शनिवार, 15 दिसंबर 2018

*जिला जैसलमेर की अवैध नशीलों पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही*



*जिला जैसलमेर की अवैध नशीलों पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही*

*पुलिस थाना पोकरण द्वारा 3 हजार 900 किलो (39 क्विंटल)
अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त,01 गिरफतार*

*जिले की अवैध नशीलों पदार्थो की तस्करो के खिलाफ अब तक की सबसे बडी कार्यवाही*

*जब्त माल की बाजार कीमत करीब 1 करोड रूपये से ज्यादा*

*उडद की दाल एवं पशु आहार के निचे छिपाकर रखा हुआ था अवैध डोडा पोस्त*

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चौधरी के सुपरवाजरी में जिले में अवैध शराब एवं नशीलों पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 14.12.2018 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम मय टीम हैड कानि. खेतसिंह, अनोपराम, नारायणसिंह, कृष्ण कुमार, चतुराराम व कानि. सुभाष विश्नोई, मुकेश गुर्जर, अर्जूनराम, राजुराम, मुकेश कुमार, अशोक पालीवाल एवं वाहन चालक प्रेमाराम के वास्ते लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही बाबत् पुलिस थाना पोकरण में वास्ते गश्त करते हुए जोधपुर रोड पर सतासर फांटा (लवा) पर नाकाबंदी की गई।
दौराने नाकाबंदी रात्रि करिबन 8.15 बजे एक ट्रक जोधपुर से आता हुआ दिखाई दिया। जिसके चालक द्वारा पुलिस की नाकाबंदी को देख कर अपने ट्रक को वापिस घुमाने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, ट्रक संख्या आरजे 19 जीसी 5665 को रूकवाया कर ट्रक चालक का नाम पुछा गया तो उसने अपना नाम नरेन्द्र कुमार पुत्र रणजीताराम जाति विश्नोई निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी होना बताया तथा ट्रक में उडद की दाल एवं पशु आहार भरा हुआ बताया लेकिन ट्रक द्वारा अचानक मुडने एवं ट्रक चालक की हडबडाहट को पुलिस टीम द्वारा भापा ओर उस पर विश्वास नहीं करते हुए टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक को चैक किया गया तो उडद की दाल के कट्टों के निचे डोडा पोस्त से भरे कट्टे मिले। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त डोडा पोस्ट के वैध लाईसेंस एवं कागजात के बारे में पुछा गया तो ट्रक चालक द्वारा सही संतुष्ट जवाब नहीं देने पर डोडा पोस्त करिबन 3 हजार 900 किलो (39 कि्ंवटल) मय ट्रक को बरामद कर नरेन्द्र कुमार पुत्र रणजीताराम जाति विश्नोई निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी को अवैध डोडा पोस्त का परिवहन करने के जूर्म में गिरफतार कर पुलिस थाना पोकरण लेकर आये तथा पुलिस थाना पोकरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जॉच थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर कांतांसह ढिल्लों को सुपूर्द की गई। अग्रिम अनुसंधान जारी है। 

*अवैध डोडा पोस्त की कीमत करीबन 01 करोड रूपये से ज्यादा*
195 कट्टों में 3 हजार 900 किलो (39 कि्ंवटल) अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर पुलिस थाना पोकरण लाया जाकर जमा मालखाना किया। उनकी कीमत आंकी गई तो वह बाजार कीमत करीबन 1 करोड से ज्यादा है।

*अवैध डोडा पोस्त की जिले की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना पोकरण द्वारा की गई कार्यवाही जिला जैसलमेर की आज तक की सबसे बडी कार्यवाही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा जिले में अवैध शराब एवं नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु हरसम्भव प्रयास किये जावेगे।

*कार्यवाही करने वाली टीम की हौसला अफजाई हेतु किया जावेगा पुरष्कृत*
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा बताया गया कि पुलिस थाना पोकरण की पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त की बरामदी की गई। उक्त टीम की हौसला अफजाई हेतु जिला स्तर पर पुरष्कृत किया जावेगा।

