शनिवार, 6 अप्रैल 2019

बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं

बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं

बाड़मेर, 06 अप्रैल। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के तहत पांचवे दिन शनिवार को एक भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। रविवार को राजकीय अवकाश के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था। इस दौरान शनिवार को कोई भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंचा। शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए पांच नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। नाम निर्देशन पत्र खरीदने वालांे मंे दीपाराम, कैलाश चौधरी, मोतीराम, मूलाराम एवं विश्वप्रतापसिंह शामिल है। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 20 लोग नाम निर्देशन पत्र खरीद चुके हैं। उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथि 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। 

कर्नल सोनाराम 9 अप्रैल को बाड़मेर से नामांकन दाखिल करेंगे

कर्नल सोनाराम 9 अप्रैल को बाड़मेर से नामांकन दाखिल करेंगे 

बारमेर भाजपा से कैलास चौधरी को टिकट मिलने के बाद वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ९ अप्रैल को अपना निर्दलीय नामंकन दाखिल करेंगे ,कर्नल भाजपा में रहेंगे या छोड़ेंगे इस पर निर्णय नहीं लिया,नामांकन भरने की घोषणा पर उनके कार्यकर्ता जोश में हे 

बाडमेर जैसलमेर से कैलाश चौधरी होंगे भाजपा के प्रत्यासी

बाडमेर जैसलमेर से कैलाश चौधरी होंगे भाजपा के प्रत्यासी


[ *बाडमेर से भाजपा ने कैलाश चौधरी को बनाया उम्मीदवार,कर्नल सोनाराम चौधरी और पूर्व आईपीएस महेंद्र चौधरी पिछड़े*

 *कैलाश चौधरी हाल ही के विधानसभा चुनाव में बायतु से भाजपा उम्मीदवार के रूप में तीसरे स्थान पर रहकर चुनाव हार गए थे। संघ  की लॉबी के समर्थन से टिकट पाने में सफल रहे।वसुंधरा राजे कर्नल और पूर्व आईपीएस महेंद्र सिंह चौधरी को आश्वासन देती रही।आखिरकार टिकट पाने में कैलास चौधरी सफल हुए।।*

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

बीजेपी गवाएगी राजपूत व रावणा राजपूतो के वोट* *वजह रहेगी हनुमान बेनीवाल की बीजेपी में एंट्री* *हनुमान बेनीवाल के भाजपा में आने से कांग्रेस को राहत*

*बीजेपी गवाएगी राजपूत व रावणा राजपूतो के वोट*

*वजह रहेगी हनुमान बेनीवाल की बीजेपी में एंट्री*

*हनुमान बेनीवाल के भाजपा में आने से कांग्रेस को राहत*

*अशौक गहलोत ने बेनीवाल की शर्तें नही मानी, भाजपा ने मांन ली*

विधान सभा चुनाव में जिस बोतल में भाजपा की गोद मे बैठकर भाजपा को ही नाच नचाया आज उसी बोतल में कमल खिलाने के असफल प्रयास भाजपा कर रही है। विधानसभा चुनाव में आर एल पी ने किसान और दलित के नाम पर जाटों और मेघवालों की एकजुटता को तार तार कर भाजपा को किनारे लगा दिया जबकि टास्क कांग्रेस को ठिकाने लगाने की थी।मगर वसुंधरा राजे ,कर्नल सोनाराम चौधरी और हनुमान बेनीवाल की तिकड़ी ने भाजपा की लुटिया डुबो दी। विधानसभा चुनाव के बाद इसे कर्नल सोनाराम ने खुद स्वीकार किया।।हनुमान बेनीवाल की कट्टरता का शिकार खुद कर्नल सोनाराम और बायतु से कैलाश चौधरी हुए दोनो हारे।।उन्हें न तो जाट और नही अन्य जातियों के पर्याप्त वोट मिले मसलन चुनाव बुरी तरह हारे।।अब दोनो लोकसभा में दावेदारी कर रहे।।भाजपा की मजबूरी है उनके पास तीन उम्मीदवार थे।जिसमें सबसे सशक्त पूर्व आईपीएस महेंद्र चौधरी थे मगर कर्नल और कैलाश की राजनीति का शिकार भाजपा में आने से पहले हो गए।।कैलाश संघ के माध्यम से और कर्नल वसुंधरा राजे के माध्यम से टिकट की दावेदारी जता रहे।।इधर दोनो उसी हनुमान बेनीवाल का दामन थाम हुए है।इन्हें अब भी लगता है कि हनुमान बेनीवाल ही इनकी डूबती नैया बचा सकता है जबकि आनंदपाल प्रकरण के बाद राजपूत और राणा राजपूतों की आंखों की किरकीरो बने हनुमान बेनीवाल के प्रति आज भी वही आक्रोश है कल तक के धड़ा राजपूत रावणा राजपूत भाजपा के साथ था।हनुमान बेनीवाल के भाजपा में आने से आनंदपाल प्रकरण की याद ताजा हो गई।सोया स्वाभिमान जागा। सबसे पहले नागौर में ही जागा।।सोसल मीडिया पर विपरीत टिपणियां अभी भी जारी है।।हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ आने पर भाजपा समर्थक ही सवाल उठा रहे।।भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बेनीवाल नामक तीर से अशौक गहलोत और वसुंधरा राजे का शिकार  करना चाहते।हनुमान की सहायता से जोधपुर में वैभव गहलोत को हराना और राजस्थान की राजनीति से वसुंधरा को पूरी तरह आउट करने।।वसुंधरा राजे कभी नही चाहती कि हनुमान बेनीवाल भाजपा के साथ आये क्योंकि वो जानती है कि हनुमान को साथ लेना मतलब गले मे घण्टी बांधना।अब विधानसभा चुनाव के बाद जाट मेघवाल हनुमान से सावधान हो गए।।नागौर और बाडमेर में हनुमान के नाम नाम का कितना जादू चलता यह समय के गर्भ में है मगर पिछले लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल को सिर्फ एक लाख चालीस हजार वोट ही मील जमानत गंवा बैठे थे। यह सब जानते है बेनीवाल लोकसभा चुनाव में सफल नही होगा।।राजपूत राणा राजपूतों को ज्योति मिर्धा से कोई बैर नही ।बाडमेर में स्थानीय जाट नेता प्रभावी रहेंगे।।ऐसे में हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ आने की सार्थकता पर भाजपा के लोग ही सवाल उठा रहे।।ईधर अशौक गहलोत के साथ हनुमान बेनीवाल ने मीटिंगे की।बेनीवाल की प्राथमिकता कांग्रेस थी मगर अशौक गहलोत बेनीवाल को शर्तो के साथ कांग्रेस के साथ लाना नही चाहते मसलन मामला नही बैठा तब भाजपा को और रुख किया।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

मानवेन्द्र सिंह और हरोश चौधरी ने मन्त्रणा की*,मानवेन्द्र सिंह के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने रणनीति पे की चर्चा*

मानवेन्द्र सिंह और हरोश चौधरी ने मन्त्रणा की*,मानवेन्द्र सिंह के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने रणनीति पे की चर्चा*

*मानवेन्द्र सिंह और हरोश चौधरी ने मन्त्रणा की*


जेयपुर लोकसभा क्षेत्र बाडमेर जेसलमेर के कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के साथ जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति पे व्यापक चर्चा की खास तौर से मानवेन्द्र सिंह के विरोधी माने जाने वाली राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ अकेले में मन्त्रणा हुई।।दोनो की मुलाकात आत्मीय और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए।।दोनो को एक साथ देख कांग्रेस नेता काफी खुश नजर आ रहे थे।।इससे पूर्व वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी ,मेवाराम जैन,पदमाराम मेघवाल,मदन प्रजापत,अब्दुल गफूर अहमद,शम्मा बानो ,अध्यक्ष फतेह मोहम्मद सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने रणनीति और नामांकन रैली में ककार्यकर्ताओ को जुटाने की रणनीति पर चर्चा की।।

बाड़मेर, -तिलवाड़ा पशु मेलांे मंे सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से बनाया भारत का नक्शा।

भारत का नक्शा बनाकर दिया मतदान करने का संदेश
बाड़मेर, -तिलवाड़ा पशु मेलांे मंे सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से बनाया भारत का नक्शा।


बाड़मेर, 04 अप्रैल। तिलवाड़ा पशु मेले मंे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से भारत का नक्शा बनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगांे ने चुने अपना भविष्य, वोट करें अवश्य का संदेश दिया।
बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के शुंभकर एवं सीमांत प्रहरी के रूप मंे जाने वाले रेगिस्तान के जहाज ऊंट की मदद से तिलवाड़ा पशु मेले मंे गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन मंे अनूठा कीर्तिमान बनाया गया। इस दौरान सैकड़ांे ऊंटांे की मदद से भारत का नक्शा बनाने के साथ आमजन को संदेश दिया गया कि उनको लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान करने के लिए आवश्यक रूप से जाना है। स्वयं मतदान करने के साथ अन्य मतदाताआंे को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा. रामेश्वरी चौधरी, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक अमीलाल सारण समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने लोकसभा चुनाव में 29 अप्रैल को समस्त मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

जेल से उद्योगपति की हत्या करने की योजना का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार*

जेल से उद्योगपति की हत्या करने की योजना का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार*


सीकर:/ पुलिस ने एक जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति की हत्या करने का षड़यंत्र का पर्दाफाश करते हुये छह आरोपियों को गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डा.अमनदीप कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाला धमेन्द्र जाट, सुरेन्द्र निठारवाल ( 25), सदर थाना क्षेत्र के सुरेश जाट, नीमकाथाना थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप जांगीड़, नारनोल निवासी चन्द्रशेखर जांगीड़, लक्ष्मणगढ़ के प्रतापपुरा निवासी सुरेन्द्रसिंह उूर्फ पिन्टू जाट शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेन्द्रसिंह उूर्फ पिन्टू जाट एवं चन्द्रशेखर जांगीड़ वर्तमान में अलवर जेल में बंद है जबकि सुरेन्द्र निठारवाल जयपुर जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जेल में रहकर जेल से बाहर नवीन अपराधियों के सहयोग से फरार होकर लक्ष्मणगढ के एक उभरते हुये जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति की हत्या करने की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार सीकर के पलासना बाईपास पर गत 29 मार्च को पेट्रोल पम्प पर डकैती बनाते हुये गिरफ्तार किये गये बदमाशों से विस्तृत पुछताछ में इस  षड़यंत्र सामने आया है। पैट्रोल पम्प लूटने की योजना भी जनप्रतिनिधि की हत्या करने के लिये राशि का जुगाड़ करने की कड़ी में ही की गई थी।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो पिस्तौल, सात कारतूस, दो बाईक, मिर्ची पाउड़र एवं लोहे के पाइप बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से आगे की पुछताछ कर रही है।

134 किलो अफीम बरामद* *अफीम माफिया व नारकोटिक्स अधिकारी के घर छापा*

134 किलो अफीम बरामद*

*अफीम माफिया व नारकोटिक्स अधिकारी के घर छापा*

चित्तौड़गढ़/  विगत दिनों एसीबी कोटा द्वारा तत्कालीन नारकोटिक्स उपायुक्त सही राम को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था उसी सिलसिले में कोटा एसीबी वे राजसमंद एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी श्री सुधीर यादव के मकान पर दबिश दी गई तो उसके मकान पर 14 ग्राम ब्राउन शुगर व ₹82000 नगद बरामद हुए तथा पूछताछ के दौरान अफीम मुखिया श्री छगन जाट निवासी गोरा जी का निंबाहेड़ा पुलिस स्टेशन कपासन की भी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने की जानकारी एसीबी को मिलने पर एसीबी द्वारा उसके मकान पर दबिश देकर 134 किलो अफीम तथा ₹500000 नगद एवं 8 क्विंटल डोडा चूरा बरामद हुआ जिसका खुलासा किया जाना बाकी है एसीबी की जाट के यहां कार्रवाई जारी है

जैसलमेर चोरी की वारदात का 24 घण्टा मे पर्दाफाश, चोरी हुआ माल बरामद, दो मुल्जिम गिरफ्तार

जैसलमेर चोरी की वारदात का 24 घण्टा मे पर्दाफाश, चोरी हुआ माल बरामद,
दो मुल्जिम गिरफ्तार

            जैसलमेर प्रार्थी किशारेसिह राठोड पुत्र भंवरसिह राठोड जाति राजपुत उम्र 56 वर्ष गांव पोस्ट सिघाना पुलिस थाना डिडवाना जिला नागौर (राज॰) 341303 हाल सुरक्षा प्रबन्धक धीरु भाई सोलर प्लांट धुडसर (पोकरण)  ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की धुडसर सोलर पावर प्लांट की सुरक्षा कि पुर्ण जिम्मेदारी मेरे जिम्मे है। प्लांट कि सुरक्षा हेतु सुरक्षा प्रहरी लगे हुये है। जिसके तहत एएसएम भागसिह ने दिनांक 02.04.2019 को जब एएसजी इलाके मे राउण्ड लिया तो पता चला कि एसएसजी प्लेटोके निचे 165 जीएमएम तांबे की अर्थिग तार लगभग 800 मीटर व काले रंग की 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट दिनांक 31 व 01 कि मध्यरात्रि कम्पनी मे प्लेटो कि धुलाई करने या रात्रि मे हाईट वर्क करने वाले कोई लेबर ले गये है उक्त सामान कम्पनी मे बिना किसी को पुछे चुरा कर प्लान्ट की पश्चिम लाईट की दिवार के उपर से बाहर डालकर ले जाने के पेरो के 2 (दो) 3 (तीन) आदमियो के निशान नजर आ रहे है।वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर माल मुल्जिम तलाश शुरू की गयी।

पुलिस कार्यवाही
             चोरी की घटना को गभीरता से देखते लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरण कंग के निर्देशन मे अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा जिला जैसलमेंर व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई नि0पु0 के नेतृत्व मे  हैड कानि अनोपाराम विश्नोई, कानि जयप्रकाश, गोपालसिह की टीम का गठन किया गया व खास मुखबिरों से सम्पर्क किया गया व सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गयी तो सदिग्ध मगराज पुत्र डुंगरराम जाति भील निवासी धुडसर एवं भागीरथ पुत्र दुर्गाराम जाति भील निवासी झलारिया को दस्तयाब कर पुछताछ की गयी तो धुडसर कम्पनी मे चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। मुल्जिमो से गंहन पुछताछ जारी है।  मुल्जिमो की निशादेही से चोरी हुवे 4 पानी की सिन्टेक्स टंकीया, 2 ग्राईन्टर मशीन, एक बडी मशीन लाईट बरामद की गयी है। मुल्जिमो से पुछताछ जारी ओर भी वारदात खुलने की सम्भावना है।

लोकसभा चुनाव-2019: बीकानेर में मेघवाल के जनसंपर्क में भाटी समर्थकों का हंगामा

लोकसभा चुनाव-2019: बीकानेर में मेघवाल के जनसंपर्क में भाटी समर्थकों का हंगामा

लोकसभा चुनाव-2019: बीकानेर में मेघवाल के जनसंपर्क में भाटी समर्थकों का हंगामा


बीकानेर में गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. भाटी समर्थकों ने अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाटी और मेघवाल के समर्थकों में हाथापाई भी हुई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के समर्थकों को अलग-अलग कर मामले को शांत कराया.


मेघवाल दिन में बीकानेर शहर में जनसपंर्क कर रहे थे. इसी दौरान भाटी समर्थक कुछ कार्यकर्ता आए और उन्होंने मेघवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनको काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. इससे वहां माहौल गरमा गया। इस पर दोनों के समर्थक आपस में उलझ गए और हाथापाई पर उतर आए और वहां जोरदार हंगामा हो गया. इस बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के समर्थकों को अलग-अलग किया

बाड़मेर चिकित्सा संस्थानों का सीएम&एचओ द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया

बाड़मेर चिकित्सा संस्थानों का सीएम&एचओ द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया 


चिकित्सा संस्थानों का गर्मी के मौसम को देखते हुए सीएम&एचओ डॉ कमलेश चौधरी द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया ! जिसमे गर्मी के मौसम में लू-ताप घात से बचने के लिए  आवश्यक दवाइयों के भण्डारण व् लोगो को गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए !  लोगो में लू से बचाव के लिए स्वास्थय वार्ता एवं पेम्पलेट के मध्यम से जन जाग्रति लाई जाए ! पीएचसी कोरना, मंडली, सिमरखिया एवं थोब की  बायोमेत्रिक मशीन में समस्त स्टाफ की बायोमेत्रिक उपस्थिती की जाँच की गई ! कोरना पीएचसी में आवश्यक दवाइयों की संख्या कम पाईगई ! जिसके तहत  चिकित्सा अधिकारी को कम से कम 200 तरह की दवाइयां चिकित्सा संसथान में रखने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके ! पीएचसी मंडली के निरक्षण करने पर सीएम&एचओ को पीएचसी गेट पर गंदगी का आलम मिला ! जिसके लिए पीएचसी मंडली इंचार्ज चिकित्सक को इसे तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए एवं हॉस्पिटल परिसर को हमेशा साफ रखने के निर्देश दिए ! साथ ही 108 का निरिक्षण करने पर पाया गया की पिछले 3 महीने से एसी ख़राब पड़ा हे तथा सकसन मशीन नहीं पाई गई ! 108 के उच्च अधिकारियो को इसके लिए   आवश्यक निर्देश गए !पीएचसी सिमरखिया में जनप्रतिनिधि से चिकित्सालय के लिए जमीन के लिए चर्चा की गई ! पीएचसी थोब व् सिमरखिया में एएनएम द्वारा ममता कार्ड की प्रतिलिपि का संधारण नहीं किया जा रहा था ! चिकित्सा अधिकारीयों को इस हेतु अवगत करवा कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ! निरिक्षण के दोरान आशाओ  के पास आशा डायरी नहीं पायी गई अत उन्हें सत्र के दौरान ड्यू लिस्ट व् आशा डायरी रखने के निर्देश दिए गए!

बाड़मेर,चारा डिपो एवं पशु शिविर खोलने के लिए आनलाइन आवेदन करने होंगे

बाड़मेर,चारा डिपो एवं पशु शिविर खोलने के लिए आनलाइन आवेदन करने होंगे

बाड़मेर, 04 अप्रैल। अभाव संवत 2075 के तहत संचालित होने वाली राहत गतिविधियांे मंे चारा डिपो एवं पशु शिविर संचालित करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत, सहकारी समिति एवं ग्राम दुग्ध उत्पादन समिति को आनलाइन आवेदन करने होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त तहसीलदारांे को निर्देशित किया गया है कि वे चारा डिपो एवं पशु शिविर संचालित करने के लिए ग्राम पंचायतांे, सहकारी समितियांे एवं ग्राम दुग्ध उत्पादन समितियांे को आन लाइन आवेदन करने के निर्देश दिए। आफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

बाड़मेर,लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं



ईवीएम तैयारकर्ता स्टाफ का प्रशिक्षण आज
बाड़मेर, 04 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए विधानसभावार नियुक्त ईवीएम तैयारकर्ता स्टाफ का प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 अप्रैल से आयोजित होगा। इसके लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर दक्ष प्रशिक्षक मुकेश पचौरी एवं डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता मांगूसिंह राठौड़ तथा जिला परिषद सभाकक्ष मंे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य पांचाराम एवं राउमावि बालोतरा के व्याख्याता राजेश नामा ईवीएम तैयारकर्ता स्टाफ को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे प्रशिक्षण देंगे। उनके मुताबिक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रातः 9.30 बजे एवं बाड़मेर तथा बायतू विधानसभा क्षेत्र के लिए दोपहर 2 बजे प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी तरह जिला परिषद सभाकक्ष मंे पचपदरा एवं सिवाना के लिए प्रातः 9.30 बजे एवं गुड़ामालानी तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र के लिए दोपहर 2 बजे प्रशिक्षण आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि ईवीएम तैयारकर्ता के रूप मंे नियुक्त कार्मिकांे को निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे उपस्थित होने के लिए पाबंद करें।

संपतियांे के विरूपण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी
बाड़मेर, 04 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने लोकसभा आम चुनाव के दौरान संपत्तियों के विरूपण की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों-कार्यकर्ताओं की ओर से निर्वाचन एवं प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर, कट आउट, नारे, प्रतीक चिह्नों एवं चित्रों का अंकन कर सार्वजनिक, सरकारी एवं गैर-सरकारी सम्पत्तियों, भवनों को भद्दा एवं खराब करना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में माना जाएगा। उन्हांेने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी ध्वज दण्ड, ध्वज टांगने, सूचनाएं चिपकाने, नारे लिखने, टांगने या लगाने आदि के लिए निर्धारित स्थान के अतिरिक्त सार्वजनिक, सरकारी, गैर सरकारी, निजी भूमि-भवनों एवं सम्पत्तियों का उपयोग नहीं कर सकेगा। उनके मुताबिक कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी पोस्टर, बैनर, कट आउट, नारे इत्यादि केवल स्थानीय निकाय की ओर से नियत एवं उपलब्ध कराने गये स्थानों पर निर्धारित दर का भुगतान कर स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात ही प्रदर्शित कर सकेंगे। इसके अलावा सरकारी भवनों पर किसी भी राजनीतिक दल एवं उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार से चुनाव प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नहीं करने देने के लिए पाबंद किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि महत्वपूर्ण चौराहों, राजकीय वाहनांे, मील के पत्थरों, रेलवे क्रोसिंग के नोटिस बोर्ड, रेलवे प्लेटफॉर्म के नाम पट्ट, बस टर्मिनलों पर मार्ग निर्देश दिखाने वाले साइन बोर्ड अथवा अन्य नोटिस-साइन बोर्ड सार्वजनिक सम्पत्तियों की श्रेणी में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त जन उपयोगी सुविधाएं एवं संपतियां इसमें शामिल मानी जाएंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सार्वजनिक-राजकीय सम्पत्तियों पर किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री लगाना निषेध रहेगा। संबंधित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत की ओर से इसके लिए नियत स्थानों पर ही सक्षम स्वीकृति लेकर सामग्री प्रदर्शित की जा सकेगी। निजी सम्पत्ति मालिक की लिखित अनुमति लेकर ही अस्थायी एवं आसानी से उतारे जा सकने वाली प्रचार सामग्री प्रदर्शित की जा सकेगी। लिखित स्वीकृति के लिए रिटर्निग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अधिकारियांे को कोई भी लिखित स्वीकृति देने से पूर्व चुनाव आयोग के आदेश-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं
बाड़मेर, 04 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में बाड़मेर सीट के लिए गुरूवार को तीसरे दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था। इस दौरान पहले दिन कोई भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंचा। उनके मुताबिक नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथिद 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित  किए  जाएंगे। 

एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम आज
बाड़मेर, 04 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता एवं लोकसभा चुनाव मंे शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताआंे को प्रेरित करने के लिए जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे शुक्रवार को एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम का आयोजन होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान आमजन, विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से एक शाम मतदाता जागरूकता मंे उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने आंगनवाडी पाठषालाओं का किया औचक निरीक्षण,

   जैसलमेर,जिला कलक्टर ने आंगनवाडी पाठषालाओं का किया औचक निरीक्षण,

पाठषाला बंद पाए गए, कार्यकर्ता व सहायिका को हटाने के दिए निर्देष

पाठषाला पर पोषाहार व्यवस्थाओं में सुधार लाने के दिए निर्देष

      जैसलमेर, 04 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को आंगनवाडी सेवाओं का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम बडाबाग, लौद्रवा, छत्रैल, चूंधी आंगनवाडी पाठषालाओं का निरीक्षण किया तो निरीक्षण के वक्त छत्रैल, चूंधी, लौद्रवा के आंगनवाडी पाठषालाएं बंद पाई गई। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लिया एवं कहा कि गुरूवार को दिन आंगनवाडी पाठषालाओं में पोषाहार वितरण का दिवस होता है उस दिन बंद पाया जाना अनियमितता का परिचायक है।

       जिला कलक्टर मेहता ने बंद पाए गए आंगनवाडी पाठषालाओं की आंगनवाडी कार्यक्रर्ताओं एवं सहायिकाआंे को तत्काल ही हटाने के उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को मौके पर निर्देष दिए। उन्होंने इस प्रकार की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की एवं उप निदेषक को निर्देष दिए कि वे इस संबंध में संबंधित महिला पर्यवेक्षक को भी नोटिस जारी करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि आंगनवाडी पाठषाला की माॅनिटरिंग व्यवस्थाआंे में सुधार लावें एवं संबंधित महिला सुपरवाईजर एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी निर्देषित किया जावे कि वे सभी आंगनवाडी पाठषालाओं की प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग करंे एवं समय पर बच्चों को पोषाहार वितरण हो।

       जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम बडाबाग आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहां का केन्द्र निजी कमरे में संचालित होना पाया गया। इस संबंध में आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती देवी सौलंकी से जानकारी ली तो बताया कि पूर्व में यह पाठषाला विद्यालय में संचालित थी लेकिन अब वहां से हटा दिया है। इस व्यवस्था को देखते हुए जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बडाबाग का भी निरीक्षण किया एवं प्रधानाध्यापक को निर्देष दिए कि वे एक कक्ष आंगनवाडी केन्द्र के संचालन के रूप में प्रदान करेंगंे। उन्होंने बडाबाग पाठषाला के निरीक्षण के समय सहायिक उपस्थित नहीं होने पर उसे भी हटाने के निर्देष दिए। उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ता को निर्देष दिए कि वे पाठषालाओं में बच्चों को समय पर पोषाहार का वितरण करें वहीं प्री षिक्षा के रूप में उसे सही ढंग से संचालित कर उन्हें प्री स्कूली षिक्षा का ज्ञान अर्जन करावें।

       जिला कलक्टर मेहता ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बडाबाग के निरीक्षण के दौरान मिड-डे-मील पोषाहार व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं वहां पकाए जा रहंे पोषाहार की जानकारी ली। उन्होंने यहां पर कक्षा 4 में जाकर वहां अध्ययनरत विद्यार्थीयों से गणित की जोड बाकी बच्चांे से करवाई वहीं उनकी क्लास लेकर एक षिक्षक की भूमिका भी अदा की। उन्होंने विद्यार्थीयों से सामान्य ज्ञान से प्रष्न भी पूछें जिसका जवाब बच्चों ने दिया। उन्होंने बच्चों से भविष्य में क्या बनोगें उसकी भी जानकारी उनसे ली। उन्होंने बच्चांे से उनके घर में शौचालय बनें हुए है या नहीं की भी जानकारी ली तो 10-12 बच्चों ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं बने हुए है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बच्चों को सीख दी कि वे आज ही अपने घर जाकर अपने माता-पिता को कहेगंे कि वे अपने घर में अवष्य ही शौचालय निर्माण करावें, और यह भी बतावें कि जिला कलक्टर ने उन्हें शौचालय बनाने की बात कही है तो अवष्य ही शौचालय बनाना चाहिए।

       जिला कलक्टर ने प्रधानाध्यापक से षिक्षण व्यवस्था की भी जानकारी ली एवं कहा कि वे बच्चों को अच्छी गुणवता की षिक्षा अर्जित करावें। इस दौरान उप निदेषक महिला एवं अधिकारिता विभाग राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थें।

----000----

मानवेन्द्र सिंह ने सरहदी गांवो का दौरा किया,सेलाऊ दरगाह में इस्तकबाल*

मानवेन्द्र सिंह ने सरहदी गांवो का दौरा किया,सेलाऊ दरगाह में इस्तकबाल*

बाडमेर लोकसभा क्षेत्र बाडमेर से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को सरहदी गांवो का दौरा कर कई सामाजिक कार्यक्रमो में शिरकत की।वही सेलाऊ दरगाह में पहुंच उन्होंने जियारत की।।उनके साथ श्रीमती चित्रा सिंह,सवाई सिंह रामसर,सफी खान सम्मा थे।

मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को शिव विधायक अमीन खान की भाभी के निधन पर शोक प्रकट करने देतानी पहुंचे।।देतानी में उन्होंने अमीन खान और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इसके बाद मानवेन्द्र सिंह सेलाऊ दरगाह पहुंचे।।दरगाह की जियारत के बाद पीर नूर अलाहना साब ने मानवेन्द्र सिंह चित्रा सिंह का इस्तकबाल किया।उमराह के लिए पीर नुरूवल्लाह को रुखसत किया ।दरगाह परिसर में बड़ी तादाद में उपस्थित ग्रामीणों से मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह ने मुलाकात कर खैरियत जानी।।।ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या की बात रखी जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि रामसर गडरा क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए रुके काम जल्द शुरू हो जाएंगे।।