बाड़मेर। विधानसभा चुनाव 2018 के मतों की गणना मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय में की गई। मतगणना के बाद छह विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के उम्मीदवारों एवं एक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार अमीन खान, बाड़मेर कांग्रेस के मेवाराम जैन, बायतु से कांग्रेस के हरीश चौधरी, पचपदरा से कांग्रेस के मदन प्रजापत, सिवाना से भाजपा के हमीर सिंह भायल, गुड़ामालानी से कांग्रेस के हेमाराम चौधरी एवं चौहटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पदमाराम विजयी रहे।
शिव विधानसभा क्षेत्र
शिव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अमीन खान को 84338, भाजपा के खंगारसिंह सोढ़ा को 60784, बसपा के नारणाराम को 3316, रालोपा के उदाराम मेघवाल को 50944, बहुजन संघर्ष दल के तोगाराम को 2035 एवं नोटा को 3059 वोट मिले। यहां कांग्रेस के अमीन खान 23554 मतों से विजयी रहे।
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई के नानकदास धारीवाल को 2488, कांग्रेस के मेवाराम जैन को 97874, बसपा के राजेन्द्र कुमार को 2325, भाजपा के कर्नल सोनाराम चौधरी को 64827, अभिनव राजस्थान पार्टी के खरथाराम को 1743, निर्दलीय जुगताराम को 1462, निर्दलीय राहुल कुमार को 13678, निर्दलीय शंकरलाल को 1969 एवं नोटा को 2048 मत मिले। जबकि 214 मत खारिज हुए। यहां कांग्रेस के मेवाराम जैन ने 33047 मतों से विजय हासिल की।
बायतु विधानसभा क्षे़़त्र
बायतु विधानसभा क्षेत्र से बसपा के किशोरसिंह को 27677, भाजपा के कैलाश चौधरी को 39392, कांग्रेस के हरीश चौधरी को 57703, रालोपा के उम्मेदाराम को 43900, अभिनव राजस्थान पार्टी के करनाराम को 1268, आप के जोगा राम को 714, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के भन्ना राम को 701, दलित शोषित पिछडा वर्ग अधिकार दल के मगाराम को 2259, निर्दलीय उम्मेदाराम उर्फ अमित नायक को 2613, निर्दलीय पेमाराम को 1697, नोटा को 2754 मत मिले। जबकि 9 मत खारिज हुए। यहां कांग्रेस के हरीश चौधरी ने 13803 मतों से विजय हासिल की।
पचपदरा विधानसभा क्षेत्र
पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अमराराम को 66998, कांग्रेस के मदन प्रजापत को 69393, बसपा के श्यामलाल को 6370, भारत वाहिनी पार्टी के नाथूराम को 1073, रालोपा के नारायण राम चौधरी को 6882, शिवसेना के पन्नालाल को 2691, आप के मांगीलाल को 400, भारतीय युवा शक्ति के सुरेश पाल को 640, निर्दलीय बसंत शर्मा को 314, निर्दलीय मदनपुरी को 788, निर्दलीय हुकमसिंह को 3284 एवं नोटा को 3260 मत मिले। जबकि 17 मत खारिज हुए। यहां कांग्रेस के मदन प्रजापत 2395 मतों से विजयी रहे।
सिवाना विधानसभा क्षेत्र
सिवाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पंकज प्रतापसिह को 20145, बसपा के सूजाराम को 2625, भाजपा के हमीर सिंह भायल को 50657, शिवसेना के किशनलाल को 2555, आप के जबराराम को 2045, अभिनव राजस्थान पार्टी के डूंगरसिंह को 775, राष्ट्रीय समाज पक्ष के मनोहर सिंह को 564, बहुजन मुक्ति पार्टी के मोती राम को 1566, रालोपा के सत्ताराम को 19124, निर्दलीय कांतिलाल को 1513, निर्दलीय पारसमल को 710, निर्दलीय पोपटलाल को 953, निर्दलीय प्रकाश को 1985, निर्दलीय बालाराम को 49700, निर्दलीय रेंवतकुमार को 1108, निर्दलीय शैतानसिंह को 2806 एवं नोटा को 816 मत मिले। जबकि 76 मत खारिज हुए। यहां भाजपा के हमीरसिंह भायल 957 मतों से विजयी रहे।
गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र
गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पवन कुमार को 2920, भाजपा के लादूराम को 79869, कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को 93433, बहुजन मुक्ति पार्टी के आदाराम मेघवाल को 2343, दलित शोषित पिछडा वर्ग अधिकार दल के रामाराम प्रजापत को 534, नया भारत पार्टी के लाधूराम विश्नोई को 492, रालोपा के विजयसिंह को 4461, आप के हनुमान चौधरी को 3031, निर्दलीय भीखाराम प्रजापत को 1896 एवं नोटा को 2012 मत मिले। जबकि 8 मत खारिज हुए। यहां कांग्रेस के हेमाराम चौधरी ने 13564 मतो से विजय हासिल की।
चौहटन विधानसभा क्षेत्र
चौहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के आदूराम मेघवाल को 79339, कांग्रेस के पदमाराम को 83601, बसपा के रविन्द्र कुमार मेघवाल को 3314, बीवाईएस के धूडाराम को 3625, आप के नैनाराम को 1810, रालोपा के सुरताराम मेघवाल को 24036 एवं नोटा को 5391 मत मिलें। जबकि 76 मत खारिज हुए। यहां कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल 4262 मतों से विजयी रहे।