बाड़मेर । जीवन की प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर - बोहरा

बाड़मेर । जीवन की प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर - बोहरा

बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् शनिवार को खेल मैदान तैयार कर युवाओं एवं बच्चों के लिए वालीबाॅल, कबड्डी, रस्सी-कूद, टेनिस आदि का भारतीय सेना के जवान दीपक कुमार, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालिया एवं अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन में मौजूदगी में हुआ ।

  

अभियान प्ररेक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि स्थानीय बच्चों व युवाओं में खेल प्रतिभाओं को तराशने एवं समय के सदुपयोग को लेकर सांसियों का तला में विभिन्न खेलों का आगाज हो रहा है और जीवन में प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर करती है । ऐसे में अच्छे कार्याें की ओर प्रेरित होना चाहिए । वहीं सांसियों का तला में शीघ्र ही सघन वृक्षारोपण अभियान चलाकर हर घर पौधारोपण किया जायेगा ।


इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, कालूराम सिसोदिया, होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा, सुनिल रामधारी, रहीम खिलजी, मदन, कालाराम, बलमाराम, मुकेश सिसोदिया सहित कई युवासाथी एवं बच्चे उपस्थित रहे ।

बाड़मेर । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता- पनपालिया

बाड़मेर । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता- पनपालिया




बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् शनिवार को धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन की अध्यक्षता एवं कालूराम सिसोदिया के विशिष्ट आतिथ्य में बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं को उनी रजाईयों का वितरण किया गया ।



ग्रामोदय अभियान प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि भामाशाह परिवार की ओर से उपलब्ध करवाई गई उनी रजाईयों को बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं में वितरण करते हुए उनको सम्मान किया गया । और उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।


कार्यक्रम में धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया ने कहा कि सांसियों का तला का विकास करने के लिए हम सब को सजग रहते हुए अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी होगी । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता है । उन्होंनें कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने घर-परिवेश व स्वयं के स्वास्थ्य हो बुहतर बनाना है ।


प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ना होगा और सबके सहयोग गांव में बहुत अच्छे कार्य हो रहे है । जो स्वागत योग्य है ।


कालूराम सिसोदिया ने सबका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, कालूराम सिसोदिया, होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा, रहीम खिलजी, सुनिल रामधारी, मदन, कालाराम, बलमाराम, मुकेश सिसोदिया, नन्दा सिसोदिया, विक्रम, सुरेश कुमार, हाथी सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

बाड़मेर। आरएएस का फ्री सेमिनार कल , एक्सपट्र्स देंगे आरएएस तैयारी के टिप्स

बाड़मेर। आरएएस का फ्री सेमिनार कल , एक्सपट्र्स देंगे आरएएस तैयारी के टिप्स


बाड़मेर। क्रिएषन एकेडमी की ओर से आरएएस (राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा) की तैयारी को लेकर फ्री सेमिनार का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा। 

एकेडमी के प्रबंध निदेषक ने बताया कि सेमिनार में जनरल साइंस और टेक्नोलाॅजी के विषेशज्ञ डाॅ. मांगीलाल चैधरी, नीतिषास्त्र और खेल व योग की विषेशज्ञ डाॅ. पुश्पा सारस्वत, आईआर और लाॅ विषेशज्ञ डाॅ. कुलदीपसिंह षेखावत, सामान्य हिन्दी के विषेशज्ञ अखिलेश शर्मा , सामान्य अंग्रेजी विषेशज्ञ सोमेंद्र अवस्थी एवं व्यवहार के विषेश डाॅ. रामराज जैमन अभ्यर्थियों को आरएएस की तैयारी के टिप्स देंगे।
news के लिए इमेज परिणाम

सिवाना। लाठी प्रकरण पर ग्रामीणों ने जताया रोष, निष्पक्ष जाँच - मुआवजे की मांग

सिवाना। लाठी प्रकरण पर ग्रामीणों ने जताया रोष, निष्पक्ष जाँच - मुआवजे की मांग


रिपोर्ट :- सुनील दवे / सिवाना
सिवाना। पिछले दिनों जैसलमेर के पोकरण के लाठी गाँव में मतदान दिवस पर असामाजिक तत्वों के बीच हुई लाठी-भाटा जंग में कई लोग चोटिल हुए तो वही एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। लाठी गाँव में हुए इस पुरे घटनाक्रम को लेकर सिवाना कस्बें में ग्रामीणो ने रोष जताया। वही लोगो ने तहसील कार्यालय में पुलिस महानिदेशक के नाम तहसीलदार कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपकर दोषी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए मामले की निष्पक्षता से जांच करवाने एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।



गौरतलब रहे कि पोकरण के लाठी गाँव में 7 दिसम्बर को मतदान करने जा रहे मतदाताओं पर कुछ असामाजिक तत्वो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया था। इस हमले में मतदान करने जा रहे कई बेकसूर आम मतदाता गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसमें से एक गंभीर घायल जुगताराम सुथार ने बीते दिनों ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उक्त प्रकरण में जाँच करवाने की मांग उपस्थित कई संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा की गयी।


इस दौरान जोगाराम सुथार, द्वारकाप्रसाद सोनी, तनसिंह देवन्दी, बबलू जांगिड़, एडवोकेट ललित जांगिड़, ललित ओझा, सुरेश जांगिड़, सुरेंद्रसिंह पादरडी, नरेंद्रसिंह, मुकेश लंगेरा, शंकर लाल, गोविंदराम, वीरमाराम, जितेंद्रसिंह राजपुरोहित, तेजपाल, गोविंद लखारा, नितेश शर्मा, जवेरीलाल, किशोर जांगिड़, राणाराम जांगिड़, श्रवण जांगिड़, नीरज जांगिड़, यशवंत, भोपत, ओमप्रकाश, कैलाश, माणक सहित विविध समाज के कई लोग उपस्थित रहे। 

बाड़मेर। राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे - पालीवाल

बाड़मेर। राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे - पालीवाल

बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों की कड़े निंदा करते हुए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जो व्यक्ति "चौकीदार चोर है" के जूठे नारे लगा लगा कर विधानसभा चुनाव का लाभ ले रहा था आज वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपनी गलती को स्वीकार करे। 
दिलीप पालीवाल बाड़मेर के लिए इमेज परिणामपालीवाल ने राहुल गांधी के बयानों की कडी निंदा करते हुए देश की जनता के सामने सार्वजनिक रूप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी माफी मांगे वह अपनी गलती स्वीकार करे, उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी मान लिया है कि प्रधानमंत्री पूर्णतः ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है एवं राफेल सौदे में किसी तरह का किसी भी व्यक्ति को लाभ दिलाने की उनकी कोई मंशा नहीं थी फिर भी इन पर झूठे आरोप लगाकर बार बार प्रधानमंत्री जी को चोर कह कर गलत तरीके से बयान बाजी की गई इसके लिए कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भारत की जनता से भी माफी मांगे ।पालीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करे एवम भविष्य में इस तरह की हल्की बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने का प्रयास नही करे।

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

राजभवन पहुंचे गहलोत,सचिन के साथ मानवेन्द्र सिंह

राजभवन पहुंचे गहलोत,सचिन के साथ मानवेन्द्र सिंह

जेयपुर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के गठन को लेक्ट अभी अशोक गहलोत ,सचिन पायलट के साथ मानवेन्द्र सिंह राजभवन पहुंचे।।राज्यपाल से मुलाजत कर शोथ ग्रहण के सैन्य और कर्र्यक्रम पर चर्चा की।।

*बाड़मेर । अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर समर्थकों में उत्साह, पटाखे फोड़ जताई खुशी*

*बाड़मेर । अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर समर्थकों में उत्साह, पटाखे फोड़ जताई खुशी*

बाड़मेर। प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम पर ऊपर से पिछले तीन दिन की माथापच्ची के बाद अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा का गहलोत समर्थकों ने जबरदस्त स्वागत किया है । शुक्रवार शाम जैसे ही अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा हुई बाड़मेर के कांग्रेसजनों मे खुशी की लहर छा गयी। गहलोत समर्थको ने शहर के अहिंसा चैराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी साथ ही गहलोत समर्थकों ने आतिशबाजी कर गहलोत के जयकारे भी लगाए।

पहला विधानसभा चुनाव हारे थे गहलोत,संजय गांधी की खास थे

पहला विधानसभा चुनाव हारे थे गहलोत,संजय गांधी की खास थे

जोधपुर. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे। 67 साल के गहलोत इससे पहले 1998 और 2008 में भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। गहलोत संगठन में मजबूत पकड़ रखते हैं। वे उन नेताओं में से हैं जो गांधी परिवार के काफी करीबी रहे।


अशोक गहलोत 1973 से 1979 तक कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे। उन्होंने 1977 में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। इस चुनाव में वे हार गए थे। वे संजय गांधी के काफी करीबी माने जाते थे। 1980 के मध्यावधि चुनाव में गहलोत को जोधपुर से लोकसभा प्रत्याशी


घोषित किया गया। वे यहां से सांसद बनकर पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहुंचे।




इंदिरा, राजीव और राव के मंत्रिमंडल में रह चुके हैं गहलोत
गहलोत इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव की केंद्र सरकार में पर्यटन, खेल और नागरिक उड्डयन मामलों के राज्य मंत्री रहे हैं। गहलोत को 1989 लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें भाजपा नेता जसवंत सिंह ने हराया था। लेकिन इसके बाद लगातार तीन बार वे जोधपुर के सांसद चुने गए। 1998 में वे राजस्थान के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद से वे सरदारपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से वे लगातार पांच बार चुनाव जीत चुके हैं।


संगठन पर गहलोत की पकड़
गहलोत को संगठन चलाने की क्षमता में माहिर माना जाता है। 1985 में 34 साल के गहलोत को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया। चार वर्ष तक वे इस पद पर रहे। इसके बाद वे दो बार




फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। 2004 में उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विशेष आमन्त्रित सदस्‍य बनाया गया। इसी साल उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। पांच वर्ष वे इस पद पर रहने के बाद फिर प्रदेश की राजनीति में लौटे और मुख्यमंत्री बने। वर्तमान में गहलोत कांग्रेस महासचिव हैं।

तो क्या अब सचिन पायलट की टीम राजस्थान में मुस्तैदी से काम करेगी? अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के पद रहते हुए कितना तालमेल बैठा पाएंगे। प्रियंका गांधी की भी भूमिका। पायलट के लिए आसान नहीं होगा समर्थकों को समझाना।


तो क्या अब सचिन पायलट की टीम राजस्थान में मुस्तैदी से काम करेगी? अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के पद रहते हुए कितना तालमेल बैठा पाएंगे। प्रियंका गांधी की भी भूमिका। पायलट के लिए आसान नहीं होगा समर्थकों को समझाना।
========



अब जब दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद 14 दिसम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को राजस्थान का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है, तब यह सवाल उठता है कि क्या अब सचिन पायलट की टीम प्रदेश में मुस्तैदी से कांग्रेस के लिए काम करेगी। सब जानते हैं कि पिछले पांच वर्षों में पायलट की टीम ने राजस्थान में कांग्रेस को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए वर्ष 2013 में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा और 200 में से मात्र 21 विधायक कांग्रेस के जीत पाए। ऐसी बुरी दशा में पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर संभाली और 2018 में कांग्रेस के सौ उम्मीदवार विधायक बन गए। लेकिन जब मुख्यमंत्री बनने की बात आई तो कांग्रेस हाईकमान ने उन्हीं अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया जिनके कार्यकाल में मात्र 21 सीटें आई थी। यही वजह है कि अब सचिन पायलट की टीम के लोग यह सवाल कर रहे है कि पांच वर्ष तक मेहनत करने का क्या फायदा हुआ? यदि कांग्रेस हाईकमान की नजर में गहलोत ही सब कुछ है तो फिर 2013 में बुरी हार के बाद ही गहलोत को प्रदेश अध्यक्ष बना देना चाहिए था। सब जानते हैं कि उस समय प्रदेशभर में गहलोत का विरोध था, इसलिए उन्हें प्रदेश की र ाजनीति से हटा कर दिल्ली बुला लिया। पायलट ने प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद न केवल उपचुनावों में कांगे्रस को जीत दिलवाई बल्कि पंचायती राज और स्थानीय निकायों के चुनावों में भी मजबूती दिलवाई। 11 माह पहले हुए लोकसभा के दो उपचुनावों में तो कांग्रेस ने सभी 17 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की। इससे कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना उसका फायदा विधानसभा के चुनाव में हुआ। प्रदेशभर के लोगों को यही उम्मीद थी कि पायलट ही मुख्यमंत्री बनेगे। लेकिन राहुल गांधी ने गहलोत को ही फिर से मुख्यमंत्री बना दिया। ऐसे में सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि यदि गहलोत के कार्यकाल के दौरान 2013 वाले हालात उत्पन्न हुए तो फिर कौन जिम्मेदार होगा? मुख्यमंत्री के पद को लेकर पिछले दो दिन से दिल्ली में जो खींचतान हुई उसमें साफ हो गया कि गहलोत और पायलट अलग-अलग हैं। राजस्थान की राजनीति को समझने वाले जानते है कि पूर्व में जब पायलट केन्द्र में मंत्री थे और गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे, तब  दोनों में तालमेल नहीं था। जानकारों की माने तो पायलट जिन अधिकारियों के लिए सिफारिश करते थे, उन पर राजस्थान की सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती थी। आखिर के दिनों में तो पायलट ने अपने लोगों से यह कहना शुरू कर दिया कि राज्य सरकार को पत्र लिखने से कोई फायदा नहीं हैं। अब जब सचिन पायलट और उनकी टीम की मेहनत का फायदा गहलोत ने उठा लिया है तो यह सवाल भी अपने आप में महत्वपूर्ण है कि सचिन पायलट की गहलोत की सरकार में कितनी चलेगी? सचिन पायलट के समर्थक विधायक भी मंत्री बनना चाहेंगे। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि मंत्री मंडल में पायलट के कितने विधायक शामिल होते हैं। यदि दोनों नेताओं में तालमेल नहीं रहा तो मई में होने वाले लोकसभा के चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ेगा। यह तीसरा अवसर होगा, जब अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम बनने जा रहे हैं। इसे अशोक गहलोत का जादू ही कहा जाएगा कि वे सीएम पद की शपथ ले रहे हैं।
प्रियंका का दखल:
गहलोत को मुख्यमंत्री बनवाने में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के साथ साथ राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी की भी सक्रिय भूमिका रही हैं। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी सचिन पायलट को सीएम बनाना चाहते थे, लेकिन सोनिया और प्रियंका की दखल के बाद राहुल को अपना निर्णय बदलना पड़ा, लेकिन जब पायलट ने नाराजगी व्यक्त की तो राहुल गांधी को पायलट के दोस्त भंवर जीतेन्द्र सिंह को बुलाना पड़ा। 14 दिसम्बर की सुबह राहुल के आवास पर भंवर जीतेन्द्र और प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात हुई इस मुलाकात में ही पायलट को समझाने की कोशिश की। सूत्रों की माने तो पायलट सशर्त राजी हुए है। यानि गहलोत मंत्री मंडल में पायलट के समर्थकों की संख्या ज्यादा रहेगी। मंत्री मंडल के सदस्यों के नाम पर ही राहुल गांधी के सामने सहमति बनी है।
विधायक दल की बैठक में होगा चयन:
जयपुर के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी और इसी में अब गहलोत को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। गहलोत और पायलट में कोई विवाद नजर न आए इसके लिए पायलट द्वारा गहलोत का नाम प्रस्तावित किया जाएगा। 14 दिसम्बर की रात तक गहलोत को नेता चुने जाने की जानकारी राज्यपाल कल्याण सिंह को दे दी जाएगी। माना जा रहा है कि गहलोत मुख्यमंत्री पद की शपथ जल्द लेंगे।
पायलट के लिए आसान नहीं होगा:
भले ही पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी के सामने गहलोत को सीएम बनाने पर सहमति दे दी हो लेकिन राजस्थान में अपने समर्थकों खास कर अपनी गुर्जर जाति के लोगों को समझाना पायलट के लिए आसान नहीं होगा। प्रदेश भर के गुर्जर समुदाय ने इस बार कांग्रेस के पक्ष में एकतरफ मतदान किया, इसकी वजह यही थी कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र ेस चुनाव भी इसलिए लड़ा कि वहां मुस्लिम मतद ाताओं के साथ साथ गुर्जर मतदाताओं की संख्या भी ज्यादा है। 54 हजार मतों की जीत बताती है कि पायलट के पक्ष में किस तरह मतदान हुआ। हालांकि पायलट बार बार छत्तीस कौमों के समर्थ का दावा करते हैं। पायलट ने कांग्रेस को बहुमत मिलने पर सर्व समाज का आभार भी जताया है। पायलट के सीएम बनने बनने से उनके समर्थकों में निराशा है। ऐसे में देखना होगा कि पायलट अपने समर्थकों में किस प्रकार से जोश भरते है।
एस.पी.मित्तल) (14-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

RCA मामले में बड़ा फैसला, सीपी जोशी की अध्यक्ष के रूप में बहाली , राठौड़ रहेंगे कोषाध्यक्ष

RCA मामले में बड़ा फैसला, सीपी जोशी की अध्यक्ष के रूप में बहाली , राठौड़ रहेंगे कोषाध्यक्ष


राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) मामले में आज एक बड़ा फैसला आया है, जिसमें डॉ. सीपी जोशी की अध्यक्ष के रूप में बहाली हो गई है। RCA को लेकर खेल सचिव के फैसले में एडहॉक गठन का फैसला निरस्त किया गया है।


वहीं इस बहाली के साथ ही पुराना कार्यकारिणी को भी यथावत रहेगी। इस बहाली के साथ ही आरसीए के कोषाध्यक्ष पद बाड़मेर के आजादसिंह राठौड़ ही रहेंगे।

गौरतलब है कि आरसीए मोदी और जोशी गुट के तौर पर खेमों में बंटा नजर आया और विवादों का अखाड़ा ही बनाता जा रहा था जिसके चलते आरसीए की कार्यकारिणी भंग कर दिया गया था।

बाड़मेर । अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर समर्थकों में उत्साह, पटाखे फोड़ जताई खुशी

बाड़मेर । अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर समर्थकों में उत्साह, पटाखे फोड़ जताई खुशी

बाड़मेर। प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम पर ऊपर से पिछले तीन दिन की माथापच्ची के बाद अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा का गहलोत समर्थकों ने जबरदस्त स्वागत किया है । शुक्रवार शाम जैसे ही अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा हुई बाड़मेर के कांग्रेसजनों मे खुशी की लहर छा गयी। गहलोत समर्थको ने शहर के अहिंसा चैराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी साथ ही गहलोत समर्थकों ने आतिशबाजी कर गहलोत के जयकारे भी लगाए।


बाड़मेर ब्लॉक प्रवक्ता छोटूसिंह पंवार ने बताया कि सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और अहिंसा सर्किल पर पटाखे फोड़कर गहलोत के मुख्यमंत्री बनने का जश्न मनाया।

इसमें बाड़मेर नगर परिषद के उपसभापति प्रीतमदास जीनगर, उपप्रधान कुटलाराम मेघवाल, पार्षद तरुण सिंधी, खुमानसिंह बोथिया, रफीक भाई, मूलाराम पूनड़, जितेन्द्रसिंह , हुकमाराम माली, थानवीर माली , राजू माली, रवि सेवकानी, अर्जुनसिंह , दिलीपसिंह सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

*केंद्रीय अध्ययन दल 16 से बाड़मेर जिले के दौरे पर*

*केंद्रीय अध्ययन दल 16 से बाड़मेर जिले के दौरे पर*

*बाड़मेर, 14 दिसंबर।*
बाड़मेर जिले में सूखे से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए 16 दिसंबर को केंद्रीय अध्ययन दल आएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय अध्ययन दल 16 एवं 17 दिसंबर को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगा। केंद्रीय अध्ययन दल के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर, सिणधरी एवं शिव उपखंड अधिकारी को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन हुई बहाल,आज़ाद सिंह रहेंगे कोषाध्यक्ष*

*राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन हुई बहाल,आज़ाद सिंह रहेंगे कोषाध्यक्ष*

*राजस्थान के प्रमुख सचिव स्पोर्ट्स ने आर सी ए को बहाल कर दिया।।बहाली के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी भी बहाल हो गई।सी पी जोशी अध्यक्ष और आज़ाद सिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष रहेंगे।।

जेसलमेर। स्कूली 17 वर्षीय राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के चार खिलाड़ी चयनित अकादमी के राजवीर सिंह भाटी होंगे राजस्थान टीम के कप्तान

जेसलमेर। स्कूली 17 वर्षीय राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के चार खिलाड़ी चयनित
अकादमी के राजवीर सिंह भाटी होंगे राजस्थान टीम के कप्तान
राज्य से सर्वाधिक चार खिलाड़ी अकादमी से है

जैसलमेर। राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी, मुकेष बंजारा, नितेष बाॅगड़वा व षिवम कुमावत का चयन स्कूल गेम्स फेडरेषन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित 64 वीं राष्ट्रीय विधालयी 17 वर्षीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता दिल्ली में 14 से 19 दिसम्बर 2018 तक के लिये किया गया है। राजस्थान टीम में सर्वाधिक चार खिलाड़ी जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी से लिये गये है। जैसलमेर अकादमी की टीम हाल ही में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बाड़मेर में स्वर्ण पदक विजेता रही थी। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्षन के आधार पर चार खिलाड़ियों का चयन राजस्थान टीम के लिये किया गया है। एवं राजस्थान टीम का कप्तान अकादमी के अन्तराश्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी को बनाया गया है। इस उपलब्धि के लिये रूपाराम धनदे विधायक जैसलमेर एवं तत्कालीन अध्यक्ष जिला बास्केटबाॅल संघ एवं मुख्य सरंक्षक जिला बास्केबाॅल संघ जैसलमेर ने अपनी ओर से ष्षुभकामनाएं देते हुए आषा जताई कि राष्ट्र स्तर पर भी स्वर्ण पदक प्राप्त करें। ज्ञात रहें जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी की स्थापना में इनकी महती भूमिका रही है। एवं ओम कसेरा जिला कलक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिषद जैसलमेर, नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर ने, जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिंधी एवं सचिव हरीष धनदे ने खेल अधिकारी एवं अकादमी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह तंवर, अकादमी के बास्केटबाॅल प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई व खिलाड़ियों को ष्षुभकामनाएॅ दी है। सभी खिलाड़ी अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि जैसलमेर के नियमित छात्र है। इस उपलब्धि के लिये विधालय के प्राचार्य नवल किषोर व विधालय स्टाॅफ व जिले के विभिन्न खेल संघों एवं खेल प्रेमियों द्वारा खिलाड़ियों को ष्षुभकामनाएॅ दी है।
----0000--