*जिला जैसलमेर की अवैध नशीलों पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही*
*पुलिस थाना पोकरण द्वारा 3 हजार 900 किलो (39 क्विंटल)
अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त,01 गिरफतार*
*जिले की अवैध नशीलों पदार्थो की तस्करो के खिलाफ अब तक की सबसे बडी कार्यवाही*
*जब्त माल की बाजार कीमत करीब 1 करोड रूपये से ज्यादा*
*उडद की दाल एवं पशु आहार के निचे छिपाकर रखा हुआ था अवैध डोडा पोस्त*
ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चौधरी के सुपरवाजरी में जिले में अवैध शराब एवं नशीलों पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 14.12.2018 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम मय टीम हैड कानि. खेतसिंह, अनोपराम, नारायणसिंह, कृष्ण कुमार, चतुराराम व कानि. सुभाष विश्नोई, मुकेश गुर्जर, अर्जूनराम, राजुराम, मुकेश कुमार, अशोक पालीवाल एवं वाहन चालक प्रेमाराम के वास्ते लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही बाबत् पुलिस थाना पोकरण में वास्ते गश्त करते हुए जोधपुर रोड पर सतासर फांटा (लवा) पर नाकाबंदी की गई।
दौराने नाकाबंदी रात्रि करिबन 8.15 बजे एक ट्रक जोधपुर से आता हुआ दिखाई दिया। जिसके चालक द्वारा पुलिस की नाकाबंदी को देख कर अपने ट्रक को वापिस घुमाने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, ट्रक संख्या आरजे 19 जीसी 5665 को रूकवाया कर ट्रक चालक का नाम पुछा गया तो उसने अपना नाम नरेन्द्र कुमार पुत्र रणजीताराम जाति विश्नोई निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी होना बताया तथा ट्रक में उडद की दाल एवं पशु आहार भरा हुआ बताया लेकिन ट्रक द्वारा अचानक मुडने एवं ट्रक चालक की हडबडाहट को पुलिस टीम द्वारा भापा ओर उस पर विश्वास नहीं करते हुए टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक को चैक किया गया तो उडद की दाल के कट्टों के निचे डोडा पोस्त से भरे कट्टे मिले। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त डोडा पोस्ट के वैध लाईसेंस एवं कागजात के बारे में पुछा गया तो ट्रक चालक द्वारा सही संतुष्ट जवाब नहीं देने पर डोडा पोस्त करिबन 3 हजार 900 किलो (39 कि्ंवटल) मय ट्रक को बरामद कर नरेन्द्र कुमार पुत्र रणजीताराम जाति विश्नोई निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी को अवैध डोडा पोस्त का परिवहन करने के जूर्म में गिरफतार कर पुलिस थाना पोकरण लेकर आये तथा पुलिस थाना पोकरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जॉच थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर कांतांसह ढिल्लों को सुपूर्द की गई। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
*अवैध डोडा पोस्त की कीमत करीबन 01 करोड रूपये से ज्यादा*
195 कट्टों में 3 हजार 900 किलो (39 कि्ंवटल) अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर पुलिस थाना पोकरण लाया जाकर जमा मालखाना किया। उनकी कीमत आंकी गई तो वह बाजार कीमत करीबन 1 करोड से ज्यादा है।
*अवैध डोडा पोस्त की जिले की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना पोकरण द्वारा की गई कार्यवाही जिला जैसलमेर की आज तक की सबसे बडी कार्यवाही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा जिले में अवैध शराब एवं नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु हरसम्भव प्रयास किये जावेगे।
*कार्यवाही करने वाली टीम की हौसला अफजाई हेतु किया जावेगा पुरष्कृत*
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा बताया गया कि पुलिस थाना पोकरण की पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त की बरामदी की गई। उक्त टीम की हौसला अफजाई हेतु जिला स्तर पर पुरष्कृत किया जावेगा।