रविवार, 24 मार्च 2019

शहादत को सलाम: नागौर का जाबांज सपूत सीमा पर हुआ शहीद, सोमवार को होगी अंत्येष्टि

शहादत को सलाम: नागौर का जाबांज सपूत सीमा पर हुआ शहीद, सोमवार को होगी अंत्येष्टि
शहादत को सलाम: नागौर का जाबांज सपूत सीमा पर हुआ शहीद, सोमवार को होगी अंत्येष्टि

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. शनिवार रात को हुई भारी गोलाबारी में प्रदेश के नागौर जिले का एक जाबांज सपूत हरि भाकर शहीद हो गया. भाकर नागौर जिले की मकराना तहसील के जूसरी गांव के रहने वाले थे. शहीद भाकर की पार्थिव देह रविवार शाम को जयपुर लाई जाएगी. सोमवार को भाकर के पैतृक गांव जूसरी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
लाडले के शहादत की सूचना के बाद जूसरी गांव में माहौल गमगीन हो गया. हरि भाकर 2016 में सेना में भर्ती हुए थे. शहीद भाकर 4 ग्रेनेडियर में तैनात थे. बताया जा रहा है कि पाक ने शनिवार को सीज फायर का उल्लघंन किया. इसी दौरान नागौर का यह सपूत शहीद हो गया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक चौकी उड़ा दी थी.

सपना ने कहा- मैंने नहीं जॉइन की कांग्रेस पार्टी, प्रियंका के साथ मेरी तस्वीर पुरानी

सपना ने कहा- मैंने नहीं जॉइन की कांग्रेस पार्टी, प्रियंका के साथ मेरी तस्वीर पुरानी

सपना ने कहा- मैंने नहीं जॉइन की कांग्रेस पार्टी, प्रियंका के साथ मेरी तस्वीर पुरानी

हरियाणा की गायक और डांसर सपना चौधरी ने कहा है कि मैंने कांग्रेस पार्टी जॉइन नहीं की है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के साथ उनकी तस्वीर पुरानी है. मैं किसी राजनीतिक दल का कैंपेन नहीं करूंगी . इससे पहले खबर आई थी कि शनिवार को सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं.

दावा किया जा रहा था कि सपना मथुरा से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही थीं. पिछले कई दिनों से सपना कांग्रेस आला कमान के संपर्क में थीं. कहा जा रहा था कि 26 मार्च को सपना पर्चा दाखिल करेंगी हालांकि सपना की ओर से साफ इनकार करने के बाद सभी अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है.

झालावाड़ में बीजेपी नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर को बदमाशों ने मारी गोली

झालावाड़ में बीजेपी नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर को बदमाशों ने मारी गोली

झालावाड़ में बीजेपी नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर को बदमाशों ने मारी गोली

झालावाड़ जिले के भवानी मंडी कस्बे में शनिवार को देर शाम को बीजेपी नेता एंव पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गुर्जर के दो गोलियां लगी बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर शनिवार देर शाम को 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कस्बे के गुरुद्वारे के पास एक बाइक पर दो-तीन हमलावर आए. हमलावरों ने आते ही गुर्जर पर देसी कट्टे से ताबड़तोड़ फायर कर दिए और वहां से फरार हो गए. हमले में गुर्जर के दो गोलियां लगी. फायरिंग होते इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए.गुर्जर को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. थोड़ी देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई तो अस्पताल में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. हमले के शिकार हुए रामलाल गुर्जर की पुत्रवधू पिंकी गुर्जर वर्तमान में भवानी मंडी कस्बे की नगरपालिका की अध्यक्ष हैं.


शनिवार, 23 मार्च 2019

*सीकर:पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 4 किलो 300 ग्राम सोना बरामद

 *सीकर:पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 4 किलो 300 ग्राम सोना बरामद

 कीमत लगभग 1.5 करोड़ रूपये.सोने के तस्करों ने कराई थी आनन्दपाल गैंग के सहयोगी हार्डकोर से मिलकर डकैती.तीन वाहन एवं अवैध हथियार बरामद.परिवादियों ने लूटे गये माल की लिखवायी थी मात्र 30 हजार रूपये कीमत जबकि वास्तविक लूट थी पॉंच किलो सोना.*

*सीकर:* महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज श्री एस. सेंगाथिर एवं पुलिस अधीक्षक सीकर श्री अमनदीप सिंह कपूर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल, पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना रामावतार सोनी के निर्देशन में थानाधिकारी नीमकाथाना कोतवाली राजेन्द्र यादव, मनीष शर्मा उप निरीक्षक साईबर सैल सीकर मय टीम ने नीमकाथाना बाईपास पर 7 मार्च,2019 को हुई डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपीयों को गिरफ्तार किया है व उनके कब्जे से लगभग 4 किलो 300 ग्राम सोना बरामद किया है। वारदात में प्रयुक्त तीन गाड़ीयॉ कैम्पर, ब्रेजा एवं स्वीफट एवं 315 बोर का एक कटटा भी बरामद कर जब्त किया है।
 गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण :-
1. चैनसिंह पुत्र मनोहरसिंह राजपूत (27)  निवासी तितरी थाना लाडनू जिला नागौर
2. इकबाल उर्फ भाणू खॉ पुत्र रमजान (32)निवासी कोलिया थाना डीडवाना 
3. विजय कुमार उर्फ बिज्जू पुत्र हीरालाल भाट(33) निवासी रानोली थाना रानोली जिला सीकर
4. जवान सिंह उर्फ रामस्वरूप पुत्र रामचन्द्र जाट (31)निवासी ढाणी खुडालिया तन डेहराजोहडी गुहाला थाना सदर नीमकाथाना
5. बलराम मील पुत्र गोरधन लाल जाट (27) निवासी चला थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर 
 जब्त हथियार, गाड़ी व अन्य माल मषरूका का विवरण :-
लगभग 4 किलो 300 ग्राम सोना
तीन गाड़ीयॉ कैम्पर, ब्रेजा एवं स्वीफट
315 बोर का एक कटटा
 घटना का विवरण :-
 परिवादी श्री सुल्तान खॉ निवासी शेरानी आबद थाना खुनखुना जिला नागौर ने 7 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से अपने मिलने वाले इरफान एवं बल्ली मोहम्मद जो सउदी अरब से आये थे, को लेकर अपनी स्कोर्पियो गाडी से डीडवाना जा रहा था तो समय करीब 4 पीएम पर नीमकाथाना बाईपास पर बने रेलवे अन्डरपास के नीचे उसकी गाडी के आगे एक कैम्पर गाड़ी एवं पीछे स्वीफट गाडी लगाकर रोका व हथियार दिखाकर उन्हें गाडी से उतार कर कैम्पर में बिठाया एवं गाडी मय सामान जिसमें 30 हजार रू, कपड़े, प्रेस, थर्मस, स्पीकर, काजू बादाम आदि एवं उसके भाई इरफान का अपहरण कर ले गये जिस पर नाकाबंदी करवायी गयी एवं तलाश किया गया तो हांसनाला मंदिर के पास रात्रि में स्कोर्पियो गाड़ी एवं अपहृत इरफान मिल गये व आरोपी स्कोर्पियो का सामान लेकर अपनी गाड़ीयों में रखकर चले गये, जिस पर मुकदमा दर्ज कर अन्वेषण एवं आरोपीगणों की तलाश शुरू की गई।
घटना में लूटा गया सोना भी होने का तथ्य छिपाया होना पाया गया :-
 दौरानें अन्वेषण तकनिकी सहायता एवं मुखबीरों से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर सूचना विकसित की गई तो पता लगा कि उक्त लूट में कैरीयर इरफान व वली मोहम्मद द्वारा सऊदी अरब से लाया हुआ करीब पॉंच किलो सोना भी है जिसका उल्लेख प्रथम सूचना रिपोर्ट में नहीं है। इस पर विभिन्न टीमें बनाकर व सूचनाएं एकत्रित कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
 तरीका वारदात :-
 अन्वेषण के दौरान सामने आया कि गांव शेरानी आबाद पुलिस थाना खुनखुना जिला नागौर के शेर मोहम्मद व उसका साथी अब्दुल गनी एवं लाल मोहम्मद सऊदी अरब से कैरीयरों के माध्यम से सोना स्मगलिंग कर मंगवाते हैं इसके लिए सऊदी अरब में सोने को पिघलाकर विभिन्न रूपों में ढ़ाल कर पारे से सोनें का रंग एल्मूनियम जैसा कर देते है व फिर विभिन्न आकार में तैयार सोने के टुकड़ो को इलेक्ट्रोनिकस/इलेक्ट्रीकल उपकरणों का भाग बनाकर भारत लाते हैं । जिसमें प्रतिकिलो सोने से लाखों रू का फायदा होता है।
 विस्तृत घटनाक्रम :-
इस घटना में भी कैरीयर इरफान व बली मोहम्मद निवासी बिदासर जिला चूरू सऊदी अरब से 7 स्पीकर व एक इलेक्ट्रीक प्रेस में करीब 5 किलो सोना छुपाकर लाये । स्पीकरों में चुम्बक के ऊपर सोनें की प्लेट जिस पर पारे से एल्मूनियम रंग किया हुआ था चिपका कर लाये व प्रेस के अन्दर सोने की प्लेट पारे से सिल्वर रंग कर नट से कस रखी थी । उक्त व्यक्तियों को लेने के लिए शेर मोहम्मद द्वारा सुल्तान व उसके भाई इरफान निवासी शेरानी आबाद को मय गाड़ी दिल्ली भेजा इसकी जानकारी उसके विरोधी लाल मोहम्मद निवासी शेरानी आबाद (हाल सऊदी अरब) को होने पर उसने जरिये ईमो कॉल अपने ड्राईवर चैनसिंह को दी एवं उक्त माल लूटने हेतु कहा तथा इरफान व वली मोहम्मद जो कैरीयर का काम कर रहे थे की भी मिलीभगत होना बताया जिस पर चैन सिंह, इकबाल, विजय कुमार उर्फ बिज्जू, जवानसिंह उर्फ रामस्वरूप व बलराम तथा तीन अन्य ने मिलकर इनको लूटने की योजना बनायी। योजना के मुताबिक दो व्यक्ति ब्रेजा गाडी लेकर दिल्ली चले गये एवं कैरीयरों की गाड़ी का पिछा करते हुए अन्य मुलजिमानों को उनकी सूचना देते रहे व अन्य मुलजिमान नीमकाथाना में एक कैम्पर व स्वीफट गाडी में रहकर नीमकाथाना बाईपास पर इंतजार करते रहे जैसे ही कैरीयरों की गाडी रेलवे अण्डर पास पर आयी तो आगे पिछे गाड़ीयॉ लगाकर कैरीयरों की गाड़ी स्कोर्पियो को रूकवाकर व हथियार दिखाकर चारों को गाड़ी से उतार लिया तथा उनको कैम्पर गाड़ी में चढ़ा लिया किन्तु अन्डर पास से ऊपर चढ़ने पर इरफान व सुल्तान द्वारा संघर्ष करने पर बोलेरो गाडी धीमी होने के कारण कैरीयर बली मोहम्मद व इरफान तथा सुल्तान बचकर भाग गये तथा आरोपीयान इरफान व स्कोर्पियो गाड़ी को अपहृत/ लूट कर ले गये। पुलिस द्वारा पिछा करने पर पंचलगी के पास हांसनला मंदिर के पास स्कोर्पियों में रखा सामान जिसमें स्पीकर, प्रेस, खिलोनें, कपडे़, काजू बादाम आदि थे अपने साथ ले गये तथा र्स्कोपियों व इरफान को वहीं पर छोड़ गये।
      गिरफ्तार शुदा आरोपीयों ने पूछताछ में बताया कि शेरानी आबाद थाना खुनखुना नागौर के लाल मोहम्मद एवं शेर मोहम्मद में वर्चस्व की लडाई है और करीब डेड साल पहले लाल मोहम्मद के माल की लूट हुई थी जिसका शक शेर मोहम्मद पर किया था और जनवरी 2019 में भी लाल मोहम्मद का कैरीयर माल के साथ दिल्ली से निर्धारित गाडी में ना आकर अन्य गाड़ी में बैठकर चला गया था जिसे लाल मोहम्मद ने अपहरण कर माल बरामद किया था जिस बाबत पुलिस थाना खुनखुना में मुकदमा दर्ज हुआ । जिसमें लाल मोहम्मद, चैनसिंह, मोहम्मद अली, अली मोहम्मद व अब्दुल हकीम का चालान हुआ था। इसी रंजीश से लाल मोहम्मद ने यह वारदात करवायी है। आरोपीयों ने पूछताछ में यह भी बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर लाल मोहम्मद एवं शेर मोहम्मद की पहचान है जिससे उनके माल की ज्यादा जांच पडताल नही होती है। प्रकरण में अन्वेषण जारी है।
 घटना को अंजाम देने वाले हैं दुर्दांत हार्डकोर :-
बिज्जू उर्फ विजय कुमार पुत्र हीरालाल आनन्दपाल गिरोह के गुर्गों से सम्बंध रखता है तथा विभिन्न फायरिंग व लूट की घटनाओं में षामिल है । जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक, सीकर द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम भी घोषित है। विजय कुमार उर्फ बिज्जू के विरूद्व पुलिस थाना सीकर कोतवाली, सीकर सदर, दादिया व रानोली में 7 मुकदमें दर्ज है और ज्ञात हुआ है कि यह पहले आनन्दपाल गैंग से जुडा हुआ था तथा अब करीब एक वर्ष से ठेठ गैंग से जुडा है और यह भी जानकारी में आया है कि विजय उर्फ बिज्जू अवैध हथियार सप्लाई का धंधा भी करता है।
जवान सिंह पूर्व में सीकर जिले के चर्चित बढ़ाढ़र हत्याकाण्ड में सुपारी लेकर मर्डर करने का मुख्य मुलजिम है तथा कई लूट व डकैती की वारदातों में षामिल है । जवान सिह उर्फ रामस्वरूप के विरूद्व पुलिस थाना सदर सीकर में हत्या के मुकदमें सहित 2 मुकदमें दर्ज हैं
मुलजिम चैनसिह के खिलाफ थाना खुनखुना व लाडनू जिला नागौर में अपहरण, मारपीट एवं शराब तस्करी के 8 मुकदमें दर्ज है
इकबाल उर्फ भाणू खॉ कुचामन थाने का हिस्ट्रीशीटर है एवं उसके विरूद्व कुचामन व डीडवाना में 9 मुकदमें दर्ज हैं ।
    गिरफतार शुदा आरोपीयों से पूछताछ जारी है तथा शेष मुलजिमानों की गिरफतारी कर शेष माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।
 टीम का विषेष योगदान :-
श्री रामावतार सोनी पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना
श्री राजेन्द्र यादव, थानाधिकारी नीमकाथाना कोतवाली
श्री मनीष शर्मा उप निरीक्षक साईबर सैल सीकर
श्री सुभाषचन्द हैड कानि. 491 थाना कोतवाली नीमकाथाना
श्री कर्मवीर यादव कानि. 268 थाना कोतवाली नीमकाथाना
श्री मुकेष कुमार कानि. 1300 थाना कोतवाली नीमकाथाना

जयपुर टिकट मांगने आये कर्नल सोनाराम चौधरी को सैनी ने हवामहल घूमने की सलाह दी*

जयपुर टिकट मांगने आये कर्नल सोनाराम चौधरी को सैनी ने हवामहल घूमने की सलाह दी*

*अध्यक्ष के इस तरह के बयान के बाद कर्नल की दावेदारी पर सवालिया निशान*

जैसलमेर-बाड़मेर से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम ने बीजेपी ऑफिस आकर अपनी दावेदारी जताने का प्रयास किया है, लेकिन उनको अभी भी टिकट के लिए कोई पुख्ता आश्वासन नहीं दिया गया है।

बल्कि कार्यकर्ताओं के सामने पार्टी अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं और खुद सोनाराम चौधरी को कहा कि “आप इतनी दूर से आए हैं तो जयपुर में हवा महल घूमने जरूर जाएं”, इसके मायने अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन सियासत में इस तरह के शब्द अपने आप में एक बड़ा बयान है। कहने से साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी कर्नल सोनाराम का टिकट काट रही है, और उनके कार्यकर्ताओं को हवा महल देखने, घूमने और फ्री रहने का संदेश दे रही है।

इससे पहले बीजेपी ऑफिस के बड़े हॉल में अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ जैसलमेर-बाड़मेर से आये करीब 200 कार्यकर्ताओं के समक्ष कहा कि आपका टिकट पक्का है, लेकिन घोषणा केंद्र से ही होगी।

मदन लाल सैनी के साथ मुलाकात के बाद कर्नल सोनाराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के समक्ष अपनी दावेदारी जताने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय का रुख किया है।

उन्होंने पिछले दिनों अशोक गहलोत से मुलाकात के वक्त टिकट की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अशोक गहलोत के द्वारा हर्निया का ऑपरेशन करवाया गया था और उनकी तबीयत खराब थी। जिसके चलते वह मिलने गए थे, इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।

सोनाराम चौधरी ने कहा कि यह कोई गुप्त मुलाकात नहीं थी। मीडिया के लोग मौजूद और 200 से ज्यादा किसान मौजूद थे। अशोक गहलोत के साथ मुलाकात नहीं हुई, लेकिन तभी से चर्चाओं का दौर जोरों पर है कि सोनाराम काग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं, और जैसलमेर-बाड़मेर से टिकट मांग रहे हैं।

आज ही सोनाराम ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके निवास पर मुलाकात कर अपने टिकट की दावेदारी जताई है। साथ ही साथ उन्होंने प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर से भी मिले हैं, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर से भी मुलाकात कर अपनी दावेदारी जताई है।

उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट देती है या नहीं देती है, यह कोई मायने नहीं रखता है। बड़ी बात यह है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी पार्टी में टिकट की दावेदारी जताने आए हैं।

पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र चौधरी द्वारा टिकट की दावेदारी जताने के सवाल पर सोनाराम ने कहा कि पार्टी जिसको भी टिकट देगी, वह उनका लुकआउट है, मेरा काम दावेदारी जिताना है और मैंने आज पार्टी कार्यालय में सभी बड़े नेताओं के सामने अपनी बात रख दी है, आगे फैसला पार्टी को करना है।

गौरतलब है कि लगातार कर्नल सोनाराम का टिकट कटने की बात सामने आती रही हैं। 3 दिन पहले पार्टी के द्वारा प्रदेश के 16 सांसदों के टिकट फाइनल करने के बाद सोनाराम की धड़कनें तेज हो गई है। इसी के चलते हुए सोनाराम ने लगातार पार्टी के बड़े नेताओं से मिलकर टिकट देने की अपील कर रहे हैं।

टिकट कटने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने या अन्य किसी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर सोनाराम ने पूरी तरह से खारिज नहीं किया, लेकिन सवाल का जवाब भी नहीं दिया। इससे इन शंकाओं को जोर मिलने लगा है कि यदि पार्टी टिकट नहीं देती है तो वह निर्दलीय भी मैदान में उतर सकते हैं।

*बाडमेर पेयजल विभाग की सराहनीय पहल ,व्हाट्सप्प ग्रुप के जरिये समस्याओं के समाधान,कार्यवाहक एस ई बालवा के प्रयास*

*पेयजल विभाग की सराहनीय पहल ,व्हाट्सप्प ग्रुप के जरिये समस्याओं के समाधान,कार्यवाहक एस ई बालवा के प्रयास*

*चन्दन सिंह भाटी बाडमेर न्यूज़ ट्रैक/यूनीवार्ता*

*बाडमेर बाडमेर शहर में आज़ादी के बाद पहली बार जलदाय विभाग शहरी क्षेत्र में न केवल सक्रिय दिख रहा बल्कि मिलने वाली समस्याओं का समाधान भी तत्काल किया जा रहा।।यह सब कार्यवाहक एस सी हजारी राम बालवा के प्रयासों से संभव हो रहा।।जलदाय विभाग द्वारा पिछले दो महीनों से व्हाटसप ग्रुप बनाया गया है जिसमे एस सी सहित जलदाय विभाग के अभियंता और फील्ड स्टाफ सहित शहर के मौजिज लोग शामिल किए है। शहर में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों सहित शहर की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन,लीकेज,व्यर्थ पानी बहाव,सप्लाई टाइम टेबल आदि समस्याओं का समाधान तत्काल किया जा रहा है। लम्बे समय से जलदाय विभाग मृत प्रायः पड़ा था। बालवा ने जजिम्मेदारी  संभालने के साथ शहरी क्षेत्र में पेयजल संबंधित समस्याओं का हाथों हाथ निदान होने से जनता भी खुश है।।पेयजल सप्लाई की स्थति भी आमजन को जानकारी में रहती है वही समाधान भी हो रहा है। बालवा का काम निसंदेह सराहनीय है।।आगामी दिनों में गर्मियों के आगमन के साथ पेयजल की समस्याएं मुहं खोलेगी।।शहर में छोटी छोटी समस्याओं को समय पर निपटाने से दिक्कतें जरूर कम होगी।।दूरदर्शी सोच भी है। शहरी क्षेत्र के अभियंता लम्बे समय से एक ही पद पर कार्यरत है।।इनकी कार्यशैली से जनता हमेशा परेशान रही।पिछले चुनाव से पूर्व इनकी ट्रांसफर हो जाने के बाद भी रिलीव नही हुए।।ये न तो फोन उठाते है न ही किसी को सही जवाब देते है। ऐसे निकृष्ट अधिकारियों से भी बालवा बेहतर काम ले रहे है। चलिए कोई तो आया जो जनता की परेशानी को समझ समाधान कर रहा है।।जलदाय विभाग के कार्मिक संगठित होकर समाधान में जुटे ह

बाड़मेर,तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पिटी, हमला कर आरोपी को छुड़वाया, 8 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर,तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पिटी, हमला कर आरोपी को छुड़वाया, 8 आरोपी गिरफ्तार
Barmer News - rajasthan news police arrest smuggler attack accused 8 accused arrested

पुलिस के पिटने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है, अक्सर बिना तैयारी से अपराधियों को पकड़ने के लिए गई पुलिस पिटती रही है। होली के दूसरे दिन धुलंडी पर भी सदर थाना पुलिस के एएसआई समेत दो कांस्टेबल जाखड़ों की ढाणी ग्राम पंचायत के आदतन बदमाश व तस्कर लोकेश कुमार को पकड़ने गए थे। पुलिस ने तस्कर को पकड़ लिया था, लेकिन परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर तस्कर को छुड़ा दिया। हमले में दो पुलिस जवानों को चोटें भी आईं। हमले के बाद कंट्रोल रूम सूचना मिली तो भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस पर हमला व मारपीट करने के एक ही परिवार के आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

एएसआई लूणाराम ने मामला दर्ज करवाया कि गुरुवार को उनकी ड्यूटी सनावड़ा गेर मेले में थी, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश आरोपी लोकेश घर पर आया हुआ है और पुलिस टीम दबिश दे तो दस्तयाब किया जा सकता है। इस पर एएसआई लूणाराम, कांस्टेबल पुरखाराम, रतनसिंह प्राइवेट वाहन से आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर जाखड़ों की ढाणी गए। पुलिस ने वहां पहुंच आरोपी लोकेश को दस्तयाब कर लिया और पकड़ रवाना हुए तो वहां मौजूद उसके परिजनों ने लाठियों, पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर किया आरोपी लोकेश को छुड़वा दिया। आरोपियों ने पुलिस को धमकी दी कि होली के त्योहार पर घर में घुसने की हिम्मत कैसे हुई। आरोपी मुकनाराम पुत्र अन्नाराम, केसाराम पुत्र मुकनाराम, पीराराम पुत्र जेताराम, धीराराम पुत्र चिमाराम, चुतराराम पुत्र जीयाराम, उदी देवी प|ी मुकनाराम, वीरो देवी पुत्री मुकनाराम, जतुदेवी प|ी केसाराम, मगनाराम पुत्र मालाराम ने पुलिस दल पर जानलेवा हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। मगनाराम अपनी स्कॉर्पियो को लेकर लोकेश की तरफ गया और लोकेश को बिठाकर मौके से भाग गया। घटना की सूचना उप निरीक्षक सुमन चौधरी को दी गई, इस पर पुलिस जवानों की टीम के साथ मौके पहुंची। इस दौरान कांस्टेबल पुरखाराम व एएसआई लूणाराम से मारपीट की गई। इससे उन्हें चोटें आई हैं। पुलिस की वर्दी के बटन तोड़ दिए। राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पर हमले की घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

आरोपियों का दुस्साहस

तीन माह पुराने मामले में पकड़ने गए थे एएसआई और दो कांस्टेबल

सदर थाने में 12 जनवरी को धर्माराम पुत्र बालाराम जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी ने मामला दर्ज करवाया कि लोकेश कुमार, संपत पुत्र पुरखाराम निवासी जाखड़ों की ढाणी व माधाराम निवासी केकड़ ने उससे शराब के पैसे मांगे और नहीं देने पर उससे मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। उसकी जेब से 35 हजार रुपए निकाल लिए। इसी मामले में सदर थाना पुलिस गुरुवार को आरोपी लोकेश को पकड़ने गई थी। दूसरे दोनों आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके है। इसी तरह 2 जनवरी को महिला थाने में लोकेश की प|ी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है। आरोपी महिला थाने के मामले में भी वांछित है। सदर थाना के एएसआई व दो कांस्टेबल उसे पकड़ने गए थे।

आरोपी के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले

आरोपी लोकेश कुमार के खिलाफ बाड़मेर, चितौड़गढ़, उदयपुर सहित अलग-अलग जगह करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, तस्करी, मारपीट, लूट, दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज हैं। सदर थाना व महिला थाने में दर्ज दो मामलों में आरोपी वांछित है, इस पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई थी।

बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर कोयले से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत

बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर कोयले से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत


बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर रामसर कुआं के पास हुआ हादसा 

बाड़मेर-सिणधरी सड़क मार्ग पर रामसर कुआं के पास कोयले से भरा एक ट्रक पलटी खा गया। हादसे में ट्रक चालक की कोयलों के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कोयले हटाकर उनके नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और बाड़मेर अस्पताल रवाना किया, लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो गई।

सदर थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि भादरेश से कोयला भर कर एक ट्रक सिणधरी की तरफ जा रहा था। रामसर कुआं के पास मोड़ पर ट्रक बेकाबू होकर पलटी खा गया और ट्रक चालक कोयले के नीचे दब गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद लोगों की भीड़ पहले से जमा हो गई। जेसीबी व क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद कोयलों को हटाकर ट्रक को खड़ा किया। कोयलों के नीचे दबे चालक पुंजराज सिंह पुत्र निंबसिंह राजपूत निवासी गडरारोड को निकाल कर अस्पताल रवाना किया, लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव सुपुर्द किया जाएगा। 

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल
राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी थानें में एसीबी टीम की कार्रवाई के दौरान 22 हजार की रिश्वत की राशि के साथ कांस्टेबल अणदाराम फरार हो गया, वहीं हरनावदाशाहजी पुलिस थानाधिकारी  धनराज सिंह हाड़ा के सरकारी निवास से दो लाख रुपए की नगदी बरामद की है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसीबी इंस्पेक्टर ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के कडिया गांव निवासी फूलचंद मीणा ने शिकायत दी थी कि एनडीपीएस के मामले में झूंठा फंसाने का डर दिखाकर चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना पुलिस ने हरनावदाशाहजी पुलिस के साथ उससे 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें हरनावदाशाहजी पुलिस ने उसे राहत देने के अलग से रुपए मांगे थे.

शिकायत के बाद शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल अणदाराम को कडिया गांव के निकट ईंट भट्टों के पास रुपए लेने बुलाया. इस दौरान मौके पर टीम के होने की भनक लगने पर कांस्टेबल रिश्वत के 22 हजार रुपए लेकर फरार हो गया, जिसे टीम ने एक घंटे तक ढूंढा. बाद में टीम ने अन्य सबूतों के आधार पर थानाधिकारी धनराज हाड़ा के सरकारी आवास की तलाशी लेने पर 2 लाख रुपए नगदी बरामद किए है.

वहीं सम्पूर्ण कार्रवाई में एसीबी ने कॉल डिटेल के आधार पर कांस्टेबल अणदाराम, हरनावदाशाहजी एसएचओं धनराज हाडा और चितौड़गढ़ जिले के गंगधार थाना पुलिस जांच अधिकारी एव अन्य की परिवादी से रिश्वत की पुष्टि होना पाया गया है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है.

जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप,आज महापड़ाव ,शव नहीं उठाया अभी तक

जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप,आज महापड़ाव ,शव नहीं उठाया अभी तक 
जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

जालोर जिले के सांचौर पुलिस थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल गीता विश्नोई ने गुरुवार रात को अपने क्वार्टर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विश्नोई ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को व्हाट्सअप पर सुसाइड नोट भेजा. इस नोट में उसने थानाप्रभारी और एक कांस्टेबल पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल थानाप्रभारी को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.विश्नोई समाज न्याय की मांग को लेकर शव के साथ आज महापड़ाव कर रहा हे,


जानकारी के अनुसार गीता ने आत्महत्या गुरुवार रात को अपने क्वार्टर पर की. रात को इसका पता चलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाया और स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गीता ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को व्हाट्सअप पर एक सुसाइड नोट भेजा. इसमें उसने पिता, भाई व मां से माफी मांगी है. गीता ने सुसाइड नोट में सांचौर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा व थाने की महिला कांस्टेबल केलम पर ड्यूटी के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. गीता ने सुसाइड करने से पहले तीन-चार बार सांचोर डीवाईएसपी ओमप्रकाश उज्जवल से भी बात की बताई जा रही है.


थानाप्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. परिजनों ने सांचौर थानाप्रभारी और डीवाईएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार दिया. बाद में दोपहर में पुलिस अधीक्षक ने थानाप्रभारी को मौखिक आदेश पर थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया. लेकिन परिजन थानाप्रभारी और डीवाईएसपी को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं और अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.


प्राथमिकी में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

मृतका के भाई ने दी अपनी प्राथमिकी में थानाप्रभारी व डीवाईएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी सांचौर में ही डेरा डाल रखा है.

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 
सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में गुरुवार को तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई.  करीब 10-12 राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर  को जब्त किया है. बताया जा रहा है  कि सिरोही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उदयपुर से स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भर कर तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बरलूट थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान यह वारदात हुई. बताया जा रहा है कि ये तस्कर स्कॉर्पियो में डोडा पोस्त भरने के लिए उदयपुर की तरफ जा रहे थे.

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी के नहीं रोकने पर पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई  लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए इन तस्करों को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कल्याण मल मीणा भी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए दोनों तस्कर सुरेश जाट और ओमप्रकाश जाट हैं और बाड़मेर जिले के निवासी हैं. ये हत्या के मामले में फरार बताए जा रहे हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलो में मामले दर्ज हैं.

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 
सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में गुरुवार को तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई.  करीब 10-12 राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर  को जब्त किया है. बताया जा रहा है  कि सिरोही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उदयपुर से स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भर कर तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बरलूट थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान यह वारदात हुई. बताया जा रहा है कि ये तस्कर स्कॉर्पियो में डोडा पोस्त भरने के लिए उदयपुर की तरफ जा रहे थे.

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी के नहीं रोकने पर पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई  लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए इन तस्करों को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कल्याण मल मीणा भी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए दोनों तस्कर सुरेश जाट और ओमप्रकाश जाट हैं और बाड़मेर जिले के निवासी हैं. ये हत्या के मामले में फरार बताए जा रहे हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलो में मामले दर्ज हैं.

बुधवार, 20 मार्च 2019

माउंट आबू में फंदे से झूलकर प्रेमी युगल ने की जीवनलीला समाप्त


माउंट आबू में फंदे से झूलकर प्रेमी युगल ने की जीवनलीला समाप्त

माउंट आबू में एक प्रेमी युगल  ने नक्की झील के किनारे स्थित एक मंदिर के पीछे गहरी खाई में पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. माउंट आबू वन विभाग के गश्ती दल ने घटना की जानकारी दी. जिसके बाद माउंट आबू पुलिस ने पेड़ से लटके शवों को नीचे उतारा. माउंट आबू पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण सेन मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को वहां मौजूद लोगों की सहायता से उतारकर माउंट आबू के राजकीय चिकित्सालय में रखवाया गया, जहां पर स्थानीय चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कर शवों परिजनों को सुपुर्द कर दिया. प्रेमी युगल माउंट आबू का ही रहने वाला था.एक दिन घर से पूर्व लापता हुए लड़का और लड़की को परिवारवालों ने खोजने की कोशिश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया और मंगलवार को पता चला तो दोनों के शव पेड़ से लटके हुए नजर आए. लड़का और लड़की की बात की जाए तो दोनों के बीच तकरीबन 5 से 6 साल से प्रेम संबंध था. जानकार सूत्रों की मानें तो व्हाट्सएप डीपी पर पर एक पोस्ट भी की गई थी जिसमें दोनों के फोटो थे और लिखा था -'जो दिल कहे वही करो जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं'. पूरे मामले को लेकर माउंट आबू पुलिस अभी जांच में जुटी नजर आ रही है.

लोकसभा चुनाव २०१९ बारमेर जैसलमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल उम्मीदवार ,

लोकसभा चुनाव २०१९ बारमेर जैसलमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल उम्मीदवार ,


राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चौथे और पांचवें चरण में यानी 29 अप्रैल और 6 मई को मतदान होगा. प्रदेश में चौथे चरण में कुल 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है. इनमें टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने राजस्थान की इन 12 सीटों में से 10 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं और दो सीटों पर दो-दो संभावित उम्‍मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्‍ट किए हैं. अगली स्लाइड्स में संभावित सूची के अनुसार पढ़ें कौन सी सीट पर कांग्रेस ने किस नेता पर दांव लगाया है?बाड़मेर-जैसलमेर से मानवेन्द्र सिंह ,झालावाड़-बारां से उर्मिला जैन भाया.राजसमंद से पूर्व गृहराज्य मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत का नाम लगभगत तय बताया जा रहा है.चित्तौडगढ़़ से गोपाल सिंह ईडवा,भीलवाड़ा लोकसभा सीट से रामपाल शर्मा के साथ डॉ. सीपी जोशी ,पाली से बद्री जाखड़ ,जोधपुर सीट से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ,बांसवाड़ा-डूंगरपुर से दो संभावित उम्मीदवारों में एक ताराचंद भगौरा हैं,बांसवाड़ा-डूंगरपुर से दो संभावित उम्मीदवारों में एक रेशम मालविया हैं.,जालोर-सिरोही से रतन देवासी.भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर दो संभावितों में से एक रामपाल शर्मा हैं.कोटा-बूंदी से रामनारायण मीणा.उदयपुर से रघुवीर मीणा .टोंक-सवाईमाधोपुर से नमोनारायण मीणा.

मंगलवार, 19 मार्च 2019

*अमीन खान के साथ गहन मन्त्रणा लोकसभा चुनाव को लेकर मानवेन्द्र सिंह की*

*अमीन खान के साथ गहन मन्त्रणा लोकसभा चुनाव को लेकर मानवेन्द्र सिंह की*

*पदमडा पहुंचे सामाजिक कार्यक्रम में*

*बाडमेर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्र सिंह आज गडरा क्षेत्र के दौरे पर रहे।।मानवेन्द्र सिंह देतानी अमीन खान के निवास पर पहुंचे। अमीन खान और ग्रामीणों ने मानवेन्द्र सिंह का स्वागत किया।।अमीन खान और मानवेन्द्र सिंह के बीच लम्बी मुलाकात हुई।दोनो के बीच लोकसभा चुनावों को लेकर मन्त्रणा हुई।।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए योजना बद्ध बातचीत हुई।।अमीन खान से मन्त्रणा के बाद मानवेन्द्र सिंह उनके साथ ही सरहदी गांव पदमड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजी इशाक खान के वहां सामाजिक कार्यक्रम मेभाग लेने पहुंचे।।समारोह में आये लोगो ने दोनो का स्वागत किया। उनके साथ सवाई सिंह राठौड़ ,जोगराज सिंह ,सफी खान सम्मा ,मोतीलाल मालू,गणपत सिंह ताणु भी थे।।इसी कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी शिरकत की।।*