जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को राजस्थान आवासन मंडल के कनिष्ठ लेखाकार कृष्ण कन्हैया गुप्ता को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि परिवादी अशीष मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि आवासन मण्डल के उप आवासन आयुक्त वृत तृतीय मे पदस्थ कृष्ण कन्हैया उसको आवंटित मकान की रजिस्ट्री कराने की एवज में 10 हजार रूपए मांग रहा है।
शिकायत पर ब्यूरो टीम ने अशीष मिश्रा से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों कृष्णा कन्हैया गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें