शुक्रवार, 1 मार्च 2019

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत

बाडमेर  सड़क हादसे में चार की मौत

बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में देर रात हुए एक भीषण हादसे में दो मासूमो सहित चार की मौत हो गई।।मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।।पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात्रि करीब डेढ़ बजे जगदीश चन्द्र सारण अपने दो पुत्रों और माता के साथ बाडमेर से किसी जन्मदिन की पार्टी में शरीक होकर अपने गांव मोटर सायकिल से लौट रहे थे। उतरलाई के पास पीछे से आ रही स्कोर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि सिवाय नम्बर प्लेट के कुछ नही बची।।मोटर सायकिल पर सवार चारो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को जानकारी मिलने पर सदर पुलिस ने मौके पे पहुंच शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ हो गई। आज शवो का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिए।।इस हादसे ने सभी को झकझोर के रख दिया। स्कोर्पियो चालक फरार हो गया।।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

30 घंटे के अंदर कैसे विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के लिए तैयार हो गया पाकिस्‍तान

30 घंटे के अंदर कैसे विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के लिए तैयार हो गया पाकिस्‍तान
सरकार का आदेश- YouTube से हटाए जाएं विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो

जब इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को बुधवार को पाकिस्तान ने गिरफ्तार किया तो भारत में हड़कंप मच गया. उनकी सुरक्षित रिहाई को लेकर हर तरफ चर्चा होने लगी. लेकिन सिर्फ 30 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार हो गया. खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी रिहाई का ऐलान पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन में किया.

पिछले दो हफ्ते से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल बने हुए हैं. ऐसे में लोगों को ये उम्मीद कम ही थी कि पाकिस्तान इतनी जल्दी विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करेगा और वो भी सही सलामत. लेकिन पीएम मोदी की मेहनत रंग लाई और पाकिस्तान सिर्फ 30 घंटे के अंदर ही विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार हो गया.

रंग लाई डोभाल की मेहनत
विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को कूटनीतिक स्तर पर पीएम मोदी की बड़ी जीत बताई जा रही है. दरअसल जैसे ही बुधवार को विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में गया सराकार ने उनकी रिहाई को लेकर कोशिशें तेज़ कर दी. सूत्रों के मुताबिक पीएम ने उन्हें सुरक्षित भारत लाने का जिम्मा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को सौंप दिया. इसके बाद डोभाल ने शाम को पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए खास रणनीति तैयार की. इसके तहत उन्होंने कई अंतराष्ट्रीय साझेदारों से बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक डोबाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से करीब 25 मिनट तक बातचीत की.गुरुवार सुबह से ही पाकिस्तान के सुर बदलने शुरू हो गए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री और प्रधान मंत्री शांति और बातचीत का रट लगाने लगे. इस बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी इस बात के संकेत दिए कि भारत और पाकिस्‍तान की ओर से बहुत जल्‍द अच्‍छी खबर मिलने वाली है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही दोनों देशों के बीच तनाव खत्‍म हो सकता है.

इसके बाद तो पाकिस्तानी खेमे में खलबली मच गई. भारत की तरफ से लगातार मिल रही चेतावनी और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान झुक गए. इमरान खान कैबिनेट की बैठक में कहा कि वो भारत से आतंकवाद सहित हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं.शाम चार बजे पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन में इमरान खान ने ऐलान किया कि वो इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर देंगे और वो भी बिना किसी शर्त के.

इमरान खान ने कहा, 'अपनी शांति की इच्छा के तहत मैं घोषणा करता हूं कि बातचीत शुरू करने के कदम के तौर पर पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के अधिकारी को रिहा करेगा.'

इमरान खान ने कहा कि युद्ध में कोई जीतता नहीं है. इस बारे में किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. इससे देश तबाह हो गए हैं.
इमरान ने पाकिस्तान की संसद में कहा मुझे इस बात का डर है कि कहीं गलत आंकलन न हो जाए. गलत आंकलन के चलते कई देश तबाह हो गए. युद्ध समाधान नहीं है. अगर भारत कोई कार्रवाई करता है तो हम उसका जवाब देंगे.

जैसलमेर मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह के तहत निकला महिला मार्च

जैसलमेर मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह

के तहत निकला महिला मार्च

जैसलमेर, 28 फरवरी। नारी का सम्मान,वोटर लिस्ट में नाम नारे के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारम्भ किये गये अभियान में  महिला मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार सप्ताह के तहत गुरूवार को महिला मार्च व संकल्प थीम ‘‘ मतदाता होने पर गर्व है ‘‘ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में महिला मतदाताओं ने रैली निकाल कर मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने व पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने का संकल्प लिया । साप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार सप्ताह के तहत महिला मार्च को अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारी एवं जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने गड़ीसर चैराहा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी बसन्त छंगाणी ने बताया कि यह कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाताओं वोटर लिस्ट में अपने नाम का सत्यापन व नाम जुड़वाने के लिए जागरूकता लाने के लिए शुरू किया गया है इसमें रा.बा.उ.मा.वि जैसलमेर, गाँधी बाल मन्दिर की बालिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रषिक्षु एएनएम ने भाग लिया तथा यह रैली मुख्य बाजार से होते हुए अखे प्रोल पहुँची और इस रैली को मुख्य आकर्षक  पुलिस विभाग का बैण्ड रहा। जिसकी स्वर लहरियों ने आमजन का ध्यान रैली की ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर स्वीप कार्यालय के अषोक कुमार, राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

---000---

सरकार ने किसानांे से किया वादा निभाया

जैसलमेर, 28 फरवरी। जिले में गुरूवार को डँागरी, सत्तो, अमर सागर, बारठ का गांव, लाठी, पाँचे का तला,  42 एस0डी0 तथा 08 बी0एच0टी0एम0 ग्र्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों के हित में राज्य की महत्वाकांक्षी ऋण माफी योजना वर्ष,2019 के अवसर पर जिला स्तरीय षिविर का आयोजन किया गया।

बैंक के प्रबंधक निदेषक भोलाराम सिरवी ने बताया कि गुरूवार को डाँगरी ग्राम सेवा सहकारी समिति में 17 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 5.25 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र अघ्यक्ष पीराणें खा द्धारा वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया। सत्तो समिति में 196 कर्जमाफी प्रमाण पत्र राषि रू0 31.05 लाख के पूर्व सरपंच स्वरूपसिंह तथा दलपतसिंह द्धारा किसानों को वितरित किये गये। अमरसागर  ग्राम सेवा सहकारी समिति में 70 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 49.67 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र समिति के समिति के उपाघ्यक्ष एवं बैंक के प्रबन्घक, श्रीमती शोभा सोनी द्धारा वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया।

इसी प्रकार बारठ का गांव ग्राम सेवा सहकारी समिति में 35 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 17.28 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। लाठी सहकारी समिति 84 सदस्यों को रू0 30.20 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। पांचे का तला  ग्राम सेवा सहकारी समिति में 49 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 29.66 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया।

42 एस.डी. ग्राम सेवा सहकारी समिति में 21 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 8.39  लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र समिति अघ्यक्ष श्यामसिंह सोढ़ा द्धारा वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया। 08 बी.एच.टी.एम. ग्र्राम सेवा सहकारी समिति में 11 सदस्यों को रू0 3.36 लाख के प्रमाण पत्र वितरित कर किसानों को लाभान्वित किया गया।

---000---

सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई

       जैसलमेर, 28 फरवरी। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक मुख्य शाखा जैसलमेर में कार्यरत अधिकारी आर.सी.छंगाणी की सेवानिवृति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर पंजाब नेषनल बैंक के प्रबंधक नरपत गोस्वामी ने उन्हें साफा पहना कर सम्मानित किया। इसी प्रकार शाखा के कार्मिकों ने भी माल्यार्पण किया।

       राजस्थान मरूघरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अम्बालाल पुरोहित ने छंगाणी को मोमेन्टो व श्रीफल भंेट कर विदाई दी तथा मंच संचालन हिमांषु गुप्ता ने किया।

---000---

बाड़मेर पेयजल समाधान हेतु 2.80 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत

बाड़मेर पेयजल समाधान हेतु 2.80 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत


बाड़मेर विधायक जैन के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 7 ट्यूबबेल,2 ओपनवेल एवम एक पाइपलाइन स्वीकृत
-प्रजापत कॉलोनी ढूंढा की वर्षो पुरानी पेयजल समस्या का होगा समाधान 

बाड़मेर 28 फरवरी 2019
पेयजल समस्या के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में करीबन 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गई है।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर के ग्रामीण क्षेत्रो में कई जगह पेयजल की गंभीर समस्या थी जिस पर ग्राम पंचायत मुंढो की ढाणी में भाटो का डेर एवम खतियो मेघवालो को ढाणी में ट्यूबबेल ,ग्राम पंचायत सांजटा में गुरुओ की ढाणी ट्यूबबेल ,ग्राम मुरटाला गाला में सोलंकियों की ढाणी महाबार पीथळ में ट्यूबबेल ,ग्राम पंचायत खुडासा में ताजोनी मेघवालो की ढाणी ट्यूबबेल,ग्राम रामदेरिया में ठाकरोनी मेघवालो की ढाणी ट्यूबबेल,ग्राम बलाऊ में सउओ एवम सारो की ढाणी ओपनवेल, ग्राम मारुड़ी में कुम्हारो की बस्ती ओपनवेल,ग्राम मीठड़ा में आइनाथ का तला ओपनवेल ,महाबार पेयजल हैडक्वार्टर पर ट्यूबबेल की स्वीकृति हुई है। इसके साथ साथ ग्राम पंचायत ढूंढा में प्रजापतों कॉलोनी में वर्षो से पेयजल की समस्या थी जिसका समाधान करते हुए उत्तरलाई से प्रजापत कॉलोनी ढूंढा पाइपलाइन की स्वीकृति हुई है जिससे यहाँ पर पेयजल समस्या का समाधान होगा ।
विधायक जैन ने कहा कि सरकार पेयजल समस्या के समाधान को लेकर गंभीर है।जैन ने पेयजल योजनाओ की स्वीकृति पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।।

जैसलमेर महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली के निदेषक ने किया विद्यालय का निरीक्षण

जैसलमेर  महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली के निदेषक ने किया विद्यालय का निरीक्षण

जैसलमेर। महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली के निदेशक अशोक कुमार यादव ने गुरुवार को स्थानीय कमला नेहरू विद्यालय का अवलोकन किया। संस्था प्रधान वासुदेव ने बताया कि एम डब्ल्यू सी डी निदेशक यादव ने विद्यालय में बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संचालित गतिविधियों को देखा तथा इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता में कु. जयश्री साध ने प्रथम, कु. प्रेरणा भार्गव ने द्वितीय तथा कु. कशिश रामावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।यादव ने विद्यालय की कक्षा अष्टम के विद्यार्थियों की कक्षा में 40 मिनट तक  रह कर उन्हें आत्मरक्षा, गुड टच बैड टच व महिला अधिकारों व सुरक्षा के प्रति सजग व सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने संस्था प्रधान को विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ - साथ आत्मरक्षा, अभिव्यक्ति एवं बदलते परिवेश के अनुसार तैयार करने को कहा। विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बनाए गये चित्रों को देखकर यादव ने इसे विस्तृत रूप देते हुए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एमडब्लूसीडी के जैसलमेर सहा. निदेशक राजेंद्र चैधरी, विभाग के महेश ओझा, प्रियंका छंगाणी एवं सुमित जोशी उपस्थित रहे।

आईएएस जितेन्द्र सोनी हुए कलाम इनोवेशन इन गर्वनेन्स अवार्ड से सम्मानित

आईएएस जितेन्द्र सोनी हुए कलाम इनोवेशन इन गर्वनेन्स अवार्ड से सम्मानित


झालावाड़ 28 फरवरी। झालावाड़ के तत्कालीन जिला कलक्टर तथा वर्तमान में आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को चरण पादुका योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत गरीब-वंचितों के बच्चों को सशक्त बनाने में किए गए क्रान्तिकारी कार्य के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, गोवा के संस्कृति मंत्री प्रदीप गावडे़ तथा राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा द्वारा प्रवासी भारतीय केन्द्र नई दिल्ली में गुरूवार को कलाम इनोवेशन इन गर्वनेन्स अवार्ड 2019 से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेन्टर द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि डॉ. सोनी द्वारा जालौर से चरण पादुका योजना का गरीब वंचितो के बच्चों के लिए भामाशाहों के माध्यम से चरण पादुका वितरित करने के कार्य का शुभारम्भ किया गया था। जिसे उन्होंने झालावाड़ कलक्टर बनने के पश्चात् राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन से जिले में प्रारम्भ किया था। वर्तमान में इस योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण राजस्थान में सभी राजकीय विद्यालयों में वंचित गरीबों के बच्चे जिनके पैरों में जूते-चप्पल नहीं है उन्हें भामाशाहों के माध्यम से जूते (चरण पादुका) वितरित करने का उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
---00---

जैसलमेर दुष्कर्म में विफल रहने पर अपने ही भाई को मौत के घाट उतारा


जैसलमेर दुष्कर्म में विफल रहने पर अपने ही भाई को मौत के घाट उतारा 

पुलिस थाना सम में दर्ज ब्‍लाईड मर्डर का पर्दाफाश
वासना में अंधे अपराधी द्वारा दिया मौत को अंजाम
जबरदस्‍ती अप्राक़तिक मैथून करने के प्रयत्‍न के दौरान मौत के घाट उतारा मासूम बच्‍चे को 

            
जैसलमेर  10.02.2019 को वक्‍त 08;30 बजे मृतक सदाम खा की लाश पुराने अस्‍पताल में पडी होनी की सुचना मिली जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सम करणसिंह निपु मय जाब्‍ता के मौके पर पहुच कर घटनास्‍थल सुरक्षित कर मौके की कार्यवाही शुरू की गई । मुकदमा संख्‍या 06 दिनांक 10;02;2019 धारा 302 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया दौराने अनुसंधान एफएसएल/एमओबी/डॉग स्‍क्‍वायड टीम मौके पर बुलावाई जाकर गहन अन्‍वैषण किया गया तथा इसके अलावा तकनिकी सायबर टीम से विश्‍लेषण किया गया । प्रकरण में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्‍टमार्टम करवाया गया । त्‍वरित अनुसंधान हेतु विशेष्‍ टीम का गठन किया गया ।
            दौराने अनुसंधान पाया गया कि लतीफ खा पुत्र कुण्‍डे खा निवासी काजी की बस्‍ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर से पुछताछ की गई जिसने जुर्म स्‍वीकार किया व बताया कि दिनांक 09;02;2019 को अप्राक़तिक मैथुन करने के प्रयास पर सदाम खा के चिल्‍लाने पर मैंने अपने शॉल से मॅुह व नाक को दबाकर रखा जिससे सदाम खा की मृत्‍यु हो गई लाश को मौके पर छोडकर चला गया ।
            पुलिस टीमों के गहन अनुसंधान के बाद आज दिनांक 28;02;2018 को लतीफ खा पुत्र कुण्‍डे खा निवासी काजी की बस्‍ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर मुकदमा संख्‍या 06 दिनांक 10;02;2019 धारा 302 भादस व 5(m),6/18 पोक्‍सो एक्‍ट में गिरफतार किया गया है । जिसका न्‍यायालय से रिमाण्‍ड प्राप्‍त कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।

बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद

बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद
बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीकानेर जिले के सीमावर्ती बज्जू इलाके में गुरुवार को एक ड्रोन दिखाई दिया. इस लाल रंग के 'ऑब्जेक्ट' की सीमा पार से आने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने इस बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है. वहीं भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले में जारी अलर्ट के चलते जिला मुख्यालय पर मिलेट्री स्टेशन में बना 'वॉर म्यूजियम' बंद कर दिया गया है.

बीकानेर के बज्जू इलाके के जग्गेवाला में ये ड्रोन सुबह दिखाई दिया. इस पर ग्रामीण सुभाष विश्नोई ने सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में सूचना दी. सूचना पर इंटेलिजेंस कार्मिक 'अनवांटेड ऑब्जेक्ट' का सुराग लगाने में जुटे हैं. यह ड्रोन करीबन 15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा था. बाद में गायब हो गया.

जैसलमेर से बड़ी खबर पश्चिमी सरहद से दो संदिग्ध गिरफ्तार

 जैसलमेर से बड़ी खबर पश्चिमी सरहद से दो संदिग्ध गिरफ्तार

जेसलमेर भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सरहदी जिले जजेसलमेर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है।।जजेसलमेर में देर रात
सम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति का पकड़ा गया।।
दामोदार गांव के निकट संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा
रात 1:30 पर पकड़ा गया संदिग्ध।
सम पुलिस थाने का बताया जा रहा है मामला
हरुन रशीद पुत्र अब्दुल रसीद बताया जा रहा है नाम उम्र 40 वर्ष।।
झारखण्ड रांची का बताया जा रहे संदिग्ध
सम पुलिस संदिग्ध से कर रही है पूछताछ।

इसी तरह अभी हनुमान सर्किल पर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियां देख पब्लिक ने व्यक्ति को पकड़ सिटी कोतवाली के हवाले किया।।

दुखद...खबर *जोधपुर/पोकरणआखिर प्रधान अमतुल्लाह मेंहर ने हार ली जंग,*

दुखद...खबर

*जोधपुर/पोकरणआखिर प्रधान अमतुल्लाह मेंहर ने हार ली जंग,*

जेसलमेर हजारों* शुभचिंतको की दुआएं हारी...मौत जीती, कुछ समय पहले ली अंतिम सांस, जोधपुर एमडीएम अस्पताल में ली अंतिम सांस, चाचा गांव के पास हुए सड़क हादसे में प्रधान हुई थी गंभीर घायल, जोधपुर एमडीएम में चल रहा था उपचार,.परिजनों के रो रो कर हो रहे बुरेहाल, शुभचिंतको की नम हुई आंखे, शुभचिंतको की मन्नत नहीं आई काम...प्रधान की हुई मौत, सड़क हादसे में 5 लोगों की हुई थी मौत, कल प्रधान मेंहर का होगा सुपुर्द ए खाक़, पोकरण विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर |

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

foto *बाड़मेर/ भारत पाक सरहद चौहटन फाइटर प्लेन से गिरी बमनुमा वस्तु*

*बाड़मेर/ भारत पाक सरहद चौहटन फाइटर प्लेन से गिरी बमनुमा वस्तु*

भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी सरहद पर बमनुमा वस्तु गिरने के बाद सुनाई दी धमाके की आवाज, पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद, हालांकि बमनुमा वस्तु किस फाइटर प्लेन से गिरी यह नहीं हुई पुष्टि,यह घटना बुधवार शाम पोशाल गांव की है।नेहरा की बस्ती से आगे चुनाराम जाखड़ की ढाणी के पास बीजराड़ में कुछ बमनुमा गिराए है विमान द्वारा।।अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नही आया।।जबकि पुलिस और प्रशासन मौके पे पहुंच चुके है।ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।।



बालाकोट: जैश-ए-मोहम्मद कैंप की वो तस्वीरें जहां आतंकियों को दिया जाता था प्रशिक्षण

बालाकोट: जैश-ए-मोहम्मद कैंप की वो तस्वीरें जहां आतंकियों को दिया जाता था प्रशिक्षण
Jaish Training Camp
भारत ने बुधवार तड़के एलओसी में घुसकर आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया है। इस दौरान भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यह हमले बालाकोट में किए गए। यह क्षेत्र 6 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें करीब 600 लोगों के लिए आवास बने हुए थे। जिसमें कई बड़े हॉल और शयनगृह भी थे।   एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के यह शिविर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर या पीओके से लगभग 80 किमी दूर थे। अब इनकी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें दिखाया गया है कि यहां पर फायरिंग रेंज, स्विमिंग पूल और व्यायाम करने की जगह जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह सभी घर एक छोटी पहाड़ी पर घने जंगलों के बीच बने हुए थे। 

सूत्रों के मुताबिक जहां पर भारत ने हमला किया है वहां की अंदर की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि कैसे जैश के मोहम्मद अपने आतंकियों को तैयार कर रहा है। 

gcs8q7q

इस प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण 2003-04 में शुरू हुआ था। अफगान युद्ध के दिग्गज जिन्होंने यूएसएसआर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, को पाकिस्तान के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों के रूप में भर्ती किया गया था। इन तस्वीरों में मुख्य हॉल भी दिखाया गया है जहां जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया गया था, इन्हें आतंकी समूह के झंडे और बैनर से सजाया गया था।

m4ic2d84

इस हॉल में मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर, संगठन के डी-फैक्टर अमीर और मौलाना मसूद अजहर के भाई ने 01 अप्रैल, 2018 को आतंकवादी कैडर की वार्षिक परेड में भाग लिया था। तस्वीरों में यह भी दिखाया गया है कि आतंकी कैडर के बीच दुश्मन देशों के खिलाफ नफरत की भावनाओं को कैसे विकसित किया जाए। इसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल के झंडे के साथ एक सीढ़ी को चित्रित किया गया था। 

u8frm8bc

सूत्रों का कहना है कि प्रशिक्षण केंद्र पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की प्रत्यक्ष देखरेख और संरक्षण में चलाया जा रहा था और परिसर में 250 से अधिक आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया जा रहा था।

7gc0vq8g

तस्वीरों में एक गोला बारूद भी दिखाया गया है। जहां 200 एके राइफल, बहुत सारे गोले, हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक और डेटोनेटर भी हैं।

r1is87jo

बुधवार को हुए हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के बहनोई मौलाना यूसुफ अजहर और उस्ताद गौरी की भी मौत हो गई है। तस्वीरों में उसकी फोटो भी शामिल की है। साथ ही जिस एसयूवी गाड़ी का वह इस्तेमाल करता था उसे भी दिखाया गया है। मसूद अजहर और अन्य आतंकवादी नेता भर्तियों के दौरान यहां आते रहते थे। वह इन्हें प्रशिक्षण भी देते थे। 

mmrm8hvc

PM मोदी कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग, सभी लड़ाकू विमानों को तैयार रहने का आदेश

PM मोदी कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग, सभी लड़ाकू विमानों को तैयार रहने का आदेश

IAF Air Strikes in Pakistan Live Update भारत के द्वारा की गई पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया है. जबकि पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सीमा में घुसने वाले पाकिस्तानी विमान को भारत ने ढेर कर दिया है.भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर इस समय तनाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री आवास पर इस समय बड़ी बैठक चल रही है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं.

पाकिस्तान के आन्तकवादी हाफिज के सिंध प्रांत में है आतंकी कैम्प* *संस्था की आड़ में चला रहा है केम्प*

पाकिस्तान के आन्तकवादी  हाफिज के सिंध प्रांत में है आतंकी कैम्प*

*संस्था की आड़ में चला रहा है केम्प*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी की खास रिपोर्ट*

*कट्टरपंथी कुख्यात आन्तकवादी हाफिज सईद पिछले कई समय से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपनी स्वयं सेवी संस्था की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर चला रहा है। सूत्रों की माने तो सिंध प्रांत के लगभग हर गांव में हाफिज सईद ने आतंकी केंद्र खोल रखे है।।कुछ स्थानों पर खैराती अस्पतालों की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर चला रहा है।।इन केंद्रों पर दस हज़ार से अधिक युवाओ को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।।ये शिविर वर्तमान में भी सुचारू चलाये जा रहे है।।

बाड़मेर मुंबई हमले का मुख्य आरोपी कुख्यात आंतकवादी हाफिज सईद पाकिस्तान में महफूज हैं। इन दिनों हाफिज पाकिस्तान के राजस्थान प्रान्त से साते सिंध प्रान्त के गाँवो में अपनी स्वयं सेवी संस्था फलह ए इंसानियत तंज़ीम के सेवा कार्यो का जायजा लेने के साथ लोगो को रहत पहुंचा रहा हैं। हाफिज को पाकिस्तान की खिफिया एजेंसी आई इस आई ने सिंध प्रान्त को हिन्दू मुक्त करने का टारगेट दे रखा हैं।

सीमा पर से मिली जानकारी के अनुसार हाफिज सईद का एन जी ओ चार वर्ष पूर्व सिंध प्रान्त में आए बाढ़ के समय सक्रीय हुआ था ,हाफिज के संस्था का मुखिया शफकत हुसैन अब्बासी और चेयरमैन अब्दुल गफ्फूर सिद्दीकी हैं ,इस संस्था द्वारा सिंध प्रान्त के ग्रामीण इलाको में चिकित्सा सेवा का कार्य किया जा रहा हैं ,संस्था द्वारा बड़ी संख्या में एम्बुलैंस सेवा आम लोगो के लिए उपलब्ध करा राखी हैं साथ ही एक खैराती अस्पताल भी खोल रखा हैं जिसमे आधुनिक चिकित्सा सुविधाए आम जान के लिए उपलब्ध हैं। चूँकि हाफिज सईद पर पाकिस्तान में किसी तरह का कोई प्रतिबन्ध नहीं हे ऐसे में वह खुले में आसानी से कहीं भी आ जा रहा हैं। अमूमन सिंध प्रान्त वह तीन माह के अंतराल के बाद आता रहता हैं। सूत्रों की माने तो हाफिज की संस्था आम लोगो के लिए सेवार्थ कार्य करने के साथ सरहदी क्षेत्रो में कट्टरपंथ का पाठ पद्धति हैं इसी के चलते कट्टरपंथियों के निशाने पर सिंध के हिन्दू परिवार आ गए ,इनसे परेशान हिन्दू परिवार थार एक्सप्रेस के जरिये पाकिस्तान से भारत पलायन कर रहे हैं। गत दो सालो में सिंध से करीब दस हज़ार से अधिक परिवार राजस्थान के विभिन जिलो में आकर बस चुके हैं।


सिंध प्रान्त के सिंधी मुस्लिम जिन्हे मुहाजिर मन जाता हे को मुस्लिम धर्म की मुख्य धरा में शामिल कर उन्हें कटटर पंथ की रह में रहा हैं हाफिज वाही सिंध के युवाओ को आंतकवादी प्रशिक्षण शिविरो में भी भेज रहा हैं। सूत्रानुसार हाफिज सईद की संस्था मीठी ,छाछरो ,सांगड ,बहावलपुर ,,नौकात, गड़रा सिटी ,खैरपुर ,नवाब सिटी ,जेकबाबाद ,लरकाना ,सक्कर ,दादु आदि जगहों पर संस्था की आड़ में आंतकी केम्प चलाने का काम  कर रहा हैं। सईद करींबी चार दिन से सिंध रहा पिछले दिनों,सामान्य लोगो की तरह आम जन के साथ घुल मिल रहा हैं।

कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का मिग विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का मिग विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद


बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक चॉपर क्रैश हो गया.
बडगाम पुलिस का कहना है कि जिस जगह चॉपर क्रैश हुआ है वहां दो शव मिले हैं. मौके पर वायुसेना की टीम जांच कर रही है और पता किया जा रहा है कि चॉपर कैसे क्रैश हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और विमान क्रैश हो गया. इसमें आग लग गई. मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है.

मालूम हो कि यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. बता दें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं. हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे.

इसके पहले राजस्थान में क्रैश हुआ था मिग...

गौरतलब है कि बडगाम के पहले राजस्थान के पोखरण में मिग-27 लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया था. उस वक्त यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और जैसलमेर से उड़ा था. हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे.