गुरुवार, 27 जून 2013

शराबियों ने थानेदार को जमकर पीटा



शराबियों ने थानेदार को जमकर पीटा
जयपुर। मंदिर के पास खुलेआम शराब पी रहे दो लोगों को एक उपनिरीक्षक का टोकना इतना भारी पड़ा कि उन्होंने थानेदार की जमकर पीटाई कर दी। मारपीट में उपनिरीक्षक के दोनों होंठ फट गए और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। मामला मंगलवार देर रात सुभाष्ा चौक थाना क्षेत्र के काले हनुमानजी मंदिर के समीप का है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुभाष्ा चौक थाना प्रभारी कुशाल सिंह ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक जिले सिंह मंगलवार को गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने इलाके के काले हनुमान मंदिर के समीप दो युवकों को कार की बोनट पर शराब की बोतल रखकर शराब पीते हुए देखा। उपनिरीक्षक ने उन्हें ऎसा करने से रोका। इससे नाराज होकर शराबी युवकों ने गाली-गलौच देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।शराबियों ने उपनिरीक्षक के मुंह पर ताबड़तोड़ मुक्के मारे,जिससे उसके दोनों होंठ फट गए और अन्य कई गंभीर चोटें भी आई। इसके बाद लहूलुहान उपनिरीक्षक ने थाने पर फोन कर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी,थाने के जाप्ते ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों व पीडित उपनिरीक्ष का मेडिकल मुआयाना कराया। घटना के संबंध में उपनिरीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने व राजकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है।

शिक्षा संकुल में वरिष्ठ लिपिक है आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उमेश कुमार वर्तमान में शिक्षा संकुल में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हैं। वहीं दूसरा व्यक्ति कर्ण कारोबारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी ब्रह्मपुरी व कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद बीते दिन न्यायालय में पेश किया गया,यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें