सोमवार, 31 दिसंबर 2018

बाड़मेर अस्पताल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने पी एम्ओ को किया ए पी ओ ,ए एन एम् निलंबित

बाड़मेर अस्पताल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने पी एम्ओ को किया ए पी ओ ,ए  एन एम् निलंबित 


चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था सुधारें,स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश
-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण
बाड़मेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने अस्पताल परिसर मंे सफाई व्यवस्था सुधारने एवं मरीजांे के परिजनांे की शिकायत पर एक स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मरीजांे की सुविधा के लिए पर्चियांे पर संबंधित चिकित्सक के कमरा संख्या भी अंकित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय मंे मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयांे की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने बताया कि मौजूदा समय मंे 397 दवाएं उपलब्ध है। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने आमतौर पर अधिक इस्तेमाल मंे आने वाली दवाइयांे की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया को निर्देशित किया कि दवाइयांे की उपलब्धता मंे कमी नहीं रहनी चाहिए। जिला कलक्टर ने दवाइयांे के स्टोर मंे हेलोथीन एवं नाइट्रोग्लिसरीन दवाइयां मंगाकर देखी। साथ ही पर्ची काउंटर पर पहुंचकर मरीजांे से पर्ची वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्हांेने मरीजांे की सुविधा के लिए प्रत्येक पर्ची पर संबंधित चिकित्सक के कमरा नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। ताकि मरीजांे को संबंधित चिकित्सक के पास पहुंचने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने पर्ची काउंटर के समीप हिन्दी मंे चिकित्सकांे के कमरा नंबरांे संबंधित सूचना प्रदर्शित करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान डा. ए.के.सोनी से पूछा कि वे किस तरह की दवाइयां लिखते है, इस पर उन्हांेने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे उपलब्ध दवाइयां लिखी जा रही है। जिला कलक्टर गुप्ता ने मरीजांे की बैठने के लिए बैंचांे एवं कुर्सियांे की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्हांेने ओपीडी मेडिसिन, ईसीसी एवं इंजेक्शन कक्ष, ओपीडी सर्जरी, अस्थि रोग, प्लास्टर रूम समेत विभिन्न स्थानांे पर पहुंचकर व्यवस्थाआंे की जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। दंत विभाग मंे आने वाले मरीजांे का ब्यौरा नियमित रूप से रजिस्टर मंे दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रगतिरत निर्माण कार्याें के बारे मंे जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से पूरा करवाने के लिए कहा। उन्हांेने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के उपायांे, राजश्री एवं चिकित्सा विभाग की योजनाआंे की जानकारी ली। इस दौरान मरीजांे के परिजनांे ने नर्सिग स्टाफ की ओर से अभद्र व्यवहार करने तथा प्रसव के दौरान रूपए मांगने संबंधित शिकायत की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने स्टाफ नर्स संतोष चौधरी को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देशः जिला कलक्टर गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय मंे निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्हांेने सफाई की मौजूदा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को केयर्न इंडिया के जरिए संचालित होने वाली सफाई व्यवस्था की प्रभावी मोनेटरिंग करने के लिए कहा। उन्हांेने उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को आगामी दिनांे मंे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मरीजांे से ली उपचार प्रक्रिया की जानकारीः जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे पहुंचे मरीजांे से उपचार प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्हांेने चौहटन से पहुंचे देवाराम से पूछा कि बाड़मेर पहुंचने मंे कितना समय लगा और किस बीमारी का उपचार कराने के लिए आए है। इस दौरान ईश्वरी देवी ने राजकीय चिकित्सालय मंे पूरी दवाइयां नहीं मिलने के बारे मंे जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने उसकी पुरानी पर्चियां मंगवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने महिला वार्ड मंे कमला एवं धनाउ से आए उत्तमाराम से उपचार सुविधा के बारे मंे पूछा। इस दौरान वीरावा समेत विभिन्न स्थानांे से आई महिला मरीजांे से राजकीय चिकित्सालय मंे समस्त दवाइयां मिलने के बारे मंे जिला कलक्टर को जानकारी दी। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी को कलेवा योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा मौजूदा स्थिति के बारे मंे जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें