मंगलवार, 18 जून 2019

बीकानेर गौशाला में जहरीला चारा खाने से 62 गायों की मौत, वेटरनरी यूनिवर्सिटी की टीम मौके पर पहुंची*

बीकानेर गौशाला में जहरीला चारा खाने से 62 गायों की मौत, वेटरनरी यूनिवर्सिटी की टीम मौके पर पहुंची*

राजस्थान के बीकानेर में दुलचासर गोशाला में 62 गायों की मौत का मामला सामने आया है, जहां फूड प्वाइजनिंग होने के कारण सभी तबियत बिगड़ गई और उपचार के अभाव में 62 गायों की मौत हो गई. सूचना के बाद वेटरनरी यूनिवर्सिटी से भी पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का दल मौके पर पहुंचा और बीमार गायों का उपचार शुरू किया.

फूड प्वाइजनिंग से बिगड़ी गायों की तबीयत

जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ तहसील में स्थित दुलचासर गौशाला में खाने से फूड प्वाइजनिंग होने के कारण करीब 60 से ज्यादा गाय मौत के आगोश में सो गई. बताया जा रहा है कि रात को गायों को जो चारा दिया गया था उसमें जहरीला पदार्थ मिला होने के कारण गायों की तबीयत बिगड़ने लग गई थी. काफी देर तक एक के बाद एक गाय जमीन पर तड़पती रहीं. सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उपचार के अभाव में करीब 60 गायों की मौत हो गई....

दौसा हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो भाई सहित तीन की मौत*

दौसा हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो भाई सहित तीन की मौत*

राजस्थान के दौसा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल नेशनल हाईवे 21 पर दौसा के सिकंदरा चौराहे के समीप सोमवार रात करीब ढाई बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका पोस्टमार्टम कराया गया.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला

जानकारी के मुताबिक तीन बाइक सवार किसी रिश्तेदार के घर से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान सिकंदरा चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को कुचल दिया, जिसमें बाइक सवार तीनो की मौत हो गई. रात के समय जब पुलिस का गश्ती वाहन सिकंदार चौराहे से गुजर रहा था, तभी नेशनल हाईवे पर तीन शव पड़े मिले....

जेसलमेर आईपीएस अमित लोढ़ा होंगे बी एस ऍफ़ राजस्थान फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक*

*जेसलमेर आईपीएस अमित लोढ़ा होंगे बी एस  ऍफ़ राजस्थान फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक*


*जेसलमेर*


*बिहार केडर के आई.पी.एस ऑफीसर श्री अमित लोढ़ा राजस्थान फ्रन्ट्रीयर के नये महानिरीक्षक नियुक्त किये गए हैं*।

*वे वर्तमान महानिरीक्षक अनिल पालीवाल का स्थान लेंगे जो बी.एस.एफ में अपना डेप्युटेशन पूरा करने के बाद वापिस अपने राजस्थान केडर में लौट रहे हैं*।

 *नये महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की संभावना हैं। उनके पास एस.टी.सी जोधपुर व आई.जी(RR)FHQ का भी अतिरिक्त चार्ज रहेगा।*

*गौरतलब हैं अमित लोढ़ा जैसलमेर सेक्टर नोर्थ में भी करीब 3.5 साल तक डी.आई.जी के पद पर आसीन रहे थे*।

जैसलमेर जिला कलेक्टर से मिलकर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने पूनम स्टेडियम के विकास पर की चर्चा*

जैसलमेर जिला कलेक्टर से मिलकर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने  पूनम स्टेडियम के विकास पर की चर्चा*
 
*जिला कलेक्टर नमित मेहता ने दिखाई सह्रदयता,खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराने में कोई कमी नही रहेगी*

*जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से मंगलवार को मुलाकात कर पूनम स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सुविधाओ के विस्तार पर चर्चा की।विकास कार्यो को लेकर प्रमो नोट प्रस्तुत किया।।संघ के जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी,सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान ने पूनम स्टेडियम में तैयारी करने आने वाले सेकड़ो खिलाड़ियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए भामाशाह द्वारा प्याऊ निर्माण कर खेल परिषद को सौंपने पर चर्चा हुई।वही पॉइंम स्टेडियम में ग्रीन ग्रास लगाने पर व्यापक चर्चा हुई।साथ ही अलसुबह और देर शाम प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ियों को अंधेरे के कारण होने वाली दिक्कत से कलेक्टर को रूबरू करवाया।स्टेडियम में फिलहाल तीन हाई मास्ट लाइट लगी है जिसमे अधिकांस पर लाइट नही है।इस पर लाइट लगाने और हाई मास्ट की संख्या बढ़ाकर आठ करने का निवेदन किया ताकि खिलाड़ी अपनी तैयारी निर्बाध रूप से कर सके।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए खिलाड़ियों के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने पा विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि खेलो में जेसलमेर के खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराने में कोई कमी नही रखी जायेगी।।कलेक्टर के सकारात्मक रुख पर फुटबॉल संघ ने उनका आभार जताया।।*

जोधपुर फर्जी शपथपत्र मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने किया बरी*

जोधपुर फर्जी शपथपत्र मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने किया बरी*


काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। जोधपुर कोर्ट ने उन्हें फर्जी हलफनामे के मामले में बरी कर दिया है। सलमान ने काले हिरण शिकार मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट में बयान दिया था कि उनके हथियार का लाइसेंस खो गया है जबकि वह रिन्यूअल के लिए गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि उनके मुवक्किल सलमान खान का इरादा अदालत को गलत जानकारी देने की नहीं थी। वह गलत हलफनामा जमा नहीं कराना चाहते थे।

सलमान के वकील हस्तिमल सारस्वत ने मीडिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि कोर्ट में अपील की गई कि सलमान का इरादा हथियार के लाइसेंस की गलत जानकारी देना नहीं था। दरअसल उनके हथियार का लाइसेंस रिन्यूअल के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास भेजा गया था। इससे संबंधित बयान डिप्टी कमिश्नर पुलिस ने कोर्ट में भी दिया। इसके बाद कोर्ट ने सलमान की अपील को स्वीकारते हुए उन्हें इस केस से बरी कर दिया।

बता दें, साल 1998 में सलमान खान जब फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे बात तब की है। जोधपुर में सलमान को दो काला हिरन के शिकार करने का दोषी ठहराया गया था। इस मामले में सलमान खान को 5 साल की कैद की सजा भी सुनाई गई थी। इस मामले में तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे का नाम भी सामने आया था। लेकिन कुल 5 अन्य सह आरोपियों को इस मामले में बरी कर दिया गया था। सलमान खान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। मामसे में अब अगली सुनवाई 4 जुलाई को होनी है। इस बार कोर्ट में सलमान खान को मौजूद होने की हिदायत दी गई है।

बता दें, हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ सिनेमाघरों में आई है। 5 जून को रिलीज हुई फिल्म दो हफ्ते के अंदर 200 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर रही है। ओपनिंग डे पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी।

अब 17 जून तक यानी अपने 12वें दिन में फिल्म ने 195 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब साथ ही माना जा रहा है कि 18 जून को ‘भारत’ 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। बताते चलें चार दिन के भीतर सलमान खान की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखाया था।

बाड़मेर समेत 22 जिलों में मौसम विभागका ऑरेंज अलर्ट जारी

बाड़मेर समेत 22 जिलों में मौसम विभागका ऑरेंज अलर्ट जारी 



बाड़मेर समेत 22 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने को कहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में प्री मानसून  की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के कारण प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में तेज अंधड़ व बारिश की संभावना है। इधर बाड़मेर जिले में आज कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

बाडमेर रोहिड़े के पेड़ों की अवैध कटाई,तहसीलदार मूकदर्शक बने*

बाडमेर रोहिड़े के पेड़ों की अवैध कटाई,तहसीलदार मूकदर्शक बने*

*बाडमेर जिले के सिणधरी क्षेत्र के लुखो का तला में रोहिड़े के पेड़ों की अवैध कटाई बदस्तूर जारी । अब तक 30 से अधिक रोहिड़े के पेड़ कट चुके है।जबकि तहसीलदार,पुलिस और वन विभाग सूचना के बावजूद मूक दर्शक बने है।।देर रात्रि को रोहिड़े की कटाई के साथ रात को ही अवैध कटे पेड़ो का परिवहन किये जाने की सूचना है।चूंकि प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा यह कटाई की जा रही है तो हर कोई मामले को दबाने में लगे है। सूत्रानुसार तहसीलदार ने उप खण्ड अधिकारी को गलत तथ्य पेश किए।।मौके पर कटे पेड़ वीडियो में साफ दिख रहे है।मगर कोई कार्यवाही तहसीलदार ,वन बिभाग और पुलिस द्वारा नही की जा रही।।*

सोमवार, 17 जून 2019

*जयपुर आरपीएस एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी की एसीबी महानिदेशक से की शिष्टाचार भेंट*

*जयपुर आरपीएस एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी की एसीबी महानिदेशक से की शिष्टाचार भेंट*

    जयपुर, 17 जून। राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी ने सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) महानिदेशक श्री आलोक त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट की।

     नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रघुवीर सैनी के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्य दोपहर बाद एसीबी मुख्यालय पहुंचे। श्री त्रिपाठी ने नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को उनके निर्वाचन पर बधाई देते हुए पुलिस सेवा के अधिकारियों के हित के साथ आम जन की सेवा में ज्यादा तत्परता एवं कर्मठता से कार्य करने की शुभकामना दी। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य श्री बजरंग सिंह, श्रीमती सुलेश चैधरी, श्रीमती सरिता बड़गुजर, श्री संजीव भटनागर, श्री रायसिंह बेनिवाल, श्री नेमसिंह एवं श्री राजेन्द्र त्यागी उपस्थित थे।

पाक लड़कियों की चीन में होती है तस्करी, फर्जी शादी के जरिए कराते हैं वेश्यावृत्ति

पाक लड़कियों की चीन में होती है तस्करी, फर्जी शादी के जरिए कराते हैं वेश्यावृत्ति
पाक लड़कियों की चीन में होती है तस्करी, फर्जी शादी के जरिए कराते हैं वेश्यावृत्ति

पाकिस्तान और चीन के दलाल आपसी मिलीभगत कर देश में मानव तस्करी का गिरोह चला रहे हैं। वह गरीब परिवारों को रुपयों का लालच देकर उनकी बेटियों से चीनी नागरिकों की शादी कराते हैं।
फैसलाबाद, एपी। पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर की 19 साल की नताशा मसीह के गरीब मां-बाप ने चंद रुपयों के लालच में अपनी बेटी की शादी एक चीनी से करा दी थी। उन्हें लगा था कि विदेश जाकर उनकी बेटी आराम से रहेगी लेकिन हुआ इसका उल्टा। मसीह का पति ना सिर्फ उसे मारता-पीटता था बल्कि उसे वेश्यावृत्ति के लिए भी मजबूर करता था।

यह सब सहने वाली नताशा अकेली नहीं है। उसके जैसी सैकड़ों ऐसी पाकिस्तानी लड़कियां हैं जिनकी शादी के नाम पर चीन में तस्करी की जा रही है। इनमें से ज्यादातर लड़कियां पाकिस्तान के सबसे गरीब ईसाई समुदाय की हैं।

पाकिस्तान और चीन के दलाल आपसी मिलीभगत कर देश में मानव तस्करी का गिरोह चला रहे हैं। वह गरीब परिवारों को रुपयों का लालच देकर उनकी बेटियों से चीनी नागरिकों की शादी कराते हैं। फिर उन लड़कियों को चीन भेज दिया जाता है जहां उनके पति जबरन उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल देते हैं।

हाल में पुलिस द्वारा मारे गए छापों में यह मामला उजागर हुआ है। पंजाब प्रांत के मानवाधिकार और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एजाज आलम के अनुसार अब तक 500 लड़कियों की चीन में तस्करी की जा चुकी है। कुछ कार्यकर्ताओं के अनुसार यह आंकड़ा हजार तक पहुंच गया है।

जांचकर्ताओं को चुप रहने का आदेश

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन से भारी आर्थिक मदद मिल रही है। पाक सरकार दोनों देशों के आर्थिक संबंध खराब नहीं करना चाहती। इसी के चलते वरिष्ठ अधिकारियों ने जांचकर्ताओं को इस मामले में चुप रहने का आदेश दिया है।

चीन सरकार ने किया इन्कार

पाकिस्तान में चीन के राजदूत ने लड़कियों की तस्करी होने के आरोप से इन्कार किया है। इस महीने पाकिस्तान आए चीन के उपराष्ट्रपति वांग क्वीशन ने भी इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

पाकिस्तान में सेना और आइएसआइ की आलोचना करने वाले ब्लॉगर की हत्या

पाकिस्तान में सेना और आइएसआइ की आलोचना करने वाले ब्लॉगर की हत्या
पाकिस्तान में सेना और आइएसआइ की आलोचना करने वाले ब्लॉगर की हत्या

इस्लामाबाद, । पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार रात 22 साल के ब्लॉगर और पत्रकार मुहम्मद बिलाल खान की हत्या कर दी गई। बिलाल मुल्क की ताकतवर सेना और कुख्यात खुफिया एजेंसी आइएसआइ के आलोचक के तौर पर चर्चित थे।

डॉन अखबार में पुलिस अधीक्षक सदर मलिक नईम के हवाले से कहा गया है कि बिलाल को रविवार रात किसी का फोन आया था। इसके बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ इस्लामाबाद के जी-9 इलाके गए थे। वहां एक व्यक्ति मिला जो उन्हें जंगल में ले गया, जहां खान और उनके चचेरे भाई पर छुरे से हमला किया गया। इस हमले में खान की मौत हो गई और उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोगों ने गोलियां चलने की आवाज भी सुनीं। पुलिस ने आतंक रोधी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। बिलाल के पिता ने कहा, 'मेरे बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पैगंबर के बारे में बोला था।'

जे पी नड्डा बने BJP के कार्यकारी अध्यक्ष, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला

जे पी नड्डा बने BJP के कार्यकारी अध्यक्ष, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला
जेपी नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. (फाइल फोटो)


जगत प्रकाश नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में सोमवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बारे में बताते हुए रक्षा मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह ने पांच साल तक पार्टी अध्यक्ष का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया, अब अमित शाह गृहमंत्री हैं इसलिए उन्होंने किसी और को अध्यक्ष का दायित्व देने का आग्रह किया. संसदीय बोर्ड ने तय किया कि जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. इस बीच अमित शाह पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे.

जे.पी. नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पूर्व की एनडीए सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. उन्हें इस बार जब मंत्रिमंडल से अलग रखा गया, तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है.

जैसलमेर। खत्री समाज ने रक्तदान किया

जैसलमेर। खत्री समाज ने रक्तदान किया


ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज जैसलमेर द्वारा आज दिनांक 17 जून को स्थानीय जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खत्री समाज के उत्साही समाज बंधुओं व महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर इस रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया, और मानवता के इस पावन पुनीत कार्य में अपना रक्तदान कर अनुपम सहयोग किया, रक्तदान के अवसर पर ओमप्रकाश खत्री (पार्षद) ने जोड़े में आकर रक्त दान कर मिसाल पेश की।। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, आबकारी अधिकारी राकेश खत्री, आयकर अधिकारी लीलाधर खत्री, पूर्व यूआईटी चयरमेंन उमेद सिंह तंवर, रक्त कोष अधिकारी डॉ दामोदर खत्री, समाज सेवी कैलाश खत्री,समाज अध्यक्ष रमेश खत्री, उपाध्यक्ष अचलदास खत्री, सचिव ओमप्रकाश खत्री, कोशाध्यक्ष कपिल खत्री, सहकोसाध्यक्ष दीपक खत्री, व समाज के मौजूद गणमान्य समाज बंधु व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। एवं अस्पताल कर्मियों द्वारा पूर्ण भाव से सहयोग किया गया।।

देखे वीडियो। *जोधपुर अवैध संबंधों के चलते युवक को नँगा करके पीटा, पुलिस ने नहीं कि पुष्टि*

देखे वीडियो। *जोधपुर अवैध संबंधों के चलते युवक को नँगा करके पीटा, पुलिस ने नहीं कि पुष्टि*

जोधपुर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक एक युवक के हाथ बांधकर उसकी बेरहमी से डंडों और लाठियों से पिटाई कर रहे हैं।  युवक उनसे रहम की भीख मांग रहा है,लेकिन यह युवक उसके साथ लगातार बेहरहमी से पिटाई कर रहे। कुछ लोग उसे छोड़ देने को कह रहे हैं।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शेरगढ़ थाने इलाके का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम जयसिंह दुर्गापुरा रहने वाला है और केतु निवासी महिला बताई जा रही है। इसका गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध थे । अवैध संबंधों के चलते पीड़ित जयसिंह अक्सर इस महिला के घर आता जाता था। एक दिन  6 जून की रात को युवक को महिला के साथ परिवार के लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।  इसके बाद इस युवक की जमकर पिटाई की लाठियों और डंडों से पिटाई की आप देख सकते हैं इस वीडियो में युवक के कपड़े तक पिटाई करने वालों ने उतार दिए। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है।

जैसलमेर,जिले में 28 पषु षिविरों की स्वीकृति,3 हजार 630 पषुओं का होगा संरक्षण

   जैसलमेर,जिले में 28 पषु षिविरों की स्वीकृति,3 हजार 630 पषुओं का होगा संरक्षण



       जैसलमेर, 17 जून। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषांे की पालना में जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर जिले में अभाव संवत् 2075 में अभावग्रस्त क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गए बडे व छोटे पषुओं के लिए 28 पषु षिविर खोले जाने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके जरिये कुल 3630 पषुओं का संरक्षण हो सकेगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार ग्राम पदरोड़ा में 100, देवड़ा में 200, बडौड़ागांव में 100, ब्ररमसर में 100., भू गांव में 100 ,हसण का गांव में 125 , भोजका में 100, रिदवा में 180 ,रुपसी में 100 ,ताड़ाना में 150 ,बान्धा में 150, दव में 270 ,हटार में 100 , बलीदाद की बस्ती में 100 ,रहुकार का पार 125 , सूवार में 100 ,आलम का गांव में 100 ,कोहरियों का गांव में 100 ,रतन का गांव में 200 ,दबड़ी में 100 ,गूंजनगढ़ में 100 , लूणार में 290 ,जोगा में 190 ,धुलिया में 150 ,जामड़ा में 100, तथा तिबनसर में 200 पषुधन के लिए पषुषिविर खोलने की प्रषासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें बडे 3234 तथा छोटे 396 पषु सम्मिलित है।

झालावाड़/भीलवाड़ा एसीबी की दो जगहों पर बड़ी कार्यवाही..* *कनिष्ठ अभियंता व ग्राम सहायक एसीबी के हत्थे चढ़े* ...........................................

*झालावाड़/भीलवाड़ा एसीबी की दो जगहों पर बड़ी कार्यवाही..*

         *कनिष्ठ अभियंता व ग्राम सहायक एसीबी के हत्थे चढ़े*
...........................................


*झालावाड़/भीलवाड़ा*
एसीबी ने भीलवाड़ा व झालावाड़ में दो जगहों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ अभियंता व ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

*झालावाड़ एसीबी कार्यवाही नम्बर 01..*
*एसीबी ने झालावाड़ में कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ अभियंता निशांत दिव्यांशु साथ ही लाइनमैन आरिफ मोहम्मद को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।*

*यह कार्यवाही एसीबी के ASP भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में की गई।*

*भीलवाड़ा एसीबी की कार्यवाही नंबर.2*
*एसीबी ने कार्यवाही करते हुए ग्राम विकास अधिकारी पन्नालाल को 2500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।*

*एसीबी ने यह कार्यवाही एसीबी के ASP ब्रजराज सिंह चारण के नेतृत्व में हुई है।*