बाड़मेर जनवरी माह का परिवार कल्याण कार्यक्रम घोषित
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार कल्याण के तहत लगने वाले षिविरों की दिनांक एंव आयोजन स्थल का कार्यक्रम विभाग की ओर से घोषित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेष चैधरी ने बताया कि आम धारणानुसार महिला नसबंदी के लिए दिसम्बर से फरवरी माह तक का समय अनुकूल रहता है, जिसके लिए षिविरों की दिनांक एंव स्थान घोषित कर संबंधित चिकित्सा संस्थान को भिजवा दिया गया है जिससे योग्य दंपत्ती समय व स्थान का चयन कर परिवार कल्याण की सेवाओं का लाभ ले सकें। उन्होनें बताया कि 1जनवरी को जिला चिकित्सालय में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार सीएचसी बिसाला में 2 को, सीएचसी रानीगंाव में 4 व 18 को, सीएचसी नोखडा में 5 व 19 को, सीएचसी कवास में 6 व 21 को, सीएचसी शिव में 7 व को, सीएचसी गडरारोड में 8 व 23 को, सीएचसी बायतू, पीएचसी गिरव व परेऊ में 10 को, सीएचसी रामसर व सिवाना में 11 को, सीएचसी चैहटन व कल्याणपुर में 12 व 27 को, सीएचसी सेडवा व सिणधरी 13, सीएचसी बटाडू व पीएचसी मोकलसर में 14 को, सीएचसी पचपदरा व पीएचसी भिया डमें 15 को, सीएचसी धनाऊ व गुडामलानी में 16 को, सीएचसी गिडा व पीएचसी भाडखा में 17 को सीएचसी धोरीमन्ना में 20 को, सीएचसी सेडवा 22 को, सीएचसी शिव व सिवाना में 24 को, सीएचसी बायतू में 25 को, सीएचसी रामसर व पचपदरा में 26 , सीएचसी गुडामनाली, पीएचसी साता व सवानू 28 को, सीएचसी सिणधरी में 29 को एवं सीएचसी धोरीमन्ना में 30 जनवरी को षिविर आयोजित किये जाऐंगे। उन्होनें बताया कि षिविरों को सफल बनाने की जिम्मेदार संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारियों की सौंपी गई है।