर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इधर श्गविन्दराम पुत्र रामाराम कुमावत भादरेस ने मुलजिम विकास शर्मा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी कर हार्इड्रोलीक मषीन अपने कब्जा मे लेकर फिरोती के पैसे मांगना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह पुरखाराम पुत्र धुधलाराम रेबारी नि. राणेरी ने मुलजिम देवाराम पुत्र गेसराराम रेबारी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा प्याजियो टेक्सी को तेजगति व लापरवाही से चलाने से रोड़ पर पलटी खिलाने से मुस्त. के काकार्इ भार्इ खेमाराम की मृत्यू होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह अमरखां पुत्र इमामखां मुसलमान नि. डबे का पार ने मुलजिम मोहेबखां पुत्र एलायखां मुसलमान नि. डबे का पार वगेरा 18 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमानो द्वारा एक राय होकर खतरनाक हथियारो से लैस होकर मुस्त. के खेत व ढाणी मे प्रवेष कर मुस्त. के पिता व अन्य के साथ मारपीट कर पिता इमाम की हत्या करना वगेरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह सोहेबखां पुत्र एलियासखांं मुसलमान नि. डबे का पार ने मुलजिम अमरखां पुत्र इमामखां मुसलमान नि. डबे का पार वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमानो द्वारा एक राय होकर लाठियो से लैस होकर खेत मे प्रवेष कर मुस्त. के पिता व अन्य के साथ मारपीट कर पिता एलियास की हत्या करना वगेरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इधर सहदेव चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी ने मुलजिम वासूदेव पुत्र सुखदेव चारण नि. देसूरी जिला पाली वगैरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बिना नम्बरी स्कार्पियो गाड़ी में बिना परमीट के अवैध 40 किलाग्राम पोस्त डोडा भरकर अपने कब्जा मे रखकर गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाने से पलटी खिलाने से मुलजिम थानाराम पुत्र चिमाराम जाट नि. नाकोड़ा की मृत्यू होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
--
कनिष्ठ लेखाकार को रिश्वत लेते दबोचा
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को राजस्थान आवासन मंडल के कनिष्ठ लेखाकार कृष्ण कन्हैया गुप्ता को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि परिवादी अशीष मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि आवासन मण्डल के उप आवासन आयुक्त वृत तृतीय मे पदस्थ कृष्ण कन्हैया उसको आवंटित मकान की रजिस्ट्री कराने की एवज में 10 हजार रूपए मांग रहा है।
शिकायत पर ब्यूरो टीम ने अशीष मिश्रा से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों कृष्णा कन्हैया गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि परिवादी अशीष मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि आवासन मण्डल के उप आवासन आयुक्त वृत तृतीय मे पदस्थ कृष्ण कन्हैया उसको आवंटित मकान की रजिस्ट्री कराने की एवज में 10 हजार रूपए मांग रहा है।
शिकायत पर ब्यूरो टीम ने अशीष मिश्रा से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों कृष्णा कन्हैया गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
जन्मदिवस पर पद्मश्री रानी लक्ष्मी कुमारी चूंडावत ने व्यक्त की अपनी पीड़ा
राजस्थानी को मान्यता न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण
जन्मदिवस पर पद्मश्री रानी लक्ष्मी कुमारी चूंडावत ने व्यक्त की अपनी पीड़ा
जयपुर 24 जून। राजस्थानी भाषा की सुप्रसिद्ध लेखिका पद्मश्री रानी लक्ष्मीकुमारी चूंडावत ने कहा है कि 60 वर्ष के लम्बे संघर्ष के बाद भी राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इसके लिए प्रदेश व देश की सरकारें दोषी हैं। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को उनके 98वें जन्मदिन पर बनीपार्क स्थित उनके निवास पर आयोजित एक सम्मान समारोह में संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने यह पीड़ा व्यक्त की। अपनी अस्वस्थतता के बावजूद उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा विश्व की समृद्धतम भाषाओं में से एक है तथा इसके मान-सम्मान की रक्षा के लिए हर राजस्थानी को अपना फर्ज निभाना चाहिए।
समिति के संस्थापक एवं अन्तरराष्ट्रीय संगठक लक्ष्मणदान कविया एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के.सी. मालू ने चूंडावत को माला, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मालू ने कहा कि राजस्थानी भाषा की प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं भारतीय राजनीति में 40 वर्ष तक देश एवं प्रदेश की सेवा करने वाली रानी साहिबा ने 60 वर्ष तक साहित्य सृजन कर राजस्थानी भाषा के साहित्य भण्डार में श्री वृद्धि की है इसलिए प्रदेश की जनता की ओर से संघर्ष समिति ने उनका सम्मान कर अपना फर्ज निभाया है। सम्मान समारोह में रानी साहिबा के परिजन एवं संघर्ष समिति के ओमेन्द्र भादा, संभागीय महामंत्री इन्द्र सिंह हरमाड़ा, रघुवीर सिंह आदि ने उनको स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
जन्मदिवस पर पद्मश्री रानी लक्ष्मी कुमारी चूंडावत ने व्यक्त की अपनी पीड़ा
जयपुर 24 जून। राजस्थानी भाषा की सुप्रसिद्ध लेखिका पद्मश्री रानी लक्ष्मीकुमारी चूंडावत ने कहा है कि 60 वर्ष के लम्बे संघर्ष के बाद भी राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इसके लिए प्रदेश व देश की सरकारें दोषी हैं। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को उनके 98वें जन्मदिन पर बनीपार्क स्थित उनके निवास पर आयोजित एक सम्मान समारोह में संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने यह पीड़ा व्यक्त की। अपनी अस्वस्थतता के बावजूद उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा विश्व की समृद्धतम भाषाओं में से एक है तथा इसके मान-सम्मान की रक्षा के लिए हर राजस्थानी को अपना फर्ज निभाना चाहिए।
समिति के संस्थापक एवं अन्तरराष्ट्रीय संगठक लक्ष्मणदान कविया एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के.सी. मालू ने चूंडावत को माला, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मालू ने कहा कि राजस्थानी भाषा की प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं भारतीय राजनीति में 40 वर्ष तक देश एवं प्रदेश की सेवा करने वाली रानी साहिबा ने 60 वर्ष तक साहित्य सृजन कर राजस्थानी भाषा के साहित्य भण्डार में श्री वृद्धि की है इसलिए प्रदेश की जनता की ओर से संघर्ष समिति ने उनका सम्मान कर अपना फर्ज निभाया है। सम्मान समारोह में रानी साहिबा के परिजन एवं संघर्ष समिति के ओमेन्द्र भादा, संभागीय महामंत्री इन्द्र सिंह हरमाड़ा, रघुवीर सिंह आदि ने उनको स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
लड़की ने नहाती पड़ोसन का वीडियो बनाया और बेच दिया, भाई ने क्लिप देख करवाई एफआईआर
लखनऊ/बाराबंकी. एक लड़की ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली दूसरी लड़की की नहाते समय वीडियो बना ली। उसके बाद उसने अश्लील वीडियो को अपने दोस्तों और मोबाइल की दुकानों पर मोटी रकम लेकर बेच दिया। बाजार में बिक रही उस अश्लील वीडियो क्लिप्स को जब लड़की के भाई ने देखा तो उसके होश उड़ गए।
उसने वीडियो बनाने वाली लड़की को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर उस लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामला बाराबंकी के थाना सफदरगंज थाना क्षेत्र के है।
पीड़िता के भाई के मुताबिक, उसकी बहन का अश्लील एमएमएस बनाने वाली लड़की देह व्यापार करती है। वह इलाके में कई लड़कियों का अश्लील एमएमएस बना चुकी है। वह गांव में काफी अश्लीलता फैला रही है। वह वीडियो बनाकर मोबाइल की दुकानों पर अपलोड और डाउनलोड करने वालों से मोटी रकम में सौदा करती है।
पीड़िता के पिता के मुताबिक, उसकी इन हरकतों से गांव के लोग काफी परेशान हैं। वह लड़की घरों में घुसकर अक्सर लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाती रहती थी, लेकिन कोई भी उसके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। फिलहाल पुलिस ने अभी तक उस आरोपी लड़की को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामला दर्ज कर विवेचना करवाने की बात कह रही है।
पुलिस के मुताबिक, सफ़दरगंज़ में एक ऐसा प्रकरण संज्ञान में आया है। किसी महिला द्वारा एक महिला की कोई अश्लील क्लिपिंग बनाके अपलोड कर दी है। पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गयी है। थाने पर इसके आधार पर एटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कायम किया गया है। विवेचना के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। मुकदमा तहरीर के आधार पर कायम किया गया है।
उसने वीडियो बनाने वाली लड़की को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर उस लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामला बाराबंकी के थाना सफदरगंज थाना क्षेत्र के है।
पीड़िता के भाई के मुताबिक, उसकी बहन का अश्लील एमएमएस बनाने वाली लड़की देह व्यापार करती है। वह इलाके में कई लड़कियों का अश्लील एमएमएस बना चुकी है। वह गांव में काफी अश्लीलता फैला रही है। वह वीडियो बनाकर मोबाइल की दुकानों पर अपलोड और डाउनलोड करने वालों से मोटी रकम में सौदा करती है।
पीड़िता के पिता के मुताबिक, उसकी इन हरकतों से गांव के लोग काफी परेशान हैं। वह लड़की घरों में घुसकर अक्सर लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाती रहती थी, लेकिन कोई भी उसके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। फिलहाल पुलिस ने अभी तक उस आरोपी लड़की को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामला दर्ज कर विवेचना करवाने की बात कह रही है।
पुलिस के मुताबिक, सफ़दरगंज़ में एक ऐसा प्रकरण संज्ञान में आया है। किसी महिला द्वारा एक महिला की कोई अश्लील क्लिपिंग बनाके अपलोड कर दी है। पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गयी है। थाने पर इसके आधार पर एटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कायम किया गया है। विवेचना के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। मुकदमा तहरीर के आधार पर कायम किया गया है।
शराबियों ने थानेदार को जमकर पीटा
शराबियों ने थानेदार को जमकर पीटा
जयपुर। मंदिर के पास खुलेआम शराब पी रहे दो लोगों को एक उपनिरीक्षक का टोकना इतना भारी पड़ा कि उन्होंने थानेदार की जमकर पीटाई कर दी। मारपीट में उपनिरीक्षक के दोनों होंठ फट गए और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। मामला मंगलवार देर रात सुभाष्ा चौक थाना क्षेत्र के काले हनुमानजी मंदिर के समीप का है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुभाष्ा चौक थाना प्रभारी कुशाल सिंह ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक जिले सिंह मंगलवार को गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने इलाके के काले हनुमान मंदिर के समीप दो युवकों को कार की बोनट पर शराब की बोतल रखकर शराब पीते हुए देखा। उपनिरीक्षक ने उन्हें ऎसा करने से रोका। इससे नाराज होकर शराबी युवकों ने गाली-गलौच देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।शराबियों ने उपनिरीक्षक के मुंह पर ताबड़तोड़ मुक्के मारे,जिससे उसके दोनों होंठ फट गए और अन्य कई गंभीर चोटें भी आई। इसके बाद लहूलुहान उपनिरीक्षक ने थाने पर फोन कर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी,थाने के जाप्ते ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों व पीडित उपनिरीक्ष का मेडिकल मुआयाना कराया। घटना के संबंध में उपनिरीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने व राजकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है।
शिक्षा संकुल में वरिष्ठ लिपिक है आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उमेश कुमार वर्तमान में शिक्षा संकुल में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हैं। वहीं दूसरा व्यक्ति कर्ण कारोबारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी ब्रह्मपुरी व कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद बीते दिन न्यायालय में पेश किया गया,यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जैसलमेर/ 26 जून / भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही /
जैसलमेर/ 26 जून / भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही /
उपनिवेशन कार्यालय को किया सीज / नहरी क्षेत्र में भूमि आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत को लेकर हुई कार्यवाही /रिकॉर्ड की हो रही है जांच/
जैसलमेर में बुधवार A.C.B ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उपनिवेशन विभाग के कार्यालय पर छापा मारकर उसको सीज कर दिया , तथा ऑफिस को अन्दर से ताला लगाकर बंद कर दिया और रिकॉर्ड की जांच शुरू की , गौरतलब है की उपनिवेशन विभाग पर समय समय पर नहरी भूमि आवंटन में धांधलियों को लेकर आरोप लगते रहे हैं तथा इस बार भी भूमि आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत को लेकर A.C.B ने आज कार्यवाही करी,तथा उनका कार्यालय सीज कर दिया और रिकॉर्ड खंगालने की कार्यवाही शुरू कर दी है , इस दौरान उपनिवेशन विभाग के कार्यालय के बाहर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी तथा पूरे शहर में इस खबर को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म रहा।
--
जैसलमेर में बुधवार A.C.B ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उपनिवेशन विभाग के कार्यालय पर छापा मारकर उसको सीज कर दिया , तथा ऑफिस को अन्दर से ताला लगाकर बंद कर दिया और रिकॉर्ड की जांच शुरू की , गौरतलब है की उपनिवेशन विभाग पर समय समय पर नहरी भूमि आवंटन में धांधलियों को लेकर आरोप लगते रहे हैं तथा इस बार भी भूमि आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत को लेकर A.C.B ने आज कार्यवाही करी,तथा उनका कार्यालय सीज कर दिया और रिकॉर्ड खंगालने की कार्यवाही शुरू कर दी है , इस दौरान उपनिवेशन विभाग के कार्यालय के बाहर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी तथा पूरे शहर में इस खबर को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म रहा।
--
मवेशियों के तारबंदी में घुसाने का किया विरोध
मवेशियों के तारबंदी में घुसाने का किया विरोध
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच एक सीमा स्तंभ पर कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल एवं विंग कमांडर, पाकिस्तान सिंध रेंजर्स स्तरीय मासिक बैठक बुधवार कोपाकिस्तान के खोखरापार पिलर814 कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई।
सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में कमांडेंट आरके नेगी ने पाकिस्तान रेंजर्स प्रतिनिधि दल का स्वागत किया।बैठक में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बंकर, मोर्चा व ओपी टावर के निर्माण पर नाराजगी जताई । बैठक में मवेशी चराने की आड़ में तस्करी बढऩे की आशंका जताने के साथ ही पाकिस्तान के मवेशी सीमा पार कर भारतीय इलाके में प्रवेश करते हैं जिस पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं पाकिस्तान की ओर से बैठक में सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल की ओर से होने वाली सालाना फायरिंग पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आपत्ति जताई। भारतीय दल का नेतृत्व कोमंदेंत एम् एल गर्ग और पाक रेंजर का नेतृत्व मोहम्मद सिद्दीक ने किया
सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में कमांडेंट आरके नेगी ने पाकिस्तान रेंजर्स प्रतिनिधि दल का स्वागत किया।बैठक में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बंकर, मोर्चा व ओपी टावर के निर्माण पर नाराजगी जताई । बैठक में मवेशी चराने की आड़ में तस्करी बढऩे की आशंका जताने के साथ ही पाकिस्तान के मवेशी सीमा पार कर भारतीय इलाके में प्रवेश करते हैं जिस पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं पाकिस्तान की ओर से बैठक में सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल की ओर से होने वाली सालाना फायरिंग पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आपत्ति जताई। भारतीय दल का नेतृत्व कोमंदेंत एम् एल गर्ग और पाक रेंजर का नेतृत्व मोहम्मद सिद्दीक ने किया
राजस्थान में रिफायनरी पर बुरी फसी कांग्रेस
राजस्थान में रिफायनरी पर बुरी फसी कांग्रेस
. चन्दन सिंह भाटी
राजस्थान में प्रस्तावित रिफाइनरी बाड़मेर के पचपदर में ही लगेगी। इस घोषणा का सबसे बड़ा फायदा आने वाले विधानसभा चुनावो और
लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा इतना बड़ा होगी कि कांग्रेस राज्यमें दुबारा सरकार बनाने का सपना सपना न रह जाए सूबे मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत से लेकर कांग्रेस से छोटा बाड़मेर नेता इस बात को लेकर पुरे राजस्थान मेंसरकार की अब तक के इतिहास की सबसे से बड़ी उप्लब्दी के रूप में गिना रहेथे लेकिन लिलाला की जगह पचपदरा शिफ्ट करने का फेसला सरकार को भारी पड़ सकता है इस बात का आप अंदाजा सकते हो कि पचपदरा में घोषणा के बादकांग्रेस के मुख्यमंत्री,मंत्री .विधायक या नेता ने किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है फेसले के बाद राजनीति केजानकार यह मान रहे है कि पहले ही मारवाड़ और पुरे राजस्थान में जाट मतदाताभवरी प्रकरण में महिपाल मदेरणा के साथ जो कुछ हुआ उसके लेकर गहलोत और कांग्रेस से खासे नाराज है उसके बाद राजस्थान में मारवाड़ और यह तक किपुरे राजस्थान में जाटो के कदावर नेता कर्नल सोनाराम चोधरी के विधानसभाइलाके से प्रस्तावित रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट करने की घोषणा को जाट मतदाताओ में यह सन्देश जा रहा है कि एक बार सूबे के मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत ने कर्नल सोनाराम चोधरी साइड में कर दिया है इस बात को लेकर कर्नल सोनाराम चोधरी ने भी साफ़ कहा कि यह सब कुछ सूबे के मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत के कहने पर हुआ है
बाड़मेर जिले की पाच विधानसभासीटो जिनमे से बायतु ,बाड़मेर ,चोहटन शिव और गुदामालानी पर तो इसका सीधानुक्सान कांग्रेस को होगा इसके आलावा भी मारवाड़ के पाली जोधपुर जालोर जैसलमेर और नागोर में जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान इसी साल होने विधानसभा में पंहुचा सकते है साथ पुरे राजस्थान में भी इस जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर असर पड़ सकता है एक अनुमान के मुताबिक इस घोषणा से कांग्रेस को एक दर्जन सीटो पर नुकसान हो सकता है
जानकार यह भी मानते है कि अगले साल होने वाले लोकसभा सीटो पर भी इस घोषणा का खामियाजा तीन से चार लोकसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान पंहुचा सकते है यह वह लोकसभा सीटे है जहा पर कांग्रेस के साथ यह मतदाता पिछले कई दशको से हुए है बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा ,जोधपुर .पाली .जालोर -सिरोही लोकसभा इसके साथ ही नागोर लोकसभा के मतदाताओ पर भी कर्नल सोनाराम चोधरी दबदबा मान जाता है इसी महीने के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर ,बाड़मेर और जैसलमेर आकर चले गए थे लेकिन रिफायनरी के लिए जमीन अवाप्ति को लेकर एक शब्द भी नहीं बोलो जब से रिफायनरी के लिए भूमि अवाप्ति को लेकर विवाद हुआ तो सताधारी पार्टी के बाड़मेर जिले कांग्रेस विधायक ,मंत्री और सांसद को मानो साप सुंग गया कोईभी अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता है या आप कह सकते है कि आलाकमान ने
चुप रहने फरमान सुना रखा हो भाजपा अपनी सुराज संकल्प अगले माह जोधपुर संभाग में शरू करेगी महारानी वसुंधरा इस में मुदे को अब पूरी तरीके से भुनाएगी कि कांग्रेस सरकार को तो रिफायनरी लगानी
ही नहीं है इस साल होने विधानसभा चुनावो में वोट बटोरने के लिए थोठी घोषनाए कर रही है इस तरह कांग्रेस के बड़ा घाटा और भाजपा को मोटा फायदा होगा
इस बार कांग्रेस के परम्परागत जाट मतदाता नाराज चल रहे है उपर से गहलोत सरकार का निर्णय जाट मतदाताओको दूर करेगा का मतलब साफ है कि अब गहलोत को न तो खाते बन रही है और नही उगलते
लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा इतना बड़ा होगी कि कांग्रेस राज्यमें दुबारा सरकार बनाने का सपना सपना न रह जाए सूबे मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत से लेकर कांग्रेस से छोटा बाड़मेर नेता इस बात को लेकर पुरे राजस्थान मेंसरकार की अब तक के इतिहास की सबसे से बड़ी उप्लब्दी के रूप में गिना रहेथे लेकिन लिलाला की जगह पचपदरा शिफ्ट करने का फेसला सरकार को भारी पड़ सकता है इस बात का आप अंदाजा सकते हो कि पचपदरा में घोषणा के बादकांग्रेस के मुख्यमंत्री,मंत्री .विधायक या नेता ने किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है फेसले के बाद राजनीति केजानकार यह मान रहे है कि पहले ही मारवाड़ और पुरे राजस्थान में जाट मतदाताभवरी प्रकरण में महिपाल मदेरणा के साथ जो कुछ हुआ उसके लेकर गहलोत और कांग्रेस से खासे नाराज है उसके बाद राजस्थान में मारवाड़ और यह तक किपुरे राजस्थान में जाटो के कदावर नेता कर्नल सोनाराम चोधरी के विधानसभाइलाके से प्रस्तावित रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट करने की घोषणा को जाट मतदाताओ में यह सन्देश जा रहा है कि एक बार सूबे के मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत ने कर्नल सोनाराम चोधरी साइड में कर दिया है इस बात को लेकर कर्नल सोनाराम चोधरी ने भी साफ़ कहा कि यह सब कुछ सूबे के मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत के कहने पर हुआ है
बाड़मेर जिले की पाच विधानसभासीटो जिनमे से बायतु ,बाड़मेर ,चोहटन शिव और गुदामालानी पर तो इसका सीधानुक्सान कांग्रेस को होगा इसके आलावा भी मारवाड़ के पाली जोधपुर जालोर जैसलमेर और नागोर में जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान इसी साल होने विधानसभा में पंहुचा सकते है साथ पुरे राजस्थान में भी इस जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर असर पड़ सकता है एक अनुमान के मुताबिक इस घोषणा से कांग्रेस को एक दर्जन सीटो पर नुकसान हो सकता है
जानकार यह भी मानते है कि अगले साल होने वाले लोकसभा सीटो पर भी इस घोषणा का खामियाजा तीन से चार लोकसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान पंहुचा सकते है यह वह लोकसभा सीटे है जहा पर कांग्रेस के साथ यह मतदाता पिछले कई दशको से हुए है बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा ,जोधपुर .पाली .जालोर -सिरोही लोकसभा इसके साथ ही नागोर लोकसभा के मतदाताओ पर भी कर्नल सोनाराम चोधरी दबदबा मान जाता है इसी महीने के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर ,बाड़मेर और जैसलमेर आकर चले गए थे लेकिन रिफायनरी के लिए जमीन अवाप्ति को लेकर एक शब्द भी नहीं बोलो जब से रिफायनरी के लिए भूमि अवाप्ति को लेकर विवाद हुआ तो सताधारी पार्टी के बाड़मेर जिले कांग्रेस विधायक ,मंत्री और सांसद को मानो साप सुंग गया कोईभी अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता है या आप कह सकते है कि आलाकमान ने
चुप रहने फरमान सुना रखा हो भाजपा अपनी सुराज संकल्प अगले माह जोधपुर संभाग में शरू करेगी महारानी वसुंधरा इस में मुदे को अब पूरी तरीके से भुनाएगी कि कांग्रेस सरकार को तो रिफायनरी लगानी
ही नहीं है इस साल होने विधानसभा चुनावो में वोट बटोरने के लिए थोठी घोषनाए कर रही है इस तरह कांग्रेस के बड़ा घाटा और भाजपा को मोटा फायदा होगा
इस बार कांग्रेस के परम्परागत जाट मतदाता नाराज चल रहे है उपर से गहलोत सरकार का निर्णय जाट मतदाताओको दूर करेगा का मतलब साफ है कि अब गहलोत को न तो खाते बन रही है और नही उगलते
सदस्यता लें
संदेश (Atom)